1 00:00:06,251 --> 00:00:07,543 तो दोनों साथ काम करते हो? 2 00:00:11,751 --> 00:00:13,126 जॉन को यह लगता है... 3 00:00:13,126 --> 00:00:14,043 जेन, तुम खुश हो? 4 00:00:14,043 --> 00:00:15,959 ...कि हमारा बॉस मुझ पर मेहरबान है। 5 00:00:15,959 --> 00:00:17,043 हाँ मैं हूँ। जॉन एक बढ़िया साथी है। 6 00:00:17,168 --> 00:00:18,293 अच्छा है। तुम्हें आगे बढ़ते हुए देख रहे हैं। 7 00:00:18,293 --> 00:00:20,126 वह है। चाहता है तुम मेरी जगह लो। 8 00:00:20,126 --> 00:00:21,793 नाराज़ हो कि मैंने बचाया? 9 00:00:21,793 --> 00:00:24,126 नाराज़ हूँ कि श्रेय ले लेती हो। हर बार। 10 00:00:24,126 --> 00:00:25,168 ऐसा मत कहो। 11 00:00:25,168 --> 00:00:27,376 - श्रेय नहीं लिया। - नहाने जा रहा हूँ। 12 00:00:27,376 --> 00:00:29,334 और कहाँ लग रहा है कि असहमति है? 13 00:00:29,334 --> 00:00:30,251 बच्चों को लेकर। 14 00:00:30,251 --> 00:00:32,043 इन हालात में बच्चे चाहते हो 15 00:00:32,043 --> 00:00:34,084 जबकि आज का दिन कैसा था? 16 00:00:37,043 --> 00:00:39,626 तुमने खुद कहा, तुम एक अच्छी माँ नहीं बन सकती। 17 00:00:39,626 --> 00:00:42,084 इसलिए यहाँ मेरे सामने ज्ञान मत पेलो। 18 00:00:42,084 --> 00:00:45,418 अगर तुम दोनों अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम करो तो? 19 00:00:46,709 --> 00:00:47,543 यह अच्छा रहेगा। 20 00:02:04,668 --> 00:02:06,084 मैं बाहर जा रहा हूँ। 21 00:02:14,376 --> 00:02:20,043 मिस्टर एण्ड मिसेज़ स्मिथ 22 00:02:46,501 --> 00:02:47,834 जूते पहने रहूँ या उतारूँ? 23 00:02:48,418 --> 00:02:49,793 जैसा ठीक लगे। 24 00:02:53,834 --> 00:02:55,959 कुछ लेना चाहेंगी? 25 00:02:55,959 --> 00:02:57,918 चाय? कॉफ़ी? जूस? 26 00:02:57,918 --> 00:02:59,709 - हाँ, ज़रूर। - ठीक है। 27 00:03:01,834 --> 00:03:02,668 क्या? 28 00:03:03,376 --> 00:03:04,209 मतलब? 29 00:03:04,793 --> 00:03:07,209 - चाय, कॉफी, जूस? - चाय ठीक है। 30 00:03:07,209 --> 00:03:08,126 ठीक है। 31 00:03:20,959 --> 00:03:22,168 घर खूबसूरत है। 32 00:03:24,209 --> 00:03:25,793 शुक्रिया। 33 00:03:43,959 --> 00:03:46,334 चाय में शहद लेंगी या... 34 00:03:47,376 --> 00:03:48,209 बैठ जाओ। 35 00:03:49,918 --> 00:03:51,584 बैठ जाओ। 36 00:03:54,876 --> 00:03:56,043 नहीं, सोफ़े पर। 37 00:04:08,501 --> 00:04:09,334 सोफ़े पर। 38 00:04:23,084 --> 00:04:23,918 कप पकड़े रहो। 39 00:04:25,084 --> 00:04:25,918 ठीक है। 40 00:04:30,918 --> 00:04:32,793 तुमसे कुछ सवाल पूछने हैं, 41 00:04:33,418 --> 00:04:35,293 सीधे-सीधे जवाब देना। 42 00:04:36,168 --> 00:04:37,293 - जी। - ठीक है। 43 00:04:39,918 --> 00:04:42,001 मेरे पति से कब से मिल रही हो? 44 00:04:42,501 --> 00:04:44,209 हम मिल नहीं रहे हैं... 45 00:04:47,918 --> 00:04:48,751 हम मिले थे 46 00:04:50,334 --> 00:04:52,126 एक महीने पहले, मैं 47 00:04:54,793 --> 00:04:57,751 उससे एक बार में मिली थी, और उसे घर आने की दावत दी। 48 00:05:00,084 --> 00:05:01,793 बुलाने के पीछे क्या मकसद था? 49 00:05:03,876 --> 00:05:06,668 ऐसा कुछ नहीं था। शुरू में तो नहीं था। 50 00:05:08,334 --> 00:05:10,543 उसने बहुत सारा इत्र लगा रखा था। 51 00:05:12,709 --> 00:05:16,376 उसमें एक आत्मीयता और शर्मीलापन था। 52 00:05:18,293 --> 00:05:19,626 और वह मज़ाकिया था, 53 00:05:20,418 --> 00:05:22,959 एक तरह से संकोची था, पर नासमझ नहीं। 54 00:05:26,001 --> 00:05:27,084 तुमने क्या किया? 55 00:05:28,793 --> 00:05:31,709 हमने एक फ़िल्म देखी। 56 00:05:35,918 --> 00:05:39,793 नहीं, इसे निगलिए मत। कफ़ बाहर आने दीजिए। 57 00:05:39,793 --> 00:05:42,168 - क्या? - इसमें टिश्यू हैं... 58 00:05:43,459 --> 00:05:44,668 - माफ़ करना। - ठीक है। 59 00:05:44,668 --> 00:05:46,709 - मैं थोड़ी घबरा गई... - रहने दो। 60 00:05:47,459 --> 00:05:48,293 ...इस सबसे। 61 00:05:49,543 --> 00:05:51,001 अपने हाथों को गोद में रखो। 62 00:05:57,084 --> 00:05:57,918 ठीक है। 63 00:05:58,751 --> 00:06:00,293 फ़िल्में, तो यह बात है, 64 00:06:00,293 --> 00:06:02,959 तुम लोग साथ में बैठकर फ़िल्म देखते हो। 65 00:06:02,959 --> 00:06:04,126 हाँ। कभी-कभी... 66 00:06:05,709 --> 00:06:08,459 या ड्रिंक्स करते हैं और सिगरेट पीते हैं, 67 00:06:08,459 --> 00:06:10,209 बातें करते हैं, घूमते हैं। 68 00:06:11,209 --> 00:06:12,668 अच्छा। 69 00:06:13,959 --> 00:06:14,793 क्या तुम लोग... 70 00:06:17,293 --> 00:06:18,418 साथ में सोए हो? 71 00:06:19,959 --> 00:06:20,793 नहीं। 72 00:06:21,459 --> 00:06:22,501 नहीं। 73 00:06:27,459 --> 00:06:30,501 ठीक है, तुम जॉन के बारे में क्या जानती हो? 74 00:06:33,168 --> 00:06:35,251 मैं समझी नहीं। 75 00:06:35,251 --> 00:06:37,334 जानती हो कि जॉन काम क्या करता है? 76 00:06:37,334 --> 00:06:38,251 हाँ। 77 00:06:39,668 --> 00:06:41,793 यह जानती हो कि जॉन का असली काम क्या है? 78 00:06:43,834 --> 00:06:45,501 हाँ। मैं जानती हूँ। 79 00:06:47,501 --> 00:06:48,334 वह क्या है? 80 00:06:49,543 --> 00:06:52,668 वह जासूस है। 81 00:06:59,626 --> 00:07:01,001 मेरे बारे में पता है? 82 00:07:01,626 --> 00:07:02,459 हाँ। 83 00:07:04,334 --> 00:07:07,043 अच्छा। उसने मेरे बारे में क्या बताया है? 84 00:07:08,709 --> 00:07:12,459 यही कि आप दोनों साथ काम करते हैं। 85 00:07:14,959 --> 00:07:15,959 आप होशियार हैं। 86 00:07:17,251 --> 00:07:18,126 स्मार्ट हैं। 87 00:07:19,209 --> 00:07:20,251 और सुन्दर भी। 88 00:07:27,626 --> 00:07:31,834 शुरू में आप उसके टाइप की नहीं थीं। 89 00:07:35,959 --> 00:07:37,751 शख्सियत के हिसाब से। 90 00:07:39,584 --> 00:07:40,418 अच्छा? 91 00:07:41,918 --> 00:07:42,751 ऐसा कैसे? 92 00:07:44,626 --> 00:07:48,668 आप रहमदिल तो हैं, लेकिन दोस्त नहीं हो सकतीं। 93 00:07:49,709 --> 00:07:52,626 कभी-कभी लोगों से ज़्यादा बिल्ली के साथ अच्छी होती हैं। 94 00:07:55,876 --> 00:07:57,126 - और क्या बताया? - छोड़िए, 95 00:07:57,126 --> 00:07:59,626 - मुझे क्या करना... - और क्या बकवास की? 96 00:08:03,959 --> 00:08:04,959 उसका कहना है कि यह 97 00:08:06,959 --> 00:08:07,918 कुछ ज़्यादा ही है। 98 00:08:10,334 --> 00:08:11,876 साथ काम करना और साथ रहना। 99 00:08:13,793 --> 00:08:16,376 आप लोगों की ज़िंदगी 100 00:08:17,209 --> 00:08:18,876 बहुत जल्दी उलझकर रह गई है। 101 00:08:19,626 --> 00:08:24,043 जैसे, तुम्हें योग सिखाकर उसे मलाल है, 102 00:08:24,043 --> 00:08:26,751 कभी-कभी वह अकेले योग करना चाहता है। 103 00:08:43,001 --> 00:08:44,876 उसका कहना है कि आप अंकुश रखती हैं। 104 00:08:47,876 --> 00:08:48,959 कैसे रखती हूँ अंकुश? 105 00:08:50,334 --> 00:08:52,459 ऐसे पेश आती हैं जैसे वह बच्चा हो। 106 00:08:53,584 --> 00:08:54,501 बिस्तर में भी। 107 00:08:55,918 --> 00:08:57,168 वह ऐसा कहता कि 108 00:08:57,751 --> 00:09:01,418 आप उसे अपने दम पर पता नहीं करने देती कि आपको क्या पसंद है। 109 00:09:03,126 --> 00:09:04,709 क्या यह अच्छी बात नहीं है? 110 00:09:05,376 --> 00:09:07,709 - मेरी राय जानना चाहती हैं? - नहीं, मैं... 111 00:09:07,709 --> 00:09:09,668 नहीं! जॉन। 112 00:09:09,668 --> 00:09:12,501 वह क्या सोचता है? उसे यह सही लगता है या नहीं? 113 00:09:12,501 --> 00:09:14,126 मुझे लगता है कि जॉन 114 00:09:15,126 --> 00:09:19,543 अपने आप समझने का मौका चाहता है। बस इतना ही। 115 00:09:22,543 --> 00:09:23,751 तो वह खुश नहीं है। 116 00:09:24,959 --> 00:09:26,126 वह कहता है 117 00:09:27,376 --> 00:09:30,501 कि पता नहीं हमारा मेल सही है भी या नहीं। 118 00:09:32,668 --> 00:09:37,334 पर वह यह भी कहता है कि मेल न हो तो भी, वह आपके साथ ही रहना चाहता है। 119 00:09:38,084 --> 00:09:39,251 ऐसा कई बार कहता है। 120 00:09:42,501 --> 00:09:44,293 - वह ऐसा कहता है? - हाँ, बहुत बार। 121 00:09:53,043 --> 00:09:56,501 यह बात परेशान करती है। क्योंकि उसे लगता है... 122 00:09:56,501 --> 00:09:59,709 मतलब, हमेशा कहता है कि मैं उससे ज़्यादा स्मार्ट हूँ, 123 00:09:59,709 --> 00:10:02,168 और... बेहतर समझ के बावजूद 124 00:10:02,168 --> 00:10:04,001 वह कभी कुछ बोल नहीं पाता। 125 00:10:04,001 --> 00:10:05,126 उसे पता होना... 126 00:10:05,126 --> 00:10:06,543 - हाँ। - पर इसे बहाने की तरह 127 00:10:07,168 --> 00:10:08,293 इस्तेमाल करता है। 128 00:10:10,084 --> 00:10:11,293 हाँ, मैं... 129 00:10:11,293 --> 00:10:13,459 मैं समझ रही हूँ। 130 00:10:18,293 --> 00:10:19,126 यह... 131 00:10:20,876 --> 00:10:22,293 यह तुम्हारा एक अच्छा... 132 00:10:22,959 --> 00:10:25,001 हममें कोई जज़्बाती रिश्ता नहीं है। 133 00:10:28,168 --> 00:10:29,543 मुझ पर बंदूक तनी है। 134 00:10:30,293 --> 00:10:31,168 - पता है। - ठीक है। 135 00:10:36,834 --> 00:10:37,668 जॉन आया है। 136 00:10:39,959 --> 00:10:41,293 - क्या? - वह जॉन है। 137 00:10:41,293 --> 00:10:42,918 बताइए क्या करूँ? 138 00:10:44,376 --> 00:10:45,418 पहले यह सब उठाओ। 139 00:10:52,543 --> 00:10:53,959 अगर बताया मैं यहाँ हूँ, 140 00:10:55,168 --> 00:10:56,293 तो तुम्हें मार दूँगी। 141 00:10:58,459 --> 00:10:59,293 ठीक है? 142 00:11:01,043 --> 00:11:02,626 - अरे। - ए। 143 00:11:02,626 --> 00:11:04,084 - क्या हाल है? - कैसे हो? 144 00:11:04,084 --> 00:11:05,126 अच्छा हूँ। 145 00:11:07,959 --> 00:11:08,793 क्या चल रहा है? 146 00:11:10,126 --> 00:11:11,251 अच्छी खुशबू आ रही है। 147 00:11:13,168 --> 00:11:14,001 वाकई? 148 00:11:15,418 --> 00:11:16,251 हाँ। 149 00:11:17,168 --> 00:11:20,459 तुमने काजू के बारे में सही कहा था। 150 00:11:21,793 --> 00:11:22,834 ये पेड़ पर उगते हैं। 151 00:11:24,334 --> 00:11:25,168 हाँ। 152 00:11:25,834 --> 00:11:27,959 तुम्हें क्या लगा कैसे उगते हैं? 153 00:11:28,751 --> 00:11:30,084 मुझे लगा कि ये... 154 00:11:30,834 --> 00:11:32,918 मूंगफली की तरह ज़मीन में उगते हैं। 155 00:11:35,459 --> 00:11:36,334 यहाँ स्टॉक है। 156 00:11:37,126 --> 00:11:38,043 बहुत बढ़िया। 157 00:11:43,209 --> 00:11:44,043 यहाँ आओ। 158 00:11:48,959 --> 00:11:49,876 यहाँ तो आओ। 159 00:11:51,043 --> 00:11:51,876 क्यों? 160 00:11:56,251 --> 00:11:58,251 - आओ भी। - नहीं। 161 00:11:58,251 --> 00:11:59,876 - आ जाओ। - तुम यहाँ आओ। 162 00:12:00,793 --> 00:12:02,043 - मैं आ रहा हूँ। - अच्छा है। 163 00:12:02,043 --> 00:12:03,834 अच्छा बीच में मिलते हैं। 164 00:12:03,834 --> 00:12:04,834 आओ जाओ। 165 00:12:08,168 --> 00:12:09,584 - यहाँ आओ। - ठीक है। 166 00:12:09,584 --> 00:12:10,876 - प्यारा है। - हाँ। 167 00:12:11,709 --> 00:12:12,543 किसने बनाया? 168 00:12:14,251 --> 00:12:15,668 - यह टॉप? - तुमने बनाया? 169 00:12:15,668 --> 00:12:16,793 नहीं। 170 00:12:16,793 --> 00:12:18,918 - बहुत अच्छा लग रहा है। - शुक्रिया। 171 00:12:19,543 --> 00:12:21,251 - वाकई अच्छा लगा। - शुक्रिया। 172 00:12:24,543 --> 00:12:25,918 - अच्छा। - बढ़िया है। 173 00:12:25,918 --> 00:12:26,876 शुक्रिया। 174 00:12:26,876 --> 00:12:28,376 हम वह देखें... 175 00:12:28,376 --> 00:12:30,543 - हाँ, ज़रूर। - मुझे नींद आ गई थी। 176 00:12:30,543 --> 00:12:33,293 इसे पूरा नहीं देख पाया, पहले देखी नहीं है। 177 00:12:33,293 --> 00:12:34,376 अच्छा रहेगा। 178 00:12:36,584 --> 00:12:38,418 हाँ, शुरू करते हैं। 179 00:12:38,418 --> 00:12:40,084 यहाँ तक देखी थी? 180 00:12:41,168 --> 00:12:43,793 - याद नहीं, सो गया था। - हाँ। यहीं तक देखी थी। 181 00:12:43,793 --> 00:12:44,751 ठीक है। 182 00:12:49,959 --> 00:12:51,001 सत्तर के दशक की। 183 00:12:52,543 --> 00:12:53,751 अच्छा बनाते थे। 184 00:12:58,876 --> 00:13:00,001 एक लतीफ़ा सुनाऊँ? 185 00:13:03,043 --> 00:13:04,668 इतनी जल्दी खत्म कर दी? 186 00:13:04,668 --> 00:13:07,293 मुझे बहुत भूख लगी थी। पता नहीं ऐसा क्यों किया। 187 00:13:10,709 --> 00:13:12,501 यह मनोरोगी होने की निशानी है। 188 00:13:14,751 --> 00:13:16,168 - क्या मतलब? - पता नहीं। 189 00:13:16,168 --> 00:13:18,501 - आइसक्रीम को चबाते नहीं, तुम... - खा रहा हूँ। 190 00:13:19,751 --> 00:13:21,001 तुम कैसे खाती हो? 191 00:13:22,751 --> 00:13:23,584 इसे चूसते हैं। 192 00:13:24,168 --> 00:13:25,293 मुझे चाटना पसंद नहीं। 193 00:13:25,293 --> 00:13:26,751 हाँ, ठीक है। 194 00:13:28,834 --> 00:13:30,501 - एक लतीफ़ा सुनाता हूँ। - सुनाओ। 195 00:13:32,168 --> 00:13:34,126 ठीक है। तैयार हो? 196 00:13:36,168 --> 00:13:39,334 पेंसिल का आविष्कार कहाँ हुआ था? 197 00:13:43,293 --> 00:13:44,251 पेंसिल-वेनिया। 198 00:13:48,793 --> 00:13:49,793 क्या बात है। 199 00:14:07,834 --> 00:14:08,834 मेरी बीवी कहाँ है? 200 00:14:25,001 --> 00:14:26,168 माफ़ करना। 201 00:14:30,668 --> 00:14:31,918 जेन! 202 00:15:03,459 --> 00:15:04,293 क्या? 203 00:15:07,126 --> 00:15:08,293 धत्! 204 00:15:58,709 --> 00:16:01,334 जेन! मर गया! 205 00:16:02,251 --> 00:16:03,959 मज़ा आया। 206 00:16:08,626 --> 00:16:09,459 जेन! 207 00:16:10,418 --> 00:16:11,251 मदद करो! 208 00:16:14,459 --> 00:16:15,459 अरे, काटने दो। 209 00:16:16,626 --> 00:16:17,751 हिलो मत। 210 00:16:19,126 --> 00:16:20,209 कहा न शांत रहो। 211 00:16:22,584 --> 00:16:24,001 हिलना मत। 212 00:16:26,584 --> 00:16:27,418 शांत रहो। 213 00:16:30,543 --> 00:16:31,418 धत्। 214 00:16:37,959 --> 00:16:38,793 लानत है! 215 00:16:40,001 --> 00:16:40,834 धत्! 216 00:16:43,418 --> 00:16:44,584 साली निकल गई! 217 00:16:57,501 --> 00:16:58,418 चलो। 218 00:17:04,418 --> 00:17:05,793 ग्रैंड आर्मी जा रही है। 219 00:17:05,918 --> 00:17:06,918 तुम्हें कैसे पता? 220 00:17:07,043 --> 00:17:08,168 उसे ट्रैक कर रहा हूँ। 221 00:17:12,709 --> 00:17:14,543 कहाँ लगाया है? ट्रैकर। 222 00:17:15,251 --> 00:17:16,501 उसकी पीठ पर। 223 00:17:16,501 --> 00:17:18,626 उसे बिना खबर हुए कैसे लगा दिया? 224 00:17:18,626 --> 00:17:20,376 मैंने मसाज करने का नाटक किया। 225 00:17:21,251 --> 00:17:22,084 अच्छा है। 226 00:17:26,751 --> 00:17:28,126 मुझे नहीं दिख रही। तुम्हें? 227 00:17:28,126 --> 00:17:29,959 सिग्नल तो यहीं बता रहा है। 228 00:17:45,293 --> 00:17:46,376 अरे! 229 00:17:49,293 --> 00:17:50,251 - अरे! - माफ़ करना। 230 00:17:51,543 --> 00:17:52,834 हटिए! धत्। 231 00:18:00,501 --> 00:18:02,376 हटिए! एक तरफ़, हटिए! 232 00:18:02,376 --> 00:18:03,293 हटिए! 233 00:18:05,209 --> 00:18:06,168 - माफ़ करें। - माफ़ी। 234 00:18:23,668 --> 00:18:24,876 - धत्! - सत्यानाश! 235 00:18:24,876 --> 00:18:26,626 - धत्! - लानत है! 236 00:18:27,376 --> 00:18:29,793 धत्! कोई बात नहीं। 237 00:18:29,793 --> 00:18:31,876 - जानता हूँ कहाँ जा रही है। - हे भगवान! 238 00:18:33,251 --> 00:18:34,459 तुम अगली ट्रेन ले लो। 239 00:18:34,459 --> 00:18:36,126 मैं सड़क पर जाता हूँ और मैं... 240 00:18:37,709 --> 00:18:38,543 लानत है! 241 00:18:40,459 --> 00:18:41,293 क्या? 242 00:18:42,084 --> 00:18:43,751 - क्या हुआ? - फ़ोन की बैटरी गई। 243 00:18:45,251 --> 00:18:46,793 - क्या? - तसल्ली रखो। 244 00:18:46,793 --> 00:18:48,584 - शांत रहो, ठीक है? - तुमने... 245 00:18:48,584 --> 00:18:49,876 निकलने से पहले अपना फ़ोन 246 00:18:49,876 --> 00:18:51,709 - चार्ज नहीं किया? - तुम्हारे पास था। 247 00:18:51,709 --> 00:18:54,001 - नहीं! मैंने बिस्तर पर रखा था। - नहीं रखा। 248 00:18:54,001 --> 00:18:55,293 हे भगवान। 249 00:18:57,584 --> 00:18:59,418 तीसरी बार नाकाम हुए, तो तुम दोषी। 250 00:18:59,418 --> 00:19:00,418 नाकाम नहीं होंगे। 251 00:19:00,418 --> 00:19:01,793 - महीना था... - नहीं होंगे। 252 00:19:01,793 --> 00:19:03,376 तुम उसे मार सकते थे। 253 00:19:03,376 --> 00:19:04,834 - क्या? - हाँ। 254 00:19:04,834 --> 00:19:06,043 तुम्हें कैसे पता? 255 00:19:07,376 --> 00:19:09,334 ए, तुम्हें यह कैसे पता चला? 256 00:19:09,334 --> 00:19:11,209 तुम्हारा पासवर्ड जान लिया। 257 00:19:13,001 --> 00:19:14,793 यही तुम्हारी फ़ितरत है। 258 00:19:14,793 --> 00:19:16,668 - जो भी हो। - यह निजता का हनन है! 259 00:19:16,668 --> 00:19:17,668 ऐसा कैसे किया? 260 00:19:17,668 --> 00:19:20,043 - तुम ऐसी ही हो। - तीन दिन का मिशन था। 261 00:19:20,043 --> 00:19:21,001 तुमने महीना लिया? 262 00:19:21,001 --> 00:19:22,959 - मेरा एक प्लान था! - क्या प्लान था? 263 00:19:22,959 --> 00:19:24,251 उसकी दबा के लेना? 264 00:19:24,251 --> 00:19:25,793 तुम वाकई, 265 00:19:25,793 --> 00:19:27,751 समझदार हो। बहुत परिपक्व हो। 266 00:19:30,626 --> 00:19:31,709 फ़ूड मार्ट 267 00:19:31,709 --> 00:19:33,209 जल्दी करो। चलते रहो। 268 00:19:34,793 --> 00:19:36,251 {\an8}क्रेडिट कार्ड बंद है केवल नकद या मोबाइल भुगतान 269 00:19:36,251 --> 00:19:38,834 {\an8}3के ओरिजिनल यूनिवर्सल सीरियल 270 00:19:40,168 --> 00:19:41,459 क्या आपके यहाँ 271 00:19:41,459 --> 00:19:43,584 अपना फ़ोन चार्ज कर सकता हूँ? 272 00:19:43,584 --> 00:19:46,793 नहीं, यहाँ अजनबियों को फ़ोन चार्ज करने की इजाज़त नहीं है। 273 00:19:46,793 --> 00:19:48,918 - क्यों? - स्टोर को वायरस पकड़ सकता है। 274 00:19:48,918 --> 00:19:52,209 ऐसा थोड़े ही होता है। फ़ोन से वायरस नहीं फैलता। 275 00:19:52,209 --> 00:19:54,418 वायरस स्टोर का क्या बिगाड़ेगा? 276 00:19:54,418 --> 00:19:55,709 - ऐसा होता है। - होता है? 277 00:19:55,709 --> 00:19:57,626 - हाँ। - पहले ऐसा कभी हुआ है? 278 00:19:57,626 --> 00:19:59,709 अभी तक तो नहीं, पर हो सकता है, 279 00:19:59,709 --> 00:20:01,543 और मैं यह जोखिम नहीं उठा सकता। 280 00:20:01,543 --> 00:20:02,918 - ठीक है। - ये देंगे? 281 00:20:06,126 --> 00:20:08,334 और दो सुशी दे दीजिए। 282 00:20:10,043 --> 00:20:12,084 - सुशी। - हाँ, दो। 283 00:20:13,418 --> 00:20:14,334 दो सुशी। 284 00:20:14,334 --> 00:20:17,418 और एक ब्रेड भी मिल जाएगी? 285 00:20:17,418 --> 00:20:19,584 - ब्रेड। - ताज़ा है? 286 00:20:19,584 --> 00:20:22,084 सब कुछ ताज़ा है, मिस। ताज़ा ही रखते हैं। 287 00:20:22,668 --> 00:20:23,668 यह लीजिए। 288 00:20:24,334 --> 00:20:25,709 सुशी और ब्रेड। 289 00:20:26,501 --> 00:20:27,668 पिकनिक का सामान! 290 00:20:29,168 --> 00:20:30,709 तुम्हें अभी खाना है? 291 00:20:30,709 --> 00:20:31,626 हाँ। 292 00:20:31,626 --> 00:20:33,334 बैंड-एड मिलेगी? 293 00:20:33,334 --> 00:20:34,418 बैंड-एड। 294 00:20:45,376 --> 00:20:47,209 {\an8}कार्ड नहीं। नकद या मोबाइल से। 295 00:20:47,959 --> 00:20:49,126 {\an8}नकद तो नहीं है। 296 00:20:49,126 --> 00:20:50,834 {\an8}इनके पास नकद है। 297 00:20:51,584 --> 00:20:52,418 तुम्हारे पास है? 298 00:20:53,418 --> 00:20:54,376 बस इतना ही था। 299 00:20:54,376 --> 00:20:55,376 बस इतना ही है। 300 00:21:00,584 --> 00:21:02,834 भुगतान के लिए मुझे फ़ोन चार्ज करना होगा। 301 00:21:12,043 --> 00:21:13,293 - एक मिनट। - शुक्रिया। 302 00:21:25,959 --> 00:21:27,126 आफ़त है। 303 00:21:31,543 --> 00:21:33,126 मैं यह अकेले ही कर लेता। 304 00:21:34,084 --> 00:21:36,043 काश तुम यह सौदेबाज़ी मुझे करने देती। 305 00:21:40,459 --> 00:21:41,751 लो पी लो, तुम बीमार हो। 306 00:21:41,751 --> 00:21:43,459 - नहीं। मैं ठीक हूँ। - तुम... 307 00:21:43,459 --> 00:21:46,501 तुम्हें एलर्जी नहीं है। सीधे-सीधे यह पी लो। 308 00:21:47,376 --> 00:21:48,751 ठीक है। एलर्जी है। 309 00:21:51,001 --> 00:21:52,209 और पी लो। 310 00:21:52,209 --> 00:21:55,126 मुझे और नहीं पीना, नहीं तो मतली आ जाएगी। 311 00:22:00,459 --> 00:22:02,501 मुझे यह जगह किसी यहूदी का 312 00:22:04,834 --> 00:22:06,126 पेट्रोल पंप लग रही है। 313 00:22:06,126 --> 00:22:08,543 क्या सारे बीफ़ खाने वाले खुशकिस्मत होते हैं? 314 00:22:16,084 --> 00:22:18,668 तुम्हारी दिक्कत क्या है? हम साथ नहीं सोए। 315 00:22:19,293 --> 00:22:21,084 उसकी मालिश की और सेक्स नहीं किया? 316 00:22:21,084 --> 00:22:23,376 मैंने उसकी मालिश की पर उसके साथ सोया नहीं। 317 00:22:23,376 --> 00:22:25,501 - बस इतना ही हुआ। - तुमने उसे चूमा। 318 00:22:25,501 --> 00:22:27,626 - हाँ, तो क्या हुआ? - हे भगवान! 319 00:22:28,376 --> 00:22:30,501 तो, तुमने उसे चूमा। 320 00:22:30,501 --> 00:22:32,418 - तुमने उसे चूमा? - हाँ, चूमा। 321 00:22:32,418 --> 00:22:34,251 - और सेक्स नहीं किया? - कोशिश की, 322 00:22:34,251 --> 00:22:35,709 दो बार, पर नहीं कर सका। 323 00:22:35,709 --> 00:22:37,834 - क्यों? - मुझे नहीं पता। मैं... 324 00:22:38,626 --> 00:22:40,376 मुझे ग्लानि हुई। शायद। 325 00:22:40,376 --> 00:22:41,501 ग्लानि क्यों हुई? 326 00:22:41,501 --> 00:22:43,209 तुम्हारे बारे में सोचकर... 327 00:22:43,876 --> 00:22:45,959 तुम्हारे बारे में। मुझे समझता नहीं आता 328 00:22:45,959 --> 00:22:47,709 कि ऐसी क्या आफ़त आ गई। 329 00:22:47,709 --> 00:22:50,501 हमें किसी के भी साथ मिशन पर सेक्स करने की छूट है। 330 00:22:50,501 --> 00:22:51,834 - है न? - हाँ, पता है। 331 00:22:51,834 --> 00:22:54,084 - तुमने भी किया होगा। - बिल्कुल। 332 00:22:56,959 --> 00:22:57,959 कितनी बार? 333 00:22:59,209 --> 00:23:00,043 दो बार। 334 00:23:04,126 --> 00:23:05,209 - वाकई? - हाँ। 335 00:23:10,376 --> 00:23:11,293 मज़ा आया? 336 00:23:11,293 --> 00:23:13,334 - तुम पूछ रहे हो... - तुम्हें मज़ा आया? 337 00:23:13,334 --> 00:23:15,793 सवाल मज़ा आने का नहीं है। यह काम था। 338 00:23:15,793 --> 00:23:17,501 - काम जैसा था। - नहीं, ऐसा नहीं है। 339 00:23:17,501 --> 00:23:19,126 यह काम ही था। 340 00:23:19,126 --> 00:23:20,793 मैं... यह काम था। इसे छोड़ो। 341 00:23:20,793 --> 00:23:22,751 - उसे मन में नहीं रखा। - मैंने जो किया 342 00:23:22,751 --> 00:23:25,668 - वह अलग कैसे हुआ? - यह बिल्कुल अलग है। यह... 343 00:23:27,209 --> 00:23:28,126 ठीक है। 344 00:23:28,126 --> 00:23:30,126 जो इत्र लगाते हो मुझे पसंद नहीं... 345 00:23:30,126 --> 00:23:31,584 उसका इससे क्या लेना-देना... 346 00:23:31,584 --> 00:23:32,793 रुक जाओ और मेरी सुनो। 347 00:23:33,543 --> 00:23:35,751 मैंने पाँच महीने पहले कहा था कि इत्र मत लगाओ, 348 00:23:35,751 --> 00:23:37,126 पर तुमने बंद नहीं किया। 349 00:23:37,126 --> 00:23:38,793 और फिर एक महीने पहले, 350 00:23:38,793 --> 00:23:41,418 जब उसने कहा मत लगाओ, तो तुमने बंद कर दिया। 351 00:23:43,251 --> 00:23:46,126 तुम्हें इन दोनों में कोई अंतर नहीं दिखता? 352 00:23:46,126 --> 00:23:49,751 इतने लंबे समय से यह मिशन तुम्हारी वजह से कर रहा हूँ, समझीं? 353 00:23:49,751 --> 00:23:51,084 - मेरी वजह से? - हाँ। 354 00:23:51,084 --> 00:23:53,001 - तुम कितने कमीने हो। - नहीं, नहीं... 355 00:23:53,001 --> 00:23:55,293 पूछती हो, "हम कौन हैं? क्या कर रहे हैं? 356 00:23:55,293 --> 00:23:56,876 - ये स्मिथ लोग कौन हैं?" - हाँ। 357 00:23:56,876 --> 00:23:57,959 वह यह जानती है। 358 00:23:57,959 --> 00:23:59,293 प्रतियोगी कंपनी में है, 359 00:23:59,293 --> 00:24:01,084 मिस्टर एंड मिसेज़ स्मिथ का पता है। 360 00:24:01,084 --> 00:24:03,376 और मैं उससे यही निकलवाना चाह रहा था। 361 00:24:03,376 --> 00:24:04,334 तुमने क्या जाना? 362 00:24:04,334 --> 00:24:07,334 कुछ नहीं जान पाया, क्योंकि तुम दरवाज़े से आ गईं। 363 00:24:07,334 --> 00:24:08,793 फ़ोन चार्ज हुआ? 364 00:24:08,793 --> 00:24:09,751 बिल्कुल हो गया। 365 00:24:13,793 --> 00:24:14,834 आप दोनों ठीक हैं? 366 00:24:16,584 --> 00:24:17,959 वह फ़्लैटबश में है। 367 00:24:17,959 --> 00:24:20,543 मुझे कोड दो। अगर फ़ोन बंद हुआ तो हम मारे गए। 368 00:24:21,543 --> 00:24:25,668 चौबीस, अड़सठ, बत्तीस, छह, तीन, पाँच, चार। 369 00:24:26,543 --> 00:24:29,168 अब फ़ोन चालू हो गया, 370 00:24:29,168 --> 00:24:30,918 ऑनलाइन भुगतान कर दो। 371 00:24:30,918 --> 00:24:33,251 मेरे पास यूपीआई नहीं है। 372 00:24:38,876 --> 00:24:40,751 बहुत अच्छे। आपका दिन शुभ हो। 373 00:24:47,043 --> 00:24:49,334 एक सेकंड दौड़ना बंद कर दें? 374 00:24:49,334 --> 00:24:51,251 दौड़ने से खून निकल रहा है। 375 00:24:53,168 --> 00:24:55,376 वह 14 ब्लॉक दूर है, तो 376 00:25:12,793 --> 00:25:14,126 ए, कोई मदद चाहिए? 377 00:25:14,126 --> 00:25:17,126 हाँ। इधर कोई औरत आई है? वह मेरी दोस्त है। 378 00:25:17,126 --> 00:25:18,834 लंबी चोटी वाली है। 379 00:25:18,834 --> 00:25:20,543 नहीं। यहाँ तो कोई नहीं आई। 380 00:25:20,543 --> 00:25:22,001 - कोई... - बात कर रही हूँ। 381 00:25:22,001 --> 00:25:23,418 कहानी की ज़रूरत नहीं है। 382 00:25:23,418 --> 00:25:24,918 ऊपर जाने का कोई रास्ता है? 383 00:25:24,918 --> 00:25:26,376 नहीं, अंदर से तो नहीं। 384 00:25:26,376 --> 00:25:28,959 - यहाँ से। अच्छा। - नहीं, यहाँ से नहीं है। 385 00:25:28,959 --> 00:25:31,043 - आपकी कोई और मदद कर सकता हूँ? - नहीं। 386 00:25:31,793 --> 00:25:33,168 पाँच का एक नेपकिन। 387 00:25:33,793 --> 00:25:35,209 पाँच सैंट का एक? 388 00:25:35,209 --> 00:25:36,459 पाँच सैंट का एक। 389 00:25:36,459 --> 00:25:38,126 - सौ के बीस? - यह लो। 390 00:25:38,126 --> 00:25:39,043 शुक्रिया। 391 00:25:39,876 --> 00:25:40,709 आओ। 392 00:25:47,584 --> 00:25:49,834 {\an8}ट्रैकर के हिसाब से वह वहाँ है। 393 00:25:50,668 --> 00:25:52,834 आने-जाने के लिए बस वही एक दरवाज़ा है। 394 00:25:52,834 --> 00:25:55,418 वह शायद उन पुतलों वाली जगह पर है। 395 00:25:56,959 --> 00:25:58,668 उसके बाहर आने तक इंतज़ार करना होगा। 396 00:25:58,668 --> 00:26:00,376 या जब तक कोई अंदर न जाए। 397 00:26:04,334 --> 00:26:06,001 जानना है उसके बाद क्या हुआ। 398 00:26:08,459 --> 00:26:09,543 किसके बाद? 399 00:26:09,543 --> 00:26:11,334 जब तुमने सेक्स करने की कोशिश की। 400 00:26:15,668 --> 00:26:18,001 मैं वहाँ उसकी लेने नहीं जाता था। 401 00:26:18,001 --> 00:26:18,959 बहुत ख़राब होता। 402 00:26:18,959 --> 00:26:20,459 - ख़राब तो हुआ। - नहीं हुआ। 403 00:26:20,459 --> 00:26:24,293 एक दिन तुम्हें मानना पड़ेगा कि हर कोई तुम जैसा नहीं होता। 404 00:26:25,459 --> 00:26:26,501 इस तरह जुड़ना 405 00:26:26,501 --> 00:26:28,543 मेरे काम करने का तरीका है। 406 00:26:28,543 --> 00:26:30,668 शुक्रिया। तो तुम मान रहे हो। 407 00:26:30,668 --> 00:26:32,501 तुम उसे चाहते थे। शुक्रिया। 408 00:26:32,501 --> 00:26:35,168 उसकी परवाह थी। उसका साथ अच्छा लगता था। 409 00:26:36,543 --> 00:26:38,418 उसे मेरे, हमारे और 410 00:26:38,418 --> 00:26:40,334 हमारे काम के बारे में, सब बता दिया। 411 00:26:40,334 --> 00:26:42,418 और वह तुम्हारी जान लेने वाली थी। 412 00:26:42,418 --> 00:26:43,334 पर ली तो नहीं। 413 00:26:43,334 --> 00:26:45,001 उसके पास बहुत मौके थे। 414 00:26:45,001 --> 00:26:46,709 वह तुम्हें चाहती थी? 415 00:26:47,334 --> 00:26:49,543 - तुम्हारे साथ खेल रही थी। - उसका साथ पसंद था। 416 00:26:49,543 --> 00:26:51,584 हाँ, होगा। वह अपना काम कर रही है। 417 00:26:52,293 --> 00:26:54,001 तुम्हारे साथ से तो बेहतर था। 418 00:26:54,001 --> 00:26:55,834 तुम मुझे घटिया महसूस कराती हो। 419 00:26:55,834 --> 00:26:57,126 तुम बहुत स्वार्थी हो। 420 00:26:58,251 --> 00:26:59,293 जो सच है वह बताओ। 421 00:26:59,293 --> 00:27:01,459 तुम उसके साथ जज़्बाती तौर पर जुड़ गए थे। 422 00:27:01,459 --> 00:27:02,751 इसी जज़्बाती चक्कर में 423 00:27:02,751 --> 00:27:04,334 हम फिर से नाकाम होने वाले हैं। 424 00:27:11,584 --> 00:27:12,459 मुझे अफ़सोस है। 425 00:27:13,376 --> 00:27:14,793 - माफ़ करना मैं... - लानत है! 426 00:27:14,793 --> 00:27:16,126 - क्या? - वह निकल रही है... 427 00:27:16,418 --> 00:27:18,418 उफ़, लानत है। 428 00:27:21,709 --> 00:27:22,543 टैक्सी! 429 00:27:46,043 --> 00:27:47,751 ट्रैकर यहाँ बता रहा है। 430 00:27:47,751 --> 00:27:48,668 ओरसे 431 00:27:48,668 --> 00:27:50,918 रुको, यहीं पर हमारा पहला मिशन था 432 00:27:50,918 --> 00:27:52,293 सैंडविच मोहतरमा के साथ। 433 00:27:55,334 --> 00:27:56,709 उसे यहाँ होना चाहिए। 434 00:27:59,709 --> 00:28:00,793 रुको, यह अजीब है। 435 00:28:03,834 --> 00:28:06,001 सारी जगह छोड़कर वह यहाँ क्यों होगी? 436 00:28:06,709 --> 00:28:07,918 कोई मतलब नहीं बनता। 437 00:28:10,084 --> 00:28:11,501 मैंने उसे यह जगह बताई थी, 438 00:28:14,584 --> 00:28:16,168 कि यहाँ हमारा पहला मिशन था। 439 00:28:19,543 --> 00:28:20,959 तो तुमने उसे सबकुछ बता दिया? 440 00:28:22,543 --> 00:28:23,459 बढ़िया, जॉन। 441 00:28:24,043 --> 00:28:26,459 तुम्हारी जान हमारे साथ चाल चल रही है। 442 00:28:36,251 --> 00:28:37,376 क्या है यह? 443 00:28:41,709 --> 00:28:43,251 एक्सओ बेव 444 00:28:43,251 --> 00:28:44,168 ट्रैकर। 445 00:28:55,543 --> 00:28:56,376 धत्! 446 00:29:02,043 --> 00:29:03,084 मेरी तबियत खराब है। 447 00:29:06,209 --> 00:29:08,001 घर जाकर तुम्हारे लिए सूप बना दूँगा। 448 00:29:10,293 --> 00:29:12,126 पड़ोसी ने बना दिया था। 449 00:29:48,668 --> 00:29:50,793 खबर फियोना, हिप्पो फिर से बड़ी बहन बन गई! 450 00:29:50,793 --> 00:29:52,959 ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर से बड़ी खबर 451 00:29:55,209 --> 00:29:56,043 क्या? 452 00:29:58,418 --> 00:29:59,918 फ़ियोना बड़ी बहन बनने वाली है 453 00:29:59,918 --> 00:30:03,293 क्योंकि बीबी अचानक गर्भवती हो गई। 454 00:30:04,709 --> 00:30:06,084 किस बारे में बात कर रहे हो? 455 00:30:08,293 --> 00:30:09,126 दरियाई घोड़ा। 456 00:30:11,543 --> 00:30:12,959 ऐसी कोई खबर है? 457 00:30:14,209 --> 00:30:15,418 मुझे अलर्ट मिला है। 458 00:30:16,959 --> 00:30:18,876 तुम्हारा एल्गोरिदम ऐसा क्यों है? 459 00:30:23,126 --> 00:30:26,001 ज़ाहिर है, मुझे दरियाई घोड़ा पसंद है। 460 00:31:15,626 --> 00:31:17,293 हाँ, मेरे पास शोरबा क्यूब हैं। 461 00:31:19,793 --> 00:31:21,126 आपको शायद... 462 00:31:21,126 --> 00:31:22,668 - इनका शोरबा पसंद नहीं। - जॉन। 463 00:31:23,251 --> 00:31:25,418 तुम्हें मुर्गे की टँगड़ी लेनी चाहिए। 464 00:31:26,001 --> 00:31:28,001 यह सबसे अहम हिस्सा होता है। 465 00:31:28,001 --> 00:31:29,668 वह सबसे पौष्टिक हिस्सा है? 466 00:31:29,668 --> 00:31:31,251 मुझे तो चरबी लगती थी। 467 00:31:31,251 --> 00:31:34,126 - टँगड़ी क्यों हो... - और हड्डी होती है। 468 00:31:34,126 --> 00:31:36,334 - हड्डी। - उससे बना पानी, हाँ। 469 00:31:37,584 --> 00:31:38,418 जानते हो। 470 00:31:38,418 --> 00:31:41,001 शोरबे में मुर्गे की टँगड़ी नहीं होती? 471 00:31:41,001 --> 00:31:43,834 मुझे लगा शोरबा बस मुर्गे की पिसी टँगड़ी से बनता है। 472 00:31:43,834 --> 00:31:46,834 क्यूब में कुचली हुई मुर्गे की टँगड़ी डाली जाती है। 473 00:31:47,751 --> 00:31:50,376 तुमने कभी मेरे लिए सूप नहीं बनाया। 474 00:31:50,376 --> 00:31:53,751 अगर आप चाहती हैं तो बना दूँगा, आपके लिए सूप बनाऊँगा। 475 00:31:53,751 --> 00:31:55,501 आपको मेरा सूप नहीं चाहिए। 476 00:31:55,501 --> 00:31:58,293 शोरबे वाला सूप नहीं पीना। 477 00:32:01,043 --> 00:32:03,959 ठीक है। मेरा दिया हार आप पर खिल रहा है। 478 00:32:03,959 --> 00:32:06,959 आप चौथी कक्षा की कला अध्यापक लग रही हैं। 479 00:32:06,959 --> 00:32:08,126 शुक्रिया। 480 00:32:08,793 --> 00:32:10,626 और, जेन कैसी है? 481 00:32:12,251 --> 00:32:13,959 अच्छी है। वह बस... 482 00:32:15,668 --> 00:32:17,251 अभी थोड़ी बीमार है, इसलिए 483 00:32:18,126 --> 00:32:19,334 सूप बनाकर दे रहा हूँ। 484 00:32:19,334 --> 00:32:21,168 पूरा पानी नहीं पी रही है, तो 485 00:32:23,459 --> 00:32:24,834 तुम्हारे पास लाल मिर्च है? 486 00:32:28,459 --> 00:32:30,501 जुखाम के लिए अच्छी होती है। 487 00:32:37,084 --> 00:32:37,918 हाँ। 488 00:32:45,084 --> 00:32:45,918 यह लो। 489 00:32:48,584 --> 00:32:49,418 शुक्रिया। 490 00:32:59,501 --> 00:33:01,876 अब यह देख रही हो। यह देखना है क्या? 491 00:33:03,126 --> 00:33:04,043 हाँ। 492 00:33:18,626 --> 00:33:20,834 टार्गेट को खत्म करो 493 00:33:23,418 --> 00:33:24,793 समझ नहीं आ रहा, क्या लिखूँ। 494 00:33:26,418 --> 00:33:27,793 कहो हम नाकाम रहे। 495 00:33:29,209 --> 00:33:31,709 हम नहीं, मैं नाकाम रहा। यह मेरा मिशन था। मैं... 496 00:33:32,876 --> 00:33:34,376 तुम इसका हिस्सा मत बनो। 497 00:33:34,376 --> 00:33:35,876 संतों जैसी बात मत करो। 498 00:33:37,543 --> 00:33:39,084 हाएहाए को सब पता है। 499 00:33:39,084 --> 00:33:41,501 तुमने मिशन पूरा नहीं किया, उन्होंने मुझसे कहा। 500 00:33:45,626 --> 00:33:46,668 हाएहाए ने तुमसे कहा? 501 00:33:48,001 --> 00:33:50,293 हाँ, तुम्हारे कंप्यूटर में सेंध नहीं लगाई। 502 00:33:55,543 --> 00:33:56,543 वे ऐसा क्यों करेंगे? 503 00:33:58,626 --> 00:34:00,543 वे चाहते थे कि मैं दखल दूँ। 504 00:34:00,543 --> 00:34:01,459 नहीं। 505 00:34:03,126 --> 00:34:04,834 उन्होंने कहा तुम बेव के घर हो। 506 00:34:05,459 --> 00:34:06,668 क्या बात कर रहे हो? 507 00:34:06,668 --> 00:34:08,418 तब पता लगा कि तुम वहाँ हो। 508 00:34:13,668 --> 00:34:14,834 वे ऐसा क्यों करेंगे? 509 00:34:25,584 --> 00:34:26,418 भाड़ में जाए। 510 00:34:29,501 --> 00:34:30,334 एक मिनट। 511 00:34:41,084 --> 00:34:44,043 {\an8}क्या देरी है? टार्गेट गायब है 512 00:34:44,043 --> 00:34:47,751 {\an8}मिशन अधूरा। 3 नाकामी। निर्देशों का इंतज़ार 513 00:34:54,418 --> 00:34:55,418 तो यह हुआ है। 514 00:35:19,668 --> 00:35:20,501 अच्छा है। 515 00:35:33,959 --> 00:35:36,376 बहुत हुआ, जेन। 516 00:35:46,084 --> 00:35:47,459 मैं सुबह निकल रहा हूँ। 517 00:36:39,418 --> 00:36:40,251 शुक्रिया। 518 00:38:49,126 --> 00:38:51,126 संवाद अनुवादक Janak Kaviratna 519 00:38:51,126 --> 00:38:53,209 रचनात्मक पर्यवेक्षक दिनेश शाकुल