1 00:00:13,360 --> 00:00:17,880 ‪मध्यरात्रि के 12 बजकर 5 मिनट हो रहे हैं ‪और मिया पिछला दिन वैसे ही बहुत बुरा बीता है। 2 00:00:18,640 --> 00:00:20,720 ‪जिसका मतलब है अब उसके सामने दो रास्ते हैं। 3 00:00:20,800 --> 00:00:23,800 ‪पहला, सबके सामने रहते हुए अलग-थलग पड़ जाए। 4 00:00:27,320 --> 00:00:28,200 ‪या, दूसरा... 5 00:00:29,000 --> 00:00:30,520 ‪नियंत्रण वापस अपने हाथ में ले। 6 00:01:09,320 --> 00:01:11,160 {\an8}‪-अरे, गुड इवनिंग। ‪-गुड मॉर्निंग। 7 00:01:11,640 --> 00:01:12,600 ‪गुड मॉर्निंग। 8 00:01:17,000 --> 00:01:18,480 {\an8}‪मिया, क्या हुआ? 9 00:01:18,560 --> 00:01:20,760 {\an8}‪सिग्नल नहीं मिल रहा है। ‪मुझे आपका फ़ोन इस्तेमाल करना है। 10 00:01:20,840 --> 00:01:23,000 {\an8}‪अरे, अरे, रूको तो सही। 11 00:01:23,080 --> 00:01:23,920 {\an8}‪मुझे ज़रूरत है-- 12 00:01:24,000 --> 00:01:26,760 {\an8}‪तुम्हें सबसे बड़ी ज़रूरत अपने व्यवहार ‪के बारे में सोचने की है। 13 00:01:26,840 --> 00:01:29,800 ‪तुम ऐसे किसी को नहीं जगा सकती हो ‪क्योंकि तुम्हें किसी से गप्पें मारनी हैं। 14 00:01:30,520 --> 00:01:34,560 ‪-यह फ़ोन केवल आपात स्थितियों के लिए है। ‪-यह आपात स्थिति ही है। 15 00:01:34,640 --> 00:01:37,240 ‪मुझे अपनी मम्मी से बात करनी है। ‪मुझे... अब यहाँं नहीं रहना है 16 00:01:37,320 --> 00:01:39,800 ‪-इस समय आधी रात है। ‪-टोक्यो में नहीं है। 17 00:01:41,520 --> 00:01:42,440 ‪मान जाइए। 18 00:01:43,520 --> 00:01:44,440 ‪दो मिनट बस। 19 00:01:58,680 --> 00:02:01,960 ‪मम्मी! मम्मी, कैसी हो, मैं हूँ। ‪मैं चाहती हूँ आप मुझे यहाँ से ले जाएँ। 20 00:02:02,440 --> 00:02:03,600 ‪मिया, क्या तुम हो? 21 00:02:03,680 --> 00:02:06,160 ‪-हाँ, मम्मी, मुझे-- ‪-कुछ सुनाई नहीं दे रहा है। 22 00:02:06,760 --> 00:02:09,400 ‪-देखो, मैं यहाँ फंसी हुई हूँ। ‪-नहीं, रुकिए। सुनिए तो। 23 00:02:09,480 --> 00:02:11,080 ‪मैं बाद में बात करूँगी। अभी के लिए बाय। 24 00:02:16,240 --> 00:02:17,240 ‪हाँ, बिल्कुल। 25 00:02:18,400 --> 00:02:20,280 ‪शुक्रिया, मम्मी। मुझे पता था आप समझेंगी। 26 00:02:20,760 --> 00:02:21,600 ‪लव यू। बाय। 27 00:02:23,960 --> 00:02:25,040 ‪सब ठीक है। 28 00:02:25,240 --> 00:02:27,600 ‪मेरी ऑण्टी सुबह, नाव जहाँं उतारेगी वहाँ पर मिलेंगी। 29 00:02:27,680 --> 00:02:29,240 ‪-मिया क्यों-- ‪-फ़ोन के लिए शुक्रिया। 30 00:02:30,080 --> 00:02:31,640 ‪मैं बस मिया से मिलने आई थी। 31 00:02:32,480 --> 00:02:34,280 ‪हमने सोचा इसे शायद लू लग गई है। 32 00:02:34,840 --> 00:02:36,040 ‪यह व्यवहार कर रही है... 33 00:02:36,720 --> 00:02:38,680 ‪-आजीब तरह से। ‪-मैं अजीब तरह से व्यवहार कर रही हूँ? 34 00:02:39,960 --> 00:02:41,200 ‪मेरी चिंता मत करो। 35 00:02:42,040 --> 00:02:44,480 ‪आज रात के बाद, ‪मैं तुम लोगों में से किसी से भी कभी नहीं मिलूँगी। 36 00:03:00,000 --> 00:03:02,320 ‪पहली नाव सुबह 8:00 बजे ‪शनिवार+रविवार, पहली नाव सुबह 10:00 बजे 37 00:03:28,520 --> 00:03:29,480 ‪यह तो ख़ूबसूरत है। 38 00:03:29,960 --> 00:03:32,840 ‪माफ़ करना। मैं तुम्हें डराना नहीं चाहता था। 39 00:03:33,400 --> 00:03:34,600 ‪तुमने मुझे डराया नहीं। 40 00:03:36,320 --> 00:03:37,200 ‪तुम्हें क्या चाहिए? 41 00:03:37,880 --> 00:03:40,920 ‪कुछ नहीं। बस तुम्हारा नेकलेस मुझे पसंद है। 42 00:03:42,240 --> 00:03:43,120 ‪यह लॉकेट है। 43 00:03:47,840 --> 00:03:49,120 ‪मेरे डैडी ने मुझे दिया था। 44 00:03:53,840 --> 00:03:55,640 ‪मैं तो यहाँ आना भी नहीं चाहता था। 45 00:03:56,200 --> 00:03:58,000 ‪मम्मी ने सोचा यह मेरे लिए अच्छा रहेगा। 46 00:03:58,080 --> 00:03:59,120 ‪मुझे मज़बूत बनाएगा। 47 00:03:59,960 --> 00:04:01,760 ‪मैं पहले कभी घर से दूर नहीं रहा हूँ। 48 00:04:02,480 --> 00:04:05,240 ‪तब से नहीं जब मैं स्कूल की ओर से हैट संग्रहालय ‪की यात्रा पर रोया था। 49 00:04:07,920 --> 00:04:08,800 ‪मुझे नफ़रत है। 50 00:04:10,520 --> 00:04:11,880 ‪तो मैं... 51 00:04:12,360 --> 00:04:13,560 ‪मुझे पता है तुम्हें कैसा लग रहा है। 52 00:04:14,320 --> 00:04:15,240 ‪घर की याद आ रही है। 53 00:04:16,640 --> 00:04:18,880 ‪मुझे घर की याद नहीं आ रही है। ‪मैं पाँच साल की बच्ची नहीं हूँ। 54 00:04:19,840 --> 00:04:21,640 ‪और मेरे डैडी भी घर पर नहीं हैं। 55 00:04:24,040 --> 00:04:25,920 ‪-मैंने सोचा-- ‪-ख़ैर, तुमने ग़लत सोचा। 56 00:04:26,920 --> 00:04:30,400 ‪और अगर लोग हर जगह मेरा पीछा करना ‪छोड़ सकें, तो बेहतर रहेगा। 57 00:04:39,520 --> 00:04:41,720 ‪मैंने सोचा तुम सबको हैरान करके यहाँ से जा रही थी। 58 00:04:42,120 --> 00:04:44,960 ‪और मैंने सोचा तुम कल के कपड़ों में ‪सबसे बेकार लग रही थी, 59 00:04:45,040 --> 00:04:46,800 ‪तो शायद हम दोनों ही ग़लत हैं। 60 00:04:46,880 --> 00:04:48,680 ‪कोई तो आज ज्यादा ही चिढ़ा हुआ है। 61 00:04:50,320 --> 00:04:51,360 ‪कुछ सुनाओ तो, अम्बर। 62 00:04:52,480 --> 00:04:55,480 ‪ठीक है, तो मैंने पहले कभी यह नहीं किया है। 63 00:05:00,360 --> 00:05:01,520 ‪इस धुन में मेरी मदद करो। 64 00:05:02,840 --> 00:05:04,320 ‪हाँ, बिल्कुल, ज़रूर। 65 00:05:05,720 --> 00:05:07,160 ‪तुम कौन से तारों को बजाने वाली हो? 66 00:05:07,720 --> 00:05:08,760 ‪ठीक है, सब लोग तैयार। 67 00:05:09,280 --> 00:05:10,120 ‪नहीं। 68 00:05:22,200 --> 00:05:23,080 ‪मिया। 69 00:05:24,120 --> 00:05:26,960 ‪मैं...मैंने सोचा तुम शायद जल्दी आ जाओगी। 70 00:05:27,040 --> 00:05:27,880 ‪वाकई? 71 00:05:28,520 --> 00:05:30,040 ‪क्योंकि मैंने सोचा मैं यहाँ से चली जाऊँगी। 72 00:05:31,000 --> 00:05:32,440 ‪हाँ, देखो, बात यह है... 73 00:05:33,120 --> 00:05:34,960 ‪वह टाइमटेबल पुराना है। 74 00:05:35,440 --> 00:05:36,760 ‪नाव आज नहीं आती है। 75 00:05:36,840 --> 00:05:38,640 ‪मैं सुबह से दोपहर तक नाव का इंतज़ार किया। 76 00:05:38,720 --> 00:05:40,840 ‪मैंने सोचा थोड़ा समय अकेला रहना ‪तुम्हारे लिए अच्छा रहेगा। 77 00:05:40,920 --> 00:05:45,240 ‪तुम्हें शांत होने में मदद मिलेगी ‪जिससे हम खुलकर बात कर सकते हैं। 78 00:05:45,320 --> 00:05:46,880 ‪मुझे अपनी ऑण्टी से मिलना है। 79 00:05:48,040 --> 00:05:48,880 ‪मिया... 80 00:05:50,360 --> 00:05:51,320 ‪बात समझो। 81 00:05:53,200 --> 00:05:55,560 ‪मैं तुम्हारी मदद नहीं कर सकती हूँ ‪अगर तुम मुझे सच नहीं बताओगी। 82 00:05:58,440 --> 00:05:59,360 ‪कोशिश तो करो। 83 00:06:00,840 --> 00:06:02,640 ‪हम और तुम ही तो हैं, क्या चल रहा है? 84 00:06:12,760 --> 00:06:13,800 ‪मिया? 85 00:06:16,560 --> 00:06:17,720 ‪अम्बर है इसका कारण। 86 00:06:19,240 --> 00:06:21,840 ‪उसने सबके सामने मेरे साथ चालबाज़ी की। 87 00:06:22,680 --> 00:06:24,280 ‪मैं बस उसके साथ नहीं रह सकती। 88 00:06:24,360 --> 00:06:26,360 ‪प्यारी, तुमने पहले कुछ बताया क्यों नहीं? 89 00:06:26,880 --> 00:06:27,880 ‪पता नहीं। 90 00:06:29,960 --> 00:06:30,960 ‪आप मुझे घर भेज सकती हो? 91 00:06:33,240 --> 00:06:34,800 ‪मैं इससे भी बेहतर कुछ कर सकती हूँ। 92 00:06:37,120 --> 00:06:38,600 ‪यह बेहतर कैसे है? 93 00:06:40,480 --> 00:06:41,320 ‪यह... 94 00:06:42,800 --> 00:06:44,040 ‪आध्यात्मिक उपचार की लकड़ी है। 95 00:06:44,840 --> 00:06:47,000 ‪यह तो मामूली लकड़ी लगती है। 96 00:06:47,080 --> 00:06:51,840 ‪और यह आध्यात्मिक उपचार का घेरा है ‪जिसमें निराशा के लिए कोई स्थान नहीं है। 97 00:06:51,920 --> 00:06:55,400 ‪अभी, मिया ने मेरा ध्यान इस ओर खींचा है ‪कि यहाँ... 98 00:06:55,920 --> 00:06:58,000 ‪हम लड़कियों के बीच कुछ मनमुटाव है। 99 00:06:58,520 --> 00:07:01,320 ‪-हम में कोई मनमुटाव नहीं है। ‪-बस करो। 100 00:07:02,720 --> 00:07:05,920 ‪केवल वही लड़की बोलेगी जिसके पास लकड़ी है। 101 00:07:07,000 --> 00:07:11,160 ‪सच कहूँ, वाकई मेरा दिल टूट जाता है ‪जब मैं देखती हूँ इतनी बहादुर औरतें 102 00:07:11,240 --> 00:07:12,400 ‪एक दूसरे नफ़रत कर रही हैं। 103 00:07:12,880 --> 00:07:16,880 ‪तो हम यहाँ अपने चारो ओर कुछ सकारात्मक ‪ऊर्जा बिखेरने वाले हैं, ठीक है? 104 00:07:17,640 --> 00:07:20,880 ‪तो चलो घेरा बना लो ‪और तुम्हारे बाएँ तरफ जो लड़की है 105 00:07:20,960 --> 00:07:23,720 ‪उसकी असली, दिल से प्रशंसा करो। 106 00:07:24,480 --> 00:07:25,960 ‪कैली... 107 00:07:26,640 --> 00:07:28,280 ‪तुम्हारे बालों की नई स्टाइल शानदार है। 108 00:07:41,840 --> 00:07:43,360 ‪इसमें शायद बस और... 109 00:07:44,600 --> 00:07:45,760 ‪पाँंच मिनट लगेंगे। 110 00:07:50,800 --> 00:07:51,640 ‪एलेक्स... 111 00:07:52,680 --> 00:07:54,120 ‪तुम्हारी शर्ट... 112 00:07:55,000 --> 00:07:56,000 ‪है... 113 00:07:57,200 --> 00:07:58,040 ‪अच्छी। 114 00:07:58,120 --> 00:07:59,560 ‪ठीक है, मैं इससे बाहर हूँ। 115 00:07:59,640 --> 00:08:01,800 ‪-क्या? मतलब मैंने अच्छा कहा था। ‪-मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। 116 00:08:02,760 --> 00:08:03,680 ‪मैं ना मर्द हूँ ना औरत। 117 00:08:03,760 --> 00:08:06,880 ‪तो जाहिर है मैं इस घेरे की सदस्य ‪नहीं हो सकती हूँ। 118 00:08:07,520 --> 00:08:09,520 ‪-आध्यात्मिक उपचार की शुभकामनाएँ। ‪-एलेक्स! 119 00:08:09,600 --> 00:08:11,000 ‪रूको... एलेक्स। रूको तो-- 120 00:08:11,080 --> 00:08:12,440 ‪क्या मुझे भी छूट मिल सकती है? 121 00:08:12,800 --> 00:08:16,360 ‪बुरा मत मानना, लेकिन मुझे नहीं लगता ‪कि मुझे ऊर्जा छड़ी के साथ पूरा दिन खेलना चाहिए 122 00:08:16,440 --> 00:08:18,720 ‪क्योंकि इन दोनों का दिल एक ही लड़के ‪पर आ गया है। 123 00:08:18,800 --> 00:08:20,000 ‪यह किसी लड़के के लिए नहीं है। 124 00:08:20,080 --> 00:08:21,000 ‪जो भी हो। 125 00:08:21,640 --> 00:08:25,640 ‪मेरा प्रेमी, स्टेफ़न, ‪वह कॉलेज से पास होने ही वाला है। 126 00:08:25,720 --> 00:08:27,920 ‪जाहिर मैं इस मामले में अधिक समझदार हूँ। 127 00:08:28,000 --> 00:08:32,040 ‪देखो, मैं मिया के साथ दोस्ती करना पसंद करती, ‪लेकिन उसने साफ़ कर दिया कि वह नहीं चाहती । 128 00:08:32,640 --> 00:08:33,960 ‪वह झूठ बोल रही है। 129 00:08:34,120 --> 00:08:36,440 ‪वह तुम सबको ऊँगलियों पर नचा रही है। 130 00:08:36,520 --> 00:08:38,040 ‪बहुत नकारात्मकता हो गई। 131 00:08:39,920 --> 00:08:43,520 ‪क्या तुम दोनों एक दूसरे के बारे में ‪एक भी अच्छी बात नहीं सोच सकती हो? 132 00:08:46,760 --> 00:08:47,680 ‪लकड़ी हाथ में लेकर। 133 00:08:55,240 --> 00:08:56,080 ‪मिया... 134 00:08:57,120 --> 00:08:59,440 ‪मैं सोचती हूँ तुम वाकई बहुत मजबूत हो। 135 00:09:00,520 --> 00:09:02,000 ‪मैं इसकी प्रशंसा करती हूँ। 136 00:09:03,440 --> 00:09:04,720 ‪अगर मेरे बस में होता... 137 00:09:05,240 --> 00:09:06,760 ‪तो हम बहुत करीबी दोस्त होते। 138 00:09:17,720 --> 00:09:18,640 ‪जानती हो? 139 00:09:20,520 --> 00:09:21,360 ‪तुम सही हो। 140 00:09:22,720 --> 00:09:24,640 ‪हमें यह सब भूल जाना चाहिए। 141 00:09:26,400 --> 00:09:27,560 ‪दोस्ती? 142 00:09:28,080 --> 00:09:28,960 ‪दोस्ती। 143 00:09:30,000 --> 00:09:34,920 ‪दोस्ती। वाह, बहुत अच्छे, लड़कियों। ‪शाबाश, मिया। 144 00:09:38,840 --> 00:09:41,040 ‪मुझे पता नहीं था तुम चढ़ाई करने के लिए ‪इतनी उतावली हो। 145 00:09:41,120 --> 00:09:44,120 ‪वैसे थोड़ा रूको अभी। ‪हमें अभी भी सभी के लिए जोड़ीदार चाहिए। 146 00:09:44,920 --> 00:09:46,360 ‪-अरे! ‪-हो गया। 147 00:09:47,400 --> 00:09:48,280 ‪मैग्स? 148 00:09:49,280 --> 00:09:51,280 ‪क्या मुझे चढ़ाई करने से छुट्टी मिल सकती है? 149 00:09:51,360 --> 00:09:54,360 ‪शायद अम्बर सही थी, मुझे कल लू लग गई थी। 150 00:09:55,200 --> 00:09:57,600 ‪अरे। हाँ, बेशक। जाओ और... 151 00:09:58,160 --> 00:09:59,640 ‪जाकर आराम या जो चाहो वह करो। 152 00:10:02,160 --> 00:10:06,440 ‪ठीक है, सभी लोग सुनें, प्रकृति के रहस्य बुला रहे हैं। 153 00:10:13,440 --> 00:10:14,680 ‪अरे, यह... 154 00:10:15,240 --> 00:10:17,160 ‪यह होगा... ऐसे। 155 00:10:19,200 --> 00:10:21,120 ‪अरे! देखो? 156 00:10:21,720 --> 00:10:23,760 ‪मुझे पता था मैंने तुम्हें एक कारण से चुना था। 157 00:10:24,920 --> 00:10:25,760 ‪असल में... 158 00:10:26,240 --> 00:10:27,640 ‪एक और कारण है। 159 00:10:27,720 --> 00:10:31,000 ‪कोई है जिसके बारे में मुझे तुमसे बात करनी थी। 160 00:10:31,080 --> 00:10:31,920 ‪वाकई? 161 00:10:32,280 --> 00:10:34,800 ‪मैंने सोचा वह मुझसे सीधे बात करने ‪वाली हिम्मतवाली लड़की होगी। 162 00:10:34,880 --> 00:10:37,720 ‪असल में तुमसे पूछने की सोच रहा था ‪क्या वह किसी और से नज़दीकी बढ़ा रही है। 163 00:10:38,520 --> 00:10:40,280 ‪मिया ने वाकई मुझसे बात करने के लिए कहा था? 164 00:10:41,040 --> 00:10:41,880 ‪मिया? 165 00:10:42,360 --> 00:10:44,640 ‪-हाँ, तुम लोग साथ हो, क्यों? ‪-अब नहीं हैं। 166 00:10:44,720 --> 00:10:47,080 ‪वह लड़की दूसरों की नहीं केवल ‪ख़ुद की फिक्र करती है। 167 00:10:47,640 --> 00:10:48,640 ‪अम्बर जैसी नहीं है। 168 00:10:49,200 --> 00:10:52,000 ‪मैं अब उसकी दोस्त हूँ। ‪उसने मुझे यह दिया था। 169 00:10:52,920 --> 00:10:56,480 ‪वह अभी से मेरी सबसे अच्छी दोस्त बन गई है। 170 00:11:02,440 --> 00:11:04,040 ‪मैंने सुना तुम यहीँ रूकने वाली हो। 171 00:11:05,480 --> 00:11:07,240 ‪तो मैंने सोचा साथ देने के लिए मैं भी रूक जाऊँ। 172 00:11:08,120 --> 00:11:08,960 ‪अब हम... 173 00:11:09,920 --> 00:11:10,760 ‪दोस्त हैं। 174 00:11:14,280 --> 00:11:15,120 ‪बढ़िया। 175 00:11:15,800 --> 00:11:16,880 ‪सुनने में अच्छा लगता है। 176 00:11:29,360 --> 00:11:30,560 ‪मुझे चुनने का शुक्रिया। 177 00:11:32,360 --> 00:11:33,680 ‪अपना साथी बनाने के लिए। 178 00:11:34,920 --> 00:11:36,640 ‪तो हम क्या खोज रहे हैं? 179 00:11:36,720 --> 00:11:38,960 ‪हम कुछ नहीं खोज रहे हैं। मैं खोज रही हूँ। 180 00:11:40,040 --> 00:11:41,600 ‪कम्पस ऐप बार-बार बंद हो जा रहा है। 181 00:11:43,400 --> 00:11:44,760 ‪मेरे पास असली कम्पस है। 182 00:11:46,680 --> 00:11:47,880 ‪तुम इसे ले सकती हो। 183 00:11:48,320 --> 00:11:51,640 ‪लेकिन, जाहिर है, मुझे जानने का हक़ है ‪कि तुम इसका क्या करने वाली हो। 184 00:11:53,000 --> 00:11:55,160 ‪पिछली रात जब हर कोई पार्टी में था-- 185 00:11:55,240 --> 00:11:56,240 ‪कोई पार्टी थी? 186 00:11:57,480 --> 00:11:59,760 ‪मैंने इस चीज़ को अपने टेलीस्कोप से देखा था। 187 00:12:00,440 --> 00:12:02,920 ‪एक हरी, हिलती-डुलती रोशनी, पेड़ों से आ रही थी। 188 00:12:03,000 --> 00:12:05,200 ‪इसे ज़रूर यहीं कहीं आस-पास से होना चाहिए। 189 00:12:06,320 --> 00:12:07,760 ‪यह सुनने में अजीब लगता है और... 190 00:12:08,280 --> 00:12:10,520 ‪-डरावना। ‪-ठीक है? तो चलो इसे ढूँढते हैं। 191 00:12:29,400 --> 00:12:30,320 ‪ठीक लग रहा है? 192 00:12:31,640 --> 00:12:32,480 ‪बिल्कुल। 193 00:12:33,040 --> 00:12:34,880 ‪मैं बस कुछ लकड़ियाँ लाने जा रही हूँ। 194 00:12:52,160 --> 00:12:55,240 ‪मिया बस मुझ पर हुक्म चलाती थी, ‪जबकि अम्बर मुझे वाकई समझती है। 195 00:12:55,320 --> 00:12:58,000 ‪मैं अपने बाल कभी भी नहीं काटती ‪अगर उसने मुझे हिम्मत ना दी होती 196 00:12:58,080 --> 00:13:01,000 ‪और जिस तरह से अम्बर ने मिया को माफ़ किया ‪वह तो बस-- 197 00:13:01,080 --> 00:13:01,920 ‪समझ गया। 198 00:13:02,480 --> 00:13:04,920 ‪तुम्हें लगता है अम्बर कमाल की है। ‪मिया, उतनी अच्छी नहीं है। 199 00:13:29,760 --> 00:13:30,800 ‪तुम क्या कर रही हो? 200 00:13:31,480 --> 00:13:32,640 ‪ओह, तुम हो, अम्बर। 201 00:13:33,320 --> 00:13:34,280 ‪मैं बस... 202 00:13:35,600 --> 00:13:36,600 ‪स्कार्फ ले रही थी। 203 00:13:37,520 --> 00:13:41,120 ‪लू से सावधान रहने की ज़रूरत है। ‪यह आपके शरीर के तापमान को बिगाड़ सकता है। 204 00:13:41,760 --> 00:13:43,240 ‪यह ठीक रहेगा। एलेक्स बुरा नहीं मानेगी। 205 00:13:44,520 --> 00:13:45,920 ‪यह तुम्हारा तरीका तो नहीं है, क्यों? 206 00:13:47,520 --> 00:13:49,440 ‪और यह वाकई उस लॉकेट के साथ नहीं जँचता है। 207 00:13:50,480 --> 00:13:51,920 ‪शायद तुम्हें यह मुझे दे देना चाहिए। 208 00:13:53,520 --> 00:13:54,520 ‪तुम मज़ाक कर रही हो। 209 00:13:55,440 --> 00:13:58,320 ‪हम वाकई अब दोस्त हैं इसे बताने का ‪एक प्यारा तरीका है। 210 00:13:58,400 --> 00:13:59,560 ‪मुझे नहीं लगता है। 211 00:14:00,440 --> 00:14:03,120 ‪-मैं आग जलाने जा रही हूँ। ‪-आग इंतज़ार कर सकती है। 212 00:14:04,200 --> 00:14:05,520 ‪कोई वापस नहीं आएगा... 213 00:14:06,240 --> 00:14:07,120 ‪काफ़ी... 214 00:14:07,760 --> 00:14:08,600 ‪देर तक। 215 00:14:13,120 --> 00:14:14,320 ‪शायद बिज्जू है। 216 00:14:16,200 --> 00:14:17,560 ‪क्या बिज्जू गुर्राते हैं? 217 00:14:18,040 --> 00:14:19,840 ‪ज़रूर। क्यों नहीं? 218 00:14:36,760 --> 00:14:38,840 ‪मुझे पता है तुम्हें अभी भी मुझसे परेशानी है। 219 00:14:40,640 --> 00:14:42,760 ‪तुमने मैग्स को बस वह कहा ‪जो वह सुनना चाहती थी। 220 00:14:43,320 --> 00:14:45,160 ‪पता नहीं तुम क्या कह रही हो। 221 00:14:45,720 --> 00:14:47,120 ‪मैंने दिल से कहा था। 222 00:14:47,200 --> 00:14:48,960 ‪अरे, मिया, मिया... 223 00:14:50,480 --> 00:14:51,920 ‪“मम्मा मिया।” 224 00:14:53,520 --> 00:14:55,240 ‪हम तुम्हारा क्या करेंगे? 225 00:14:57,240 --> 00:14:58,520 ‪क्या हम बस... 226 00:14:59,440 --> 00:15:00,440 ‪सच बोल सकते हैं? 227 00:15:02,400 --> 00:15:03,600 ‪पता नहीं, अम्बर। 228 00:15:04,080 --> 00:15:05,040 ‪क्या हम ऐसा कर सकते हैं? 229 00:15:06,640 --> 00:15:08,000 ‪मुझे छूना मत। 230 00:15:10,520 --> 00:15:12,000 ‪तुम्हारे अंदर बहुत गुस्सा है। 231 00:15:14,120 --> 00:15:16,880 ‪-इतनी जलन। ‪-पता है, यह तुम अपनी ख़ूबी बता रही हो, है ना? 232 00:15:17,720 --> 00:15:18,680 ‪तुम मुझे नहीं जानती हो। 233 00:15:18,760 --> 00:15:19,640 ‪हाँ, मैं जानती हूँ। 234 00:15:22,320 --> 00:15:23,200 ‪बेचारी... 235 00:15:23,760 --> 00:15:24,720 ‪अकेली लड़की... 236 00:15:25,440 --> 00:15:27,760 ‪जिसे चमचों की ज़रूरत है जो उसे बताएँ... 237 00:15:28,520 --> 00:15:30,360 ‪कि वह कितनी सुंदर और अच्छी है। 238 00:15:34,080 --> 00:15:35,320 ‪कुछ भी जो वह घाव... 239 00:15:36,120 --> 00:15:39,320 ‪भर दे जो तुम्हारे दिल में है ‪जहाँ तुम्हारे माँ-बाप का प्यार होना चाहिए। 240 00:15:43,040 --> 00:15:46,200 ‪देखो कैसे यह दरार जमीन से होते हुए, ‪चट्टान और पेड़ तक गई है? 241 00:15:47,760 --> 00:15:49,080 ‪शायद आसमान से बिज़ली गिरी हो। 242 00:15:49,160 --> 00:15:53,000 ‪यहाँ जलने का कोई निशान नहीं है, और अगर ‪ऐसा होता तो जमीन अंदर से फटती। 243 00:15:54,240 --> 00:15:55,200 ‪यह सच नहीं है। 244 00:15:55,920 --> 00:15:57,120 ‪तुम्हें यह किसने बताया? 245 00:15:58,720 --> 00:15:59,880 ‪वैसे, तुमने बताया, मिया। 246 00:16:01,160 --> 00:16:02,000 ‪क्या तुम्हें नहीं दिखता? 247 00:16:02,480 --> 00:16:03,320 ‪तुम... 248 00:16:03,800 --> 00:16:05,200 ‪मुझे बताती हो... 249 00:16:06,000 --> 00:16:06,960 ‪सब कुछ। 250 00:16:11,080 --> 00:16:12,120 ‪यह कोई बिज्जू नहीं है। 251 00:16:16,960 --> 00:16:18,440 ‪रूक जाओ। तुम्हें नहीं पता है। 252 00:16:21,720 --> 00:16:22,920 ‪डैडी चले गए। 253 00:16:25,000 --> 00:16:27,120 ‪और मम्मी चाहती हैं तुम आस-पास भी ना रहो। 254 00:16:28,240 --> 00:16:29,240 ‪क्या मैंने भावनाएँ जगा दीं? 255 00:16:33,560 --> 00:16:34,480 ‪हर साल गर्मियों में... 256 00:16:36,920 --> 00:16:38,320 ‪वह तुम्हें दूर भेज देती हैं। 257 00:16:41,200 --> 00:16:42,160 ‪बैले डांस के कैंप में। 258 00:16:44,040 --> 00:16:45,280 ‪घुड़सवारी के कैंप में। 259 00:16:47,080 --> 00:16:48,360 ‪रोमांच वाले कैंप में। 260 00:16:50,320 --> 00:16:52,960 ‪कुछ भी जिससे तुम उनके आस-पास ना रहो। 261 00:16:56,240 --> 00:16:58,920 ‪वह सोचती हैं काश वह भी वैसे ही जा सकें ‪जैसे डैडी गए थे। 262 00:17:01,400 --> 00:17:02,280 ‪क्योंकि... 263 00:17:07,000 --> 00:17:07,840 ‪उन्हें... 264 00:17:08,360 --> 00:17:09,400 ‪तुम पसंद नहीं हो। 265 00:17:13,320 --> 00:17:15,200 ‪तुम अपने आप को भी पसंद नहीं करती हो। 266 00:17:17,920 --> 00:17:19,040 ‪कोई नहीं करता है। 267 00:17:20,560 --> 00:17:21,880 ‪अम्बर, मान जाओ, बस करो। 268 00:17:24,840 --> 00:17:26,120 ‪यह हमें घेर रहा है। 269 00:17:26,840 --> 00:17:28,120 ‪या यहाँ पर एक से अधिक हैं। 270 00:17:29,120 --> 00:17:31,160 ‪तुम क्या करने वाले हो? ‪इससे जाओ जाकर ले आओ खेलोगे? 271 00:17:37,600 --> 00:17:38,680 ‪मैं मदद कर सकती हूँ। 272 00:17:41,520 --> 00:17:43,400 ‪मैं दर्द को दूर कर सकती हूँ। 273 00:17:46,120 --> 00:17:47,960 ‪तुम अब अकेली नहीं रहोगी। 274 00:17:56,600 --> 00:17:57,440 ‪रूक जाओ... 275 00:17:57,920 --> 00:17:58,920 ‪मुझसे लड़ना बंद करो। 276 00:18:01,240 --> 00:18:02,440 ‪तुम्हारी हालत ठीक हो जाएगी। 277 00:18:06,840 --> 00:18:08,760 ‪हम बहुत करीब हो सकते हैं। 278 00:18:14,360 --> 00:18:15,280 ‪बस, बस हो गया। 279 00:18:17,680 --> 00:18:18,880 ‪अब सब ठीक है। 280 00:18:34,400 --> 00:18:35,240 ‪अरे! 281 00:18:37,200 --> 00:18:39,840 ‪-डव। ‪-माफ़ करना, तुम्हें चौंकाना नहीं चाहता था। 282 00:18:56,880 --> 00:18:57,880 ‪क्या मैं कुछ कह सकती हूँ? 283 00:18:57,960 --> 00:18:59,520 ‪-हमने एक अच्छा काम किया है। ‪-हाँ। 284 00:19:07,120 --> 00:19:09,520 ‪क्या आपको भरोसा है आइलैंड पर कोई भालू ‪या भेड़िया नहीं है? 285 00:19:09,600 --> 00:19:12,120 ‪हैरी, मैं तुमसे वादा करता हूँ। ‪यहाँ ऐसा कुछ भी नहीं है। 286 00:19:12,360 --> 00:19:13,360 ‪तुम शायद बस... 287 00:19:13,840 --> 00:19:15,800 ‪बिज्जू की खोह के बहुत करीब चले गए थे। 288 00:19:16,280 --> 00:19:18,240 ‪वे अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए ‪बहुत आक्रामक होते हैं। 289 00:19:20,440 --> 00:19:21,280 ‪मिया! 290 00:19:21,840 --> 00:19:22,800 ‪अम्बर। 291 00:19:23,840 --> 00:19:26,200 ‪मेरी दादी की अंगूठी कॉमन रूम से ग़ायब है। 292 00:19:26,840 --> 00:19:30,200 ‪मुझे पता है मैंने चढ़ाई पर जाने से पहले उतार दिया था ‪क्योंकि मैं सिंक ठीक कर रही थी 293 00:19:30,280 --> 00:19:32,520 ‪और केवल तुम ही दोनों हो जो यहाँ कैंप में थीं। 294 00:19:34,440 --> 00:19:36,680 ‪मुझे तुम लोगों से तलाशी देने के लिए कहना होगा। 295 00:19:52,720 --> 00:19:53,560 ‪अम्बर? 296 00:20:09,760 --> 00:20:12,880 ‪अम्बर, तुम ऐसा कैसे कर सकती हो? ‪यह बहुत ही खास है। तुम-- 297 00:20:12,960 --> 00:20:14,240 ‪आपने मुझे दिया था, मैग्स। 298 00:20:14,920 --> 00:20:16,160 ‪याद आया? 299 00:20:17,120 --> 00:20:17,960 ‪अच्छी कोशिश है। 300 00:20:18,960 --> 00:20:20,760 ‪आपने कहा था यह मुझ पर बहुत सुंदर लगती है। 301 00:20:40,480 --> 00:20:41,320 ‪हाँ, मैंने... 302 00:20:44,680 --> 00:20:45,640 ‪तुम्हें दिया था। 303 00:20:48,080 --> 00:20:49,040 ‪क्या? 304 00:20:51,760 --> 00:20:52,720 ‪मैं भूल गई थी। 305 00:20:54,120 --> 00:20:55,560 ‪माफ़ करना, अम्बर। 306 00:21:24,120 --> 00:21:25,160 ‪यह मेरा स्कार्फ है। 307 00:21:29,480 --> 00:21:30,800 ‪वापस आकर खु़श नहीं हो? 308 00:21:31,520 --> 00:21:33,040 ‪शायद तुम्हें लू लग गई हो। 309 00:21:36,240 --> 00:21:37,240 ‪अम्बर झूठ बोल रही है। 310 00:21:40,520 --> 00:21:41,440 ‪अंगूठी के बारे में। 311 00:21:43,560 --> 00:21:44,960 ‪मैग्स ने उसे नहीं दिया था। 312 00:21:45,040 --> 00:21:46,160 ‪तुम्हें कैसे पता है? 313 00:21:46,240 --> 00:21:47,680 ‪क्योंकि मैंने अंगूठी उठाई थी। 314 00:21:48,920 --> 00:21:50,040 ‪मैंने अम्बर के पास रखा था। 315 00:21:50,600 --> 00:21:51,560 ‪चालाकी। 316 00:21:52,240 --> 00:21:53,400 ‪तुम मुझे क्यों बता रही हो? 317 00:21:54,040 --> 00:21:56,080 ‪क्योंकि कुछ समझ नहीं आ रहा है। 318 00:21:56,840 --> 00:21:58,920 ‪मैग्स अम्बर को बचा क्यों रही है? 319 00:21:59,520 --> 00:22:00,400 ‪मुझे नहीं पता। 320 00:22:01,120 --> 00:22:04,280 ‪डेव खूँखार, गुर्राने वाले जानवर को बचा ‪क्यों रहा है? 321 00:22:05,720 --> 00:22:06,560 ‪क्या? 322 00:22:07,120 --> 00:22:09,360 ‪यहाँं इस जगह में कुछ तो गड़बड़ है। 323 00:22:09,920 --> 00:22:10,880 ‪यह एक आइलैंड है। 324 00:22:11,440 --> 00:22:14,440 ‪कीड़ों और जानवरों से भरा है। ‪यह कोई बड़ा रहस्य नहीं है। 325 00:22:15,800 --> 00:22:18,120 ‪यहाँ गड़बड़ केवल अम्बर है। 326 00:22:18,680 --> 00:22:20,560 ‪पता नहीं उसके मन में क्या है, लेकिन... 327 00:22:21,280 --> 00:22:25,320 ‪तैयार रहो, क्योंकि जब मुझे पता चलेगा, ‪मैं उसे हराने वाली हूँ। 328 00:22:25,400 --> 00:22:28,240 ‪ठीक है, अच्छी बातचीत रही। ‪अपने “मीन गर्ल्स” का दोबारा आनंद लो। 329 00:22:39,480 --> 00:22:43,200 ‪एक पुरानी कहानी है ‪एक पेड़ और बेंत के बारे में... 330 00:22:44,920 --> 00:22:47,040 ‪दोनों बहस कर रहे हैं कि सबसे ताकतवर कौन है। 331 00:22:51,320 --> 00:22:55,080 ‪पेड़ तूफान में स्थिर खड़ा रहकर ‪अपनी मजबूती सिद्ध करने की कोशिश करता है। 332 00:22:58,240 --> 00:23:01,800 ‪लेकिन वह जितना संघर्ष करता है, उतनी ही जोर ‪से गिरता है जब हवा उसे गिराती है। 333 00:23:07,520 --> 00:23:08,360 ‪तो... 334 00:23:09,040 --> 00:23:11,920 ‪तो कौन झुकेगा और कौन गिरेगा? 335 00:23:23,640 --> 00:23:26,200 ‪क्योंकि आप अपने को कितना मज़बूत मानते हों... 336 00:23:28,840 --> 00:23:30,920 ‪आप आने वाले तूफान को नहीं रोक सकते। 337 00:23:45,240 --> 00:23:46,400 ‪क्योंकि कोई भी... 338 00:23:47,440 --> 00:23:49,800 ‪अपना पिछला सबक याद नहीं रखता है ‪जब वे इसमें फंसे थे। 339 00:24:20,320 --> 00:24:21,960 ‪संवाद अनुवादक: ‪हरिशंकर शाही