1 00:00:07,257 --> 00:00:09,837 पृथ्वी ग्रह इतना शानदार है 2 00:00:10,636 --> 00:00:13,676 कि जीवन की छोटी-छोटी चीज़ों पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता। 3 00:00:15,766 --> 00:00:17,426 पर थोड़ा पास से देखो... 4 00:00:18,101 --> 00:00:20,561 तो एक पूर्णतया अज्ञात दुनिया नज़र आएगी। 5 00:00:22,648 --> 00:00:24,978 ऐसी दुनिया जहाँ नन्हे नायकों... 6 00:00:26,485 --> 00:00:27,815 और छोटे विलक्षण प्राणियों को... 7 00:00:29,029 --> 00:00:31,409 बड़ी-बड़ी बाधाओं के विरुद्ध जीतने के लिए... 8 00:00:34,618 --> 00:00:40,118 असाधारण महाशक्तियों की आवश्यकता होती है। 9 00:00:43,210 --> 00:00:48,760 टाइनी वर्ल्ड 10 00:00:51,093 --> 00:00:53,053 वर्णनकर्ता पॉल रुड 11 00:00:53,136 --> 00:00:57,266 ऑस्ट्रेलिया बहुत सारे अदभुत प्राणियों से परिपूर्ण धरती है। 12 00:00:59,226 --> 00:01:02,226 केवल कंगारू और कोअला की नहीं। 13 00:01:05,566 --> 00:01:10,196 वहाँ नीचे, झाड़ियों में अजीब छोटे जानवर रहते हैं 14 00:01:11,321 --> 00:01:12,871 जिन्होंने यहाँ जीना सीख लिया है... 15 00:01:15,284 --> 00:01:17,334 इस बहुत ही गरम वातावरण में। 16 00:01:20,998 --> 00:01:23,378 एक हथेली के आकर की गिलहरी 17 00:01:23,458 --> 00:01:27,548 अपनी ज़रुरत का सारा भोजन और रहने की जगह इन गोंद के पेड़ों में ढूँढ लेती है। 18 00:01:32,634 --> 00:01:34,474 और इसी तरह उसके सभी पड़ोसी भी। 19 00:01:39,516 --> 00:01:42,896 लेकिन बहुत अनुकूल परिस्थितियों में भी, चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। 20 00:01:48,609 --> 00:01:52,859 और जब तेज़ गर्मी पड़ती है, और सूरज सिर पर होता है... 21 00:01:52,946 --> 00:01:54,526 आज आग लगने का ख़तरा उच्च 22 00:01:57,159 --> 00:01:58,989 ...केवल जो गर्मी बर्दाश्त कर सकते हैं 23 00:02:04,333 --> 00:02:05,963 बचे रहेंगे। 24 00:02:14,426 --> 00:02:19,216 निर्जन प्रदेश 25 00:02:22,100 --> 00:02:26,270 सबसे सूखे महाद्वीप पर रहने के कुछ फ़ायदे भी होते हैं। 26 00:02:27,981 --> 00:02:33,901 तेज़ धूप गोंद के पेड़ों को काफ़ी मात्रा में शक़्क़र बनाने पर मजबूर कर देती है। 27 00:02:38,867 --> 00:02:42,447 बसंत ऋतु में, यह शुगर ग्लाइडर के आहार का बड़ा हिस्सा होती है। 28 00:02:48,085 --> 00:02:51,085 इस समय, जीवन काफ़ी सादा है। 29 00:02:51,713 --> 00:02:55,973 यह मीठे की तलाश में एक पेड़ से दुसरे पेड़ पर कूदते रहते हैं। 30 00:02:59,221 --> 00:03:04,141 केवल एक ही छलांग में, यह टेनिस के दो कोर्ट जितनी दूरी तय कर सकती है। 31 00:03:12,860 --> 00:03:15,950 पेड़ों की शक़्कर रेनबो लोरिकीट लॉरिकीट को भी आकर्षित करती है। 32 00:03:16,613 --> 00:03:17,743 सैंकड़ों की गिनती में। 33 00:03:25,622 --> 00:03:27,712 यहाँ ज़रूरत से कहीं ज़्यादा खाना है। 34 00:03:30,127 --> 00:03:33,547 तो दिन की गर्मी में, वह उनकी परवाह नहीं करती... 35 00:03:35,465 --> 00:03:37,795 और ऊपर किसी शांत स्थान पर आराम करती है। 36 00:03:41,388 --> 00:03:45,178 उसके नवजात शिशु को, पैदा हुए केवल दो हफ़्ते ही हुए हैं। 37 00:03:53,400 --> 00:03:55,190 उसकी लंबाई मात्र एक अंगूठे जितनी ही है। 38 00:03:56,945 --> 00:03:59,565 और वह अपनी माँ पर पूरी तरह से निर्भर है। 39 00:04:02,075 --> 00:04:05,785 लेकिन गर्मी के मध्य तक, उसे ख़ुद अपने लिए भोजन जुटाना पड़ेगा... 40 00:04:07,080 --> 00:04:09,580 इस कहीं ज़्यादा कठिन दुनिया में। 41 00:04:15,464 --> 00:04:17,804 अभी के लिए, यहाँ जीवन बहुत बढ़िया है, 42 00:04:18,509 --> 00:04:21,389 लॉरिकीटों ने यहाँ बसने का फ़ैसला कर लिया। 43 00:04:25,807 --> 00:04:27,557 लेकिन घोंसला मिलना इतना आसान नहीं। 44 00:04:31,647 --> 00:04:35,107 ऑस्ट्रेलिया में पेड़ों में बिल बनाने के लिए कठफोवड़े नहीं होते। 45 00:04:38,195 --> 00:04:41,405 इसलिए छिपने के सुरक्षित स्थान बहुत अभिलषित होते हैं। 46 00:04:49,873 --> 00:04:54,423 एक विशाल-काय, निर्दयी हत्यारा। 47 00:04:56,755 --> 00:04:59,465 लेस मानिटर वज़न में एक छोटे बच्चे जितनी भारी हो सकते हैं, 48 00:05:01,093 --> 00:05:03,933 और वह लगभग सब कुछ खा सकते हैं। 49 00:05:12,646 --> 00:05:14,186 इसकी तुलना में बहुत छोटी, झालरदार छिपकली 50 00:05:15,148 --> 00:05:19,148 इस दानव के लिए एक बहुत आसान शिकार होती है। 51 00:05:25,868 --> 00:05:27,738 उसे छिपने के लिए एक पेड़ की ज़रुरत है। 52 00:05:32,124 --> 00:05:33,754 लेकिन वहाँ जगह खाली नहीं है। 53 00:05:38,839 --> 00:05:41,839 झालरदार छिपकलियाँ आक्रामक रूप से अपने इलाके की रक्षा करते हैं। 54 00:05:45,053 --> 00:05:46,723 झालर को फैलाना ख़तरे का संकेत है। 55 00:05:52,352 --> 00:05:55,112 लेकिन इस नए मेहमान के पास और कोई जगह भी नहीं है। 56 00:06:01,153 --> 00:06:06,203 चोट से बचने के लिए, यह छिपकलियाँ अपनी झालर से मुकाबला करती हैं। 57 00:06:10,120 --> 00:06:11,710 जितना गहरा रंग, उतना बेहतर होता है। 58 00:06:13,707 --> 00:06:15,417 लेकिन रंग एक समान होने पर... 59 00:06:15,959 --> 00:06:16,959 लड़ाई शारीरिक हो जाती है। 60 00:06:29,264 --> 00:06:31,564 घुसपैठिया ज़्यादा बलवान नहीं लग रहा। 61 00:06:41,610 --> 00:06:43,740 हारने के बाद डर कर भाग रही है, 62 00:06:45,531 --> 00:06:47,571 यहाँ रहने वाली छिपकली ने उसे भगा दिया। 63 00:06:58,043 --> 00:07:00,003 एक नर छिपकली द्वारा भगा दिया जाना, 64 00:07:01,463 --> 00:07:03,173 फ़िलहाल के लिए बहुत होगा। 65 00:07:04,299 --> 00:07:08,179 लेकिन जल्द ही, उसे अधिक सुरक्षित स्थान की ज़रूरत होगी। 66 00:07:10,973 --> 00:07:13,103 आने वाला समय कठिन होने वाला है। 67 00:07:17,604 --> 00:07:19,984 चींटियाँ अभी से खाना जमा करने लग गई हैं। 68 00:07:22,109 --> 00:07:24,189 लेकिन खोज करने आगे जाना ख़तरनाक हो सकता है। 69 00:07:25,279 --> 00:07:29,279 जंगल विलक्षण प्राणियों से भरा हुआ है। 70 00:07:33,370 --> 00:07:35,500 बड़े पंजों... 71 00:07:39,126 --> 00:07:43,456 काँटे, और एक लंबी, चिपचिपी जीभ वाला। 72 00:07:46,758 --> 00:07:47,798 एक एकिड्ना। 73 00:07:51,471 --> 00:07:53,681 लेकिन देखने में उतना डरावना भी नहीं है। 74 00:07:55,726 --> 00:07:57,936 लेकिन एक चींटी के लिए, घातक होता है। 75 00:08:02,816 --> 00:08:06,236 यह दस मिनट में 60,000 चींटियाँ खा सकता है। 76 00:08:12,576 --> 00:08:15,496 पेड़ों में खाना खोजने में अधिक समय लग सकता है। 77 00:08:20,542 --> 00:08:23,092 गोंद के पत्ते काफ़ी ज़हरीले होते हैं, 78 00:08:23,170 --> 00:08:25,880 कोआला कुछ जानवरों में से हैं जो उन्हें खा सकते हैं। 79 00:08:38,477 --> 00:08:41,097 पर उन्हें पचाने में बहुत ऊर्जा ख़र्च हो जाती है... 80 00:08:41,772 --> 00:08:45,232 कोआला प्रतिदिन 15 घंटे सोते हैं। 81 00:08:47,819 --> 00:08:50,659 वे जगे होने पर भी काफ़ी सुस्त होते हैं। 82 00:08:56,286 --> 00:08:57,746 यह कोई सपना नहीं है। 83 00:09:04,086 --> 00:09:05,706 यह जीव एक हक़ीक़त है। 84 00:09:10,968 --> 00:09:12,968 यह मैड हैटरपिलर है। 85 00:09:13,679 --> 00:09:20,559 पहले उतारी गई अपने सिर की सभी खालों को सिर के ऊपर रखे हुए है। 86 00:09:23,021 --> 00:09:25,691 अजीब है, लेकिन उसके लिए जीवन दायक है। 87 00:09:30,487 --> 00:09:35,827 शिकारी कीड़े अपने शिकार को ऐसे ज़हर से मारते हैं जो उनके शरीर को द्रव बना देता है। 88 00:09:43,792 --> 00:09:45,462 लेकिन अपने अजीब छिपने के ढंग के कारण, 89 00:09:46,086 --> 00:09:50,216 मैड हैटरपिलर अपने दुश्मन से हमेशा आगे रहता है। 90 00:09:58,682 --> 00:10:02,312 छोटे जीव गोंद के पत्तों को बेहतर ढंग से पचाने में अनुकूलित होते हैं। 91 00:10:06,648 --> 00:10:09,398 यहाँ तक कि एक काँटेदार कठ कीड़ा तो दिखता भी इनके जैसा ही है। 92 00:10:11,737 --> 00:10:16,327 यह एक चतुर छलावरण है ताकि यह ख़ुद बिना शिकार बने शिकार कर सके। 93 00:10:18,076 --> 00:10:22,246 यह हर दिन ख़ुद के वज़न के जितने पत्तों को खाने में बिताती है। 94 00:10:29,588 --> 00:10:31,168 बच्चों की परवरिश का भी समय नहीं होता। 95 00:10:34,092 --> 00:10:36,512 इसकी बजाए, यह काम किसी और को सौंप देती है। 96 00:10:53,987 --> 00:10:55,987 स्वादिष्ट बीजों के जैसे दिखने के कारण, 97 00:10:57,366 --> 00:11:00,446 अनजान चीटियाँ इसके अंडों को उठाकर ले जाती हैं। 98 00:11:03,747 --> 00:11:06,287 लेकिन अंडे का केवल ऊपरी हिस्सा ही खाने लायक़ होता है। 99 00:11:06,875 --> 00:11:08,995 बाकी हिस्से को घोंसले में छोड़ दिया जाएगा। 100 00:11:11,672 --> 00:11:13,172 और वह धरती के नीचे सुरक्षित रहेगा... 101 00:11:14,842 --> 00:11:17,932 जब तक उससे बच्चे नहीं निकलते... 102 00:11:18,387 --> 00:11:20,257 जिसमें कई महीनों का समय लगेगा। 103 00:11:28,313 --> 00:11:29,863 गर्मी बढ़ रही है। 104 00:11:33,652 --> 00:11:37,032 शुगर ग्लाइडर के पड़ोसी ज़्यादा आवाज़ कर रहे हैं। 105 00:11:44,746 --> 00:11:46,866 लेकिन यह चीख़ने की आवाज़ सामान्य नहीं है। 106 00:11:49,710 --> 00:11:51,250 यह एक चेतावनी है। 107 00:11:59,011 --> 00:12:00,801 सूरज की गर्मी से सक्रिय होने पर, 108 00:12:01,263 --> 00:12:04,273 लेस मॉनिटर एक भयंकर शिकारी बन जाती है। 109 00:12:07,686 --> 00:12:12,436 उसकी तीख़ी जीभ कहीं भी छिपे शिकार का पता लगा लेती है। 110 00:12:23,785 --> 00:12:29,245 शक्तिशाली मुड़े हुए पंजों से, यह विशाल छिपकलियाँ पेड़ों पर भी चढ़ सकती हैं। 111 00:12:39,009 --> 00:12:41,929 नन्हा ग्लाइडर उठाए जाने के लिए काफ़ी बड़ा है। 112 00:13:01,782 --> 00:13:05,042 जल्द ही, उसे इस दुनिया में अपने आप ही चलना होगा। 113 00:13:13,961 --> 00:13:17,261 ऐसी दुनिया जो दिन प्रति दिन और ख़तरनाक होती जाएगी। 114 00:13:27,766 --> 00:13:31,896 गर्मियों की शुरुआत तक, निर्जन प्रदेश में बहुत गर्मी हो गई है। 115 00:13:34,898 --> 00:13:36,728 धुप से छिपने के लिए जगह बहुत कम है... 116 00:13:39,653 --> 00:13:41,743 और पीने के लिए पानी बहुत थोड़ा है। 117 00:13:53,000 --> 00:13:56,630 केवल एक पेंसिल जितने बड़े, थॉर्नी डेविल, के पास 118 00:13:57,546 --> 00:14:00,756 पानी की कमी को पूरा करने का बहुत शानदार तरीका है। 119 00:14:06,680 --> 00:14:11,270 यह आसान नहीं है, लेकिन कोशिश करने लायक है। 120 00:14:23,030 --> 00:14:28,870 इसे जब भी पानी मिलता है, यह जाकर उसमें खड़ा हो जाता है। 121 00:14:41,882 --> 00:14:46,222 काँटों के बीच के इसके छेद पानी को ऊपर खींच लेते हैं। 122 00:14:47,596 --> 00:14:50,926 और उसके मुँह में पहुँचा देते हैं। 123 00:14:56,605 --> 00:14:58,225 एक असाधारण तरकीब 124 00:14:58,690 --> 00:15:02,990 जो इस छोटे से डेविल को उच्च तापमानों का सामना में मदद करती है। 125 00:15:10,994 --> 00:15:13,834 गोंद के पेड़ों का जंगल कुछ हद तक बेहतर शरण प्रदान करता है। 126 00:15:14,665 --> 00:15:15,955 लेकिन यहाँ भी, 127 00:15:16,583 --> 00:15:19,593 छोटे जीव अपनी जान बचाने के लिए दौड़ लगा रहे हैं। 128 00:15:25,175 --> 00:15:29,555 एक चमकती हुई नर पीकॉक मकड़ी साथी की तलाश कर रही है। 129 00:15:32,975 --> 00:15:34,595 कहना आसान है करना मुश्किल। 130 00:15:38,939 --> 00:15:41,569 यह मकड़ियाँ मसूर दाल से भी छोटी होती हैं। 131 00:15:45,988 --> 00:15:52,158 दुसरे नर को पहले ही एक मादा मिल गई है, लेकिन उसे अभी भी उसका दिल जीतना है। 132 00:15:54,705 --> 00:15:57,535 मादा पीकॉक मकड़ियाँ बहुत नकचढ़ी हैं। 133 00:16:03,046 --> 00:16:07,836 नर कैसे दिखता और चलता है सब ठीक होना चाहिए। 134 00:16:10,554 --> 00:16:11,764 कुछ भी ग़लत हुआ... 135 00:16:14,600 --> 00:16:15,890 और ठुकरा दिए जाते हैं। 136 00:16:22,024 --> 00:16:25,244 पीकॉक मकड़ियों की 80 से ज़्यादा प्रजातियाँ हैं, 137 00:16:26,069 --> 00:16:27,909 सबका मादा को लुभाने का तरीक़ा अलग है... 138 00:16:30,199 --> 00:16:34,329 उस प्रजाति की मादा को रिझाने के लिए ख़ासतौर पर बनाया गया। 139 00:16:51,220 --> 00:16:54,140 एक नर किसी मादा को प्रणय मिलन के लिए नाचकर ऐसे मनाता है 140 00:16:54,890 --> 00:16:56,560 जैसे उसका जीवन इसी बात पर निर्भर करता हो। 141 00:17:04,316 --> 00:17:06,896 लेकिन चमकीले नर की तलाश अभी भी जारी है। 142 00:17:07,944 --> 00:17:11,824 वह अपनी टांगों को हिला कर, हवा को मादा की गंध के लिए जाँच रहा है। 143 00:17:19,414 --> 00:17:20,624 वह रही एक मादा। 144 00:17:21,708 --> 00:17:23,378 उसके लिए अपनी चाल चलने का समय आ गया है। 145 00:17:44,064 --> 00:17:45,364 उसकी बात बन रही है... 146 00:17:47,234 --> 00:17:49,654 और लगता है मादा उसे पसंद कर रही है। 147 00:17:50,904 --> 00:17:56,374 कूल्हे को इस तरह से हिलाना इस बात संकेत है कि वह संभोग कर चुकी है। 148 00:18:03,000 --> 00:18:05,210 ख़ैर, फ़ालतू में समय बर्बाद किया। 149 00:18:08,297 --> 00:18:11,087 और समय बीत रहा है। 150 00:18:22,227 --> 00:18:23,767 केवल कुछ ही हफ़्तों में, 151 00:18:23,854 --> 00:18:27,734 नन्हे ग्लाइडर को इस दुनिया में अपना रास्ता ख़ुद बनाना होगा... 152 00:18:30,527 --> 00:18:32,607 और जानना होगा कि भोजन कहाँ ढूँढना है। 153 00:18:47,169 --> 00:18:48,669 साल के इस समय पर, 154 00:18:48,754 --> 00:18:51,424 गोंद के पत्ते अजीब दिखने वाले निशानों से भर गए हैं। 155 00:18:54,092 --> 00:18:56,222 सिलाईड कीट इनके मीठे रस का इस्तेमाल 156 00:18:56,303 --> 00:18:59,933 अपने लिए चावल के दाने जितना छोटा आश्रय बनाने के लिए करते हैं। 157 00:19:04,353 --> 00:19:08,653 यह छोटे मिठाई नुमा घर किसी कला के नमूने जैसे लगते हैं। 158 00:19:14,780 --> 00:19:16,030 और खाने में भी स्वादिष्ट होते हैं। 159 00:19:20,744 --> 00:19:25,464 लेकिन अब, भोर के समय भी गर्मी के कारण बाहर निकलना बहुत मुश्किल है। 160 00:19:29,962 --> 00:19:35,592 तापमान के 50 डिग्री तक पहुँचने पर, गोंद के पेड़ों के पत्ते सूखकर झड़ जाते हैं। 161 00:19:39,137 --> 00:19:44,387 लेकिन वे इतने ज़हरीले होते हैं, कि बहुत धीरे-धीरे गलते हैं। 162 00:19:49,189 --> 00:19:53,859 पत्तों का गहरा ढेर चतुर शिकारियों के छिपने के लिए बढ़िया होगा। 163 00:19:59,116 --> 00:20:05,616 बर्टन की बिना पैरों वाली छिपकली केवल दुसरे रेंगनेवाले जानवरों का शिकार करती है। 164 00:20:21,180 --> 00:20:23,390 ज़्यादातर जीव जान बचाने के लिए भागते हैं। 165 00:20:31,315 --> 00:20:33,315 सुनहरी पूँछ वाली छिपकली इलावा। 166 00:20:36,361 --> 00:20:40,071 छोटे और छिपे होने के कारण उसे कुछ सुरक्षा मिल जाती है... 167 00:20:42,659 --> 00:20:44,079 लेकिन धुप से नहीं। 168 00:20:46,163 --> 00:20:47,583 उसे छाया की ज़रुरत है। 169 00:20:48,415 --> 00:20:53,795 और उसकी लंबाई क्रेडिट कार्ड के जितनी होने के कारण यह उस जगह में छिप सकता है। 170 00:21:06,183 --> 00:21:10,313 बिना पैर वाली छिपकली की आँखें ज़रा सी भी हरकत भांप सकती हैं। 171 00:21:35,212 --> 00:21:39,882 जब इसको ख़तरा महसूस होता है, यह आक्रामक हो जाती है। 172 00:21:52,312 --> 00:21:53,942 एक चिपचिपा तरल फ़ेंकने वाली छिपकली। 173 00:22:02,030 --> 00:22:06,370 यह तरल हानिकारक नहीं होता, लेकिन बहुत चिपचिपा और बदबूदार होता है, 174 00:22:07,452 --> 00:22:10,292 किसी घातक शिकारी को भी भगाने के लिए काफ़ी होता है। 175 00:22:25,304 --> 00:22:26,684 धीरे-धीरे लेकिन यक़ीनन... 176 00:22:28,724 --> 00:22:29,984 वह पनाह ले ही लेता है। 177 00:22:44,781 --> 00:22:48,081 गर्मियों के साथ गर्मी के तूफ़ान भी आते हैं। 178 00:22:54,666 --> 00:22:56,336 इतनी गर्मी है, 179 00:22:57,252 --> 00:23:01,382 की बारिश की पहली बूँदें धरती पर गिरने से पहले ही भाप बन जाती हैं। 180 00:23:06,470 --> 00:23:11,100 लेकिन जब बिजली गिरती है, सभी सूखे पत्तों में आग लग जाती है। 181 00:23:12,184 --> 00:23:15,194 और उनमें मौजूद जलनशील रसायन आग में ईंधन का काम करते हैं। 182 00:23:30,536 --> 00:23:34,666 छोटे जानवर तेज़ी से आगे बढ़ रही आग से बचने की कोशिश कर रहे रहे हैं। 183 00:23:40,504 --> 00:23:43,554 एकिड्ना केवल धरती के नीचे ही जा सकता है। 184 00:23:47,970 --> 00:23:50,310 वह शायद ख़ुद अपनी क़ब्र खोद रहा है। 185 00:23:54,268 --> 00:23:55,688 आग की लपटें ऊँची होती जा रही हैं, 186 00:23:57,396 --> 00:24:00,396 लेकिन नन्हा ग्लाइडर अब गोद में उठाने के लिए बहुत बड़ा है। 187 00:24:02,276 --> 00:24:03,526 माँ का इकलौता विकल्प... 188 00:24:05,362 --> 00:24:06,912 अब ख़ुद की जान बचाना है। 189 00:24:13,287 --> 00:24:15,457 नन्हा ग्लाइडर अब ख़ुद के सहारे है। 190 00:24:44,735 --> 00:24:48,195 जैसे ही कीड़े भागने लगते हैं, शिकारी हमला कर देते हैं। 191 00:24:54,745 --> 00:24:57,615 चील आग की लपटों के पास जमा होने लगते हैं। 192 00:24:59,166 --> 00:25:03,456 यह चील घबरा कर भाग रहे जानवरों को अपना भोजन बनाने आए हैं। 193 00:25:25,817 --> 00:25:27,647 नन्हा ग्लाइडर फँस चुका है। 194 00:25:32,407 --> 00:25:35,907 उसकी पहली छलाँग उसकी आख़िरी भी हो सकती है। 195 00:26:31,466 --> 00:26:33,886 जब जंगल की आग बुझती है... 196 00:26:36,889 --> 00:26:39,139 तो पीछे सब तबाह हो चुका होता है। 197 00:27:01,580 --> 00:27:04,080 लेकिन बेजान नहीं। 198 00:27:07,377 --> 00:27:12,927 एकिड्ना ऊपर जल रही आग से बचने के लिए अपने शरीर का तापमान कम कर सकते हैं। 199 00:27:28,732 --> 00:27:31,572 नन्हा शुगर ग्लाइडर भी बच गया। 200 00:27:34,905 --> 00:27:38,615 अब उसे खाक़ हो चुकी दुनिया में ही जीना होगा। 201 00:27:44,706 --> 00:27:50,626 जब तक जंगल में जीवन नहीं लौटता यह जले हुए कीड़े ही उसका भोजन बनेंगे। 202 00:27:54,550 --> 00:27:56,590 और जीवन ज़रूर लौटता है। 203 00:27:59,721 --> 00:28:02,181 गोंद के पेड़ बहुत प्रतिरोधक होते हैं, 204 00:28:03,600 --> 00:28:06,310 और खनिज-समृद्ध राख़ मिटटी को पोषण देती है। 205 00:28:13,485 --> 00:28:14,695 और ज़रा सा पानी मिलने से ही... 206 00:28:15,904 --> 00:28:18,284 जंगल पुनर्जीवित हो उठता है। 207 00:28:36,091 --> 00:28:39,511 कुछ ही समय में, वनस्पति दोबारा उगने लगी है। 208 00:28:45,100 --> 00:28:46,640 नया जीवन प्रकट हो रहा है। 209 00:28:52,691 --> 00:28:54,691 जाने-पहचाने जानवर लौट रहे हैं। 210 00:28:56,820 --> 00:29:00,240 और एक बार फिर, गोंद के पेड़ शरण प्रदान कर रहे हैं 211 00:29:00,324 --> 00:29:03,584 सभी प्रकार के दुर्लभ और अनोखे जीवों को। 212 00:29:10,709 --> 00:29:15,009 हज़ारों वर्षों में, यह पेड़ हर साल लगने वाली आग से अनुकूलित हो गए हैं। 213 00:29:17,925 --> 00:29:22,175 लेकिन जंगल की आग और भयंकर, गर्म और अधिक होने के कारण, 214 00:29:23,013 --> 00:29:26,103 ऑस्ट्रेलिया के छोटे जीव ज़िंदा रहने के लिए संघर्ष करेंगे। 215 00:29:26,183 --> 00:29:28,483 हमें अपनी छिपकलियाँ झालरदार अच्छी लगती हैं भुनी हुई नहीं। 216 00:29:35,067 --> 00:29:38,277 अभी के लिए, नन्हा शुगर ग्लाइडर तैयार है... 217 00:29:40,113 --> 00:29:44,743 निर्जन प्रदेश में जीवन की कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए। 218 00:29:52,584 --> 00:29:54,804 और वह बिलकुल भी अकेला नहीं होगा। 219 00:29:56,964 --> 00:29:59,684 सबसे अधिक आत्मनिर्भर नन्हे शुगर ग्लाइडर भी... 220 00:30:01,468 --> 00:30:03,968 कुछ दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। 221 00:31:08,368 --> 00:31:10,368 उप-शीर्षक अनुवादक: जशन