1 00:00:16,040 --> 00:00:18,080 मैक्सवेल! 2 00:00:18,880 --> 00:00:23,200 भारत में जीतना बहुत कठिन हैं, क्योंकि वहाँ की स्थितियाँ हमारे लिए बहुत अलग हैं। 3 00:00:27,200 --> 00:00:29,720 खेलते समय गेंद छूट जाने पर होने वाला शोर 4 00:00:30,080 --> 00:00:32,560 हमेशा याद दिलाता है कि आप मुश्किल में हैं। 5 00:00:34,520 --> 00:00:38,760 नए बल्लेबाज़ इयान टर्नर। अपने दूसरे एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गेम में। 6 00:00:39,080 --> 00:00:43,240 भारत एक ऐसी जगह है जहाँ अजीब चीज़ें होती हैं। 7 00:01:06,280 --> 00:01:11,720 द टेस्ट : अ न्यू एरा फॉर ऑस्ट्रेलियाज़ टीम 8 00:01:15,480 --> 00:01:16,640 सिडनी ऑस्ट्रेलिया 9 00:01:16,720 --> 00:01:20,440 शुरू में हमारी थीम थी कि ऑस्ट्रेलिया फिर हम पर गर्व करे। 10 00:01:20,920 --> 00:01:23,280 अब हम मैदान पर भी अच्छा क्रिकेट खेलना शुरू करेंगे। 11 00:01:23,560 --> 00:01:25,480 हमने अपना सबसे अच्छा क्रिकेट नहीं खेला है पिछले... 12 00:01:25,560 --> 00:01:28,000 कितने समय से, फ़िंची? अधिकतम दो सालों से? 13 00:01:28,080 --> 00:01:29,840 -दो सालों से, कम से कम। -दो-तीन सालों से, मेरे ख़याल से। 14 00:01:29,920 --> 00:01:32,200 हमारे आँकड़ों ने इसकी पुष्टि की है। 15 00:01:32,840 --> 00:01:34,840 एक हफ़्ते पहले हमें बताया गया था कि वह नकारात्मक चीज़ 16 00:01:34,920 --> 00:01:36,160 असल में सही थी। 17 00:01:36,320 --> 00:01:37,160 जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच 18 00:01:37,240 --> 00:01:39,480 पिछले 23 एक दिवसीय गेमों में हमने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन जीते हैं। 19 00:01:39,560 --> 00:01:41,760 तो इससे आप पर दबाव बनता है? 20 00:01:42,320 --> 00:01:44,120 बढ़िया। उसका इस्तेमाल करो। 21 00:01:44,680 --> 00:01:49,080 गहरी साँस भरो और गेम जीतने के लिए जो भी ज़रूरी है वही करो। 22 00:01:49,440 --> 00:01:50,520 ठीक है? 23 00:01:54,080 --> 00:01:57,480 एक दिवसीय क्रिकेट में दोनों टीमों को एक ही दिन में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी का 24 00:01:57,560 --> 00:01:58,480 अवसर मिलता है और परिणाम भी। 25 00:01:58,640 --> 00:01:59,480 गिडियन हे पत्रकार 26 00:01:59,560 --> 00:02:00,840 इस खेल में दर्शकों को बढ़ावा मिलता है। 27 00:02:01,200 --> 00:02:02,480 फिर से कर दिया। 28 00:02:02,560 --> 00:02:06,360 वाइड गेंद। यह पुरानी ट्रिक थी जो अभी देखी। 29 00:02:07,080 --> 00:02:08,960 हो गया। वह बहुत ऊँची गई। 30 00:02:09,040 --> 00:02:13,040 वह हवा में मीलों ऊपर चली गई। ह्यूज जमने लगे हैं, और यह... 31 00:02:15,800 --> 00:02:17,360 अविश्वसनीय। स्टीव वॉ। 32 00:02:19,520 --> 00:02:21,040 ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत गई। 33 00:02:21,120 --> 00:02:24,160 यह ऐसा है जो हमने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में कभी नहीं देखा। 34 00:02:24,600 --> 00:02:27,120 मैं मार्क वॉ और डीन जोन्स बनने और 35 00:02:27,160 --> 00:02:30,080 ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखते हुए बड़ा हुआ हूँ। 36 00:02:30,160 --> 00:02:35,120 यह हमेशा बस एक सपना था, इसलिए कप्तानी इसमें कभी नहीं आई। 37 00:02:36,320 --> 00:02:39,160 इस साल हमने एक काम किया कि सभी खिलाड़ियों का वोट लिया 38 00:02:39,240 --> 00:02:42,400 कि उनके हिसाब से एक दिवसीय गेमों के लिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान कौन होना चाहिए। 39 00:02:43,160 --> 00:02:46,520 यह पहले कभी नहीं हुआ था, और ऐरोन फ़िंच सर्वसम्मति से 40 00:02:46,760 --> 00:02:50,120 एक दिवसीय खेलों का कप्तान चुन लिया गया। 41 00:02:50,920 --> 00:02:54,320 मैं अक्सर कप्तान और कोच के साथ संबंध की बात करता हूँ। 42 00:02:54,400 --> 00:02:57,160 टेस्ट टीम में टिम पैन के साथ मेरा संबंध तुरंत बन गया था। 43 00:02:57,240 --> 00:02:59,800 हमारा ऐसा ही तालमेल था। हमारा एक साथ इतिहास था। 44 00:03:00,120 --> 00:03:03,600 जबकि फ़िंच और मुझे तालमेल बैठाने में थोड़ा समय लगा। 45 00:03:03,680 --> 00:03:05,560 हम एक-दूसरे को नहीं जानते थे। एक-दूसरे पर भरोसा करना 46 00:03:05,640 --> 00:03:07,080 और एक-दूसरे का सम्मान करना हमें सीखना पड़ा। 47 00:03:07,880 --> 00:03:08,760 यह बड़े सम्मान की बात है। 48 00:03:08,920 --> 00:03:10,160 ऐरोन फ़िंच ओडीआई के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान 49 00:03:10,240 --> 00:03:12,600 ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना बहुत शान की बात है, और यह... 50 00:03:12,960 --> 00:03:16,320 यह कुछ ऐसा है जिस पर मैंने कभी अपना अधिकार नहीं समझा। यह... 51 00:03:17,360 --> 00:03:20,760 सच कहूँ तो विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के नेतृत्व की बात मैं सोच भी नहीं पाता हूँ। 52 00:03:21,840 --> 00:03:23,120 उसमें कुछ ऐसा है जो मेरे ख़याल से 53 00:03:23,200 --> 00:03:25,440 हर क्रिकेटर में होना चाहिए जब वह मैदान में उतरे। 54 00:03:26,280 --> 00:03:27,120 मार्कस स्टोइनिस ऑल राउंडर 55 00:03:27,200 --> 00:03:28,800 अपने आप में अटूट विश्वास। 56 00:03:30,120 --> 00:03:35,240 वह सच में बहुत नर्मदिल, दोस्ताना, वफ़ादार हैं। 57 00:03:35,640 --> 00:03:38,960 अपने चरित्र की इन खूबियों को दिखाने का अवसर उन्हें मिला है, 58 00:03:39,040 --> 00:03:40,520 मेरे ख़याल से, अब जब वह लीडर हैं। 59 00:03:40,920 --> 00:03:43,160 हम सभी को अपनी शुरुआत याद है। इससे बेहतर कुछ नहीं। 60 00:03:43,240 --> 00:03:44,400 जब कोई टीम में आता है, 61 00:03:44,480 --> 00:03:45,840 तो जो उत्साह और ऊर्जा वे लेकर आते हैं, 62 00:03:45,920 --> 00:03:48,240 इससे बेहतर कुछ नहीं, तो अपने पहले गेम को ख़ास बनाते हैं... 63 00:03:49,000 --> 00:03:51,080 शानदार सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आपका स्वागत है। 64 00:03:51,160 --> 00:03:52,200 सूरज चमक रहा है। पिच बढ़िया है। 65 00:03:52,280 --> 00:03:53,120 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत ओडीआई श्रृंखला, जनवरी 2019 66 00:03:53,200 --> 00:03:57,040 इस प्रारूप में सन् 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने बस दो बार जीत का स्वाद चखा था। 67 00:03:57,160 --> 00:03:59,160 ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ों पर थोड़ा दबाव है। 68 00:03:59,240 --> 00:04:01,240 ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाज़ी की शुरुआत कर रहे हैं कप्तान ऐरोन फ़िंच... 69 00:04:01,320 --> 00:04:03,640 पहला ओडीआई एससीजी, सिडनी 70 00:04:03,720 --> 00:04:05,640 कप्तान एक तरह से टीम का ही 71 00:04:05,720 --> 00:04:07,840 साकार रूप होता है। 72 00:04:09,480 --> 00:04:14,720 और ऑस्ट्रेलियाई टीम जैसी संघर्षरत टीम में छिपने की कोई जगह नहीं। 73 00:04:30,120 --> 00:04:32,000 गेंद ऑफ़ स्टम्प पर। 74 00:04:32,200 --> 00:04:34,560 कुमार का बढ़िया काम। 75 00:04:35,000 --> 00:04:36,920 और भारत ने पहला खिलाड़ी आउट कर दिया। 76 00:04:38,080 --> 00:04:40,480 यह बड़ा विकेट है, ऐरोन फ़िंच का। 77 00:04:42,040 --> 00:04:44,440 जब फ़िंच वह करता है जिसमें वह अच्छा है, 78 00:04:44,680 --> 00:04:46,800 तो दुनिया में कोई उसे छू नहीं सकता। 79 00:05:01,000 --> 00:05:04,360 यह आख़िरी गेंद हैं। ऑस्ट्रेलिया खेल ख़त्म करेगा। 80 00:05:04,440 --> 00:05:05,800 दुर्लभ जीत। 81 00:05:06,920 --> 00:05:08,080 बहुत ज़ोर से मारा। 82 00:05:09,240 --> 00:05:11,240 ग्लेन मैक्सवेल ने बढ़िया कैच लिया। 83 00:05:11,320 --> 00:05:14,160 ऑस्ट्रेलिया का बहुत बढ़िया खेल। वे 34 रनों से जीत गए। 84 00:05:16,800 --> 00:05:20,880 दूसरा ओडीआई एडीलेड ओवल, एडीलेड 85 00:05:21,600 --> 00:05:23,360 क्या होता है, आप टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, 86 00:05:23,480 --> 00:05:26,200 कुछ बार बाहर जाते हैं। हर कोई माहिर है। 87 00:05:26,680 --> 00:05:28,160 "तुम्हें यह करना चाहिए। तुम्हें वह करना चाहिए।" 88 00:05:28,240 --> 00:05:29,520 फिर हर कोई कान में बोलता है। 89 00:05:30,000 --> 00:05:31,480 यह बहुत मुश्किल स्थिति होती है, नहीं क्या? 90 00:05:31,560 --> 00:05:34,480 लगता है तुम जितनी बार बड़ा टोटल बनाने में चूकते हो, 91 00:05:34,560 --> 00:05:36,000 जितना जमकर अभ्यास करते हो, जितनी गेंदें खेलते हो, 92 00:05:36,080 --> 00:05:39,920 जितना अधिक विश्लेषण करते हो, सब बदतर से बदतर होता जाता है। 93 00:05:41,600 --> 00:05:43,640 वह नर्वस होने लगा था, "क्या होगा अगर फिर हटा दिया जाऊँ? 94 00:05:43,720 --> 00:05:45,120 "बतौर कप्तान पहले भी हटाया जा चुका हूँ।" 95 00:05:46,320 --> 00:05:50,040 फिर तुम्हारा दिमाग़ सबसे बुरी चीज़ों के बारे में सोचने लगता है। 96 00:06:00,360 --> 00:06:02,200 गेट से होकर गेंद, फिर से आउट। 97 00:06:03,080 --> 00:06:05,440 ऐरोन फ़िंच के लिए वही कहानी। 98 00:06:05,520 --> 00:06:10,160 ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के लिए यह हैरान करने वाला मुद्दा है। वह जा रहे हैं। 99 00:06:19,560 --> 00:06:21,600 बाहर से दबाव बन रहा था। 100 00:06:21,680 --> 00:06:25,240 उसके लिए आंतरिक रूप से भी दबाव बन रहा था, इसमें कोई शक नहीं। 101 00:06:26,560 --> 00:06:28,240 उन्नीस गेंदों में छह रन। 102 00:06:29,080 --> 00:06:30,600 सबका समय बर्बाद करने के बजाय 103 00:06:30,680 --> 00:06:32,520 पहली ही गेंद में आउट हो जाना चाहिए। 104 00:06:33,360 --> 00:06:34,600 सत्यानाश। 105 00:06:39,640 --> 00:06:43,320 और गेंद जा रही है... ज़ोर से मारा। यह छक्का है! 106 00:06:46,360 --> 00:06:49,400 भारतीय खिलाड़ी श्रृंखला में वापस अपना रास्ता बना रहे हैं। 107 00:06:49,640 --> 00:06:52,480 हाँ, श्रृंखला में दोनों टीमों की एक-एक की जीत रही, हम मेलबर्न जा रहे हैं। 108 00:06:54,960 --> 00:06:57,560 ऐसी चीज़ें हैं जो आप खेल में देखते हैं 109 00:06:57,640 --> 00:06:59,680 और जिन पर आप बात करना चाहते हैं, 110 00:06:59,760 --> 00:07:01,440 पर फिर आपको यह एहसास होता है, 111 00:07:01,520 --> 00:07:04,360 "मैं अपना काम ख़ुद नहीं कर पा रहा हूँ, तो मैं कैसे... 112 00:07:05,440 --> 00:07:08,680 "मैं दूसरों से यह कैसे कह पाऊँगा कि वे अपना काम किस तरह करें, 113 00:07:09,520 --> 00:07:10,840 "अगर ख़ुद अपना काम सही नहीं कर रहा?" 114 00:07:13,760 --> 00:07:15,920 कल के खेल पर कोई टिप्पणी? 115 00:07:16,800 --> 00:07:17,640 टीम की बैठक 116 00:07:17,720 --> 00:07:18,640 बेशक मुझे कुछ रन बनाने चाहिए। 117 00:07:19,600 --> 00:07:21,960 इससे सारी स्थिति फिर से बदल जाएगी 118 00:07:22,040 --> 00:07:24,920 क्योंकि तब हम बेहतर कर पाएँगे। तब शॉन बेहतर करेगा। 119 00:07:25,000 --> 00:07:27,960 वह मैक्स को बता रहा था कि तुम्हारा काम 120 00:07:28,040 --> 00:07:31,760 थोड़ा आसान, थोड़ा स्पष्ट हो गया है और तुम थोड़ा आज़ादी से खेल सकते हो। 121 00:07:32,960 --> 00:07:35,240 अगर तुम फ़िंची को थोड़ी सलाह दे सकते हो, तो वह क्या होगी? 122 00:07:35,920 --> 00:07:39,440 यह बड़ा मुद्दा है। तुम उससे क्या कहोगे? 123 00:07:40,000 --> 00:07:41,080 मैक्सी? 124 00:07:42,080 --> 00:07:43,200 वह ठीक होगा। 125 00:07:44,080 --> 00:07:47,720 पिछले साल वह सभी प्रारूपों बारह महीनों तक हमारा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज था। 126 00:07:47,880 --> 00:07:48,720 ग्लेन मैक्सवेल ऑल राउंडर 127 00:07:48,800 --> 00:07:49,800 पूरी क्रिकेट। 128 00:07:50,520 --> 00:07:52,000 बढ़िया। यह बढ़िया है। 129 00:07:52,280 --> 00:07:53,920 पता नहीं तुम्हारे मन में क्या चल रहा है, पर... 130 00:07:54,040 --> 00:07:54,880 एलेक्स कैरी विकेट कीपर 131 00:07:54,960 --> 00:07:56,960 उसे जाने दो। उसे बस जाने दो। 132 00:07:58,520 --> 00:08:02,200 मैं तुम्हें बताता हूँ कि यह क्या है। मैं आउट होने के लिए चिंतित था। 133 00:08:02,440 --> 00:08:07,120 मैं स्कोर बनाने के बारे में इतना सोचता रहा कि मैं शायद गेंद देखना ही भूल गया। 134 00:08:07,440 --> 00:08:08,280 वह मुश्किल से ही... 135 00:08:08,360 --> 00:08:11,440 और आप अपनी प्रक्रिया भूल जाते हैं, आप लगातार सोच रहे होते... 136 00:08:11,520 --> 00:08:13,280 हाँ, मैं लगातार सोच रहा हूँ, 137 00:08:13,360 --> 00:08:16,840 "लानत है। मुझे कुछ राउंड चाहिए, एक, शुरुआत से दबाव हटाने के लिए 138 00:08:16,920 --> 00:08:19,680 "सबसे पहले। एक, ख़ुद पर से दबाव हटाने के लिए" 139 00:08:19,760 --> 00:08:22,640 हम तुमसे यह कह रहे हैं क्योंकि तुम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान 140 00:08:22,720 --> 00:08:23,960 किसी वजह से हो। 141 00:08:24,120 --> 00:08:28,000 तुम इस कमरे में एक दिवसीय खेल के लिए सबसे बेहतर ओडीआई खिलाड़ी हो। 142 00:08:28,480 --> 00:08:29,800 तुम हमारे लिए यही तो कर रहे हो। 143 00:08:30,480 --> 00:08:32,520 फ़िंची बनो, यार। तुम्हें... 144 00:08:32,760 --> 00:08:34,960 तुम्हें कप्तान बनने की ज़रूरत नहीं। कुछ भी और बनने की ज़रूरत नहीं। 145 00:08:35,200 --> 00:08:36,320 बस फ़िंची बने रहो। 146 00:08:38,760 --> 00:08:42,880 तीसरा ओडीआई एमसीजी, मेलबर्न 147 00:08:43,760 --> 00:08:46,480 हमें बताओ तुम्हारे लिए यह कितना निराशाजनक है... 148 00:08:46,520 --> 00:08:48,240 हाँ, थोड़ा निराशाजनक है। 149 00:08:48,520 --> 00:08:50,160 थोड़ी ज़्यादा देर बल्लेबाज़ी करूँगा। 150 00:08:50,240 --> 00:08:54,160 शायद यह सबसे पहली बात होगी। जब आप रनों की तलाश में हों, 151 00:08:54,240 --> 00:08:56,760 आप सही तरीके की तलाश कर सकते हैं, 152 00:08:57,640 --> 00:09:01,600 और मेरे ख़याल से यही सही संतुलन है। 153 00:09:02,280 --> 00:09:04,480 कई बार मैं बीच रात में जाग जाता था, 154 00:09:04,520 --> 00:09:06,520 आउट होने के बारे में सोचते हुए, 155 00:09:06,760 --> 00:09:09,200 यह सोचते हुए, "मुझे कल फिर बुमराह का सामना करना है। 156 00:09:09,840 --> 00:09:11,040 "वह आसानी से मुझे आउट कर देता है।" 157 00:09:13,000 --> 00:09:16,000 ठंडे पसीने से भीगकर उठता था, और भुवनेश्वर, उसने मुझे कई बार आउट किया, 158 00:09:16,080 --> 00:09:17,520 गेंद को मूव कराकर। 159 00:09:18,520 --> 00:09:21,120 ऐरोन फ़िंच इस समय 160 00:09:21,200 --> 00:09:23,120 अपने क्रिकेट जीवन के लिए लड़ाई कर रहे हैं। 161 00:09:26,480 --> 00:09:28,080 किनारा लगा, पर शायद दूर गिर गई। 162 00:09:28,440 --> 00:09:29,520 हे भगवान। 163 00:09:29,880 --> 00:09:31,760 हर चीज़ धुँधली हो जाती है, और जो भी करते हो उस पर 164 00:09:31,960 --> 00:09:35,600 शक करने लगते हो जब अपने सही रूप में वापस आने के रास्ते की तलाश में होते हो। 165 00:09:38,160 --> 00:09:40,440 मोटा किनारा लाग्ने से फ़िंच को चार रन मिले। 166 00:09:41,440 --> 00:09:43,000 ख़तरे से खेलते हुए। 167 00:09:43,640 --> 00:09:45,640 मैं जो भी कर रहा था उस पर शक कर रहा था। 168 00:09:55,000 --> 00:09:56,880 नजदीकी मामला, बिलकुल सामने। आउट! 169 00:09:57,640 --> 00:10:00,440 इससे ऐरोन फ़िंच की लय बिगड़ गई। 170 00:10:01,000 --> 00:10:04,320 एलबीडब्ल्यू... उन्हें फिर क्रीज़ पर पकड़ लिया गया। 171 00:10:06,640 --> 00:10:09,000 शुरू में, यह कुछ ऐसा था, "अभी हालत थोड़ी खस्ता है। 172 00:10:09,080 --> 00:10:11,720 "सब ठीक हो जाएगा।" फिर कुछ समय बाद जब नहीं हुआ... 173 00:10:12,240 --> 00:10:13,640 मैंने सच में सोचा कि... 174 00:10:14,200 --> 00:10:16,480 टीम के कप्तान के रूप में मुझे विश्व कप में हटाया जा सकता है। 175 00:10:18,520 --> 00:10:22,720 भारत को इन गर्मियों में क्लीन स्वीप करने के लिए बस एक रन चाहिए। 176 00:10:24,640 --> 00:10:26,520 भारत सात विकेट से जीत गया, 177 00:10:26,640 --> 00:10:29,440 और टेस्ट चैंपियनशिप में एक दिवसीय चैंपियनशिप भी जोड़ ली। 178 00:10:29,520 --> 00:10:30,640 यह यादगार दौरा रहा। 179 00:10:31,880 --> 00:10:34,000 वह बढ़िया बल्लेबाज़ है। बस मुश्किल समय से गुज़र रहा है, 180 00:10:34,080 --> 00:10:35,280 जिससे हम सभी गुज़र चुके हैं। 181 00:10:35,520 --> 00:10:37,520 लैंगर भी सभी की तरह इससे गुज़र चुका है। 182 00:10:37,720 --> 00:10:38,520 उस्मान ख्वाजा सलामी बल्लेबाज़ 183 00:10:38,640 --> 00:10:40,480 हमें उम्मीद थी कि बतौर कप्तान वह रन बनाना शुरू करेगा 184 00:10:40,520 --> 00:10:42,640 क्योंकि ऐसा आत्मविश्वास होना उसके लिए फायदेमंद था। 185 00:10:44,640 --> 00:10:46,240 -फिर मिलेंगे, दोस्तो, शुक्रिया। -मिलते हैं। 186 00:10:46,320 --> 00:10:47,480 आपका दिन अच्छा हो, दोस्त। 187 00:10:53,200 --> 00:10:56,160 मेरे निजी फोरम को देखते हुए पिछले छह हफ़्ते निजी तौर पर 188 00:10:56,240 --> 00:11:00,240 मेरे लिए बहुत मुश्किल थे। 189 00:11:01,080 --> 00:11:05,400 पर मैंने शायद किसी को बताया नहीं 190 00:11:05,880 --> 00:11:07,800 कि टेस्ट क्रिकेट खेलने और ओडीआई श्रृंखला के लिए 191 00:11:07,880 --> 00:11:09,800 तैयारी करने में कितनी मेहनत लगती है। 192 00:11:11,080 --> 00:11:13,200 यह बस भावनात्मक उतार-चढ़ाव था। 193 00:11:13,960 --> 00:11:15,000 यहाँ आओ। 194 00:11:20,320 --> 00:11:21,520 चलो जाओ। 195 00:11:26,800 --> 00:11:28,360 क्या तुम थोड़ा नर्वस थे? 196 00:11:28,440 --> 00:11:31,280 हाँ, मैं जेएल से काफ़ी देर बात कर रहा था। 197 00:11:31,360 --> 00:11:32,400 हाँ। 198 00:11:33,040 --> 00:11:34,840 अच्छा रहा। बढ़िया बातचीत हुई। 199 00:11:34,920 --> 00:11:36,000 अच्छा है। 200 00:11:37,320 --> 00:11:39,000 बस बिल्कुल रन नहीं बना रहा। 201 00:11:49,280 --> 00:11:53,880 चार सप्ताह बाद हैदराबाद, भारत 202 00:11:55,800 --> 00:11:59,760 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ओडीआई श्रृंखला, मार्च 2019 203 00:12:22,760 --> 00:12:24,320 सभी को शुक्रिया। भारत में आपका स्वागत है। 204 00:12:24,400 --> 00:12:26,880 यहाँ हमेशा एक चुनौती होती है। अगर अपने आस-पास कुछ भी संदेहात्मक दिखे, 205 00:12:26,960 --> 00:12:27,800 फ़्रैंक डिमासी सुरक्षा मैनेजर, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 206 00:12:27,880 --> 00:12:30,360 तो आकर हमें बताएँ। होटल के आस-पास या मैदान में 207 00:12:30,440 --> 00:12:32,800 या आते-जाते हुए बस में, 208 00:12:33,040 --> 00:12:38,360 वहाँ गुप्त और वर्दीधारी पुलिस है हर जगह पर। तो, जैसा तुम जानते हो, 209 00:12:38,440 --> 00:12:42,240 भारतीय प्रशंसक होटल में आना चाहेंगे। वे असल में कमरा बुक करवा लेंगे, 210 00:12:42,320 --> 00:12:43,760 और उसमें 10 लोग रहने आ जाएँगे। 211 00:12:43,920 --> 00:12:45,160 तो बस सतर्क रहना। 212 00:12:45,240 --> 00:12:46,840 अगर तुम्हें कोई ऐसा दिखे जो दल का हिस्सा नहीं है, 213 00:12:47,000 --> 00:12:49,240 तो हमें बताना क्योंकि पूरी मंज़िल ख़ास तौर पर हमारे लिए बुक है। 214 00:13:07,920 --> 00:13:08,880 चलो। 215 00:13:10,440 --> 00:13:12,840 सभी को साथ में आने दो और सामान... 216 00:13:12,920 --> 00:13:16,920 मुझे भारत में खेलना पसंद है। मुझे यहाँ की संस्कृति और बेजोड़ ऊर्जा पसंद है। 217 00:13:17,000 --> 00:13:18,520 इससे आप में बहुत जोश आ जाता है। 218 00:13:18,720 --> 00:13:21,360 मैंने उनसे कह दिया है कि जो भी हो, हम आगे बढ़ रहे हैं। 219 00:13:21,440 --> 00:13:23,520 हम पलटेंगे नहीं। चलो आगे बढ़ते हैं। 220 00:13:24,520 --> 00:13:25,760 दरवाज़ा बंद करो। 221 00:13:30,600 --> 00:13:33,280 अगर उस सारे उत्साह और ऊर्जा को उपयोग में ला सकते हैं, 222 00:13:33,360 --> 00:13:35,840 तो कोई वजह नहीं कि तुम वहाँ पहुँचो और खेलने के लिए प्रेरित न हो। 223 00:13:36,480 --> 00:13:39,280 लोग हमेशा मुझसे पूछते हैं, "तुम्हें भारत पसंद है?" 224 00:13:40,440 --> 00:13:41,840 जवाब कुछ ऐसा होता, हाँ, मुझे भारत पसंद है... 225 00:13:42,880 --> 00:13:44,080 "पहले कुछ हफ़्तों के लिए।" 226 00:13:44,760 --> 00:13:46,720 उसके बाद, सच कहूँ तो यह थोड़ा दम घोंटू होने लगता है, 227 00:13:46,880 --> 00:13:49,480 क्योंकि भारतीयों को क्रिकेट इतनी पसंद है 228 00:13:50,720 --> 00:13:55,640 कि आप केवल अपने चेंजरूम या बेडरूम में ही 229 00:13:55,760 --> 00:13:56,920 चैन की सांस ले सकते हैं। 230 00:14:09,080 --> 00:14:11,000 और वहाँ के प्रशंसक, केवल अच्छा क्रिकेट देखना चाहते हैं। 231 00:14:11,760 --> 00:14:12,600 नाथन कूल्टर-नाइल तेज़ गेंदबाज़ 232 00:14:12,680 --> 00:14:13,520 भारत में बढ़िया क्रिकेट खेलो, प्यार पाओ, 233 00:14:13,600 --> 00:14:14,600 न खेलो, तो गुमनाम रहो। 234 00:14:19,400 --> 00:14:21,400 मैक्सवेल! 235 00:14:21,480 --> 00:14:24,120 इससे निपटना आसान काम नहीं है क्योंकि, 236 00:14:24,200 --> 00:14:26,920 तुम जितना भी हर किसी को थोड़ा समय देना चाहो... 237 00:14:28,680 --> 00:14:31,840 दस लोग फ़ोटो के लिए इंतज़ार कर रहे होंगे, और जब फ़ोटो हो जाएगी, 238 00:14:32,000 --> 00:14:33,760 तो दस और आ जाएँगे, 239 00:14:33,840 --> 00:14:35,240 तो आप किसी न किसी को तो निराश कर ही देंगे। 240 00:14:39,720 --> 00:14:41,560 और होटल के कमरे में भी, 241 00:14:41,640 --> 00:14:43,840 यह बहुत आम बात है कि कोई न कोई आकर आपका दरवाज़ा खटखटा दे, 242 00:14:44,440 --> 00:14:46,160 और रूम सर्विस की झूठी बात कह दे। 243 00:14:46,240 --> 00:14:48,560 "सेल्फ़ी, फ़ोटो?" 244 00:14:48,640 --> 00:14:51,000 यह बराबर होता रहता है। 245 00:14:59,160 --> 00:15:00,480 भारत में कहीं भी जाओ, 246 00:15:00,640 --> 00:15:01,480 हर्षा भोगले कमेंटेटर 247 00:15:01,560 --> 00:15:02,920 आप क्रिकेट मैच के आस-पास होंगे। 248 00:15:04,320 --> 00:15:07,720 आपको बस बल्ला और गेंद चाहिए। 249 00:15:08,120 --> 00:15:11,880 बहुत कम ऐसी चीज़ें हैं जो सिर्फ़ भारत को ही नहीं जोड़तीं, 250 00:15:11,960 --> 00:15:14,440 पर संस्कृतियों को जोड़ती हैं, समाज को जोड़ती हैं, 251 00:15:15,320 --> 00:15:19,000 विभिन्न आय वर्गों, विभिन्न संस्कृतियों, भौगोलिक क्षेत्रों में भी जोड़ती हैं। 252 00:15:19,280 --> 00:15:22,080 तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर भारत क्रिकेट खेलता है, 253 00:15:22,240 --> 00:15:24,160 तो बहुत कम ही दूसरी चीज़ें मायने रखती हैं। 254 00:15:26,480 --> 00:15:28,120 बस पाँच मिनट रुकिए। 255 00:15:28,560 --> 00:15:30,720 बम निरोधक दस्ता अभी जाँच कर रहा है, जनाब। 256 00:15:30,920 --> 00:15:32,320 यह अच्छा है। 257 00:15:52,120 --> 00:15:57,120 भारत में जीतना बहुत मुश्किल है क्योंकि परिस्थितियाँ हमारे लिए बहुत अलग हैं। 258 00:15:58,680 --> 00:16:02,200 हम भारत पहुँचते हैं। यह स्पिन करती है, और गेंद उतना बाउंस नहीं करती। बस जैसे... 259 00:16:02,280 --> 00:16:03,280 जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच 260 00:16:05,040 --> 00:16:06,840 हाँ, भारत मुश्किल जगह है। 261 00:16:09,640 --> 00:16:12,640 और यह अजीब है। हम बहुत लंबे समय से भारत नहीं आए हैं, 262 00:16:12,800 --> 00:16:14,320 पर ऑस्ट्रेलिया में एक दिवसीय श्रृंखला में हम बहुत करीब थे। 263 00:16:14,400 --> 00:16:15,240 उस्मान ख्वाजा सलामी बल्लेबाज़ 264 00:16:15,880 --> 00:16:19,760 मैं अब भी सोचता हूँ हममें बहुत दम है। मैंने सोचा अगर हम बस सही शुरुआत करें, 265 00:16:19,960 --> 00:16:20,880 ख़ास तौर पर बल्लेबाज़ी में, 266 00:16:20,960 --> 00:16:23,120 क्योंकि मैं सोचता हूँ उस श्रृंखला में गेंदबाज़ी बहुत शानदार थी, 267 00:16:23,320 --> 00:16:24,840 और भारत में हमारे पास जीत का मौका है। 268 00:16:26,080 --> 00:16:30,280 भारत दुनिया की सबसे प्रतिभाशाली टीम है। बहुत ही आसानी से और निर्णायक ढंग से। 269 00:16:30,480 --> 00:16:34,200 जो खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं वे मुझसे बहुत ही योग्य हैं। 270 00:16:36,440 --> 00:16:38,320 पहला एक दिवसीय खेल हैदराबाद, भारत 271 00:16:38,400 --> 00:16:41,520 जब आप फॉर्म में नहीं हों, तो किसी भी देश का दौरा करना आसान नहीं है। 272 00:16:41,720 --> 00:16:43,080 और भारत का तो बिल्कुल भी नहीं। 273 00:16:43,440 --> 00:16:46,600 और जब आप भारत आते हैं तो पूरे भारत से खेलते हैं। 274 00:16:47,960 --> 00:16:49,960 खेल शुरू होता है। भीड़ में बहुत उत्साह है। 275 00:16:50,640 --> 00:16:54,200 यहाँ इतने लोग हैं। भीड़ आपके बहुत करीब है। 276 00:16:54,280 --> 00:16:56,280 रन न बनाना भयभीत करने वाला हो सकता है 277 00:16:56,360 --> 00:16:59,240 क्योंकि खेलते समय गेंद छूट जाने पर होने वाला शोर 278 00:16:59,480 --> 00:17:01,400 हमेशा याद दिलाता है कि आप मुश्किल में हैं। 279 00:17:11,400 --> 00:17:13,560 ऑस्ट्रेलियाई कप्तान शून्य पर आउट। 280 00:17:13,640 --> 00:17:15,680 एक विकेट पर शून्य रन। 281 00:17:16,800 --> 00:17:20,920 सलामी बल्लेबाज़ के रूप में कप्तान, फ़िंच की एक ख़ास ज़िम्मेदारी है 282 00:17:21,000 --> 00:17:23,240 पारी की दिशा तय करने की। 283 00:17:23,800 --> 00:17:25,800 बल्लेबाज़ी की शुरुआत करने वाले कप्तान का आउट होना 284 00:17:25,880 --> 00:17:27,800 भारी बाधा खड़ी करता है। 285 00:17:37,240 --> 00:17:39,160 उसने विकेट ले लिया। 286 00:17:39,560 --> 00:17:42,240 मार्कस स्टोइनिस 37 रनों पर आउट। 287 00:17:44,800 --> 00:17:47,000 बढ़िया हिट। शानदार कैच। 288 00:17:47,320 --> 00:17:49,080 बहुत ही बढ़िया। 289 00:17:49,160 --> 00:17:51,560 उस्मान ख्वाजा, ठीक 50 पर। 290 00:17:52,160 --> 00:17:54,800 वह आउट। बढ़िया तरीके से आउट किया। 291 00:17:54,920 --> 00:17:58,400 बहुत ही शानदार गेंदबाज़ी। पीटर हैंड्सकॉम्ब, 19 रनों पर आउट। 292 00:18:01,280 --> 00:18:05,320 यह आज की कहानी बन गया है। बल्लेबाज़ आ रहे हैं पर बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे। 293 00:18:07,240 --> 00:18:09,560 भारत छह विकेट से जीत गया। 294 00:18:43,240 --> 00:18:46,320 जब 20 पर पहुँचो तो एक ओर ही रोक लो। 295 00:18:46,400 --> 00:18:48,880 नीचे वाली टाँग को सीधा कर लो। 296 00:18:49,080 --> 00:18:50,400 पाँच बार साँस लो। 297 00:18:50,760 --> 00:18:54,320 जनवरी में, बेलिंडा क्लार्क ने मुझे यह बढ़िया लेख भेजा था। 298 00:18:54,520 --> 00:18:58,000 हम हमेशा चीज़ों का आदान-प्रदान करते हैं, हमेशा सीखते हैं और यह नए साल की बात थी... 299 00:18:58,080 --> 00:19:01,040 सभी नए साल पर संकल्प करते हैं पर कोई उन्हें पूरा नहीं करता, 300 00:19:01,080 --> 00:19:03,240 और मैंने लिखा, "यह चिंता न करने का साल होगा।" 301 00:19:04,320 --> 00:19:06,920 तो, चिंता न करने के लिए इतना प्रतिबद्ध 302 00:19:07,000 --> 00:19:09,320 कि मैं बहुत तनाव में न रहूँ। 303 00:19:10,080 --> 00:19:13,400 मुझे लगता है कि वह पिछले साल ही काफ़ी नरम पड़ गया था। 304 00:19:13,560 --> 00:19:14,920 अपने कंधे थोड़ा पीछे की ओर लाओ। 305 00:19:15,000 --> 00:19:18,080 मुझे लगता है भारत में यही अच्छा है। वहाँ बाहरी शोर बहुत नहीं होता 306 00:19:18,160 --> 00:19:20,920 क्योंकि वह मूलतः हिंदी बोलने वाला देश है, 307 00:19:21,000 --> 00:19:23,320 तो बहुत सी चीज़ें हमें समझ में नहीं आती हैं। 308 00:19:24,160 --> 00:19:27,720 मेरे ख़याल से "तनाव मुक्त" इसके लिए सही रहेगा। 309 00:19:27,800 --> 00:19:31,080 भारतीय श्रृंखला के दौरान, उसने वापस खिलाड़ियों पर भार डाल दिया 310 00:19:31,920 --> 00:19:34,520 और बोला, "ठीक है, तुम लोग अभ्यास करो।" 311 00:19:34,560 --> 00:19:35,440 पीटर हैंड्सकॉम्ब बल्लेबाज़ 312 00:19:36,080 --> 00:19:37,760 और लड़कों ने सच में इसे माना। 313 00:19:38,520 --> 00:19:41,960 अब सवाल यह है कि हम आगे क्या करेंगे, तो आज तुम लोग क्या करना चाहते हो? 314 00:19:42,040 --> 00:19:43,000 टीम की बैठक 315 00:19:43,880 --> 00:19:45,760 तुम लोग क्या करना चाहते हो? यहाँ पर रुकना चाहते हो? 316 00:19:45,800 --> 00:19:49,400 तुम सत्र की छुट्टी चाहते हो? तुम लोग जाकर थोड़ी गेंदें खेलना चाहते हो? 317 00:19:49,480 --> 00:19:50,480 तुम लोग क्या करना चाहते हो? 318 00:19:52,320 --> 00:19:54,080 और सबसे दिलचस्प बात यह है... जब हमने कहा, 319 00:19:54,200 --> 00:19:56,800 "अच्छा, यह तुम्हारी ज़िम्मेदारी है," उन्होंने जमकर अभ्यास किया। 320 00:19:57,320 --> 00:20:01,080 उन्होंने कड़ी मेहनत की क्योंकि यह नहीं कहा जा रहा था कि उन्हें क्या करना है। 321 00:20:02,000 --> 00:20:06,960 खेल से एक दिन पहले मैं क्या करता हूँ और उस्मान ख्वाजा क्या करता है इसमें फ़र्क है, 322 00:20:07,040 --> 00:20:10,400 तो यह खिलाड़ी के रूप में आने की बात थी। 323 00:20:10,480 --> 00:20:13,080 तुम्हें देखना है कि तुम्हारे लिए क्या अच्छा है, 324 00:20:13,160 --> 00:20:15,480 और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने पर उम्मीद है 325 00:20:15,640 --> 00:20:16,760 तुम यह समझ लोगे क्योंकि 326 00:20:16,800 --> 00:20:18,200 बेशक वहाँ पहुँचने के लिए सब सही करोगे। 327 00:20:19,720 --> 00:20:22,160 हमारे पास बॉबी सिम्पसन और ऐरल एल्कॉट थे। 328 00:20:22,240 --> 00:20:24,760 हमारे पास यही थे। हमें शील्ड खेलों के बीच में 329 00:20:25,320 --> 00:20:26,800 काम करना होता था। 330 00:20:27,000 --> 00:20:29,680 अगर तुम्हें अच्छा बनना है तो तुम्हें उस पर काम करना होगा। 331 00:20:30,800 --> 00:20:32,880 इसे जो चाहो कहो, 332 00:20:32,960 --> 00:20:36,960 पर इससे हमें अधिक आत्मनिर्भर और दमदार खिलाड़ी बनने में मदद मिल रही है 333 00:20:37,040 --> 00:20:38,560 क्योंकि मैदान में, तुम वही तो हो। 334 00:20:47,320 --> 00:20:49,520 दोस्तो, उसमें से कुछ चीज़ें बहुत अच्छी थीं। 335 00:20:49,960 --> 00:20:52,560 वह स्वर्णिम थीं। तुम्हारी कुछ चीज़ें स्वर्णिम थीं। 336 00:20:52,960 --> 00:20:54,480 बहुत शानदार। तुम गेंद ठीक से मार रहे हो। 337 00:20:54,560 --> 00:20:56,200 वहाँ कोई फ़ील्डर नहीं है। यह एकदम सही है... 338 00:20:56,280 --> 00:21:01,440 लड़कों में आपस में और कोच के साथ बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा थी। 339 00:21:02,080 --> 00:21:03,480 बहुत सकारात्मक बातें थीं। 340 00:21:04,320 --> 00:21:06,640 क्योंकि भारत ऐसी जगह है 341 00:21:06,720 --> 00:21:09,320 जहाँ पर तुम्हें अक्सर बाहर निकलने का मौका नहीं मिलता, 342 00:21:09,560 --> 00:21:11,960 पूरे समय सभी साथ में होते हैं, और यह बहुत अच्छा है। 343 00:21:12,680 --> 00:21:14,160 मेरे ख़याल से इसी से संस्कृति बनती है। 344 00:21:14,760 --> 00:21:16,680 मैं माइटी डक्स 2 देखूँगा। 345 00:21:17,160 --> 00:21:20,520 मुझे याद है जब मैंने खेल के दौरों पर जाना शुरू किया, मैं 17 या 18 साल का था। 346 00:21:20,560 --> 00:21:23,560 मुझे लगा, "यह क्या है?" एक महीने के लिए दक्षिण अफ़्रीका जाना, 347 00:21:23,680 --> 00:21:25,240 छह हफ़्ते और हमें भारत जाना है। 348 00:21:25,680 --> 00:21:26,720 सभी के लिए यह शायद अलग है, 349 00:21:26,800 --> 00:21:27,640 पैट कमिन्स तेज़ गेंदबाज़ 350 00:21:27,720 --> 00:21:29,320 पर देख रहा हूँ परिवारों के लिए यह बहुत मुश्किल है। 351 00:21:29,560 --> 00:21:31,760 ऑस्टिन मुझे अपना नया खिलौना दिखाओगे? 352 00:21:31,800 --> 00:21:35,320 सबसे अच्छी चीज़ जो हो सकती है वह है आस-पास अच्छे लोगों का होना। 353 00:21:35,440 --> 00:21:36,440 हैलो, ऑस्टिन। 354 00:21:36,560 --> 00:21:37,800 इस बार जो टीम भारत गई थी, उसमें सभी करीब थे। 355 00:21:37,920 --> 00:21:38,760 नाथन कूल्टर-नाइल तेज़ गेंदबाज़ 356 00:21:39,560 --> 00:21:42,160 हम सभी बहुत अच्छे दोस्त थे। आपस में बहुत बनती थी। 357 00:21:42,640 --> 00:21:44,920 वे नाश्ता साथ में करते थे। लंच साथ खाते थे। 358 00:21:45,000 --> 00:21:46,280 डिनर भी साथ खाते थे। 359 00:21:46,320 --> 00:21:49,160 वे सभी फुटबॉल साथ देखते थे, या फ़िल्म साथ में देखते थे, 360 00:21:49,240 --> 00:21:50,080 और वे एक दूसरे के साथ थे। 361 00:21:50,480 --> 00:21:52,280 -लड़को, ध्यान दो। -अच्छा, हम शुरू करते हैं। 362 00:21:52,480 --> 00:21:53,720 आज रात अभ्यास सत्र बहुत बढ़िया रहा। 363 00:21:53,800 --> 00:21:55,200 बहुत-बहुत शुक्रिया। 364 00:21:58,000 --> 00:22:01,480 आज, हम श्रीधरन का 43वाँ जन्मदिन मनाएँगे। 365 00:22:01,560 --> 00:22:02,920 -हिप-हिप... -हुर्रे! 366 00:22:03,000 --> 00:22:04,320 -हिप-हिप... -हुर्रे! 367 00:22:06,480 --> 00:22:09,720 श्रीधरन श्रीराम स्पिन गेंदबाज़ी के कोच 368 00:22:18,600 --> 00:22:19,960 और मैंने हमेशा कहा है, 369 00:22:20,120 --> 00:22:23,360 टीम में सौहार्द है, जो गोंद की तरह है, 370 00:22:23,440 --> 00:22:25,280 और ख़ास तौर पर तनाव के समय। 371 00:22:26,360 --> 00:22:31,240 दूसरा ओडीआई नागपुर, भारत 372 00:22:37,320 --> 00:22:38,760 खिलाड़ियों का स्थान 373 00:22:39,440 --> 00:22:42,320 मैंने ऐसी टीमें देखी हैं जिनमें आपस में नहीं बनती, पर वे गेम जीतते हैं। 374 00:22:43,840 --> 00:22:46,120 सौहार्द अच्छा है, पर आख़िर में, 375 00:22:46,200 --> 00:22:48,600 हमें अच्छा क्रिकेट तो खेलना ही है। 376 00:22:49,360 --> 00:22:52,240 यह योग्यता पर आधारित खेल है, और आप योग्यता से ही खेल जीतते हैं। 377 00:22:54,840 --> 00:22:58,480 भारत की यह ख़ासियत है कि उसके बल्लेबाज़ बहुत अच्छे होते हैं। 378 00:22:58,760 --> 00:22:59,880 इस समय, उनका एक महान बल्लेबाज़ है 379 00:22:59,960 --> 00:23:00,800 गिडियन हे पत्रकार 380 00:23:00,880 --> 00:23:03,720 उनकी ओडीआई टीम में, और वह है कोहली। 381 00:23:06,720 --> 00:23:09,640 विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान 382 00:23:10,120 --> 00:23:11,760 जब वह भारत में होता है, 383 00:23:12,560 --> 00:23:16,800 तो करीब डेढ़ सौ करोड़ लोग उसके साथ होते हैं। 384 00:23:20,240 --> 00:23:22,840 यह बहुत अजीब चीज़ है क्रिकेट में ऐसा बहुत नहीं होता। 385 00:23:22,920 --> 00:23:26,160 उसके साथ करोड़ों लोग हैं जो इसे अपना सप्ताह बनाएँगे, 386 00:23:26,320 --> 00:23:28,560 या अगर वह आउट हो जाए तो रोएँगे। 387 00:23:31,320 --> 00:23:33,480 बहुत खूबसूरत! 388 00:23:36,080 --> 00:23:37,880 यह अभूतपूर्व शॉट है। 389 00:23:37,960 --> 00:23:40,400 यहाँ पर दर्शक बिल्कुल पागल हो रहे हैं। 390 00:23:41,560 --> 00:23:44,640 भारतीय कप्तान का एक और शानदार शॉट। 391 00:23:45,640 --> 00:23:48,240 ख़राब गेंद और सही बर्ताव किया गया। 392 00:23:49,440 --> 00:23:50,960 शानदार शॉट है। 393 00:23:51,160 --> 00:23:52,680 एक शानदार खिलाड़ी के लिए गेंदबाज़ी हो रही है। 394 00:23:52,760 --> 00:23:53,600 एक और। 395 00:23:54,080 --> 00:23:55,160 क्या बात है। 396 00:23:55,240 --> 00:23:58,360 रुक जाइए जो भी कर रहे हैं। विराट कोहली 99 रनों पर। 397 00:24:01,480 --> 00:24:04,280 कोहली ने चौका मारा, 100 रन पूरे हुए। 398 00:24:06,480 --> 00:24:08,440 चालीसवाँ शतक। 399 00:24:12,920 --> 00:24:17,120 तो भारत की पारी 250 पर पूरी हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए 251 रनों का लक्ष्य। 400 00:24:19,400 --> 00:24:21,800 तो अब मैच का आख़िरी ओवर। 401 00:24:21,920 --> 00:24:22,960 ग्यारह रनों की ज़रूरत है। 402 00:24:25,360 --> 00:24:27,520 अपील मान ली गई! 403 00:24:29,760 --> 00:24:33,480 भारत किसी तरह यह गेम जीत गया। 404 00:24:40,320 --> 00:24:43,120 बहुत लंबे समय तक सब कुछ बहुत मुश्किल था। 405 00:24:43,880 --> 00:24:46,280 सभी ने सोचा था कि हम बकवास रहेंगे, सच में। 406 00:24:46,360 --> 00:24:47,640 मार्कस स्टोइनिस ऑल राउंडर 407 00:24:47,720 --> 00:24:49,800 इसने सबको साथ ला खड़ा किया। 408 00:24:50,560 --> 00:24:53,880 ऑस्ट्रेलिया में, गर्मियों में, हम हार रहे थे, और हमारी हालत कमज़ोर थी। 409 00:24:54,800 --> 00:24:58,000 पर मुझे याद है कि उतना बुरा कभी नहीं लगा था। 410 00:24:59,280 --> 00:25:01,600 जब हम दूसरा ओडीआई हार गए, 411 00:25:01,680 --> 00:25:04,560 तो असल में जीतने के लिए हमारी स्थिति काफ़ी अच्छी थी 412 00:25:04,680 --> 00:25:08,640 पर हम नहीं जीत पाए, पर मुझे लगता है इससे टीम को 413 00:25:08,720 --> 00:25:11,880 बहुत आत्मविश्वास मिला, जैसे "हम कुछ अच्छा कर रहे हैं।" 414 00:25:12,680 --> 00:25:14,360 ठीक है, हमारी स्थिति अब बहुत अच्छी है। 415 00:25:14,640 --> 00:25:17,200 हम इतने करीब पहुँच गए हैं। बहुत करीब। 416 00:25:17,360 --> 00:25:20,600 ठीक है? हम लोग थोड़ा और बेहतर निकालेंगे। 417 00:25:21,120 --> 00:25:23,680 हर किसी की अपनी जगह है जिसमें हम बेहतर हो सकते हैं। 418 00:25:24,280 --> 00:25:27,440 कोहली को खेलते हुए देखने का अवसर मत गँवाना, ठीक है? 419 00:25:27,840 --> 00:25:32,040 यह देखने का कि आपके युग का सबसे अच्छा खिलाड़ी अपना काम कैसे करता है। 420 00:25:32,680 --> 00:25:35,800 मुझे तीसरे गेम की तैयारी याद है, और कुछ नहीं बदला, 421 00:25:35,880 --> 00:25:37,600 जो मेरे ख़याल से बहुत कम होता है 422 00:25:37,760 --> 00:25:39,120 उस तरह की स्थिति में। जब आप भारत गए हों, 423 00:25:39,200 --> 00:25:40,280 नाथन कूल्टर-नाइल तेज़ गेंदबाज़ 424 00:25:40,360 --> 00:25:43,320 विश्व कप पास आ रहा है, और कोई हंगामा नहीं है। 425 00:25:43,720 --> 00:25:45,280 कोई आफ़त नहीं है, कोई आपातकालीन स्थिति नहीं। 426 00:25:46,160 --> 00:25:49,640 बैंगलोर भारत 427 00:26:02,920 --> 00:26:04,320 तुम अब कुछ गेंदबाज़ी करोगे? 428 00:26:05,840 --> 00:26:09,240 तुम्हें हैरान नहीं करना चाहता, पर विक फिर जीत गया। 429 00:26:10,600 --> 00:26:11,840 यहाँ बुधवार को हम लोग ऑस्ट्रेलिया के 430 00:26:11,920 --> 00:26:14,480 पूर्व क्रिकेट कप्तान इयेन चैपल से बात कर रहे हैं, जो अभी लाइन पर हैं। 431 00:26:14,560 --> 00:26:16,840 -गुड मॉर्निंग, चैपल। -गुड डे, मार्क। 432 00:26:16,920 --> 00:26:20,480 आज सुबह ऑस्ट्रेलिया, भारत के साथ एक और ओडीआई खेल रहा है। 433 00:26:20,560 --> 00:26:23,320 पर घरेलू टीम श्रृंखला में 2-0 से आगे है। 434 00:26:23,640 --> 00:26:25,480 कुछ लोगों की सलाह है कि 435 00:26:25,560 --> 00:26:27,720 ऐरोन फ़िंच का समय समाप्त हो रहा है। 436 00:26:28,040 --> 00:26:29,480 यह बड़ी चिंता का विषय है, 437 00:26:29,560 --> 00:26:30,400 ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान इयेन चैपल की आवाज़ 438 00:26:30,480 --> 00:26:34,720 और यह बात यहाँ तक पहुँच सकती है कि अगर वह कुछ रन न बना पाए 439 00:26:34,800 --> 00:26:36,720 तो तुम्हें अपने कप्तान को निकालना पड़ सकता है। 440 00:26:40,920 --> 00:26:43,760 जानता हूँ हर बार जब भी हम खेलते हैं हर किसी पर दबाव होता है। 441 00:26:43,840 --> 00:26:45,480 भारत में मुश्किल परिस्थितियाँ हैं। 442 00:26:46,200 --> 00:26:48,000 विश्व कप की टीम 443 00:26:48,080 --> 00:26:50,760 और खिलाड़ी टीम में अपनी जगह के बारे में सोच रहे होंगे 444 00:26:50,840 --> 00:26:51,760 और सोच रहे होंगे कि... 445 00:26:52,520 --> 00:26:56,400 पहली बात। ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई भी गेम जीतने का बेहतर तरीका है 446 00:26:56,480 --> 00:26:58,800 अपना पूरा ध्यान ऑस्ट्रेलिया के लिए गेम जीतने पर लगाओ 447 00:26:58,880 --> 00:27:00,600 न कि... अगर तुम अपने बारे में सोचोगे, 448 00:27:00,680 --> 00:27:02,320 तो बहुत मुश्किल होगी, ठीक है? 449 00:27:02,480 --> 00:27:04,440 अगर तुम अपना पूरा ध्यान गेम जीतने पर लगाओगे, 450 00:27:04,520 --> 00:27:06,120 तो तुम भी बेहतर करोगे, और हम भी बेहतर करेंगे, 451 00:27:06,200 --> 00:27:09,240 और फिर अपने आप चयन होगा, तो मैं... 452 00:27:09,320 --> 00:27:12,440 अचानक, दिमाग़ में थोड़ी आवाज़ें आने लगीं, 453 00:27:12,680 --> 00:27:14,840 "अगर फ़िंची अच्छा न खेल पाए तो?" 454 00:27:15,840 --> 00:27:20,080 मेरे, जेएल और ट्रेवर होन्स के बीच बातचीत हुई थी। 455 00:27:20,840 --> 00:27:22,800 यहाँ गायब कड़ी मैं हूँ, इसलिए... 456 00:27:23,800 --> 00:27:27,160 मुझे निकाल दो और देखो कि हम यहाँ से कैसा खेलते हैं, 457 00:27:27,240 --> 00:27:30,400 और अगर सबसे अच्छी टीम में मेरी जगह नहीं बनती तो कोई बात नहीं। 458 00:27:30,640 --> 00:27:32,480 और यह बहुत मुश्किल बातचीत थी, 459 00:27:32,560 --> 00:27:35,440 ख़ास तौर पर अगर टीम के कप्तान के बारे में हो तो। 460 00:27:36,240 --> 00:27:38,480 किसी मुकाम पर मुझे ख़ुद को इस स्थिति में लाना होगा 461 00:27:39,120 --> 00:27:44,120 कि खुल पाऊँ और यह स्वीकार कर सकूँ कि कितना कुछ ख़राब चल रहा है। 462 00:27:44,840 --> 00:27:47,360 और यह उस समय था, जब मैंने सोचा, 463 00:27:47,440 --> 00:27:49,720 "पता है क्या? अरे, नहीं, जस्टिन। 464 00:27:50,440 --> 00:27:51,920 "तुम्हें इसकी कुछ ज़िम्मेदारी लेनी होगी 465 00:27:52,000 --> 00:27:55,440 "क्योंकि फ़िंची को कप्तान बनाए बिना हमारा काम नहीं चलेगा।" 466 00:27:56,960 --> 00:28:01,000 कोई कभी मेरे बेडरूम में नहीं आता है, ठीक है? वह मेरी निजी जगह है। 467 00:28:01,120 --> 00:28:04,040 फ़िंची मेरे कमरे में आया और मेरे कमरे में हम मेज़ पर बैठे। 468 00:28:04,120 --> 00:28:05,640 "ठीक है, चलो काम करते हैं।" 469 00:28:06,680 --> 00:28:08,480 मैंने अपनी बाँहें ऊपर चढ़ाईं, 470 00:28:08,560 --> 00:28:11,680 और हमने साथ में समय गुज़ारा, और मैं फिर तैयार हो गया 471 00:28:11,760 --> 00:28:15,880 और मैंने फ़िंची की कोचिंग फिर शुरू कर दी यह बस... मुझे हर एक मिनट बहुत अच्छा लगा। 472 00:28:17,240 --> 00:28:21,360 मुझे जेएल, सभी कोच और खिलाड़ियों से हमेशा अच्छा समर्थन मिला है, 473 00:28:22,560 --> 00:28:25,120 मुझे खेल के बेहतरीन खिलाड़ियों से भी संदेश मिले। 474 00:28:25,200 --> 00:28:26,160 हेडन, गिल्ली आदि से। 475 00:28:26,880 --> 00:28:29,680 शांत हो जाओ। ख़ुद को शांत करो। 476 00:28:29,760 --> 00:28:31,120 हाँ, कभी-कभी जब पिच धीमी होने लगती है, 477 00:28:31,200 --> 00:28:32,400 तो कोशिश करके उस पर अपना ज़ोर लगाओ। 478 00:28:32,480 --> 00:28:33,920 हाँ, यह सेकंड का वह 479 00:28:34,000 --> 00:28:34,840 मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व बल्लेबाज़ 480 00:28:34,920 --> 00:28:36,200 आख़िर भाग है। बस... 481 00:28:36,280 --> 00:28:39,480 उस तरह की छोटी सी प्रतिक्रिया... 482 00:28:59,600 --> 00:29:03,240 आज, मेरे पास कोलम्बिया, ब्यूनस आयर्स शहद है। 483 00:29:03,840 --> 00:29:06,000 मैं 17 ग्राम कॉफ़ी लूँगा। 484 00:29:06,440 --> 00:29:08,280 यह तराज़ू मैं अपने साथ लाया हूँ। 485 00:29:09,160 --> 00:29:10,440 कहानी यह है कि मैंने टैटू बनवाया था, 486 00:29:10,800 --> 00:29:15,320 टैटू बनाने वाले कलाकार ने मुझसे कहा कि मुझे ये कैफ़े आज़माने चाहिए। 487 00:29:15,400 --> 00:29:16,600 एडम ज़म्पा लेग स्पिन गेंदबाज़ 488 00:29:16,680 --> 00:29:18,480 उसने मुझसे कहा कि तुम जाकर फ़िल्टर कॉफ़ी आज़माओ। 489 00:29:20,960 --> 00:29:23,240 हाँ, अब, मुझे उससे प्यार हो गया है। 490 00:29:23,560 --> 00:29:25,840 मुझे कॉफ़ी बनाना बहुत पसंद है। 491 00:29:29,080 --> 00:29:31,080 मेरा पसंदीदा भाग है, महक। 492 00:29:32,160 --> 00:29:38,120 तो जब मैं अपना सूटकेस पैक करता हूँ, कॉफ़ी, केतली, बीन्स, ग्राइंडर, 493 00:29:38,640 --> 00:29:41,920 ये सभी मेरे साथ खेल के मैदान में जाते हैं और फिर अगर इनके साथ कुछ कपड़े रख पाऊँ, 494 00:29:42,160 --> 00:29:43,320 तो कुछ कपड़े भी रख लेता हूँ। 495 00:29:43,840 --> 00:29:45,760 तो मैं पहले कॉफ़ी डालता हूँ। 496 00:29:54,320 --> 00:29:55,600 स्टोइनिस। 497 00:29:55,680 --> 00:29:56,520 मार्कस स्टोइनिस ऑल राउंडर 498 00:29:59,880 --> 00:30:00,920 हैलो, यह क्या है? 499 00:30:01,880 --> 00:30:03,160 टाइमर शुरू करो। 500 00:30:04,920 --> 00:30:06,880 पहले 30 सेकंड को "फूलना" कहते हैं। 501 00:30:12,600 --> 00:30:14,560 यह महत्वपूर्ण है कि पानी काग़ज़ को न छुए। 502 00:30:14,840 --> 00:30:16,760 उसने ऐसे अपना हाथ जलाया था। 503 00:30:18,920 --> 00:30:21,760 हमने इस प्यारे से चीनी मिट्टी के प्याले में, जिसे मैं 504 00:30:21,840 --> 00:30:22,960 हर जगह अपने साथ ले जाता हूँ। 505 00:30:24,000 --> 00:30:26,320 जेएल मुझे "लव कैफ़े" कहकर बुलाता है, 506 00:30:27,000 --> 00:30:30,960 क्योंकि मैंने उससे कहा था कि सबसे प्रमुख सामग्री प्यार है, जो सच है। 507 00:30:32,360 --> 00:30:36,160 स्टोइनिस को पता है कि कब मेरा दरवाज़ा खटखटाए। कॉफ़ी तैयार है। 508 00:30:36,960 --> 00:30:39,760 हम आज सुबह गेम के बारे में बात करेंगे। 509 00:30:40,680 --> 00:30:42,600 हम एक-दूसरे को अच्छा खेलते हुए, 510 00:30:42,680 --> 00:30:45,000 बुरा खेलते हुए देख चुके हैं, पर हम गेम देखेंगे। 511 00:30:45,520 --> 00:30:48,880 और फिर बंद करके संगीत पर, और कॉफ़ी पर बात करेंगे। 512 00:30:49,160 --> 00:30:50,480 यही है वह लव कैफ़े। 513 00:30:51,440 --> 00:30:52,960 मैंने तुम्हें बताया कि कल रात मैंने क्या किया? 514 00:30:53,320 --> 00:30:56,400 वे दोनों बहुत ही दुर्लभ इंसान हैं, जिनसे मैं ज़िंदगी में मिला हूँ। 515 00:30:56,480 --> 00:30:57,760 वे दुर्लभ हैं, यार। 516 00:30:58,000 --> 00:31:00,560 पता नहीं। इसे समझाना मुश्किल है। हम बस एक-दूसरे को प्यार करते हैं। 517 00:31:02,280 --> 00:31:04,200 मुश्किल है उन्हें... 518 00:31:04,600 --> 00:31:05,680 वे बस... 519 00:31:08,040 --> 00:31:09,040 वे बहुत करीब हैं। 520 00:31:09,120 --> 00:31:10,680 कभी-कभी वे बहुत करीबी होते हैं, नहीं क्या? 521 00:31:10,760 --> 00:31:13,920 हर फ़ोटो में, वे हाथ पकड़े होते हैं और बस अजीब चीज़ें कर रहे होते हैं। 522 00:31:15,640 --> 00:31:17,560 दस साल पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम जैसी होती थी 523 00:31:17,640 --> 00:31:19,920 उससे अब बहुत अलग है। 524 00:31:20,440 --> 00:31:24,000 क्रिकेट बहुत कड़ा खेल होता था। "जाओ यह करो। तुम जाओ वह करो।" 525 00:31:24,360 --> 00:31:26,200 इस बात पर अब बहुत ज़ोर है कि तुम जो हो वही रहो, 526 00:31:26,280 --> 00:31:29,360 तुम जो हो वही बने रहने में सहज रहो, और जब मैं अपने आप में सहज रहता था, 527 00:31:29,440 --> 00:31:31,360 यहाँ तक कि जैसे पाँच, छह... मुझे नशा हो जाता था, 528 00:31:31,840 --> 00:31:34,080 क्योंकि मैं अलग तरह का हो रहा था। 529 00:31:34,640 --> 00:31:36,960 इस वातावरण में तुम्हें अपने नैसर्गिक रूप में होना होगा 530 00:31:37,040 --> 00:31:40,120 क्योंकि अगर तुम वह होने की कोशिश करो जो तुम नहीं हो, 531 00:31:40,520 --> 00:31:41,560 तो यह बहुत थकाने वाला होगा। 532 00:31:42,080 --> 00:31:44,200 -हैलो। -यह किसके लिए है? 533 00:31:44,920 --> 00:31:47,920 मेरे दोस्त के लिए। उसने ख़ुद बनाई थी। वह बस चाहता था कि मैं लेकर जाऊँ। 534 00:31:48,000 --> 00:31:49,520 -क्या मैं एक घूँट पी सकता हूँ? -हाँ। 535 00:31:53,040 --> 00:31:54,280 यह मेरी वाली है। 536 00:31:56,680 --> 00:31:59,040 यह शहद जैसी मीठी है। 537 00:32:00,400 --> 00:32:02,000 कोच के रूप में मैंने एक बड़ा सबक सीखा है, 538 00:32:02,080 --> 00:32:05,560 वह यह कि हर इंसान अलग है, और हर किसी के साथ अलग बर्ताव करना है। 539 00:32:06,320 --> 00:32:08,200 पर आख़िर में तो 540 00:32:08,560 --> 00:32:10,160 वे यहाँ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में हैं। 541 00:32:10,240 --> 00:32:11,760 वे ऑस्ट्रेलिया की फ़ैशन टीम में नहीं हैं, 542 00:32:11,840 --> 00:32:13,600 न ही अच्छे ऑस्ट्रेलियाइयों की टीम में, 543 00:32:13,680 --> 00:32:15,520 और न ही ऑस्ट्रेलियाई सर्वश्रेष्ठ साथियों की टीम में। 544 00:32:15,600 --> 00:32:17,400 वे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में हैं। 545 00:32:17,800 --> 00:32:20,480 और हमें हमेशा यही याद रखना है कि 546 00:32:20,760 --> 00:32:23,200 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में भी, तुम्हें मैच जीतने वाला होना है। 547 00:32:25,000 --> 00:32:28,880 तीसरा ओडीआई राँची, भारत 548 00:32:32,400 --> 00:32:36,360 इसी में हमें निजी तौर पर सच में बेहतर होना है, ठीक है? 549 00:32:36,960 --> 00:32:40,480 तो ये दिन वे दिन हैं जब हम देखेंगे कि कौन बेहतर होने और 550 00:32:40,560 --> 00:32:42,120 कुछ अलग करके दिखाने के लिए तैयार है, ठीक है? 551 00:32:44,120 --> 00:32:48,080 हम इस पेटीएम श्रृंखला के तीसरे ओडीआई के लिए राँची में हैं। 552 00:32:48,440 --> 00:32:50,960 ऐरोन फ़िंच ने सिक्का उछालने के लिए पट चुना है। 553 00:32:52,200 --> 00:32:53,480 चित आया है। 554 00:32:56,520 --> 00:32:58,360 सभी अविश्वसनीय रूप से मददगार थे। 555 00:32:58,560 --> 00:33:00,000 यह सच में बहुत सुखद होता है जब... 556 00:33:00,360 --> 00:33:03,320 जब हर कोई आपकी भलाई के लिए सोचता है और हर कोई चाहता है आप बेहतर करें। 557 00:33:04,680 --> 00:33:06,840 कभी-कभी जब आपका फॉर्म खराब होता है, 558 00:33:06,920 --> 00:33:09,720 फिर निकलने का रास्ता नहीं होता जब तक आप अपने साथियों के साथ इससे न गुज़रें। 559 00:33:10,120 --> 00:33:12,560 और आपके साथी आपको ऊर्जा देते हैं, और वे आपको सहारा देते हैं। 560 00:33:14,000 --> 00:33:15,360 "दोस्त, देख चुका हूँ तुम इसमें श्रेष्ठ रहे हो। 561 00:33:15,440 --> 00:33:17,400 "मैं फिर से तुम्हें वैसा ही करते देखना चाहता हूँ। 562 00:33:18,520 --> 00:33:19,760 "यह तुम्हारा दिन है।" 563 00:33:23,080 --> 00:33:26,440 जसप्रीत बुमराह गेंद लेंगे। 564 00:33:27,600 --> 00:33:29,880 दाहिने हाथ वाले तेज़ गेंदबाज़। मुझे अच्छा लगता है। 565 00:33:30,880 --> 00:33:33,400 फिर से पैड में। करीबी मामला हो सकता था। 566 00:33:37,120 --> 00:33:38,760 मुझे मालूम था कि मैं अगर बस वहाँ बना रहूँ, 567 00:33:38,840 --> 00:33:41,760 अगर मैं काफ़ी समय तक वहाँ जमा रहूँ, तो स्थिति बदल जाएगी। 568 00:33:41,840 --> 00:33:44,200 अब समय आ गया है कि मुझे संकल्प लेकर खेलना होगा। 569 00:33:44,920 --> 00:33:47,240 दबाब बनना शुरू हो रहा है। बड़ा शॉट आने वाला है। 570 00:33:47,880 --> 00:33:50,080 अगर मैं उससे बचकर निकल जाऊँ, बढ़िया। अगर नहीं... 571 00:33:51,520 --> 00:33:54,360 तो विश्व कप के मेरे सपने पर पर्दा पड़ जाएगा। 572 00:33:54,680 --> 00:33:56,360 और मुझे ओवर के बीच में उस्मान से बात करना याद है, 573 00:33:56,440 --> 00:34:00,240 और उसने सिर्फ़ यह कहा, "बस बने रहो। यह हो जाएगा। उसकी खोज मत करो।" 574 00:34:02,240 --> 00:34:03,680 बहुत बढ़िया शॉट था। 575 00:34:03,760 --> 00:34:06,520 बाउंड्री तक ज़रूर पहुँची होगी। बहुत ज़बर्दस्त हिट था। 576 00:34:06,720 --> 00:34:08,800 यह ऐरोन फ़िंच का जानदार शॉट था। 577 00:34:08,880 --> 00:34:10,120 वह बहुत माहिर दिख रहे थे। 578 00:34:10,640 --> 00:34:12,480 उनके बल्ले की आवाज़ सुनी जा सकती थी, और... 579 00:34:13,280 --> 00:34:17,120 ऐसे संकेत दिख रहे थे जो पिछले छह महीनों से नहीं दिख रहे थे। 580 00:34:17,160 --> 00:34:18,640 मैं जान गया कि फॉर्म वापस आ गया है। 581 00:34:18,680 --> 00:34:21,520 ये दोनों खिलाड़ी आज बहुत अच्छे दिख रहे हैं। 582 00:34:21,840 --> 00:34:22,880 उस्मान इतना अच्छा खेल रहा था... 583 00:34:22,960 --> 00:34:23,800 ग्लेन मैक्सवेल ऑल राउंडर 584 00:34:24,200 --> 00:34:26,480 बढ़िया शॉट। शानदार शॉट। थोड़ी नवीनता। 585 00:34:26,760 --> 00:34:28,760 शायद फ़िंची के ऊपर से थोड़ा दबाव हट गया, 586 00:34:28,840 --> 00:34:30,160 और इससे वह गेम में मौजूदगी बना पा रहा है। 587 00:34:30,760 --> 00:34:32,280 शानदार शॉट। 588 00:34:32,440 --> 00:34:36,280 बेहतरीन शॉट। बल्ले का बेहतरीन वार और उछल कर भीड़ में पहुँच गई। 589 00:34:36,360 --> 00:34:40,600 उनके सामने यादव की गेंदबाजी थी, राउंड आर्म ऑफ़-स्पिनर, 590 00:34:40,960 --> 00:34:42,160 और उसने उसका मुकाबला किया। 591 00:34:42,400 --> 00:34:44,560 बहुत बढ़िया। फ़िंच बढ़िया खेल रहे हैं। 592 00:34:44,800 --> 00:34:46,520 वहाँ पर यह मूर्तिमान साहस है। 593 00:34:46,640 --> 00:34:48,560 बड़ी आसानी से। 594 00:34:48,640 --> 00:34:49,520 इससे सब कुछ बदल गया 595 00:34:49,680 --> 00:34:51,640 क्योंकि हमने सोचा था, "हम इसे सहन नहीं करेंगे।" 596 00:34:52,440 --> 00:34:53,640 और फिर से चार रन। 597 00:34:53,800 --> 00:34:55,000 ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के लिए 598 00:34:55,080 --> 00:34:57,680 अर्धशतक बनाने का क्या शानदार तरीका। 599 00:34:58,480 --> 00:35:01,960 उनकी टीम यह स्वीकार करती है कि वह थोड़े दबाव में थे, 600 00:35:02,040 --> 00:35:03,360 और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। 601 00:35:03,440 --> 00:35:05,320 और उस समय से, यह बस 602 00:35:05,400 --> 00:35:09,680 वापस साझेदारी की बल्लेबाज़ी में बदल गया और परिणाम के बारे में भुला दिया गया। 603 00:35:10,320 --> 00:35:13,200 गैप में चार के लिए। इससे फ़िंच को बेहतर महसूस होगा। 604 00:35:13,760 --> 00:35:15,520 फिर से बहुत बढ़िया टाइमिंग। 605 00:35:16,040 --> 00:35:17,280 यह ऑस्ट्रेलिया का बढ़िया खेल है। 606 00:35:18,640 --> 00:35:19,960 क्या शॉट है। 607 00:35:20,080 --> 00:35:22,800 पूरी तरह से ग्राउंड पर धमाके से होते हुए। 608 00:35:23,000 --> 00:35:26,680 उन्होंने इसे बल्ले के बीच के हिस्से से खेला। 609 00:35:26,920 --> 00:35:28,800 धमाकेदार प्रहार। 610 00:35:29,160 --> 00:35:33,040 उन्हें फिर जगह मिल गई है। ऐरोन फ़िंच के अब 90 रनों पर हैं। 611 00:35:33,160 --> 00:35:34,920 क्या शानदार पारी होने वाली है यह। 612 00:35:35,640 --> 00:35:39,040 मुझे लगा जैसे मैं अपने खेल को पूरी तरह से पलटने वाला हूँ। 613 00:35:39,480 --> 00:35:42,080 मैंने जो भी प्रयास किए थे वे कारगर नहीं हो रहे थे, 614 00:35:42,400 --> 00:35:44,800 तकनीकी या ऐसे ही किसी कारण से, पता चला मैंने कुछ भी नहीं बदला है। 615 00:35:44,880 --> 00:35:46,160 मैंने बस अपनी सोच को थोड़ा बदला। 616 00:35:46,400 --> 00:35:50,200 तो, ऐरोन फ़िंच 99 गेंदों में तिरानवे रन बनाकर आउट। 617 00:35:50,880 --> 00:35:55,080 हमारे लिए, यह पहेली का बड़ा हिस्सा था। अगर हमारा कप्तान अच्छा खेल रहा है, 618 00:35:55,600 --> 00:35:57,640 तो यह हमारी सफलता का बड़ा भाग है। 619 00:36:02,960 --> 00:36:06,280 ग्लेन मैक्सवेल का बढ़िया शॉट। वह बहुत ही ख़तरनाक लग रहे हैं। 620 00:36:07,200 --> 00:36:08,960 बढ़िया वार। बॉल जा रही है। 621 00:36:09,040 --> 00:36:10,760 बुलेट की तरह बाउंड्री की ओर। 622 00:36:10,840 --> 00:36:12,560 स्टोइनिस का बेहतरीन शॉट। 623 00:36:12,960 --> 00:36:18,640 हाँ, एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में उस्मान ख्वाजा का पहला शतक। 624 00:36:23,600 --> 00:36:25,280 आज भारत की परीक्षा होगी। 625 00:36:25,360 --> 00:36:29,560 जीतने के लिए भारत को 314 रन बनाने होंगे। 626 00:36:35,840 --> 00:36:38,880 विराट कोहली फिर शुरू में ही। 627 00:36:48,320 --> 00:36:50,960 क्या शॉट है। 628 00:36:51,120 --> 00:36:53,800 विराट कोहली ने उसे शानदार ढंग से खेला। 629 00:36:54,640 --> 00:36:56,000 क्या शॉट है। 630 00:36:57,280 --> 00:37:01,960 जब वह लाक्षा का पीछा का रहा होता है, उसे अपना लक्ष्य मालूम होता है। 631 00:37:02,280 --> 00:37:04,080 वह गेम खत्म करता है। उसे किसी और पर छोड़ना पसंद नहीं। 632 00:37:04,160 --> 00:37:05,200 हर्षा भोगले कमेंटेटर 633 00:37:08,040 --> 00:37:09,440 विराट कोहली के पचास रन। 634 00:37:13,800 --> 00:37:17,320 वह फिर करेगा। वह फिर से वही करेगा। 635 00:37:17,600 --> 00:37:19,640 हम विराट कोहली के कारण एक और गेम हार जाएँगे। 636 00:37:20,280 --> 00:37:23,560 मैंने कभी ऐसी बल्लेबाज़ी नहीं देखी। दिल टूट जाता है। 637 00:37:25,560 --> 00:37:28,640 यह बहुत धमाकेदार था। 638 00:37:29,080 --> 00:37:30,040 क्या शॉट है। 639 00:37:30,120 --> 00:37:33,480 वे एक न जीते जाने वाला गेम चुरा लेंगे। हम एक और गेम हार जाएँगे। 640 00:37:33,560 --> 00:37:35,040 यह अद्भुत है। 641 00:37:36,360 --> 00:37:41,040 उन्होंने कर दिया। हमारा नमन। एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में उनका 41वाँ शतक। 642 00:37:43,800 --> 00:37:45,160 हमें सुपरमैन क्यों चाहिए हमारे पास विराट कोहली है 643 00:37:45,200 --> 00:37:49,120 क्या पारी रही यह, एक बार फिर विराट कोहली की ओर से। 644 00:37:49,160 --> 00:37:51,440 अगर वे यह गेम जीत जाएँगे, तो श्रृंखला जीत जाएँगे। 645 00:37:53,440 --> 00:37:56,160 ज़म्पा हमले में वापस। 646 00:37:59,120 --> 00:38:02,040 हमें पता था कि हम सब कुछ पलटने के बहुत करीब थे। 647 00:38:02,840 --> 00:38:05,080 बस किसी को खड़े होने की ज़रूरत थी। 648 00:38:06,440 --> 00:38:08,800 मैंने ख़ुद को कभी सबसे योग्य 649 00:38:09,520 --> 00:38:12,080 लेग स्पिनर की तरह नहीं देखा था। 650 00:38:12,520 --> 00:38:15,120 दबाव में अच्छा खेलना मेरी ताकत थी। 651 00:38:15,320 --> 00:38:18,120 एडम ज़म्पा। वह सच में काला घोड़ा है, नहीं क्या? 652 00:38:21,000 --> 00:38:22,280 फिर से दिखाओ, एडम। 653 00:38:32,760 --> 00:38:34,160 ज़म्पा की शानदार गेंदबाज़ी। 654 00:38:34,560 --> 00:38:37,880 वह सबसे मुश्किल बल्लेबाज़ था जिसके लिए मैंने गेंदबाज़ी की। 655 00:38:38,120 --> 00:38:40,360 अगर आप ग़लती कर दें, तो वह आपसे भुगतान करवा लेता है। 656 00:38:42,160 --> 00:38:48,000 वह हवा में बहुत ऊपर गई, पर शॉन मार्श के ऊपर मंडरा रही है। 657 00:38:50,840 --> 00:38:52,560 क्या उन्हें जगह मिली? मिल गई। 658 00:38:53,360 --> 00:38:57,560 और फिर। कवर क्षेत्र से ज़ोरदार ढंग से मारा। 659 00:38:57,920 --> 00:39:00,800 इस बार ज़म्पा की ओर से जल्दी। 660 00:39:02,280 --> 00:39:03,600 अच्छा, ठीक है। 661 00:39:05,440 --> 00:39:06,600 मैं क्या करूँ? 662 00:39:12,520 --> 00:39:14,560 कम करने की ज़रूरत नहीं... वह आउट हो गए। 663 00:39:15,320 --> 00:39:17,400 एडम ज़म्पा की शानदार वापसी। 664 00:39:17,800 --> 00:39:21,760 विराट कोहली के आउट होने पर गहरी चुप्पी। 665 00:39:24,120 --> 00:39:28,160 चौदह या 15 की उम्र तक मैं लेग स्पिन नहीं फेंकता था। 666 00:39:28,640 --> 00:39:30,280 दरअसल मैं हमेशा बल्लेबाज़ बनना चाहता था। 667 00:39:32,440 --> 00:39:34,160 जब वह वो विकेट लेता है जो उसे चाहिए, 668 00:39:34,280 --> 00:39:38,640 तो इस नन्हे इंसान में जोश आ जाता है, और मुझे पसंद है। बहुत बढ़िया। 669 00:39:38,960 --> 00:39:42,000 और यह रहा। ऑस्ट्रेलिया ने गेम जीत लिया। 670 00:39:42,120 --> 00:39:46,320 तो गेंद और बल्ले दोनों के साथ, आज रात यह बहुत व्यापक जीत थी। 671 00:39:49,760 --> 00:39:51,760 श्रृंखला अभी अनिर्णीत है। 672 00:39:56,360 --> 00:39:57,200 शुक्रिया। 673 00:39:57,320 --> 00:39:59,400 फ़िंची, यार, पता है तुम्हारे लिए गर्मियाँ लंबी और मुश्किल थीं। 674 00:39:59,480 --> 00:40:00,320 टीम की बैठक 675 00:40:00,400 --> 00:40:01,560 जानता हूँ तुमने कुछ रन बनाए हैं, 676 00:40:01,760 --> 00:40:04,200 पर बतौर कप्तान दल में तुम शानदार थे। 677 00:40:04,320 --> 00:40:06,160 बहुत बढ़िया, और हम सबकी ओर से तुम्हें शुक्रिया। 678 00:40:06,200 --> 00:40:08,360 और यही सच में बढ़िया नेतृत्व है। 679 00:40:08,640 --> 00:40:11,600 मैं महसूस कर रहा हूँ कि वे डगमगा रहे हैं, और हम मज़बूत हो रहे हैं। 680 00:40:11,760 --> 00:40:14,480 मुझे सच में लग रहा है कि हमें बहुत बड़ा अवसर मिला है। 681 00:40:14,840 --> 00:40:16,760 अब हम इसे लेने में सक्षम हैं या नहीं। 682 00:40:17,560 --> 00:40:20,920 अरे, दोस्त, यह रहा तुम्हारा ऑर्डर। चार कोरोना। 683 00:40:21,520 --> 00:40:23,880 तुम्हारे पास कोरोना नहीं? तुम्हारे पास हेनेकेन है? 684 00:40:24,200 --> 00:40:26,000 तो कौन सी और है? 685 00:40:27,200 --> 00:40:29,760 उनके पास लाइट है। किंगफ़िशर लाइट। 686 00:40:29,920 --> 00:40:31,840 असल में, यह तो मैक्स के लिए है। 687 00:40:31,920 --> 00:40:33,160 हाँ, चार, शुक्रिया। 688 00:40:33,840 --> 00:40:36,320 शुक्रिया। चार। शुक्रिया। 689 00:40:38,120 --> 00:40:42,680 अविश्वसनीय। उसने पूरे दौरे में इतने शब्द नहीं बोले थे। 690 00:40:42,800 --> 00:40:44,040 उसने आज कुछ रन बनाए। 691 00:40:44,120 --> 00:40:45,520 उसने अचानक कुछ रन बनाए। 692 00:40:46,320 --> 00:40:47,880 वह फॉर्म में आ गया है। 693 00:40:49,320 --> 00:40:51,320 किसने खेला था वह? मैक्स, तुमने? 694 00:40:52,280 --> 00:40:53,320 मैक्स, यह लो। 695 00:40:53,400 --> 00:40:55,280 अपनी बैटरी रीचार्ज करने के लिए थोड़ी ले लो। 696 00:41:00,040 --> 00:41:01,000 ओह, बढ़िया। 697 00:41:02,320 --> 00:41:03,520 चॉकलेट बिस्कुट। 698 00:41:08,520 --> 00:41:09,880 जीत गया, यार। 699 00:41:10,760 --> 00:41:12,840 -ओह, हम इसमें अच्छे हैं। -यह हुई जीत। 700 00:41:12,920 --> 00:41:14,160 हम बढ़िया जोड़ी हैं, दोस्त। 701 00:41:15,040 --> 00:41:16,480 चिड़ी का आठ। 702 00:41:20,640 --> 00:41:22,360 मोहाली में आपका स्वागत है। 703 00:41:22,640 --> 00:41:24,640 पेटीएम ओडीआई श्रृंखला का यह चौथा एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गेम है। 704 00:41:24,680 --> 00:41:25,680 चौथा ओडीआई मोहाली, भारत 705 00:41:26,920 --> 00:41:28,200 यह शानदार शॉट था। 706 00:41:28,680 --> 00:41:30,400 बाउंड्री के पार छह रन के लिए। 707 00:41:30,920 --> 00:41:34,840 भारत, 9 विकेट पर 358 रन। इतने रनों के लिए कहीं पर भी सच में बहुत अच्छा खेलना होगा। 708 00:41:35,120 --> 00:41:36,880 मालूम था यह बढ़िया पिच थी। 709 00:41:37,640 --> 00:41:40,880 पर, ईमानदारी से, ये बहुत ज़्यादा रन हैं। 710 00:41:43,120 --> 00:41:48,360 ओडीआई में किसी टीम के 358 रन बनाने का 711 00:41:48,520 --> 00:41:51,160 विचार ही बहुत अटपटा है। यह क्रिकेट तो नहीं है। 712 00:41:52,640 --> 00:41:56,480 अगर उस समय मुझसे कहते कि ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 358 रन बनाने होंगे, 713 00:41:56,640 --> 00:42:00,480 तो मैं स्कोरकार्ड देखता और कहता, "वह? वह? नहीं, वे नहीं बना सकते।" 714 00:42:01,840 --> 00:42:05,600 ऑस्ट्रेलिया को साझेदारी की ज़रूरत है। केवल साझेदारी ही नहीं, 715 00:42:05,640 --> 00:42:08,440 भारत को चुनौती देने के लिए उन्हें बड़ी साझेदारी की ज़रूरत है। 716 00:42:09,040 --> 00:42:11,360 मैंने फिर भी अपने दिमाग़ में सोचा, "अच्छा, हम यह कर सकते हैं।" 717 00:42:13,320 --> 00:42:15,000 ख्वाजा ने उसे आगे बढ़ाया। 718 00:42:15,080 --> 00:42:17,000 लगता है उन्होंने चार रन बना लिए हैं। हाँ, बना लिए हैं। 719 00:42:17,080 --> 00:42:19,000 -ख्वाजा का बढ़िया शॉट। -बहुत बढ़िया। 720 00:42:20,400 --> 00:42:23,560 उस्मान और मैं जितना संभव है शांत बने रहने की कोशिश कर रहे थे। 721 00:42:23,840 --> 00:42:25,760 ऐसा अक्सर होता है जो टीम हड़बड़ाती है वह हारती है। 722 00:42:25,840 --> 00:42:26,640 पीटर हैंड्सकॉम्ब बल्लेबाज़ 723 00:42:27,840 --> 00:42:30,000 ऊपर की तरफ़ और शानदार शॉट। 724 00:42:31,640 --> 00:42:33,200 उन्होंने शानदार ढंग से खेला। 725 00:42:36,200 --> 00:42:39,560 और उन्होंने गेंद को गैप में पहुँचा दिया चार रनों के लिए। बहुत बढ़िया ढंग से। 726 00:42:39,640 --> 00:42:42,400 उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें बढ़ाना शुरू कर दिया है। 727 00:42:42,480 --> 00:42:43,960 अब दो विकेट पर 134 रन। 728 00:42:44,560 --> 00:42:46,040 हमारा फ़ोकस इस समय खेल में जमे रहने पर था, 729 00:42:46,120 --> 00:42:46,960 पीटर हैंड्सकॉम्ब बल्लेबाज़ 730 00:42:47,320 --> 00:42:51,840 यह जानते हुए कि हमारी ओर आने वाली गेंदबाज़ी बहुत ख़ास थी। 731 00:42:54,120 --> 00:42:57,680 क्रिकेट बहुत अस्थिर खेल है, पर अगर आप में आत्मविश्वास है, 732 00:42:57,800 --> 00:43:00,280 तो सच में आपको बहुत आगे ले जा सकता है। 733 00:43:02,160 --> 00:43:05,280 पीटर हैंड्सकॉम्ब ने बहुत शानदार ढंग से खेला। 734 00:43:05,960 --> 00:43:10,160 यह 150 रनों की भागीदारी हो गई है, 146 गेंदों में। 735 00:43:12,640 --> 00:43:14,080 बहुत बढ़िया। 736 00:43:14,600 --> 00:43:15,800 क्या शॉट है। 737 00:43:16,080 --> 00:43:18,280 पीटर हैंड्सकॉम्ब का शतक पूरा हुआ। 738 00:43:24,440 --> 00:43:25,640 ग्लेन मैक्सवेल। 739 00:43:26,200 --> 00:43:27,760 क्रीज़ पर नए खिलाड़ी। 740 00:43:27,880 --> 00:43:30,880 बहुत समय नहीं गँवा सकते। उन्हें खेल को सीधे आगे बढ़ाना है। 741 00:43:31,520 --> 00:43:34,040 मेरे ख़याल से यह उस ऑस्ट्रेलियाई पारी में... 742 00:43:34,600 --> 00:43:36,680 ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में शायद सब एक-दूसरे को देखकर 743 00:43:36,800 --> 00:43:38,680 कह रहे होंगे, "हम असल में यह कर रहे हैं। 744 00:43:39,160 --> 00:43:41,520 "हमारे पास यह न करने की कोई वजह नहीं है।" 745 00:43:43,160 --> 00:43:45,000 शुरू करने का क्या शानदार तरीका है। 746 00:43:45,280 --> 00:43:48,160 ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से यह कड़ाकेदार शॉट था। 747 00:43:50,640 --> 00:43:51,960 उन्होंने कहाँ मारा है। 748 00:43:52,400 --> 00:43:55,200 वहाँ कोई फ़ील्डर नहीं है। यह बाउंड्री के पार पहुँच गई। 749 00:43:55,680 --> 00:43:58,080 यह बढ़िया ओवर रहा। इसमें से तेरह। 750 00:44:00,240 --> 00:44:03,160 अब यह कितना करीब रहा? उँगली ऊपर उठ गई है। 751 00:44:03,840 --> 00:44:05,520 मैक्सवेल 23 पर आउट हो गए। 752 00:44:06,280 --> 00:44:08,040 चार विकेट पर 229 रन हैं। 753 00:44:13,040 --> 00:44:14,800 वह चीज़ जिसे लेकर मैं बहुत परेशान था, 754 00:44:15,120 --> 00:44:17,760 मेरे दिमाग़ में यह छोटा सा विचार आया था कि जब मैं आउट हो जाऊँगा, 755 00:44:17,840 --> 00:44:18,680 ग्लेन मैक्सवेल ऑल राउंडर 756 00:44:19,600 --> 00:44:22,040 तो बाकी खिलाड़ियों के लिए बहुत काम बच जाएगा। 757 00:44:25,000 --> 00:44:29,160 नए बल्लेबाज़ टर्नर। उनका दूसरा एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गेम। 758 00:44:30,800 --> 00:44:31,640 एश्टन टर्नर बल्लेबाज़ 759 00:44:31,720 --> 00:44:34,520 ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने की इस महान भावना के साथ यह सरलता भी थी। 760 00:44:34,680 --> 00:44:38,240 पहले कभी उनके गेंदबाज़ों का सामना करने की कोई ख़राब याद मेरे मन में नहीं थी। 761 00:44:38,320 --> 00:44:42,200 उस समय तक मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए बस एक ओडीआई खेला था, 762 00:44:42,280 --> 00:44:44,080 मुझे ज़्यादा नहीं पता था कि एक दिवसीय क्रिकेट और 763 00:44:44,520 --> 00:44:45,360 एश्टन टर्नर बल्लेबाज़ 764 00:44:45,440 --> 00:44:48,000 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट क्या है, और खेलते हुए ही समझने की कोशिश कर रहा था। 765 00:44:48,720 --> 00:44:50,680 उन्हें यहाँ एक तेज़ निगाह दौड़ाने की ज़रूरत होगी। 766 00:44:50,760 --> 00:44:53,000 उन्हें बाउंड्री भी खोजनी होगी। 767 00:44:53,320 --> 00:44:57,440 मैं सोच रहा था, "ऑस्ट्रेलिया के लिए इस गेम को जीतने और 768 00:44:57,520 --> 00:44:59,640 "श्रृंखला में बने रहने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?" 769 00:44:59,880 --> 00:45:02,920 मेरा एक हिस्सा शांत बने रहने की कोशिश कर रहा था, जैसे मुझे पता है 770 00:45:03,000 --> 00:45:05,040 कि मैं क्रिकेट के अंतर्राष्ट्रीय गेम में क्या कर रहा हूँ, 771 00:45:05,120 --> 00:45:07,840 जबकि मुझे बिल्कुल कुछ पता नहीं था कि क्या चल रहा है। 772 00:45:11,120 --> 00:45:13,400 यह बढ़िया शॉट है। टर्नर का बेहतरीन शॉट। 773 00:45:16,120 --> 00:45:18,840 और उन्हें फिर से जगह मिल गई, तो एश्टन टर्नर के रन बन रहे हैं। 774 00:45:20,360 --> 00:45:26,320 भारत में, आप तेज़ी से स्कोर बना सकते हैं, और भारत में... 775 00:45:27,120 --> 00:45:30,000 यह एक ऐसी जगह है जहाँ पर अजीब चीज़ें होती हैं। 776 00:45:32,520 --> 00:45:33,840 और उन्होंने सीधे मारा। 777 00:45:33,920 --> 00:45:36,400 एश्टन टर्नर हर गेंद के साथ बेहतर होते जा रहे हैं। 778 00:45:36,560 --> 00:45:38,920 यह ऐसी पारी थी जिसके लिए हम कह रहे थे, "यह बहुत देर नहीं चल सकता।" 779 00:45:41,600 --> 00:45:42,440 एक और। 780 00:45:42,640 --> 00:45:44,160 और फिर वे कहते हैं, "अच्छा, शायद थोड़ी देर और।" 781 00:45:44,680 --> 00:45:47,360 जब मैंने दो-तीन बार गेंद को बल्ले के बीच से मारा, 782 00:45:47,520 --> 00:45:52,400 तो वह असंभव काम से "यह संभव है" बन गया। 783 00:45:53,360 --> 00:45:54,640 एक और। 784 00:45:55,080 --> 00:45:58,000 और यह थे चार रन, और इसके साथ उनके 50 रन पूरे हो गए। 785 00:45:58,200 --> 00:46:03,000 फिर मैं इस स्थिति में आ गया था कि गेंद को बहुत ही ध्यान से देखता 786 00:46:03,080 --> 00:46:05,200 और हर गेंद को खेलने की कोशिश करता। 787 00:46:09,240 --> 00:46:11,520 यह अविश्वसनीय शॉट था, सच में। 788 00:46:13,440 --> 00:46:17,000 दर्शक शांत हो गए हैं। वे समझ नहीं पा रहे कि इस खेल में क्या होने वाला है। 789 00:46:17,080 --> 00:46:18,000 संभावनाएँ अच्छी नहीं हैं। 790 00:46:18,920 --> 00:46:21,640 हमने भारत को इस तरह परेशान नहीं देखा है। 791 00:46:21,720 --> 00:46:23,920 उन्होंने ऐसे प्रयास नहीं दिखाए। 792 00:46:24,120 --> 00:46:27,480 हमने उन्हें नर्वस करने के तरीके खोजने शुरू कर दिए हैं। 793 00:46:29,320 --> 00:46:32,080 आउट हो सकते हैं। फिर से गिरा दिया। 794 00:46:32,480 --> 00:46:35,520 यह सीधे मिड ऑफ़ पर गई। 795 00:46:36,280 --> 00:46:39,080 विश्वास नहीं होता। मुझे विश्वास नहीं हो रहा। 796 00:46:39,160 --> 00:46:41,480 यह तो दबाव है। दबाव है। 797 00:46:42,560 --> 00:46:46,400 उनकी गेंदबाज़ी को मैं अच्छी तरह महसूस कर रहा था, 798 00:46:46,960 --> 00:46:48,680 मुझे पता था वे गेंदबाज़ी करेंगे। 799 00:46:49,040 --> 00:46:51,840 डर न होने का एहसास बहुत अच्छा होता है। 800 00:46:54,560 --> 00:46:56,200 एक और, उसने दूर तक मारा। 801 00:46:56,840 --> 00:46:59,760 एश्टन टर्नर का अद्भुत खेल। 802 00:47:01,040 --> 00:47:05,040 पच्चीस गेंदों में 27 रन चाहिए, हिसाब अब बिल्कुल ठीक है। 803 00:47:05,520 --> 00:47:09,600 मुझे पता था वह कर सकता है, पर नहीं पता था कि वह बड़े स्टेज पर इस तरह कर सकता है। 804 00:47:09,840 --> 00:47:13,920 पारी के अंत तक कुछ ऐसा था, "मैं गेंद खेलना चाहता हूँ, 805 00:47:14,000 --> 00:47:16,760 "और मैं हर संभव गेंद को खेलना चाहता हूँ। 806 00:47:16,920 --> 00:47:18,280 "टीम में मेरी यही भूमिका है। 807 00:47:18,360 --> 00:47:22,480 "छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रहा हूँ, मेरा काम ऑस्ट्रेलिया के लिए गेम खत्म करना है।" 808 00:47:23,160 --> 00:47:24,280 छोटी गेंद डाली। 809 00:47:24,800 --> 00:47:26,400 एश्टन टर्नर ने फिर ज़ोरदार ढंग से मारा। 810 00:47:29,720 --> 00:47:32,200 यह तो पूरी सिंड्रेला की कहानी की तरह हो गया है। 811 00:47:32,560 --> 00:47:37,760 पाँच मैचों की श्रृंखला में यह निर्धारक पारी थी। 812 00:47:39,720 --> 00:47:41,040 यह खेल ख़त्म। 813 00:47:41,400 --> 00:47:44,000 वे बहुत ही महान पल होते हैं जब बतौर कोच आप जानते हैं कि आप जीतने वाले हैं। 814 00:47:44,200 --> 00:47:48,360 नए खिलाड़ी आए और वह गेम जीत लिया जिसे जीतना लगभग असंभव था। 815 00:47:48,440 --> 00:47:50,320 ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट के ये जादुई पल हैं। 816 00:47:52,760 --> 00:47:55,800 वे सफल रहे। एश्टन टर्नर ने कर दिखाया। 817 00:47:56,320 --> 00:48:01,080 ऑस्ट्रेलिया की क्या शानदार जीत है। चार विकेट से। 818 00:48:01,640 --> 00:48:05,560 यह श्रृंखला अब बराबरी पर आती है, आज रात जो हम देख रहे हैं, 819 00:48:05,720 --> 00:48:08,840 वह ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण से बहुत ही ख़ास है। 820 00:48:09,640 --> 00:48:12,200 इससे पूरी टीम को जो आनंद और विश्वास मिला, 821 00:48:12,680 --> 00:48:14,360 कि हम इस तरह के स्कोर को भी पछाड़ सकते हैं, 822 00:48:14,440 --> 00:48:16,520 वह आगे बढ़ने के लिए बहुत बड़ी चीज़ थी। 823 00:48:18,640 --> 00:48:19,960 तुम हीरो! 824 00:48:28,560 --> 00:48:30,600 उस रात की तरह का एहसास 825 00:48:31,080 --> 00:48:33,200 ऑस्ट्रेलियाई टीम के चेंजरूम में मैंने कभी महसूस नहीं किया था। 826 00:48:33,400 --> 00:48:35,440 -हिप, हिप... -हुर्रे! 827 00:48:35,520 --> 00:48:36,600 -हिप, हिप... -हुर्रे! 828 00:48:36,680 --> 00:48:37,760 हमने उन्हें हरा दिया! 829 00:48:40,920 --> 00:48:46,880 यह ऐसा अनुभव था जिसकी... मैंने कभी कल्पना नहीं की थी। 830 00:48:53,240 --> 00:48:57,640 वह बहुत ही जोश भरा समय था। 831 00:49:00,360 --> 00:49:04,160 जो भी हमें ख़ारिज करता रहता था, उसके लिए ये अविश्वसनीय पल थे। 832 00:49:05,480 --> 00:49:06,600 अविश्वसनीय। 833 00:49:08,120 --> 00:49:10,440 हम कहाँ से आए हैं और हम कहाँ जाना चाह रहे हैं... 834 00:49:11,000 --> 00:49:13,200 यह हर किसी के लिए गर्व की बात थी। वे सभी जोश में हैं। 835 00:49:14,120 --> 00:49:17,840 अविश्वसनीय। 836 00:49:36,120 --> 00:49:37,680 बड़ा मैच है। 837 00:49:38,320 --> 00:49:39,720 आज की मदद के लिए शुक्रिया। 838 00:49:40,200 --> 00:49:41,520 आज की मदद के लिए शुक्रिया। 839 00:49:58,320 --> 00:50:03,240 इस दौरे में किसी ने भी ऑस्ट्रेलिया को ज़रा सी भी उम्मीद नहीं दी थी। 840 00:50:08,040 --> 00:50:11,080 पर अचानक देखा तो हम दो-दो पर थे। 841 00:50:11,960 --> 00:50:14,160 पाँचवाँ ओडीआई दिल्ली, भारत 842 00:50:14,240 --> 00:50:17,240 एक बार जब थोड़ा बल मिल जाता है, 843 00:50:17,320 --> 00:50:19,400 तो उसे एक गेम से दूसरे गेम तक ले जाया जा सकता है। 844 00:50:19,560 --> 00:50:20,840 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पाँचवाँ एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय 845 00:50:20,920 --> 00:50:22,280 बुधवार, 13 मार्च, 2019 फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली 846 00:50:30,480 --> 00:50:33,080 पूरा दबाव उन पर है, लड़को। पूरा दबाव वहाँ है अब। 847 00:50:34,400 --> 00:50:36,080 निर्ममता से खेलना, लड़को। हो जाए। 848 00:50:36,320 --> 00:50:38,440 एक दिवसीय श्रृंखला जीतने का मौका है। 849 00:50:38,960 --> 00:50:41,200 ऐसे अवसर अक्सर नहीं आते, ठीक है? 850 00:50:46,400 --> 00:50:49,720 ऑसी खिलाड़ी बाहर आ गए हैं। 272 के बचाव में। 851 00:50:50,720 --> 00:50:52,760 विराट कोहली पहले खेलने आए। 852 00:50:53,160 --> 00:50:56,840 उन्हें बड़े स्कोर का पीछा करने में मज़ा आता है। 853 00:50:57,120 --> 00:50:59,080 निश्चित तौर पर ऐसे दिन होते हैं जब ख़ुद पर यकीन नहीं होता, 854 00:50:59,160 --> 00:51:00,360 या आप अच्छा महसूस नहीं कर रहे होते। 855 00:51:00,440 --> 00:51:03,640 पर मैं पीछे पलटकर देखता रहता हूँ और सोचता हूँ, "रुको। कितनी बार और 856 00:51:03,720 --> 00:51:06,280 "मुझे इतना अच्छा खेलना होगा?" 857 00:51:06,360 --> 00:51:09,680 या "कितनी और बार मुझे इस पर विचार करना होगा कि मैं कहाँ से आया हूँ 858 00:51:10,200 --> 00:51:12,640 "जिससे सच में यह यकीन करना शुरू कर सकूँ कि मैं यह कर सकता हूँ?" 859 00:51:14,000 --> 00:51:17,680 विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। 860 00:51:23,840 --> 00:51:28,240 विश्व के बेहतरीन बल्लेबाज़, विराट कोहली, बहुत अच्छा खेल रहे हैं। 861 00:51:28,360 --> 00:51:30,440 स्टोइनिस को यहाँ पर समायोजन करना होगा। 862 00:51:30,880 --> 00:51:32,200 योग्यता आपको बस यहाँ तक ला सकती है, 863 00:51:32,280 --> 00:51:36,080 और फिर आप चरम पर पहुँच जाते हैं, और फिर सब बेहतर फ़ैसला लेने पर है। 864 00:51:41,400 --> 00:51:43,080 ऑफ़ स्टम्प पर पकड़ लिए गए। 865 00:51:43,520 --> 00:51:44,840 यह विकेट गया। 866 00:51:46,800 --> 00:51:49,040 स्टोइनिस को अपना शिकार मिल गया। 867 00:51:49,200 --> 00:51:51,520 और फिर जब वह गति आ जाती है, तो पता नहीं वह कैसे काम करती है। 868 00:51:51,680 --> 00:51:53,360 मुझे नहीं पता यह कौन सा नियम है। 869 00:51:53,520 --> 00:51:55,640 यह बस चलता रहता है, और आप बस उस गति का इस्तेमाल करते हैं, 870 00:51:55,720 --> 00:51:57,000 और हर कोई एक-दूसरे को जोश देता है। 871 00:51:58,880 --> 00:52:02,120 बल्ल हवा में है, स्टम्प्स बिखर गए हैं। 872 00:52:05,080 --> 00:52:08,400 यह हवा में है। वे इसे पकड़ लेंगे। 873 00:52:11,160 --> 00:52:13,360 और ऑस्ट्रेलिया ने विकेट ले लिया है। 874 00:52:19,680 --> 00:52:21,120 कितने शानदार ढंग से ख़त्म किया है। 875 00:52:21,200 --> 00:52:25,520 मार्कस स्टोइनिस। लगभग हर खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन। 876 00:52:26,120 --> 00:52:29,360 यह बढ़िया श्रृंखला थी। यह मुश्किल श्रृंखला थी। 877 00:52:29,440 --> 00:52:31,760 उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दो-शून्य के स्कोर से जीत तक पहुँच गए। 878 00:52:31,920 --> 00:52:35,560 मैंने काफ़ी पहले कहा था कि ऑस्ट्रेलिया की 879 00:52:35,640 --> 00:52:38,000 कोई टीम ऐसी नहीं है जो लंबे समय तक दबी रहे, 880 00:52:38,320 --> 00:52:42,720 क्योंकि यह उनकी संस्कृति में है कि ऊपर उठें और विद्रोह करें और लड़ें। 881 00:52:42,880 --> 00:52:44,600 चैंपियन पेटीएम भारत-ऑस्ट्रेलिया ओडीआई सीरीज़ 2019 882 00:52:45,800 --> 00:52:48,680 सबसे ज़्यादा तो इसने ऑस्ट्रेलिया को विश्वास दिया। 883 00:52:49,200 --> 00:52:51,720 "जब स्मिथ और वार्नर वापस आएँगे, तो हम एक मज़बूत टीम होंगे, 884 00:52:51,800 --> 00:52:54,520 "पर उनके बिना भी, हम जीत सकते हैं," और मेरे ख़याल से यह बहुत महत्वपूर्ण था। 885 00:53:05,240 --> 00:53:07,360 भारत में ओडीआई श्रृंखला में जीत। 886 00:53:07,760 --> 00:53:10,040 ऐसा नहीं होता। यह अकल्पनीय है। 887 00:53:10,240 --> 00:53:14,640 ऑस्ट्रेलिया पहली बार शून्य-दो से आगे आया और पाँच मैचों की श्रृंखला जीत ली, 888 00:53:14,720 --> 00:53:18,120 और भारत में पूरे दशक में पहली बार हमने श्रृंखला जीती है। 889 00:53:18,440 --> 00:53:20,720 हाँ! 890 00:53:21,400 --> 00:53:25,920 स्किपर, 100 ओडीआई में पहली श्रृंखला का विजेता स्किपर। बहुत बढ़िया, दोस्त। 891 00:53:28,520 --> 00:53:29,880 चार हफ़्तों में 50 विकेट। 892 00:53:34,720 --> 00:53:37,680 हमें पक्का नहीं पता है कि क्या वह यूएई के इंतज़ार में था, 893 00:53:37,760 --> 00:53:39,160 पर मुझे अभी पुष्टि मिली है। 894 00:53:39,240 --> 00:53:43,280 उसने वादा किया है। जेएल यूएई के लिए रहेंगे। 895 00:53:47,120 --> 00:53:50,280 जब मैं कोच बना था तब कहा था, "यदि चार साल की अवधि में 896 00:53:50,360 --> 00:53:53,360 "ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट यहाँ तक आ गया है कि हम भारत को भारत में हरा सकते हैं, 897 00:53:53,840 --> 00:53:57,520 "तो मैं जानता हूँ मैंने अपना काम कर दिया।" और हमने दरअसल यह एक साल बाद किया है। 898 00:53:57,720 --> 00:54:01,160 हर किसी के योगदान के बिना इस तरह श्रृंखला जीतना संभव नहीं, 899 00:54:01,240 --> 00:54:03,520 इसलिए बहुत-बहुत शुक्रिया। सभी बहुत अच्छे लोग हैं, 900 00:54:03,600 --> 00:54:07,040 और मुझे यह दौरा बहुत अच्छा लगा, तो, बहुत अच्छे। सभी को, शुक्रिया। 901 00:54:07,120 --> 00:54:08,400 आओ यात्रा करें। 902 00:54:10,200 --> 00:54:12,200 द टेस्ट में आगे... 903 00:54:12,360 --> 00:54:15,360 मेरे लिए, भाईचारा वह है, जब उस रेखा को पार करके, 904 00:54:15,520 --> 00:54:17,560 आप एक-दूसरे के लिए खेलने लगते हैं। 905 00:54:17,640 --> 00:54:19,880 विश्व कप स्पष्टतः एक दिवसीय क्रिकेट का शिखर है। 906 00:54:20,040 --> 00:54:22,600 "वह हमारी टीम में वापस आ रहा है? हम उसे ले लेंगे।" 907 00:54:27,560 --> 00:54:29,400 अगर तुम्हें आउट होने का डर है, तो उस पर लानत भेजो। 908 00:54:29,560 --> 00:54:30,640 तुम्हें रन बनाने के बारे में सोचना चाहिए। 909 00:54:31,560 --> 00:54:32,440 हाँ! 910 00:54:32,640 --> 00:54:34,360 उनके लिए इसके बहुत मायने हैं। 911 00:54:35,720 --> 00:54:36,680 उसने उसे बोल्ड कर दिया।