1 00:00:02,000 --> 00:00:07,000 Downloaded from YTS.MX 2 00:00:05,047 --> 00:00:07,758 इस कार्यक्रम में चमकदार छवियाँ हो सकती हैं 3 00:00:07,842 --> 00:00:09,927 जिसका संवेदनशील दृष्टि वालों पर बुरा असर पड़ सकता है। 4 00:00:08,000 --> 00:00:13,000 Official YIFY movies site: YTS.MX 5 00:00:10,010 --> 00:00:14,974 इस कलेक्शन से अभी ख़रीदारी कीजिए 6 00:00:19,854 --> 00:00:25,526 किसी भी सफ़र में कहानी सुनाना, उसका आखिरी मुकाम होता है। 7 00:00:28,738 --> 00:00:30,281 एक अनुभव होता है... 8 00:00:32,783 --> 00:00:36,787 और फिर वह जज़्बात होता है जो उस अनुभव से जुड़ा होता है। 9 00:00:37,538 --> 00:00:40,666 चाहे वह ताल हो, चाहे आवाज़ हो, 10 00:00:41,834 --> 00:00:45,463 उस एक पल से होने वाला वह जज़्बाती जुड़ाव, 11 00:00:47,047 --> 00:00:50,384 वही उसे कहानी के रूप में बयान करने लायक बनाता है। 12 00:01:15,326 --> 00:01:18,704 सैवेज एक्स फेंटी शो वॉल्यूम 2 13 00:01:29,757 --> 00:01:35,054 सैवेज एक्स 14 00:01:37,223 --> 00:01:38,641 त्वचा... 15 00:01:39,433 --> 00:01:40,768 स्पर्श... 16 00:01:41,477 --> 00:01:43,020 एहसास... 17 00:01:43,646 --> 00:01:44,980 उफ़! 18 00:01:46,065 --> 00:01:49,026 सावधान। वह खतरनाक है। 19 00:01:49,985 --> 00:01:50,945 वहशी है। 20 00:01:52,029 --> 00:01:53,030 कटार है। 21 00:01:54,281 --> 00:01:56,242 अपने बदन की लचक से काट डालेगी। 22 00:01:56,659 --> 00:01:58,494 अपनी बातों से लुभाएगी। 23 00:01:59,203 --> 00:02:00,579 सपना है। 24 00:02:00,663 --> 00:02:01,872 अभिशाप है। 25 00:02:02,289 --> 00:02:03,374 वहशी है। 26 00:02:04,041 --> 00:02:05,376 शेरनी है। 27 00:02:06,836 --> 00:02:09,213 जंगली, आज़ाद, खूँखार। 28 00:02:09,630 --> 00:02:12,716 उसे काबू में नहीं किया जा सकता। 29 00:02:13,384 --> 00:02:14,552 उसे छोड़ दो... 30 00:02:16,011 --> 00:02:17,179 एक जलता हुआ कमरा, 31 00:02:17,638 --> 00:02:19,098 वह तुम्हारी साँंसें रोक देगी। 32 00:02:20,391 --> 00:02:22,142 साँस लो, साँस छोड़ो। 33 00:02:23,018 --> 00:02:24,854 अभिमान का अंत। 34 00:02:25,479 --> 00:02:26,814 वह पानी की तरह डोलती है। 35 00:02:27,273 --> 00:02:28,315 तैरो... 36 00:02:28,607 --> 00:02:29,608 छलको... 37 00:02:30,442 --> 00:02:34,864 गुस्ताखी के आवेग में, पी सकते हो तो पी जाओ। 38 00:02:36,740 --> 00:02:38,158 उसकी ताकत की बराबरी नहीं, 39 00:02:38,826 --> 00:02:40,536 उसका बदन बेरोक। 40 00:02:41,120 --> 00:02:42,830 उसे सब बुलाते हैं वहशी। 41 00:02:43,497 --> 00:02:45,165 वह बंदूक है। 42 00:02:45,249 --> 00:02:46,417 जानवर है। 43 00:09:05,629 --> 00:09:07,631 दस साल की उम्र में, मेरी कोई डायरी थी? 44 00:09:09,049 --> 00:09:11,051 दस साल की उम्र में, मेरे राज़ थे। 45 00:09:11,301 --> 00:09:13,887 दस साल की उम्र में, राज़ कागज़ पर नहीं लिखती थी। 46 00:09:14,638 --> 00:09:15,764 बचपन में, 47 00:09:15,847 --> 00:09:18,141 मैं एक एलियन या एक अनोखी जीव जैसी थी। 48 00:09:18,225 --> 00:09:19,184 कारा डेलावीन 49 00:09:19,268 --> 00:09:20,560 जंगली सा महसूस होता था। 50 00:09:20,644 --> 00:09:21,979 हमेशा से डायरी चाहिए थी, 51 00:09:22,062 --> 00:09:23,981 पर लगता था कि माँ पढ़ लेंगी, 52 00:09:24,064 --> 00:09:25,857 इसलिए मेरा दिमाग ही मेरी डायरी था। 53 00:09:25,941 --> 00:09:27,150 एरिका जेन 54 00:09:27,234 --> 00:09:29,653 अगर मेरी डायरी आज मेरी बच्ची के हाथ लग गई, 55 00:09:29,736 --> 00:09:31,405 तो नहीं चाहूँगी कि वह उसे पढ़े। 56 00:09:31,488 --> 00:09:32,739 बस डायरी मत पढ़ो। 57 00:09:32,823 --> 00:09:33,657 नोर्मानी 58 00:09:33,740 --> 00:09:35,742 बस इतना ही कहूँगी, "डायरी मत पढ़ना।" 59 00:09:35,826 --> 00:09:38,120 अगर "जारी रहेगा..." वाले हिस्से तक पहुँच गई, 60 00:09:38,203 --> 00:09:39,162 जैज़ेल 61 00:09:39,246 --> 00:09:43,333 तो शायद आगे आने वाली बातों को लेकर वह बहुत उम्मीदें लगा लेगी। 62 00:09:43,417 --> 00:09:48,380 बत्तीस की उम्र में, मैं अपने दस साल के रूप से यही कहूँगी, 63 00:09:48,463 --> 00:09:51,216 ज़्यादा मत सोचो, लड़की। बस आगे बढ़ती जाओ। 64 00:09:51,300 --> 00:09:54,469 हमेशा एहसान मानो, हमेशा शुक्र मनाओ 65 00:09:54,553 --> 00:09:58,015 और भगवान को अपनी नैय्या खेने दो। 66 00:10:02,394 --> 00:10:06,064 प्रेरणा 67 00:10:07,065 --> 00:10:09,693 लोगों को रचनात्मकता की प्रेरणा अंदर से मिलती है। 68 00:10:10,068 --> 00:10:12,863 अगर कोई कहानी हो, तो उसे पसंद आता है। 69 00:10:12,946 --> 00:10:16,783 शायद हमारे पास इस सोच को ऐसे इस्तेमाल करने का अनोखा मौका है 70 00:10:16,867 --> 00:10:19,202 जो पहले कभी नहीं किया गया है। 71 00:10:19,286 --> 00:10:21,204 उस लड़की के बारे में बात करते हैं, 72 00:10:21,288 --> 00:10:22,289 यूसेफ़ विलियम्स - हेयरस्टाइलिस्ट और संस्थापक, द वाई बाई यूसेफ़ 73 00:10:22,372 --> 00:10:23,832 रिहाना, एक रचनाकार। 74 00:10:24,708 --> 00:10:27,502 ऐसे प्रिंट वाले लॉन्ज़रे कभी सोच ही नहीं सकती। 75 00:10:27,586 --> 00:10:29,671 प्रेरणा किसी भी चीज़ से मिल सकती है। 76 00:10:30,464 --> 00:10:35,719 उसे खास बनाता है उस संदेश, उन रंगों, 77 00:10:35,802 --> 00:10:38,597 और उसकी बनावट को लेकर आपका नज़रिया। 78 00:10:39,556 --> 00:10:42,934 इसलिए, मैं जो भी करती हूँ, वह खास मेरा नज़रिया होगा, 79 00:10:43,018 --> 00:10:46,563 -खासकर जब बात सैवेज की हो। -अगर हमें चुनना पड़े... 80 00:10:46,646 --> 00:10:50,108 यह स्थापित कर देना चाहती हूँ कि यह इस ब्रैंड की नींव है। 81 00:10:51,234 --> 00:10:53,403 मुझे लगता है कि वह बहुत बारीकी से देखती है। 82 00:10:53,779 --> 00:10:56,823 खूबसूरती, मेकअप, स्टाइल करने के तरीके कैसा असर डालते हैं, 83 00:10:56,907 --> 00:10:58,033 डेनिस ल्यूपोल्ड फ़ोटोग्राफ़र 84 00:10:58,116 --> 00:10:59,493 क्या प्रतिक्रिया मिलती है। 85 00:11:00,744 --> 00:11:04,915 हमें अपने आस-पास की हर चीज़ से प्रेरणा मिलती है। 86 00:11:04,998 --> 00:11:07,959 और हम इतने खुशनसीब हैं 87 00:11:08,043 --> 00:11:11,088 कि हमारे चारों ओर इतने सारे अनुभव हैं, 88 00:11:11,171 --> 00:11:12,798 इतनी अलग-अलग संस्कृतियाँ हैं, 89 00:11:13,465 --> 00:11:17,010 और हम उन सभी अनुभवों का फ़ायदा उठाते हैं। 90 00:11:17,969 --> 00:11:22,641 जब आप दुनिया भर में घूमते हैं और अलग-अलग देशों और संस्कृतियों का अनुभव करते हैं, 91 00:11:22,724 --> 00:11:23,767 ओमर एडवर्ड्स सह-संगीत निर्देशक 92 00:11:23,850 --> 00:11:25,685 तो वह आपकी ज़िंदगी में झलकता है। 93 00:11:25,977 --> 00:11:30,065 चाहे जापान हो, या पेरिस हो, या अमेरिका हो, 94 00:11:30,774 --> 00:11:34,194 जहाँ भी कोई कपड़ा दिखता है, सबसे पहले उसे छूने का मन करता है। 95 00:11:34,319 --> 00:11:37,364 इसके कारण हमेशा म्यूज़ियम में मुश्किल में पड़ जाती हूँ। 96 00:11:38,657 --> 00:11:43,412 चाहे कोई जूता हो या मेज़पोश पर लगा कोई कपड़ा हो, 97 00:11:43,495 --> 00:11:47,374 उसकी ऐसी पारखी नज़र है जो खूबसूरत चीज़ों को देख लेती है 98 00:11:47,457 --> 00:11:48,875 और कभी-कभी ख़ामियाँ भी, 99 00:11:48,959 --> 00:11:49,793 जेनिफ़र रोज़ालेस कार्यकारी निर्माता 100 00:11:49,876 --> 00:11:52,003 और उनसे दुनिया में सनसनी मचा देती है। 101 00:11:52,087 --> 00:11:53,797 सनसनी। 102 00:11:56,967 --> 00:12:00,178 वसंत के लिए यह बहुत ही खुशगवार और बेहतरीन है। 103 00:12:00,262 --> 00:12:03,890 जब वह किसी ऐसी चीज़ पर काम करती है जिसमें उसे मज़ा आ रहा हो, 104 00:12:03,974 --> 00:12:07,436 -तो लगता है जैसे वह जी उठी है -भड़कीला गुलाबी रंग बहुत सुंदर है। 105 00:12:07,561 --> 00:12:09,229 बहुत ही अच्छा है। 106 00:12:09,563 --> 00:12:12,858 इसे डिज़ाइन के मज़ेदार पहलू का लुत्फ़ उठाना कह सकते हैं। 107 00:12:12,941 --> 00:12:15,527 ज़्यादा ज़ोर डालो, तो वह बेमज़ा हो जाता है। 108 00:12:15,610 --> 00:12:18,071 पर सहज और मज़ेदार हो, तो नतीजा अच्छा होता है। 109 00:12:18,155 --> 00:12:19,072 एमिली व्हाइटहेड डिज़ाइन निदेशक, सैवेज एक्स फेंटी 110 00:12:19,865 --> 00:12:23,076 -मैं नंबर एक ग्राहक हूँ इसलिए... -मैं भी। 111 00:12:23,160 --> 00:12:26,455 तो आखिर यह है क्या? सैवेज एक्स वर्सालिस? 112 00:12:26,538 --> 00:12:29,541 मुझे दूसरा स्थान मिलेगा? दूसरा स्थान तो मिल सकता है न? 113 00:12:33,295 --> 00:12:36,047 कपड़े का एहसास, उसे देखने और महसूस करने से 114 00:12:36,131 --> 00:12:38,800 बिल्कुल अलग होता है। 115 00:12:38,884 --> 00:12:42,846 आप कपड़े की खूबसूरती को तब तक समझ ही नहीं सकते 116 00:12:42,929 --> 00:12:45,807 जब तक आप उसे खुद महसूस नहीं करते। 117 00:12:45,891 --> 00:12:48,685 यह बहुत ही लाजवाब है। बहुत अच्छा लग रहा है। 118 00:12:49,519 --> 00:12:52,063 मैं कपड़ों को देखती हूँ, उन्हें महसूस करती हूँ। 119 00:12:52,189 --> 00:12:55,150 कहती हूँ, "यह भद्दा है। इससे खुजली होगी। 120 00:12:55,233 --> 00:12:58,153 "यह पहनने पर अच्छा महसूस नहीं होगा।" 121 00:12:59,738 --> 00:13:03,617 जब वह तैयार होकर निकलता है, तब उसका असली रूप समझ में आता है। 122 00:13:03,700 --> 00:13:05,535 उसे हरकत करते, हिलते देख सकते हैं। 123 00:13:05,619 --> 00:13:07,871 उसे बदन पर ढलते हुए देख सकते हैं। 124 00:13:09,664 --> 00:13:14,044 उसे ऊँचे दर्जे के फ़ैशन के कपड़े और लॉन्जरे पहनने का काफ़ी अनुभव है, 125 00:13:14,127 --> 00:13:16,546 और इसलिए किसी चीज़ को एक नज़र देखते ही, 126 00:13:16,630 --> 00:13:18,632 वह बता सकती है कि वह कैसा दिखेगा। 127 00:13:18,715 --> 00:13:21,551 -सामने का घुमाव एकदम मिल जाना चाहिए। -अच्छा। 128 00:13:21,635 --> 00:13:24,346 और वही हमें दिशा देता है, और उसे बेहतर बनाता है, 129 00:13:24,429 --> 00:13:25,847 और उसका अंदाज़ भी दिखाता है। 130 00:13:25,931 --> 00:13:27,265 उस पर अपनी छाप छोड़ती है। 131 00:13:29,851 --> 00:13:31,645 सामने आकर, उसकी कहानी बयान करता है। 132 00:20:52,293 --> 00:20:56,422 जब भी वह कुछ पहनती है, तो लगता है उसके अंदर एक कमीनी औरत जाग उठी है। 133 00:20:56,506 --> 00:20:57,674 मिज़ाज 134 00:20:57,757 --> 00:20:58,925 मानो कुछ बदल जाता है। 135 00:20:59,008 --> 00:21:03,096 नई शख्सियत पाने का मतलब है, तरक्की के लिए नए रास्ते खोलना। 136 00:21:05,056 --> 00:21:09,602 मुझे यह देखकर बहुत प्रेरणा मिलती है कि कैसे रंगों, पेंट, 137 00:21:09,686 --> 00:21:15,650 मेकअप, बनावट के इस्तेमाल से हम कोई भी रूप अपना सकते हैं। 138 00:21:15,733 --> 00:21:18,695 होंठों को रंगते वक्त ड्रैग क्वीन्स को ऐसा करते देखा है, 139 00:21:18,778 --> 00:21:22,198 और अचानक, उनका पूरा तौर-तरीका बदल जाता है। 140 00:21:23,366 --> 00:21:26,160 उनका आत्मविश्वास दिखाई देता है, महसूस होता है। 141 00:21:26,244 --> 00:21:29,247 उसके साथ एक बहुत बड़ा जज़्बाती जुड़ाव है। 142 00:21:29,330 --> 00:21:31,290 और खुद में एक ताकत महसूस होती है। 143 00:21:31,374 --> 00:21:35,003 हम सभी के अंदर कई व्यक्तित्व होते हैं। 144 00:21:35,086 --> 00:21:38,798 हमारे अलग-अलग हिस्से आपस में टकराते हैं 145 00:21:38,881 --> 00:21:41,217 और फिर मिलकर एक हो जाते हैं। 146 00:21:41,300 --> 00:21:42,635 यह दमदार होता है। 147 00:21:42,719 --> 00:21:45,888 बड़े होने के दौरान मेरे बाल कभी भी एक जैसे नहीं होते थे। 148 00:21:45,972 --> 00:21:46,889 सियार्डा हॉल 149 00:21:46,973 --> 00:21:48,599 कभी भूरे, कभी नारंगी, कभी काले। 150 00:21:48,683 --> 00:21:49,517 प्रेशियस ली 151 00:21:49,600 --> 00:21:51,728 पिक्सी कट चाहिए। नहीं, भूरे रंग के चाहिए। 152 00:21:51,811 --> 00:21:56,607 अपनी कला और फ़ैशन को उस मुकाम पर ले जाना है जहाँ उस विकास को बयान कर सकूँ। 153 00:21:56,733 --> 00:21:57,817 विलो स्मिथ 154 00:21:57,900 --> 00:21:58,735 सू जू पार्क 155 00:21:58,818 --> 00:22:00,570 लगता है, "भाड़ में जाए। मन की करो।" 156 00:22:00,945 --> 00:22:05,825 मेकअप और बालों की मदद से हर लिंग और लैंगिकता को अपनाना... 157 00:22:05,908 --> 00:22:08,953 और अगर मैं बर्बरी पहनूँगी तो बहुत शालीन महसूस करूँगी। 158 00:22:09,037 --> 00:22:10,496 अगर डॉक मार्टेन पहनूँगी, 159 00:22:10,580 --> 00:22:11,497 रीको नास्टी 160 00:22:11,581 --> 00:22:14,500 तो लगेगा किसी लड़की को अच्छे से मज़ा चखाने वाली हूँ। 161 00:22:14,584 --> 00:22:16,753 फ़ैशन खुद को ज़ाहिर करने का एक ज़रिया है। 162 00:22:16,836 --> 00:22:17,712 मिगेल 163 00:22:17,795 --> 00:22:19,797 यह आपकी पहली छाप होती है, जो लोगों पर 164 00:22:19,881 --> 00:22:22,133 छोड़ते हैं और उनसे मिलती है। 165 00:22:24,302 --> 00:22:27,680 रिहाना जैसे कलाकारों को सहजता से यह करते देखना अच्छा लगता है। 166 00:22:27,764 --> 00:22:32,518 रचनात्मक होने और बहुरूपी होने का यही मतलब है। 167 00:22:32,602 --> 00:22:34,103 और इसमें रिहाना माहिर है। 168 00:22:34,187 --> 00:22:36,439 उसमें इतनी सारी शख्सियतें और इतने रूप हैं। 169 00:22:36,522 --> 00:22:39,192 और उसकी कामुकता, शालीनता। 170 00:22:39,275 --> 00:22:41,360 ये सब उसकी शख्सियत का हिस्सा हैं 171 00:22:41,444 --> 00:22:44,489 और वह गिरगिट की तरह, एक से दूसरी शख्सियत में बदल जाती है। 172 00:22:45,740 --> 00:22:48,284 अरे, हाँ, मेरे लिए तो मिज़ाज की बात है। 173 00:22:48,367 --> 00:22:50,953 हमेशा मिज़ाज की बात होती है। 174 00:22:52,080 --> 00:22:55,958 रिहाना थोड़ी शर्मीली है। अपने-आप में रहती है, शांत रहती है। 175 00:22:56,042 --> 00:23:00,046 और अगर आप उसे नहीं जानते, तो उसके इन पहलुओं के बारे में 176 00:23:00,129 --> 00:23:02,590 आपको शायद कभी पता नहीं चलेगा। वह रॉबिन है। 177 00:23:04,133 --> 00:23:06,135 सब मिज़ाज पर निर्भर करता है। 178 00:23:07,637 --> 00:23:09,222 फ़ैशन के मामले में, 179 00:23:10,181 --> 00:23:13,518 मुझे अपने मिज़ाज से बहुत प्रेरणा मिलती है। 180 00:23:13,601 --> 00:23:15,394 अगर मुझे आलस महसूस हो रहा है, 181 00:23:15,478 --> 00:23:18,523 तो मैं ढीली सी हुडी और ढीला सा पजामा पहनूँगी। 182 00:23:18,606 --> 00:23:23,778 और अगर मुझे खूबसूरत महसूस न हो रहा हो तो एकदम बेकार सी नज़र आऊँगी। 183 00:23:24,445 --> 00:23:27,532 जिस भी चीज़ में अच्छा महसूस हो, उसी को चुनिए। 184 00:23:27,615 --> 00:23:29,075 हम सब ने यह महसूस किया है। 185 00:23:29,158 --> 00:23:31,619 रिहाना 186 00:26:22,873 --> 00:26:27,128 कामुकता 187 00:26:29,714 --> 00:26:32,341 कामुकता को दिखाना 188 00:26:32,425 --> 00:26:36,387 मेरे लिए सतही होने के बजाय बहुत गहरा काम हो गया है। 189 00:26:37,805 --> 00:26:42,101 खूबसूरती और वास्तविक कामुकता के कई स्वरूप होते हैं। 190 00:26:42,184 --> 00:26:46,230 एक ताकत महसूस होती है कि मैं जो पहनना चाहूँ, पहन सकती हूँ। 191 00:26:46,314 --> 00:26:48,357 जैसे पहनना चाहूँ, पहन सकती हूँ। 192 00:26:48,441 --> 00:26:51,235 अपने लिए, किसी और के लिए नहीं। 193 00:26:58,826 --> 00:27:00,661 कामुकता एक निजी एहसास होता है। 194 00:27:01,245 --> 00:27:04,749 यह ऐसी चीज़ है, जो या तो आप में होती है या उसे हासिल करते हैं। 195 00:27:06,584 --> 00:27:10,838 कभी-कभी यह दागदार हो जाती है क्योंकि आपके कुछ बुरे अनुभव रहे हैं 196 00:27:10,921 --> 00:27:13,507 या फिर आपसे आपकी ताकत छीन ली गई है। 197 00:27:14,550 --> 00:27:17,595 कामुकता स्वाभाविक रूप से ताकतवर होती है। 198 00:27:17,678 --> 00:27:20,389 उसे किसी और के लिए किया जाने वाला एक प्रदर्शन 199 00:27:20,473 --> 00:27:21,307 पालोमा एल्सेसर 200 00:27:21,390 --> 00:27:22,308 बना दिया गया है, 201 00:27:22,391 --> 00:27:25,311 पर कामुकता एक बेहद निजी एहसास होता है। 202 00:27:26,937 --> 00:27:30,983 मेरे लिए, कामुकता किसी और के लिए नहीं है। 203 00:27:31,067 --> 00:27:31,901 मैं कुँआरी हूँ। 204 00:27:31,984 --> 00:27:32,818 जीजी गूड 205 00:27:33,152 --> 00:27:35,488 मज़ा करना अच्छा लगता है। मुझे गलत मत समझना। 206 00:27:35,571 --> 00:27:36,864 यह बस अभी तक हुआ नहीं है। 207 00:27:37,531 --> 00:27:40,159 आपको चिंता नहीं होती कि कोई और आपको छुएगा। 208 00:27:40,242 --> 00:27:41,869 आप अपनी ही कल्पना में होते हैं। 209 00:27:41,952 --> 00:27:44,038 मैं 30 की हो गई हूँ, और मुझे परवाह नहीं। 210 00:27:44,121 --> 00:27:44,955 लॉरा हैरियर 211 00:27:45,039 --> 00:27:50,544 कभी-कभी लगता है कि मेरे अंदाज़ के कारण मुझे कोई मिल सकता है। 212 00:27:50,628 --> 00:27:51,462 राइसा फ़्लावर्स 213 00:27:51,545 --> 00:27:54,131 जैसे, "वह प्यारी है।" जैसे, "ज़बरदस्त कमीनी।" 214 00:27:54,215 --> 00:27:56,759 कामुकता मानव सहज है। 215 00:27:56,842 --> 00:27:58,677 यह हमारी शख्सियत का एक हिस्सा है। 216 00:27:58,761 --> 00:28:00,429 इसी से हम यहाँ पहुँचे हैं। 217 00:28:00,513 --> 00:28:03,724 यह आपकी अपनी दैवीय अंदरूनी ताकत है। 218 00:28:04,350 --> 00:28:09,105 चाहे बात उसे पाने की हो, चाहे उसे साझा करने की हो, 219 00:28:09,188 --> 00:28:11,565 या बस वही होने की बात हो। 220 00:39:58,772 --> 00:39:59,981 समुदाय 221 00:40:00,065 --> 00:40:03,610 जब कुछ सोचती हूँ तो अपने सभी करीबी लोगों को 222 00:40:03,693 --> 00:40:05,195 उसका हिस्सा समझती हूँ। 223 00:40:06,029 --> 00:40:10,158 मैं ऐसी चीज़ें बनाना चाहती हूँ जो मैं अपने पहचान वालों पर देख सकूँ। 224 00:40:10,242 --> 00:40:14,287 और वे अलग-अलग आकार, माप, नस्ल, धर्म के हैं... 225 00:40:15,872 --> 00:40:20,335 चाहे वे मेरे अपने घर के हों, और मेरे बचपन के हों, 226 00:40:20,418 --> 00:40:23,130 या मेरा वह पूरा परिवार हो जो मैंने खुद बनाया है। 227 00:40:23,505 --> 00:40:27,384 मैं जो भी करूँ, उन्हें सच में, उसका हिस्सा बनाना चाहती हूँ। 228 00:40:28,593 --> 00:40:30,178 सब एक जैसे नहीं होते। 229 00:40:30,262 --> 00:40:34,182 बहुत लोग होते हैं जिन्हें आप चाहते हैं और जिनका सम्मान करते हैं। 230 00:40:34,266 --> 00:40:39,187 और जब वह कुछ भी बनाती है, वह अपनी ज़िंदगी के सभी लोगों के बारे में सोचती है। 231 00:40:39,271 --> 00:40:42,649 रिहाना की अच्छी बात यह है कि वह दुनिया भर में मशहूर कलाकार है। 232 00:40:42,732 --> 00:40:43,900 वह सबको शामिल करती है। 233 00:40:44,943 --> 00:40:48,780 उसने एक नया रास्ता खोला, और दुनिया के सामने 234 00:40:48,864 --> 00:40:53,368 मेकअप, फ़ैशन, लॉन्ज़रे से जुड़े नए अंदाज़ लाकर रख दिए, 235 00:40:53,451 --> 00:40:57,164 और वह सब, हर माप और हर आकार की औरत के लिए है। 236 00:40:57,247 --> 00:40:59,791 यह बहुत ही हिम्मत वाली, दिलेरी वाली बात है। 237 00:40:59,875 --> 00:41:01,710 अलग माप, अलग शख्सियत... 238 00:41:01,793 --> 00:41:05,297 रचनात्मक लोगों का समुदाय मिला जो उन हदों को आगे बढ़ा रहा है 239 00:41:05,380 --> 00:41:08,758 और दिखा रहा है कि वह जो अनोखापन है, उसी से शुरुआत करनी चाहिए। 240 00:41:10,635 --> 00:41:15,182 आप कुछ बनाएँ और उसे पसंद करें, वही काफ़ी है। 241 00:41:15,265 --> 00:41:21,229 पर दुनिया भर में जब लोग उसे, उसी तरह से पसंद करते हैं, तो बात ही अलग होती है। 242 00:41:21,313 --> 00:41:24,316 हम दमदार महिलाएँ और मर्द हैं... 243 00:41:24,399 --> 00:41:29,154 सभी को शामिल करना, हमेशा से मेरे स्वभाव में रहा है। 244 00:41:29,237 --> 00:41:31,114 इसमें सोचने की बात ही नहीं है। 245 00:41:31,198 --> 00:41:34,618 मैंने कभी नहीं सोचा था कि रिहाना के पास मेरे हिसाब के कपड़े होंगे। 246 00:41:34,701 --> 00:41:36,828 मैंने उससे पूछा। उसने कहा, हाँ। 247 00:41:37,787 --> 00:41:42,751 मुझे नहीं लगा था कि यह इतनी चर्चा लायक बात होगी। 248 00:41:43,251 --> 00:41:47,464 मैंने बस इतना सोचा कि सभी को इसमें शामिल करना है। 249 00:51:31,839 --> 00:51:33,424 मेरे पास पूरा दिन नहीं है! 250 00:51:33,925 --> 00:51:37,178 कोई बात नहीं। वह क्या कर रहा है? वह ज़रूर... 251 00:51:40,348 --> 00:51:43,559 चलो भी, यार। धीरे-धीरे काम मत करो। पैलेट लाओ, यार। 252 00:51:44,811 --> 00:51:48,648 धत्, ऐसे पेश आ रहे हो जैसे पहली बार आए हो, है न? 253 00:51:51,442 --> 00:51:54,445 अरे, यार। चलो भी। उसे हटाओ, यार। 254 00:51:55,196 --> 00:51:57,156 हाँ, यार। बड़े सुस्त हो, यार। 255 00:51:58,574 --> 00:52:00,284 हमारे पास पूरा दिन नहीं है। 256 00:52:03,830 --> 00:52:06,249 -यह बुरा है... -तुम्हें इसे नीचे लाना होगा। 257 00:52:06,332 --> 00:52:08,709 नीचे लाओ। 258 00:52:10,336 --> 00:52:11,838 बिल्कुल नहीं। 259 00:52:11,921 --> 00:52:15,049 अरे, हमें क्रेट में ऐसे सौ और चाहिए। 260 00:52:15,466 --> 00:52:17,218 हमें जाना है, यार। 261 00:52:43,578 --> 00:52:46,789 हाँ। ध्यान से! 262 00:52:47,456 --> 00:52:51,335 ध्यान से। लगते-लगते बचा। ए, हमें ऐसे दो और चाहिए, यार। 263 00:52:51,419 --> 00:52:54,630 अरे, यार, चलो, यार। 264 00:52:54,714 --> 00:52:57,800 चलो। हमें उतरना होगा, यार। ये लोग पगला रहे हैं, यार। 265 00:53:04,932 --> 00:53:07,685 नहीं! देखो क्या कर रहे हो? 266 00:53:13,399 --> 00:53:14,400 हाँ। 267 00:56:00,608 --> 00:56:02,610 संवाद अनुवादक परवीन कौर शोम 268 00:56:02,693 --> 00:56:04,695 रचनात्मक पर्यवेक्षक शीला सिजिन मैथ्यूज़