1 00:00:08,884 --> 00:00:12,304 मैं "देर आए दुरुस्त आए" की जीती-जागती मिसाल हूँ। 2 00:00:13,096 --> 00:00:15,140 कुछ साल पहले तक, 3 00:00:15,224 --> 00:00:20,562 मेरी ज़िंदगी स्थिर, अनुमानित और आरामदायक दोहराव से भरी थी। 4 00:00:23,732 --> 00:00:26,902 लेकिन मेरी हाल की रोमांच यात्राओं ने वह सब कुछ बदल दिया है। 5 00:00:26,985 --> 00:00:29,821 तो अब मेरी ज़िंदगी में आगे क्या होने वाला है? 6 00:00:29,905 --> 00:00:33,116 अब जबकि मुझे एक तरह का घुमक्कड़ माना जाने लगा है, 7 00:00:33,200 --> 00:00:36,453 मैंने ख़ुद को अपनी बकेट लिस्ट यानी अधूरी ख़्वाहिशें पूरी करने की चुनौती दी है… 8 00:00:36,537 --> 00:00:37,829 बकेट लिस्ट 9 00:00:37,913 --> 00:00:39,414 …इससे पहले कि ज़िंदगी मेरा साथ छोड़ दे। 10 00:00:39,498 --> 00:00:41,583 मैंने बहुत रीसर्च की, 11 00:00:41,667 --> 00:00:43,210 खुले दिमाग़ से सोचा… 12 00:00:43,293 --> 00:00:44,294 अमेज़ॉन एडवेंचर्स 13 00:00:44,378 --> 00:00:46,213 अमेज़ॉन में हाइकिंग करने कौन जा रहा है? 14 00:00:46,964 --> 00:00:50,425 …और अपनी ख़ुद की एक सूची तैयार की। 15 00:00:50,509 --> 00:00:51,593 यह देखिए। 16 00:00:53,637 --> 00:00:55,305 लंदन में आपका स्वागत है! 17 00:00:56,181 --> 00:00:58,267 आज लग रहा है कि मैं पूरा पर्यटक बन गया हूँ। 18 00:00:58,350 --> 00:01:00,978 ये सफ़र के दौरान होने वाले… 19 00:01:02,813 --> 00:01:06,733 कुछ ऐसे बेहतरीन अनुभव हैं जो ज़िंदगी में बस एक ही बार मिलते हैं। 20 00:01:06,817 --> 00:01:09,862 बुरा मत मानना, लेकिन इसकी सवारी बहुत ख़राब है। 21 00:01:11,029 --> 00:01:12,781 उसे बकेट लिस्ट से हटा दो। 22 00:01:12,865 --> 00:01:15,450 - मैं पहली बार आयरलैंड आयी हूँ। - बेशक, मैं यहाँ पहले आ चुका हूँ। 23 00:01:15,534 --> 00:01:17,286 - हाँ। एक बार। - एक या दो बार। 24 00:01:17,369 --> 00:01:18,912 - एक बार। - एक बार। 25 00:01:18,996 --> 00:01:21,206 हालाँकि मुझे वे अनुभव ज़िंदगी में बस एक ही बार करने हैं या ज़्यादा बार, 26 00:01:22,916 --> 00:01:23,959 यह अलग बात है। 27 00:01:25,377 --> 00:01:28,630 लेकिन मैं यह मानना चाहूँगा कि मैं थोड़ा और निडर हो गया हूँ… 28 00:01:28,714 --> 00:01:30,966 यह यक़ीन करना मुश्किल है कि मैं सच में यहाँ हूँ। 29 00:01:31,049 --> 00:01:32,759 …थोड़ा और बहादुर हो गया हूँ… 30 00:01:32,843 --> 00:01:33,886 क्या बचाया है! 31 00:01:33,969 --> 00:01:35,846 बेशक मैं दबाव में अच्छा काम करता हूँ। 32 00:01:35,929 --> 00:01:40,100 …तो यह मेरी आज तक की सबसे यादगार ट्रिप हो सकती है। 33 00:01:40,184 --> 00:01:42,394 क्या प्रिंस विलियम के साथ नशे में धुत होना आपकी बकेट लिस्ट में था? 34 00:01:42,477 --> 00:01:44,688 - वह तो मुख्य ख़्वाहिश थी। - मुख्य ख़्वाहिश, अच्छा? 35 00:01:48,483 --> 00:01:50,694 द रिलक्टंट ट्रैवलर विद यूजीन लेवी 36 00:01:50,777 --> 00:01:53,655 बकेट लिस्ट 37 00:02:00,078 --> 00:02:02,539 मैंने पहले ऐसा कुछ कभी अनुभव नहीं किया। 38 00:02:03,916 --> 00:02:05,876 भारत तो हमेशा से 39 00:02:05,959 --> 00:02:08,377 हर अनुभवी घुमक्कड़ की बकेट लिस्ट में रहा है। 40 00:02:08,461 --> 00:02:10,756 मैं ऐसे बहुत से लोगों को जानता हूँ जो भारत आने के बाद कहते हैं, 41 00:02:10,839 --> 00:02:14,343 कि तुम्हें वह… तुम्हें वह अपनी बकेट लिस्ट में ज़रूर जोड़ना चाहिए। 42 00:02:16,470 --> 00:02:20,516 और इसीलिए, भले ही मुझे तन्हाई में रहना पसंद है, 43 00:02:20,599 --> 00:02:26,021 मैंने उन लोगों की बात सुनी और मैं पृथ्वी के सबसे ज़्यादा आबादी वाले देश में आ गया हूँ। 44 00:02:27,981 --> 00:02:30,817 अगर यह किसी फ़िल्म का सेट होता, तो कोई कह रहा होता, "ठीक है, पता है क्या, 45 00:02:30,901 --> 00:02:32,319 कुछ ज़्यादा ही हलचल हो रही है। 46 00:02:32,402 --> 00:02:35,447 हमें इसे थोड़ा कम करना पड़ेगा। यह थोड़ा और वास्तविक होना चाहिए।" 47 00:02:37,157 --> 00:02:38,575 टोरॉन्टो 48 00:02:38,659 --> 00:02:43,247 मैंने भारत के सबसे बड़े राज्य, राजस्थान पहुँचने के लिए 11,000 किलोमीटर से भी ज़्यादा की 49 00:02:44,164 --> 00:02:45,541 यात्रा की है। 50 00:02:46,458 --> 00:02:48,669 राजाओं की भूमि कही जाने वाली यह जगह 51 00:02:48,752 --> 00:02:55,592 अपने रंगीन शहरों, प्राचीन किलों और चहल-पहल से भरे बाज़ारों के लिए बहुत मशहूर है, 52 00:02:55,676 --> 00:02:58,554 और इसलिए मुझ जैसे यहाँ पहली बार आने वाले यात्रियों के लिए इस जगह को देखना ज़रूरी हो जाता है। 53 00:03:00,347 --> 00:03:02,641 यह यक़ीन करना मुश्किल है कि मैं सच में यहाँ हूँ। 54 00:03:03,600 --> 00:03:09,273 मेरी यात्रा जोधपुर से शुरू होती है। एक 500 से भी ज़्यादा साल पुराना शहर। 55 00:03:09,898 --> 00:03:11,191 - हैलो! - अबीश। 56 00:03:11,275 --> 00:03:13,193 यूजीन। भारत में आपका स्वागत है। 57 00:03:13,277 --> 00:03:14,778 - कैसे हैं आप? - आप कैसे हैं? 58 00:03:14,862 --> 00:03:17,531 - मैं अच्छा हूँ। - आपसे मिलकर बहुत ख़ुशी हुई। 59 00:03:17,614 --> 00:03:19,783 यहाँ अबीश मेरे स्थानीय गाइड हैं। 60 00:03:19,867 --> 00:03:23,871 और यहाँ के नए माहौल को समझने में वह मेरी मदद करेंगे। 61 00:03:24,454 --> 00:03:27,207 - आपकी सैर कैसी रही? - मुझे "भीड़" शब्द का एक नया मतलब समझ आया। 62 00:03:27,291 --> 00:03:28,500 हाँ। 63 00:03:29,251 --> 00:03:33,422 भारत में रहना सहज नहीं है, लेकिन फिर आपको इसकी आदत हो जाती है। 64 00:03:33,505 --> 00:03:38,051 और जब आप वापस घर जाते हैं, आपके पास दुनिया को देखने का एक अलग नज़रिया होता है। 65 00:03:38,135 --> 00:03:39,428 यहाँ रहना सहज नहीं है, 66 00:03:39,511 --> 00:03:41,305 - लेकिन आपको इसकी आदत हो जाती है। - हाँ। 67 00:03:41,388 --> 00:03:44,808 ठीक है, मुझे लग ही रहा था कि ऐसा ही कुछ होगा। 68 00:03:44,892 --> 00:03:47,644 मेरे यह सोचने का कारण कि आपकी ट्रिप की शुरुआत करने के लिए यह एक अच्छी जगह हो सकती है, 69 00:03:47,728 --> 00:03:50,564 वह यह था कि मैं आपको सीधे गहरे पानी में उतार दूँ और आपसे कहूँ कि अब तैरना सीखिए। 70 00:03:54,943 --> 00:03:56,737 पिछली पाँच सदियों में, 71 00:03:56,820 --> 00:04:00,866 यह शहर एक ऐसे मशहूर स्थान के इर्द-गिर्द विकसित हुआ, जिसे नज़रअंदाज़ करना मुश्किल है। 72 00:04:01,742 --> 00:04:06,496 यह जोधपुर का मेहरानगढ़ किला है। 73 00:04:07,372 --> 00:04:09,583 सन् 1459 में निर्मित। 74 00:04:09,666 --> 00:04:12,127 - हे भगवान। यह बहुत बड़ा है! - हाँ। 75 00:04:12,211 --> 00:04:13,879 यह अभी भी शाही परिवार की मिलकियत है। 76 00:04:14,880 --> 00:04:20,010 शहर से 400 फ़ीट ऊपर स्थित इस किले के नाम का मतलब है "सूरज का किला।" 77 00:04:20,093 --> 00:04:23,680 जो कि यह देखते हुए काफ़ी उपयुक्त है कि यह रेगिस्तान के ठीक बग़ल में है। 78 00:04:24,181 --> 00:04:26,350 - अगर आप चाहें तो मैं आपको बाज़ार दिखा सकता हूँ? - हाँ। 79 00:04:26,433 --> 00:04:30,020 मेहरानगढ़ किले के ठीक नीचे जो पूरा बाज़ार है, 80 00:04:30,103 --> 00:04:31,230 उसे सरदार बाज़ार कहते हैं। 81 00:04:31,313 --> 00:04:32,898 - ठीक है, हाँ। - वहाँ सब कुछ मिलता है। 82 00:04:32,981 --> 00:04:34,650 - क्या आप उसे देखना चाहेंगे? - चलिए, देख लेते हैं। 83 00:04:37,903 --> 00:04:44,576 यहाँ रंग, मसाले, लोगों की भीड़, अलग-अलग तरह के चेहरे, सब कुछ एक साथ महसूस होते हैं। 84 00:04:44,660 --> 00:04:49,081 यहाँ हर क़दम पर थोड़ी सौदेबाज़ी और उत्साह देखने को मिलता है, जिससे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। 85 00:04:49,164 --> 00:04:52,626 मेरे ख़याल से यह निश्चित तौर पर कनाडा से ज़्यादा रंग-बिरंगा है। 86 00:04:52,709 --> 00:04:53,919 बिल्कुल। बिल्कुल। 87 00:04:54,545 --> 00:04:58,674 जोधपुर किस चीज़ के लिए सबसे ज़्यादा जाना जाता है? 88 00:04:59,508 --> 00:05:01,218 मैं कहूँगा कपड़ों के लिए। 89 00:05:01,301 --> 00:05:02,553 यह देखिए। 90 00:05:02,636 --> 00:05:04,221 ये कपड़ों की अलग-अलग क़िस्में, 91 00:05:04,304 --> 00:05:06,974 ये सब ख़ास तौर पर राजस्थान से हैं, जिस राज्य में हम हैं। 92 00:05:07,057 --> 00:05:08,058 सरदार बाज़ार गिरदीकोट 93 00:05:08,141 --> 00:05:11,228 यहाँ आपको जो रंग दिखायी देते हैं, 94 00:05:11,311 --> 00:05:14,606 वे तस्वीरों से कहीं ज़्यादा गहरे और सुंदर हैं। 95 00:05:16,108 --> 00:05:20,028 जब आप सड़क पर होते हैं, तो वे रंग जैसे फूट पड़ते हैं। 96 00:05:20,112 --> 00:05:23,240 और यहाँ के सिर्फ़ रंग ही इतने असरदार नहीं हैं। 97 00:05:24,575 --> 00:05:25,742 यह जीरा है। 98 00:05:27,411 --> 00:05:29,538 यह… चावल है। 99 00:05:29,621 --> 00:05:31,248 - जीरा चावल। - हाँ, जीरा। 100 00:05:32,165 --> 00:05:33,834 पुदीने की चाय। आराम से सूँघिएगा। 101 00:05:33,917 --> 00:05:35,252 अब, यह, इसे आराम से सूँघिएगा। 102 00:05:35,752 --> 00:05:36,837 यह क्या है? 103 00:05:37,588 --> 00:05:41,008 यह वेपोरब जैसा है। यह… 104 00:05:41,091 --> 00:05:44,761 सर्दी होने पर जो छाती पर लगाया जाता है। 105 00:05:44,845 --> 00:05:46,555 - यह हाज़मे, बीमारियों से… - ओह, हाँ। 106 00:05:46,638 --> 00:05:49,558 - …लड़ने और पूरे शरीर को आराम पहुँचाने में फ़ायदेमंद है। - हाँ। 107 00:05:53,187 --> 00:05:56,023 यहाँ सड़क पर बहुत कुछ हो रहा है। 108 00:05:56,648 --> 00:05:58,859 तो इस शहर को अच्छे से समझने के लिए, 109 00:05:58,942 --> 00:06:02,279 अबीश मुझे अपनी पसंदीदा जगह ले जाना चाहते हैं, जहाँ से पूरा शहर दिखता है। 110 00:06:04,323 --> 00:06:05,908 हम एक ऑटो-रिक्शा लेने वाले हैं। 111 00:06:06,783 --> 00:06:07,784 आराम से बैठिए और मज़े करिए। 112 00:06:07,868 --> 00:06:10,162 - आराम से बैठूँ और मज़े करूँ? - हाँ। यही सबसे ज़रूरी है। 113 00:06:11,997 --> 00:06:15,167 ये रिक्शा एक न्यूयॉर्क की टैक्सी और एक तिपहिया साइकिल का मिला-जुला रूप हैं, 114 00:06:15,250 --> 00:06:20,714 और पूरे देश में हर दिन लगभग 20 करोड़ ट्रिप पूरी करते हैं। 115 00:06:21,924 --> 00:06:23,467 - कुछ काम के सुझाव देता हूँ। - हाँ। 116 00:06:23,550 --> 00:06:24,843 पहला, हमेशा इस छड़ को पकड़कर रखें, 117 00:06:24,927 --> 00:06:27,137 - दाईं या बाईं टाँग इस पर। - हाँ। 118 00:06:27,221 --> 00:06:29,431 और जब-जब कोई झटका लगे, 119 00:06:29,932 --> 00:06:31,934 अपने हाथ नीचे रखें और पेट और कमर को कसकर सीधा कर लें। 120 00:06:32,643 --> 00:06:33,936 थोड़ा सा ऊपर और फिर नीचे। 121 00:06:34,019 --> 00:06:35,020 ठीक है। 122 00:06:38,565 --> 00:06:40,108 हमारे ड्राइवर कौन हैं? 123 00:06:40,192 --> 00:06:42,444 - यह बबलू हैं। बबलू जी, नमस्ते। - बबलू। 124 00:06:42,528 --> 00:06:44,571 - नमस्ते। - नमस्ते। कैसे हैं आप? 125 00:06:44,655 --> 00:06:46,073 - वाह! - बाल-बाल बचे। 126 00:06:46,156 --> 00:06:47,658 उस महिला से टक्कर होने वाली थी। 127 00:06:47,741 --> 00:06:49,535 बुरा मत मानना, बबलू, 128 00:06:49,618 --> 00:06:53,080 आप एक बेहतरीन ड्राइवर हैं, लेकिन इसकी सवारी बहुत ख़राब है। 129 00:06:56,542 --> 00:06:59,628 सड़कों पर आपको बहुत सारे जानवर भी देखने को मिलेंगे। 130 00:06:59,711 --> 00:07:02,214 देश के इस हिस्से में गायों को पूजनीय माना जाता है। 131 00:07:02,714 --> 00:07:03,966 जैसे टोरॉन्टो में, 132 00:07:04,049 --> 00:07:07,052 - पैदल यात्रियों को पहले निकलने का हक़ है। - हाँ। 133 00:07:07,135 --> 00:07:09,471 यहाँ, जानवरों को पहले निकलने का हक़ है। 134 00:07:09,555 --> 00:07:11,473 तो, वे कहाँ जाते हैं? 135 00:07:11,974 --> 00:07:13,976 वे सड़कों पर घूमते हैं और फिर वापस चले जाते हैं। 136 00:07:14,059 --> 00:07:15,602 - हाँ, उन्हें देखिए। - ओह, वे… 137 00:07:15,686 --> 00:07:17,104 वे वापस अपने घर चले जाते हैं। 138 00:07:18,105 --> 00:07:22,651 भारत के सबसे बड़े धर्म, हिन्दू धर्म में, गायों को पवित्र माना जाता है। 139 00:07:23,277 --> 00:07:25,737 और सामने से आते हुए ट्रैफ़िक के बावजूद, 140 00:07:25,821 --> 00:07:28,490 वे मुझसे कहीं ज़्यादा बेफ़िक्र नज़र आ रही हैं। 141 00:07:29,074 --> 00:07:31,743 - ठीक है, यह इसका सबसे बुरा हिस्सा था। - हाँ। 142 00:07:31,827 --> 00:07:33,036 मैं धीरे-धीरे सीख रहा हूँ। 143 00:07:36,415 --> 00:07:37,916 - हाँ। - शुक्रिया, सर। 144 00:07:38,709 --> 00:07:43,172 पिछली बार मेरी हड्डियाँ इस तरह सिर्फ़ मेरे कायरोप्रैक्टर ने खड़खड़ायी थीं। 145 00:07:43,755 --> 00:07:45,090 हम पहुँच गए। 146 00:07:45,174 --> 00:07:48,010 लेकिन हम पुराने शहर में पहुँच गए हैं। 147 00:07:48,844 --> 00:07:51,221 घुमावदार गलियों की इस रंग-बिरंगी भूलभुलैया के कारण ही, 148 00:07:51,305 --> 00:07:55,392 जोधपुर को ब्लू सिटी यानी नीला शहर भी कहा जाता है। 149 00:07:56,894 --> 00:07:59,938 - मैं आपको इसी किले के बारे में बता रहा था। - वाह, हाँ। 150 00:08:01,190 --> 00:08:03,025 तो, नीला रंग क्यों? 151 00:08:03,650 --> 00:08:07,571 नीला रंग तापमान को ठंडा रखता है। आख़िर यह रेगिस्तान है ना। 152 00:08:07,654 --> 00:08:13,535 नीला रंग यह भी दर्शाता है कि शहर के इस हिस्से में, 153 00:08:13,619 --> 00:08:16,038 पुरोहितों का समुदाय रहता था, जिन्हें ब्राह्मण कहते हैं। 154 00:08:16,121 --> 00:08:17,539 - साथ ही, यह नज़ारा देखने के लिए… - वाह। 155 00:08:17,623 --> 00:08:18,916 …यह शहर की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। 156 00:08:19,499 --> 00:08:22,669 बिल्कुल होगी। लेकिन ऊपर महल से तो और भी बेहतर दिखेगा, है ना? 157 00:08:22,753 --> 00:08:25,464 - जो कि… पता नहीं। - ठीक है, मान लिया। 158 00:08:25,547 --> 00:08:27,382 देखिए, मेरी पहुँच बस यहीं तक की है, ठीक है? 159 00:08:28,217 --> 00:08:29,927 मैं शाही परिवार से नहीं हूँ जो आपको ऊपर ले जाऊँ। 160 00:08:30,010 --> 00:08:31,470 क्या आपने पहले ऐसा कुछ देखा है? 161 00:08:31,553 --> 00:08:35,182 मैंने ऐसा रंगीन शहर पहले कभी नहीं देखा। 162 00:08:35,265 --> 00:08:42,063 और जोधपुर असल में मेरी कल्पना से कहीं ज़्यादा बड़ा शहर है। 163 00:08:44,024 --> 00:08:46,568 मैंने एक नीला शहर देखने की उम्मीद नहीं की थी। 164 00:08:46,652 --> 00:08:50,989 लेकिन मैं यह देख सकता हूँ और महसूस कर सकता हूँ कि यह रंग क्यों चुना गया होगा। 165 00:08:52,366 --> 00:08:56,828 यहाँ गर्मियों में तापमान अक्सर 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है, 166 00:08:56,912 --> 00:08:59,790 इसलिए मैं आराम करने अपने होटल जा रहा हूँ। 167 00:09:00,290 --> 00:09:03,085 मुझे यहाँ आए हुए आधा दिन हुआ है, सच में, ठीक है? 168 00:09:03,168 --> 00:09:05,087 और मुझे यहाँ बहुत मज़ा आ रहा है। 169 00:09:06,296 --> 00:09:11,510 मैं यह अनुभव करने के लिए बहुत उत्साहित हूँ कि यहाँ की संस्कृति, 170 00:09:11,593 --> 00:09:14,221 यहाँ के लोग और यहाँ का जीवन कैसा है। 171 00:09:15,347 --> 00:09:19,685 और ऐसा लगता है कि भारत के पुराने राजाओं, महाराजाओं के लिए, 172 00:09:19,768 --> 00:09:21,395 ज़िंदगी काफ़ी अच्छी थी। 173 00:09:21,979 --> 00:09:24,231 मेरा मतलब, मैं जहाँ ठहरा हुआ हूँ, ज़रा इस जगह को देखिए। 174 00:09:27,568 --> 00:09:29,987 बाल समंद झील महल। 175 00:09:30,070 --> 00:09:35,993 यह भारत की पहली मानव-निर्मित झीलों में से एक के पास स्थित है। इन झीलों को चट्टानें तराशकर बनाया गया था। 176 00:09:39,705 --> 00:09:44,877 यह महल 17वीं सदी में जोधपुर के महाराजा ने बनवाया था। 177 00:09:46,837 --> 00:09:48,964 - हैलो। शुक्रिया। - स्वागत है, सर। 178 00:09:49,047 --> 00:09:51,550 हमने पारम्परिक तरीक़े से आपके स्वागत का इंतज़ाम किया है। प्लीज़ आइए। 179 00:09:52,593 --> 00:09:54,386 स्वागत मंडली को देखते हुए लग रहा है 180 00:09:54,469 --> 00:09:58,557 कि ये लोग किसी ऐसे व्यक्ति के आने की उम्मीद कर रहे थे, जो मुझसे थोड़ा ज़्यादा शाही हो। 181 00:09:58,640 --> 00:09:59,683 शुक्रिया। 182 00:10:00,893 --> 00:10:02,186 - शुक्रिया। - आपका स्वागत है। 183 00:10:04,730 --> 00:10:06,023 - हैलो, मिस्टर यूजीन। - हैलो। 184 00:10:06,106 --> 00:10:07,691 तो, यह बाल समंद झील महल है। 185 00:10:07,774 --> 00:10:11,236 यह जोधपुर के शाही परिवार का गर्मियों में रहने का महल था। 186 00:10:11,320 --> 00:10:13,614 और अब इस महल को एक होटल में बदल दिया गया है। 187 00:10:14,239 --> 00:10:15,657 - यह बहुत अच्छा है। - हाँ। 188 00:10:15,741 --> 00:10:19,620 गाड़ी से ऊपर आते हुए, मुझे लग रहा था कि कहीं यह कोई मरीचिका तो नहीं है। 189 00:10:19,703 --> 00:10:22,331 बस बंदरों से सावधान रहिएगा। यहाँ बहुत सारे बंदर हैं। 190 00:10:22,414 --> 00:10:25,584 वे कोई नुक़सान नहीं पहुँचाते, पर बस बंदरों से सावधान रहिएगा। 191 00:10:25,667 --> 00:10:28,170 - उनके ज़्यादा नज़दीक ना जाऊँ। - हाँ। हाँ। 192 00:10:29,046 --> 00:10:30,589 - ठीक है। - हमारे साथ आपका समय अच्छा गुज़रे। 193 00:10:30,672 --> 00:10:31,882 - शुक्रिया, शुक्रिया। - शुक्रिया। 194 00:10:33,675 --> 00:10:37,846 एक शाही आवास से एक महँगे होटल में बदल दिए जाने के बाद, 195 00:10:38,347 --> 00:10:41,767 इस महल के दरवाज़े और बग़ीचे ऐसे मेहमानों के लिए खोल दिए गए हैं 196 00:10:41,850 --> 00:10:44,770 जो रेगिस्तान की गर्मी से बचने के लिए एक शानदार जगह ढूँढ रहे हैं। 197 00:10:46,730 --> 00:10:50,734 मुझे कहना होगा, मुझे इस जगह पर अच्छा लग रहा है, मुझे यहाँ की शांति पसंद आ रही है। 198 00:10:53,195 --> 00:10:55,405 अभी तो यह थोड़ा सपने जैसा लग रहा है। 199 00:10:58,367 --> 00:11:00,577 अब और कॉल नहीं। यहाँ कुछ बंदर घूम रहे हैं। 200 00:11:00,661 --> 00:11:02,663 वाह, ये प्यारे हैं। हैलो, बच्चों! 201 00:11:06,917 --> 00:11:10,128 मेरी भारतीय रोमांच यात्रा की शुरुआत शानदार रही है। 202 00:11:11,338 --> 00:11:14,424 और मेरी आज की शाम भी कम शानदार नहीं गुज़रने वाली है। 203 00:11:15,425 --> 00:11:20,138 अबीश ने मुझे एक पार्टी में बुलाया है जहाँ उनके कुछ रईस दोस्त होंगे। 204 00:11:20,639 --> 00:11:24,309 पर वहाँ मैं तभी पहुँच पाऊँगा जब इस स्थानीय सुरक्षाकर्मी से बचकर निकल पाऊँ। 205 00:11:31,024 --> 00:11:33,485 - यूजीन! - अबीश। 206 00:11:34,736 --> 00:11:37,656 आप तो नाचने के लिए तैयार होकर आए हैं। 207 00:11:37,739 --> 00:11:39,992 आप भी अच्छे लग रहे हैं। मैं आपको अपने दोस्तों से मिलवाता हूँ। 208 00:11:40,075 --> 00:11:41,076 - हाँ। - अजीत… 209 00:11:41,159 --> 00:11:45,706 चचेरे भाई उदय और अजीत राजस्थान के शाही परिवार का हिस्सा हैं। 210 00:11:45,789 --> 00:11:48,750 वाह, यह बहुत अच्छा है। तो, यह किसका घर है? 211 00:11:48,834 --> 00:11:49,918 - यह इनका घर है। - इनका घर है। 212 00:11:50,002 --> 00:11:53,797 शायद इसीलिए यह पार्टी इतनी शानदार है। 213 00:11:54,590 --> 00:11:56,633 तो, आप यहाँ कब से रह रहे हैं, उदय? 214 00:11:56,717 --> 00:11:57,801 मैं यहीं पला-बढ़ा हूँ। 215 00:11:57,885 --> 00:12:01,555 लेकिन मेरा परिवार यहाँ पिछले 600 सालों से रह रहा है। 216 00:12:02,264 --> 00:12:07,561 और 600 साल का मतलब है, शायद मैं 18वीं या 19वीं पीढ़ी से हूँ। 217 00:12:07,644 --> 00:12:09,479 आपका परिवार क्या करता था? 218 00:12:09,563 --> 00:12:12,316 हमारे परिवार के लोग जोधपुर के महाराजा के वफ़ादार लोगों में से थे। 219 00:12:12,399 --> 00:12:17,696 हमारे परदादा और उनके माता-पिता, महाराजा के लिए कर वसूला करते थे। 220 00:12:18,780 --> 00:12:22,409 राजसी विशेषाधिकार 70 के दशक में ख़त्म कर दिए गए थे, 221 00:12:22,492 --> 00:12:25,120 लेकिन कई परिवारों ने अपनी परम्पराएँ जारी रखी हैं। 222 00:12:25,204 --> 00:12:28,957 जो कि इस मामले में, एक विशेष नए मेहमान के लिए 223 00:12:29,041 --> 00:12:31,376 एक ज़बरदस्त दावत देना है। 224 00:12:31,460 --> 00:12:33,170 - आज के मुख्य अतिथि यह हैं। - मुख्य अतिथि? 225 00:12:33,253 --> 00:12:36,381 - हाँ, यही हैं, यह। - यह है मुख्य अतिथि? 226 00:12:37,132 --> 00:12:42,804 आज की शाम का जश्न जोधपुर में नन्हे रुद्र वीर का औपचारिक स्वागत करने के लिए आयोजित किया गया है। 227 00:12:42,888 --> 00:12:46,016 यह यहाँ पहली बार आया है, जो कि इसका पुश्तैनी घर है। 228 00:12:46,099 --> 00:12:48,602 तो, इसलिए आज इसका इस घर में आना बहुत महत्वपूर्ण है। 229 00:12:48,685 --> 00:12:50,646 - यह बड़ी बात है! तो, यह… - यह बड़ी बात है। 230 00:12:51,563 --> 00:12:52,564 हाँ। 231 00:12:54,316 --> 00:12:57,486 मैं समझ गया, बिल्कुल समझ गया। 232 00:13:01,281 --> 00:13:03,408 देखो तो ज़रा। कितने बड़े हो गए तुम! 233 00:13:03,492 --> 00:13:04,660 क्या आपके नवासे-नवासी हैं? 234 00:13:04,743 --> 00:13:08,622 हाँ, मेरा एक नवासा है, जो तीन साल का होने वाला है। 235 00:13:08,705 --> 00:13:09,748 ओह, वाह। 236 00:13:09,831 --> 00:13:13,210 और अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ है जब मैंने उसे इसी तरह… 237 00:13:13,710 --> 00:13:15,879 - हाँ, लग रहा है आप बच्चों को खिलाना जानते हैं। - …पकड़ा हुआ था। 238 00:13:15,963 --> 00:13:18,465 अगर मैं इसे अपने साथ घर ले जाऊँ तो किसी को कोई ऐतराज़ तो नहीं? 239 00:13:19,633 --> 00:13:21,844 जल्दी से बड़े हो जाओ। 240 00:13:21,927 --> 00:13:24,888 मुझे नहीं लगता कि रुद्र वीर को यह पार्टी याद रहेगी, 241 00:13:24,972 --> 00:13:28,684 लेकिन थोड़े स्वार्थी अंदाज़ में, जहाँ हम उसे अच्छी क़िस्मत की शुभकामनाएँ दे रहे हैं, 242 00:13:28,767 --> 00:13:31,186 मैं यही उम्मीद करता हूँ कि मैं उसे याद रहूँ। 243 00:13:31,270 --> 00:13:32,563 बहुत अच्छा। 244 00:13:32,646 --> 00:13:36,358 भारत के सिर्फ़ कुलीन परिवार ही अच्छी ज़िंदगी नहीं जी रहे हैं। 245 00:13:36,942 --> 00:13:39,945 भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है, 246 00:13:40,028 --> 00:13:44,449 जहाँ पिछले साल भर में ही 30,000 से ज़्यादा लोग नए करोड़पति बने हैं। 247 00:13:44,533 --> 00:13:46,118 और यहाँ एक दिन बिताने के बाद, 248 00:13:46,201 --> 00:13:50,873 मुझे इस बात की एक झलक देखने को मिल रही है कि यहाँ लोगों की ज़िंदगियाँ कितनी अलग-अलग हैं। 249 00:13:50,956 --> 00:13:52,374 मुझे राजस्थान के बारे में बताइए। 250 00:13:52,457 --> 00:13:56,378 क्या इसकी अपनी कोई अलग पहचान है? 251 00:13:56,461 --> 00:14:00,799 तो आप राजस्थान शब्द को तोड़ेंगे, तो इसका मतलब है "राजाओं का स्थान"। 252 00:14:00,883 --> 00:14:04,761 इसकी अपनी एक सेना थी, अपनी मुद्रा थी और अपनी न्यायिक व्यवस्था थी। 253 00:14:04,845 --> 00:14:08,682 जब आप भारत में एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं, तो राज्य बदलने पर संस्कृति बदल जाती है। 254 00:14:09,183 --> 00:14:12,352 और, मतलब, यह कितना विविध है, इसका एक अंदाज़ा आपको दे दूँ, 255 00:14:12,436 --> 00:14:15,480 जैसे-जैसे आप जगह बदलते हैं, आपको एक अलग बोली सुनने को मिलती है। 256 00:14:16,023 --> 00:14:17,608 किसी भी दिशा में 100 किलोमीटर जाने पर, 257 00:14:17,691 --> 00:14:20,569 खाना बदल जाता है, लोग बदल जाते हैं, भाषा बदल जाती है। 258 00:14:20,652 --> 00:14:25,199 तो, यह जैसे कई राष्ट्रों के भीतर एक राष्ट्र है। 259 00:14:25,282 --> 00:14:30,245 कुछ अनुमानों के अनुसार, यहाँ लगभग 20,000 बोलियाँ हैं। 260 00:14:30,329 --> 00:14:36,210 ऐसी क्या चीज़ है जो पूरे देश को एक धागे में बांधती है, अगर ऐसी कोई चीज़ है तो? 261 00:14:36,293 --> 00:14:40,172 संवैधानिक रूप से भारत की जो सबसे ख़ास बात है, 262 00:14:40,255 --> 00:14:42,424 वह भारत की धर्मनिरपेक्षता है। 263 00:14:42,508 --> 00:14:45,469 इस देश के बहुसंख्यक हिन्दू धर्म से हैं। 264 00:14:45,552 --> 00:14:46,637 - हिन्दू? हाँ। - हाँ, हिन्दू। 265 00:14:46,720 --> 00:14:50,265 और, फिर भी, यहाँ की बहुत बड़ी जनसंख्या मुसलमानों की है, 266 00:14:50,349 --> 00:14:54,728 यहाँ ईसाई लोगों की बहुत बड़ी आबादी है, यहाँ यहूदी लोग रहते हैं, यहाँ हर धर्म के लोग रहते हैं। 267 00:14:54,811 --> 00:14:58,398 - लेकिन यहाँ का सबसे बड़ा धर्म क्रिकेट है। - सच में? 268 00:14:58,482 --> 00:15:00,984 हर राज्य की अपनी एक टीम है, समझ रहे हैं? 269 00:15:01,068 --> 00:15:04,112 और आप जिस राज्य में रहते हैं, आप उसकी टीम का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। 270 00:15:04,696 --> 00:15:05,989 यह एक धर्म है। 271 00:15:07,407 --> 00:15:10,327 मैं क्रिकेट से ज़्यादा वाक़िफ़ नहीं हूँ, 272 00:15:10,410 --> 00:15:13,288 लेकिन मेरी इस पूरी ट्रिप की कहानी भी यही रही है। 273 00:15:13,372 --> 00:15:14,706 यह अद्भुत था। 274 00:15:15,332 --> 00:15:19,336 और आज की शाम, शहर की सबसे कमाल हाउस पार्टी में बिताने के बाद, 275 00:15:19,419 --> 00:15:22,714 मैं कल इस शहर में और घूमने के लिए तैयार हूँ। 276 00:15:23,215 --> 00:15:25,551 - वाह। - शुक्रिया। 277 00:15:33,100 --> 00:15:34,810 कल रात मुझे बहुत अच्छी नींद आयी। 278 00:15:35,519 --> 00:15:36,520 यह सुन रहे हैं? 279 00:15:38,564 --> 00:15:41,191 पक्षियों का चहचहाना। मैंने बस वही सुना। 280 00:15:42,860 --> 00:15:45,821 और वह मेरे कानों में संगीत की तरह पड़ रहा था। 281 00:15:48,824 --> 00:15:53,036 ऐशो-आराम का क्या मतलब होता है, भारत के महाराजा यह अच्छी तरह जानते थे। 282 00:15:54,037 --> 00:15:57,624 लेकिन आज सुबह, मैं महल के हरे-भरे बग़ीचों को छोड़कर, 283 00:15:57,708 --> 00:16:00,169 जोधपुर के पुराने नीले शहर जा रहा हूँ। 284 00:16:00,669 --> 00:16:03,881 - अबीश। कैसे हैं आप? - मैं अच्छा हूँ। 285 00:16:03,964 --> 00:16:07,134 यह मुझे इस शहर का अब तक का सबसे शांत इलाक़ा लगा है। 286 00:16:07,217 --> 00:16:08,468 - यह देश ख़ूबसूरत है… - वाह। 287 00:16:08,552 --> 00:16:14,391 …क्योंकि आपको बहुत ज़्यादा व्यस्त इलाक़ों में भी, मतलब, कुछ शांति के पल मिल जाते हैं। 288 00:16:16,101 --> 00:16:18,353 वह एक पंडित है, पुरोहित कह सकते हैं। 289 00:16:18,437 --> 00:16:19,938 वह पंडित है। 290 00:16:20,022 --> 00:16:23,901 भारत में लगभग 110 करोड़ लोग हिन्दू हैं। 291 00:16:24,401 --> 00:16:25,527 यह गणेश जी हैं। 292 00:16:25,611 --> 00:16:28,071 गणेश जी की पूजा तब की जाती है, 293 00:16:28,155 --> 00:16:31,241 जब आप किसी नए काम, या, जैसे, नयी रोमांच यात्रा की शुरुआत करते हैं। 294 00:16:31,825 --> 00:16:35,829 इसीलिए आपको ऐसे स्थानीय मंदिर इस देश में जगह-जगह देखने को मिलते हैं। 295 00:16:36,496 --> 00:16:41,168 ताकि लोगों को चलते-फिरते भी अपनी आध्यात्मिकता से जुड़ने का एक मौक़ा मिल सके। 296 00:16:41,251 --> 00:16:45,506 अगर आपको कोई परेशानी न हो, तो मैं पुरोहित से एक छोटी सी पूजा करने के लिए कहने वाला हूँ। 297 00:16:45,589 --> 00:16:47,341 ज़रूर, यह बहुत अच्छा रहेगा। 298 00:16:49,718 --> 00:16:51,094 हाँ, आपको बस बैठ जाना है, 299 00:16:51,178 --> 00:16:53,013 पर आपको जूते उतारने पड़ेंगे, अगर कोई दिक्कत न हो? 300 00:16:53,096 --> 00:16:55,015 - जूते उतारकर नीचे बैठना है? - जूते उतारकर नीचे बैठना है। 301 00:16:55,098 --> 00:16:56,391 - ठीक है, मैं यह कर सकता हूँ। - बस हो गया। 302 00:17:17,412 --> 00:17:20,040 यह प्रसाद है, एक आशीर्वाद जो आप अपने साथ वापस ले जाते हैं। 303 00:17:20,123 --> 00:17:23,210 एक और चीज़ है! इस नारियल को फोड़ना है। 304 00:17:23,292 --> 00:17:27,589 नारियल को फोड़ने का क्या महत्व है? 305 00:17:27,673 --> 00:17:32,094 इसमें से जो पानी निकलता है, उसे आशीर्वाद के रूप में आप पर छिड़का जाता है। 306 00:17:32,177 --> 00:17:35,472 अच्छा। ठीक है। ठीक है, तो आप… 307 00:17:36,014 --> 00:17:38,559 एक, दो, तीन… 308 00:17:43,105 --> 00:17:46,525 आपको आशीर्वाद मिल गया है, आपने नारियल फोड़ दिया है, खाने के लिए आपको प्रसाद मिल गया है। 309 00:17:46,608 --> 00:17:48,360 - वाह। - आपकी राह में कोई रुकावट नहीं आएगी। 310 00:17:48,443 --> 00:17:51,071 - भारत में "थैंक यू" कैसे कहते हैं? - धन्यवाद। धन्यवाद। 311 00:17:51,154 --> 00:17:52,739 धन्यवाद, धन्यवाद। 312 00:17:52,823 --> 00:17:54,157 यह अच्छा था? 313 00:17:56,910 --> 00:17:57,953 - ठीक है। - उन्होंने क्या कहा? 314 00:17:58,036 --> 00:18:01,957 एक ग़लती हो गयी है। आपको नारियल को बिल्कुल नीचे लाना होता है। 315 00:18:02,040 --> 00:18:04,877 आपने बस उसे छोड़ दिया और आपने उसे फेंक दिया। 316 00:18:04,960 --> 00:18:07,254 - अब जो हो गया, वही सही है। - हाँ। 317 00:18:08,422 --> 00:18:12,634 मुझे लगता है आशीर्वाद पाना, मेरे आगे के रास्ते की रुकावटों से छुटकारा पाना। 318 00:18:12,718 --> 00:18:14,469 मुझे… मतलब, मुझे लगता है यह एक अच्छी चीज़ है। 319 00:18:15,429 --> 00:18:17,014 - वह देखिए। - वाह, यह क्या है? 320 00:18:17,097 --> 00:18:19,975 इस तरह के क्रिकेट को गली क्रिकेट कहते हैं। 321 00:18:20,058 --> 00:18:21,518 गली का मतलब है एक संकरी सड़क। 322 00:18:23,187 --> 00:18:27,399 अठारहवीं सदी में, जब भारत ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा था 323 00:18:27,482 --> 00:18:29,735 और उनके व्यापार का एक प्रमुख केंद्र था, 324 00:18:29,818 --> 00:18:33,363 तब ब्रिटिश नाविकों ने स्थानीय लोगों को यह खेल खेलना सिखाया। 325 00:18:33,947 --> 00:18:35,699 - वह सज्जन एक गेंदबाज़ है। - हाँ। 326 00:18:35,782 --> 00:18:37,659 व्हो! अच्छा कैच! 327 00:18:37,743 --> 00:18:39,161 - यह अच्छा है। - सीख गए। 328 00:18:39,244 --> 00:18:41,914 - मतलब… - यह मुश्किल है। 329 00:18:43,165 --> 00:18:46,084 असल में खड़े होने के लिए यह जगह अच्छी है। मतलब, इस समय, यह… 330 00:18:46,168 --> 00:18:47,169 मैं हँसते-हँसते मर जाऊँगा। 331 00:18:48,337 --> 00:18:51,673 भारत को सन् 1947 में आज़ादी मिली, 332 00:18:51,757 --> 00:18:54,051 लेकिन क्रिकेट से उनका साथ नहीं छूटा। 333 00:18:54,134 --> 00:18:59,223 सीज़न का पिछ्ला मैच 16 करोड़ 90 लाख लोगों ने देखा था। 334 00:19:01,225 --> 00:19:02,392 इसे छक्का कहते हैं। 335 00:19:02,476 --> 00:19:06,396 पिछले सुपर बोल के दर्शकों से 4 करोड़ दस लाख ज़्यादा दर्शकों ने। 336 00:19:06,480 --> 00:19:07,481 उसका इशारा ऐसे करते हैं। 337 00:19:08,732 --> 00:19:10,692 - व्हो! - वाह, यह तो छक्का है। 338 00:19:10,776 --> 00:19:13,028 वह क्या है? उसका इशारा कैसे करते हैं? बहुत अच्छे। 339 00:19:13,904 --> 00:19:18,825 आप जिस राज्य में हैं, उसकी सबसे बड़ी टीमों में से एक का नाम राजस्थान रॉयल्स है। 340 00:19:18,909 --> 00:19:20,911 - राजस्थान रॉयल्स? - हाँ। 341 00:19:22,663 --> 00:19:25,415 जैसे हमारे देश में बच्चे स्ट्रीट हॉकी खेलते हैं, 342 00:19:25,499 --> 00:19:27,626 उसी तरह, यह स्थानीय खेल ही हैं, 343 00:19:27,709 --> 00:19:30,921 जहाँ सुपरस्टार खिलाड़ी बनने के सपनों की शुरुआत होती है। 344 00:19:31,004 --> 00:19:32,422 - बच्चों, मैं तुम लोगों को… - हैलो। 345 00:19:32,506 --> 00:19:35,008 …देख रहा हूँ और तुम लोग बहुत, बहुत, बहुत अच्छा खेलते हो। 346 00:19:35,092 --> 00:19:41,890 यहाँ कोई पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी बनना चाहता है? 347 00:19:42,558 --> 00:19:43,559 मुझे बनना है। 348 00:19:43,642 --> 00:19:46,395 यह अच्छा है। इस समूह में कोई उभरता हुआ अभिनेता है? 349 00:19:49,147 --> 00:19:52,025 - नहीं। - वाह, हर कोई क्रिकेटर बनना चाहता है। 350 00:19:52,109 --> 00:19:54,361 अह-हँ। ज़रूरी नहीं कि क्रिकेटर बनो, 351 00:19:54,444 --> 00:19:56,822 लेकिन अभिनय के अलावा कुछ भी चलेगा, मुझे तो यही लग रहा है। 352 00:19:56,905 --> 00:19:58,615 चलिए, खेलते हैं। शुरू करते हैं। 353 00:19:58,699 --> 00:19:59,700 स्पिन। 354 00:20:03,453 --> 00:20:06,415 बॉल पक्का थोड़ी घूमी थी 355 00:20:06,498 --> 00:20:08,959 और उसे मारना मुश्किल हो गया था। 356 00:20:10,711 --> 00:20:12,129 यह अच्छा है। भागिए। 357 00:20:12,212 --> 00:20:15,716 जितना मैंने सोचा था, यह उससे थोड़ा ज़्यादा मुश्किल निकला। 358 00:20:18,677 --> 00:20:19,720 - आउट। - आउट? 359 00:20:19,803 --> 00:20:22,598 मुझे कहना होगा कि मुझे… मुझे एक बेहतर खिलाड़ी ने हरा दिया। 360 00:20:26,018 --> 00:20:28,395 मेरा चेहरा थोड़ा लाल हो गया है, 361 00:20:28,478 --> 00:20:31,315 बस इस बार मैं उसका दोष सूरज को नहीं दे सकता। 362 00:20:33,150 --> 00:20:36,653 इसलिए थोड़ा आराम करने के लिए मैं अपने होटल वापस जा रहा हूँ। 363 00:20:37,905 --> 00:20:41,783 अपनी भारतीय रोमांच यात्रा के अगले चरण पर निकलने से पहले। 364 00:20:48,373 --> 00:20:49,583 - हैलो। - हैलो। 365 00:20:49,666 --> 00:20:50,667 ऑस्ट्रेलिया? 366 00:20:50,751 --> 00:20:51,877 कीवीज़। 367 00:20:52,461 --> 00:20:53,921 - न्यूज़ीलैंड वासी। - न्यूज़ीलैंड? 368 00:20:54,004 --> 00:20:55,380 आप भी यहाँ पहली बार आए हैं? 369 00:20:55,464 --> 00:20:57,216 नहीं, हम यहाँ सात बार आ चुके हैं। 370 00:20:57,299 --> 00:20:58,634 - सात बार? - हाँ। 371 00:20:59,218 --> 00:21:03,680 तो क्या मैं पूछ सकता हूँ कि जब आप यहाँ सबसे पहली बार आए थे, सबसे पहली बार, 372 00:21:03,764 --> 00:21:06,308 तो क्या आपको यहाँ आते ही यह जगह पसंद आ गयी थी? 373 00:21:06,391 --> 00:21:09,394 मुझे तो ऐसा लगा था जैसे मैं घर वापस आ गयी हूँ। 374 00:21:09,478 --> 00:21:11,855 हमें नहीं पता होता कि अगले पाँच मिनटों में क्या होने वाला है। 375 00:21:11,939 --> 00:21:13,148 हमारी हर दिन कोई योजना नहीं होती। 376 00:21:13,232 --> 00:21:15,067 हम नहीं जानते हम कहाँ ठहरेंगे। 377 00:21:15,150 --> 00:21:16,485 और यही तो जादू है। 378 00:21:16,568 --> 00:21:18,820 और इसीलिए हम यहाँ की अपनी सातवीं यात्रा पर हैं। 379 00:21:18,904 --> 00:21:23,242 यही तो मैं यहाँ करने की कोशिश कर रहा हूँ। 380 00:21:23,325 --> 00:21:27,162 मेरा मतलब, सच में, भारत को 381 00:21:27,246 --> 00:21:31,875 एक अनुभवी घुमक्कड़ की तरह अनुभव करना। और… 382 00:21:31,959 --> 00:21:34,586 अपने आराम के दायरे से थोड़ा बाहर निकलना? 383 00:21:35,087 --> 00:21:38,131 आराम के दायरे से बाहर निकलना… यही तो मैं करने की कोशिश कर रहा हूँ। 384 00:21:38,215 --> 00:21:40,759 क्या आपने बहुत सारी चीज़ें सोची हैं या आप बस यूँ ही आगे बढ़ रहे हैं? 385 00:21:41,301 --> 00:21:43,011 मैं ट्रेन से सफ़र करने वाला हूँ। 386 00:21:43,595 --> 00:21:45,138 - हमने कभी ट्रेन से सफ़र नहीं किया। - ठीक है! 387 00:21:45,222 --> 00:21:46,473 आपने नहीं किया? 388 00:21:46,557 --> 00:21:48,767 हमने किसी भी सार्वजनिक परिवहन से यात्रा नहीं की है। 389 00:21:48,851 --> 00:21:49,852 आपने अब तक क्या किया है? 390 00:21:50,853 --> 00:21:51,937 आप हमसे ज़्यादा बहादुर हैं। 391 00:21:52,020 --> 00:21:54,273 भारत आकर ट्रेन का सफ़र करना तो ज़रूरी है। 392 00:21:54,356 --> 00:21:56,108 आज थोड़े जोखिम उठा लेने चाहिए, है ना? 393 00:21:56,191 --> 00:21:57,359 आज थोड़े जोखिम उठा लेने चाहिए। 394 00:21:57,442 --> 00:21:59,695 लोग मुझे इसी नाम से बुलाते हैं। जोखिम लेने वाला। 395 00:22:07,160 --> 00:22:09,913 आज सुबह की दिलचस्प बात यह थी, उस जोड़े का वह कहना, 396 00:22:09,997 --> 00:22:12,958 मतलब, अपने आराम के दायरे से बाहर निकलो और जोखिम उठाओ… 397 00:22:13,041 --> 00:22:16,420 असल में यह कहना आसान है, पर करना मुश्किल, 398 00:22:16,503 --> 00:22:19,464 लेकिन मैं यह करने के लिए अपनी पूरी जान लगा रहा हूँ। 399 00:22:20,007 --> 00:22:24,887 और सच कहूँ तो मैं अपने आराम के दायरे से बाहर निकलने का इससे बेहतर तरीक़ा नहीं सोच पा रहा हूँ… 400 00:22:24,970 --> 00:22:26,471 हम पहुँच गए। 401 00:22:26,555 --> 00:22:29,141 …कि मैं एक ट्रेन पकड़कर जयपुर जाऊँ। 402 00:22:29,224 --> 00:22:31,643 इस राज्य की राजधानी 403 00:22:31,727 --> 00:22:36,690 और इसकी सबसे लोकप्रिय क्रिकेट टीमों में से एक, राजस्थान रॉयल्स का गढ़। 404 00:22:36,773 --> 00:22:37,774 टिकट काउंटर 405 00:22:38,400 --> 00:22:42,571 मैं जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस ढूँढ रहा हूँ, 406 00:22:42,654 --> 00:22:44,615 जो चार बजे रवाना होगी। 407 00:22:44,698 --> 00:22:46,658 तो मुझे प्लेटफ़ॉर्म ढूँढना है। 408 00:22:46,742 --> 00:22:48,744 हाँ, मेरे लिए चुटकियों का खेल है। 409 00:22:50,662 --> 00:22:53,832 जोधपुर स्टेशन सन् 1885 में खुला था 410 00:22:53,916 --> 00:22:57,377 और यहाँ से हर दिन लगभग 50,000 यात्री सफ़र करते हैं। 411 00:22:58,003 --> 00:23:00,964 हाँ, वह रहा, चार बजे। मिल गया, प्लेटफ़ॉर्म पाँच। 412 00:23:01,632 --> 00:23:02,633 हम तो चले। 413 00:23:02,716 --> 00:23:06,011 यह अद्भुत है कि जब आप कुछ करने की ठान लेते हैं, तो क्या-क्या कर सकते हैं। 414 00:23:06,803 --> 00:23:10,933 आज मुझे सच में बिल्कुल एक घुमक्कड़ जैसा महसूस हो रहा है। 415 00:23:11,016 --> 00:23:12,267 जोधपुर 416 00:23:16,188 --> 00:23:19,858 यहाँ ज़्यादातर ट्रेनों में आपके पास विकल्प हैं कि आप खड़े रहें, बैठ जाएँ, 417 00:23:19,942 --> 00:23:22,778 या मुड़ सकने वाले बिस्तर पर पैर फैलाकर लेट जाएँ। 418 00:23:22,861 --> 00:23:23,862 माफ़ करना। 419 00:23:23,946 --> 00:23:26,114 अबीश ने हमारे लिए सीटें रिज़र्व की हुई हैं। 420 00:23:26,198 --> 00:23:30,661 हालाँकि उन्हें ढूँढने के लिए, मुझे अपनी अद्भुत अंतर्दृष्टि का सहारा लेना पड़ेगा… 421 00:23:30,744 --> 00:23:32,329 कोच 2एसी… 422 00:23:32,412 --> 00:23:33,580 अभी मिला नहीं है। 423 00:23:33,664 --> 00:23:34,831 माफ़ करना। 424 00:23:34,915 --> 00:23:35,999 माफ़ करना। 425 00:23:37,876 --> 00:23:38,919 ऐसा तो नहीं होना चाहिए। 426 00:23:39,753 --> 00:23:40,963 क्या आप अंग्रेज़ी बोलते हैं? 427 00:23:41,046 --> 00:23:43,215 - हाँ। - कोच 2एसी? 428 00:23:43,298 --> 00:23:44,925 - सीधा जाइए। - सीधा जाना है। 429 00:23:45,008 --> 00:23:46,093 ठीक है। 430 00:23:46,176 --> 00:23:47,427 शुक्रिया। शुक्रिया। 431 00:23:47,511 --> 00:23:48,512 हैलो। 432 00:23:48,595 --> 00:23:50,138 - अबीश। - आपको देखकर अच्छा लग रहा है। 433 00:23:50,222 --> 00:23:51,765 मुझे ख़ुशी है आप यहीं हैं। 434 00:23:52,641 --> 00:23:54,810 अबीश को ढूँढने के बाद, 435 00:23:54,893 --> 00:23:59,273 मैं हमारे स्लीपर कैबिन में आराम करते हुए नज़ारों का आनंद लेने के लिए उत्सुक हूँ। 436 00:23:59,356 --> 00:24:01,066 जयपुर - जोधपुर 437 00:24:01,149 --> 00:24:02,192 मैं उत्साहित हूँ। 438 00:24:02,276 --> 00:24:04,528 अठहत्तर साल की उम्र में भी मैं नयी चीज़ें सीख रहा हूँ। 439 00:24:06,071 --> 00:24:07,531 जयपुर वालों, हम आ रहे हैं। 440 00:24:10,951 --> 00:24:11,952 जोधपुर 441 00:24:12,035 --> 00:24:17,916 जयपुर पहुँचने के लिए, हमें राजस्थान में पूर्व दिशा की ओर लगभग 322 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी। 442 00:24:21,795 --> 00:24:25,007 इस देश को क़रीब से देखने का असली तरीक़ा यही है। 443 00:24:26,216 --> 00:24:29,553 चाहे आप अमीर हों या ग़रीब, हर कोई ट्रेन से सफ़र करता है। 444 00:24:29,636 --> 00:24:33,015 यहाँ नए दोस्त बनते हैं, रोमांटिक कॉमेडी शुरू होती हैं, 445 00:24:33,098 --> 00:24:34,558 पारिवारिक झगड़े होते हैं, 446 00:24:34,641 --> 00:24:38,562 तो यह सब हमारी परवरिश का एक अहम हिस्सा है। 447 00:24:39,188 --> 00:24:43,942 जब आप सोचते हैं कि इस देश में 140 करोड़ लोग रहते हैं, 448 00:24:44,568 --> 00:24:46,778 तो लगता है यहाँ कितनी विविधता होगी। 449 00:24:46,862 --> 00:24:49,907 जब हमें आज़ादी मिली और सरहद पर लकीरें खींच दी गयीं, उसके बाद, 450 00:24:49,990 --> 00:24:53,118 सबके मन में बस एक ही ख़याल था। 451 00:24:53,202 --> 00:24:55,204 हमें यह नहीं सिखाया जाता कि हम एक ही राष्ट्र हैं। 452 00:24:55,746 --> 00:24:58,498 हमें यही बताया गया है, हमें शुरू से ही स्कूल में यह सिखाया जाता है 453 00:24:58,582 --> 00:25:01,335 कि अनेकता में एकता ही हमारी असली पहचान है। 454 00:25:01,418 --> 00:25:05,255 तो एक तरह से यहाँ के लोग बहुत हद तक बिल्कुल अलग हैं, उनमें विरोधाभास है, 455 00:25:05,339 --> 00:25:06,965 उनमें बहुत बड़े-बड़े अंतर हैं। 456 00:25:07,049 --> 00:25:09,635 और मुझे नहीं पता कैसे, 457 00:25:09,718 --> 00:25:13,514 लेकिन हमारी एक मज़बूत राष्ट्रीय पहचान अभी भी कायम है। 458 00:25:19,853 --> 00:25:22,856 बचपन से ही मुझे ट्रेन की यात्राएँ बहुत पसंद रही हैं। 459 00:25:22,940 --> 00:25:25,108 और उनकी सबसे अच्छी बातों में से एक यह है 460 00:25:25,192 --> 00:25:27,528 कि आप उठकर इधर-उधर टहल सकते हैं। 461 00:25:29,738 --> 00:25:30,739 आख़िरकार! 462 00:25:30,822 --> 00:25:31,949 रॉयल्स के फ़ैन्स? 463 00:25:32,032 --> 00:25:33,867 - हाँ। - हाँ। 464 00:25:33,951 --> 00:25:35,702 यह… मैं भी उनका फ़ैन हूँ। 465 00:25:36,453 --> 00:25:37,663 - प्लीज़। - ओह, हाँ। 466 00:25:37,746 --> 00:25:40,832 पता चला कि आज रात राजस्थान रॉयल्स का मैच है। 467 00:25:40,916 --> 00:25:46,046 और उनके समर्पित फ़ैन्स लगभग हर जगह से उन्हें खेलते हुए देखते हैं। 468 00:25:46,129 --> 00:25:49,049 क्या आप कभी रॉयल्स का कोई मैच देखने गए हैं? 469 00:25:49,716 --> 00:25:51,844 हाँ, हमने एक मैच देखा था। 470 00:25:51,927 --> 00:25:53,011 मुझे क्या पता होना चाहिए? 471 00:25:53,095 --> 00:25:55,681 "हल्ला बोल।" बस इतना ही। 472 00:25:56,515 --> 00:25:57,975 - हाँ, यह… - "हल्ला बोल"? 473 00:25:58,058 --> 00:26:00,394 हाँ। "हल्ला बोल" ऐसा है जैसे आप उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं। 474 00:26:00,894 --> 00:26:03,063 - यही राजस्थान रॉयल्स का… - ठीक है। 475 00:26:03,146 --> 00:26:05,148 - नारा है। - "हल्ला बोल" उत्साह बढ़ाने के लिए बोलते हैं? 476 00:26:05,232 --> 00:26:07,067 हाँ, राजस्थान रॉयल्स के लिए। 477 00:26:07,150 --> 00:26:11,238 - "हल्ला"। ज़ोर से चिल्लाओ। हाँ। - "हल्ला बोल"। हाँ। ठीक है। ठीक है। 478 00:26:11,321 --> 00:26:12,990 आप दोनों से मिलकर ख़ुशी हुई। 479 00:26:13,073 --> 00:26:15,659 - आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा। - उम्मीद है आपका समय अच्छा बीते। 480 00:26:15,742 --> 00:26:17,077 - आप दोनों को शुभकामनाएँ। - शुक्रिया। 481 00:26:27,880 --> 00:26:30,632 ट्रेन का दरवाज़ा अक्सर खुला नहीं होता, 482 00:26:30,716 --> 00:26:32,801 लेकिन यह अच्छा है, थोड़ी ताज़ा हवा मिल जाती है। 483 00:26:33,802 --> 00:26:37,681 जो भी मुझे जानता है, वह यही कहेगा, "मुझे यक़ीन नहीं हो रहा है कि आप वहाँ हैं।" 484 00:26:39,016 --> 00:26:40,017 क्योंकि… 485 00:26:42,311 --> 00:26:46,440 सच कहूँ तो यह एक ऐसा देश है जहाँ आने का मैंने कभी नहीं सोचा था। 486 00:26:47,774 --> 00:26:50,277 मुझे यहाँ तक पहुँचने में तीन साल लग गए, 487 00:26:50,360 --> 00:26:55,324 और अभी तक का सफ़र शानदार और बहुत मज़ेदार रहा है। 488 00:27:02,122 --> 00:27:05,209 पाँच घंटों और एक "हल्ला बोल" के बाद, 489 00:27:05,292 --> 00:27:07,336 आख़िरकार हम जयपुर पहुँच गए हैं। 490 00:27:08,795 --> 00:27:10,672 - हम पहुँच गए। - हम पहुँच ही गए। 491 00:27:10,756 --> 00:27:12,382 - हम पहुँच गए। - किस तरफ़? 492 00:27:12,466 --> 00:27:13,926 बाहर जाने का रास्ता वह होना चाहिए। 493 00:27:14,009 --> 00:27:17,930 और एक बार मुझे कहीं आराम करने का मौक़ा मिल जाए, 494 00:27:18,013 --> 00:27:22,559 मुझे यह देखने का बेसब्री से इंतज़ार है कि यह लाजवाब शहर दिन के उजाले में कैसा दिखता है। 495 00:27:29,149 --> 00:27:30,275 जयपुर। 496 00:27:30,359 --> 00:27:32,778 लगभग 300 साल पुराना होकर भी, 497 00:27:32,861 --> 00:27:36,156 भारत के मानकों के हिसाब से यह अपेक्षाकृत एक नया शहर है। 498 00:27:37,741 --> 00:27:40,744 यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में नामित है, 499 00:27:40,827 --> 00:27:44,498 और इसे दुनिया में रत्नों का सबसे बड़ा केंद्र भी माना जाता है। 500 00:27:44,581 --> 00:27:45,958 - हे। - अबीश। 501 00:27:46,041 --> 00:27:48,210 - स्वागत है। - मैं बहुत चैन की नींद सोया। 502 00:27:49,419 --> 00:27:52,881 मैं ख़ुद इस जगह का अनुभव करने के लिए उत्सुक हूँ 503 00:27:53,382 --> 00:27:56,635 और अबीश मुझे यहाँ की एक छोटी सी सैर कराने के लिए मान गए हैं। 504 00:27:57,469 --> 00:28:00,222 वहाँ वह मूर्ति, वह महात्मा गाँधी की है। 505 00:28:00,305 --> 00:28:01,306 वह रही। 506 00:28:01,390 --> 00:28:02,975 उन्हें राष्ट्र पिता कहा जाता है। 507 00:28:03,058 --> 00:28:06,687 वह गोल लेंस का चश्मा पहनने के लिए भी बहुत लोकप्रिय थे, आप ही की तरह। 508 00:28:06,770 --> 00:28:07,771 यह… 509 00:28:07,855 --> 00:28:09,523 यह गाँधी का चश्मा है। 510 00:28:09,606 --> 00:28:10,858 यह गाँधी का चश्मा है। 511 00:28:12,484 --> 00:28:17,447 राजस्थान की एक दिलचस्प परम्परा है, जिसमें हर शहर का अपना एक रंग है। 512 00:28:17,531 --> 00:28:20,117 जोधपुर नीला था, उदयपुर सफ़ेद है, 513 00:28:20,200 --> 00:28:23,579 जैसलमेर सुनहरा शहर है और जयपुर गुलाबी है। 514 00:28:25,205 --> 00:28:28,792 जब सन् 1876 में ब्रिटिश शाही परिवार के लोग यहाँ आए थे, 515 00:28:28,876 --> 00:28:31,044 तब स्थानीय लोगों ने उनके लिए काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था। 516 00:28:32,921 --> 00:28:34,965 जब प्रिंस अल्बर्ट जयपुर आए थे, 517 00:28:35,048 --> 00:28:37,342 इस पूरे शहर को इस रंग में रंग दिया गया था, 518 00:28:37,426 --> 00:28:40,012 क्योंकि यह अतिथि सत्कार और स्वागत का रंग है। 519 00:28:40,095 --> 00:28:43,765 तो जब वह यहाँ आए, तो उन्होंने यह रंग देखा और कहा, "वाह, गुलाबी शहर!" 520 00:28:43,849 --> 00:28:45,475 और यह नाम इस शहर के साथ जुड़ा रह गया। 521 00:28:45,559 --> 00:28:48,645 इससे तो उस समय पेंटर्स ख़ुश ही रहते होंगे, है ना? 522 00:28:48,729 --> 00:28:49,980 बिल्कुल। 523 00:28:51,523 --> 00:28:56,236 शहर के केंद्र में हवा महल है। 524 00:28:56,778 --> 00:29:02,159 सन् 1799 में निर्मित यह पाँच मंज़िला महल वास्तुशिल्प का एक अनोखा शाहकार है। 525 00:29:02,784 --> 00:29:05,746 यहाँ देखने के लिए बहुत सी शानदार चीज़ें हैं। 526 00:29:06,580 --> 00:29:10,000 मैं ख़ुशी-ख़ुशी इस शहर में पूरा दिन घूम सकता हूँ, 527 00:29:10,083 --> 00:29:12,669 लेकिन मुझे एक ज़रूरी मुलाक़ात के लिए जाना है। 528 00:29:12,753 --> 00:29:13,754 यह ख़ूबसूरत है। 529 00:29:15,422 --> 00:29:19,551 अबीश ने राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ मेरी एक मीटिंग तय की है। 530 00:29:19,635 --> 00:29:24,598 एक दस साल के बच्चे से आउट हो जाने के बाद मुझे शायद कुछ सुझावों की ज़रूरत है। 531 00:29:24,681 --> 00:29:28,477 यूजीन, अगर मैं आपकी जगह होता, मैं बहुत ज़्यादा उत्साहित होता। 532 00:29:28,560 --> 00:29:30,979 मुझे लगता है मैंने आपको काफ़ी तैयार कर दिया है। इसका क्या मतलब है? 533 00:29:31,063 --> 00:29:32,064 छक्का। 534 00:29:32,147 --> 00:29:33,482 हाँ, बिल्कुल सही। 535 00:29:33,565 --> 00:29:35,025 मैं बहुत उत्साहित हूँ। 536 00:29:35,108 --> 00:29:36,610 क्या आप मुझसे बाद में मिलेंगे या… 537 00:29:36,693 --> 00:29:37,778 हाँ, बेशक। 538 00:29:40,197 --> 00:29:43,992 सवाई मानसिंह स्टेडियम इस टीम का होम ग्राउंड है। 539 00:29:44,618 --> 00:29:45,869 वाह। यह तो वाक़ई कुछ ख़ास है, है ना? 540 00:29:45,953 --> 00:29:47,079 सवाई मानसिंह स्टेडियम हल्ला बोल! 541 00:29:47,162 --> 00:29:48,664 मैं किसी क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आया हूँ। 542 00:29:48,747 --> 00:29:52,543 और रॉयल्स की टीम कितनी लोकप्रिय है, इसका पता इससे चलता है 543 00:29:52,626 --> 00:29:55,003 कि सोशल मीडिया पर इनके डेढ़ करोड़ फ़ॉलोअर्स हैं। 544 00:29:55,087 --> 00:29:57,548 हल्ला बोल, मेरे दोस्त। हल्ला बोल। 545 00:29:58,173 --> 00:30:02,594 तो इस नौसिखिए के लिए क्रिकेट की बुनियादी बातें सीखने के लिए यह एकदम सही जगह है। 546 00:30:04,012 --> 00:30:06,265 - कैसे हैं आप? - मैं अच्छा हूँ। 547 00:30:06,348 --> 00:30:07,975 रॉयल्स के घर, जयपुर में… 548 00:30:08,058 --> 00:30:09,226 - शुक्रिया। - …आपका स्वागत है। 549 00:30:09,309 --> 00:30:13,981 यागी एक पूर्व खिलाड़ी हैं और अब फ़ील्डर्स को अभ्यास कराते हैं। 550 00:30:14,064 --> 00:30:16,984 मुझे पता है आप 78 साल के हैं, लेकिन आप 50 साल के लग रहे हैं। 551 00:30:17,943 --> 00:30:18,944 आप जवान लग रहे हैं। 552 00:30:19,027 --> 00:30:20,571 - आप जवान लग रहे हैं। - वाह। 553 00:30:20,654 --> 00:30:23,031 क्या हम पहले हल्का-फुल्का व्यायाम कर सकते हैं? 554 00:30:23,115 --> 00:30:24,408 - ज़रूर। - ठीक है। 555 00:30:25,033 --> 00:30:26,910 यह आपकी जाँघ के पीछे की मांसपेशियों और पीठ के लिए है। 556 00:30:26,994 --> 00:30:28,996 - हाँ, मुझे मांसपेशियों और पीठ में खिंचाव… - तीन… 557 00:30:29,079 --> 00:30:30,122 - …महसूस हो रहा है। - …चार। 558 00:30:30,205 --> 00:30:31,748 तो अब सबसे अहम चीज़… 559 00:30:31,832 --> 00:30:33,959 - हाँ। - फेंकने के लिए। तो आप यहाँ खड़े रहिए, 560 00:30:34,042 --> 00:30:35,043 इसे पकड़िए और फेंकिए। 561 00:30:35,586 --> 00:30:37,880 दो, तीन। 562 00:30:37,963 --> 00:30:39,089 - लगता है आप तैयार हैं। - ओह, यार! 563 00:30:39,173 --> 00:30:40,674 मुझे लगता है अब आप फ़ील्डिंग के लिए तैयार हैं। 564 00:30:40,757 --> 00:30:41,884 हाँ, पर मैं सारे काम बाएँ हाथ से करता हूँ। 565 00:30:44,136 --> 00:30:46,722 ज़ाहिर है यागी के लिए यह काम मुश्किल होने वाला है। 566 00:30:47,264 --> 00:30:50,184 और गुलाबी रंग की बसों का काफ़िला देखकर तो यही लगता है 567 00:30:50,267 --> 00:30:53,687 कि खिलाड़ी भी अपने अभ्यास सत्र के लिए आ गए हैं। 568 00:30:54,354 --> 00:30:58,358 यूजीन, मैं आपको हमारे सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में से एक से मिलवाना चाहता हूँ, 569 00:30:59,109 --> 00:31:00,527 जोफ़्रा आर्चर। 570 00:31:00,611 --> 00:31:03,488 वह दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं। 571 00:31:03,572 --> 00:31:07,492 मुझे लग रहा है कि मुझे अभ्यास में थोड़ा और समय बिता लेना चाहिए था। 572 00:31:07,576 --> 00:31:09,745 - आपसे मिलकर अच्छा लगा। - वाह, आपसे मिलकर अच्छा लगा। 573 00:31:09,828 --> 00:31:11,288 - आप थोड़ा क्रिकेट खेलना चाहेंगे? - हाँ। 574 00:31:11,371 --> 00:31:14,082 मैं आपको थोड़ी देर क्रीज़ पर रहने दूँगा। 575 00:31:14,166 --> 00:31:17,336 क्या इससे आपको फ़र्क़ पड़ता है अगर कोई बाएँ हाथ से खेलता हो? 576 00:31:17,419 --> 00:31:19,338 दरअसल, मुझे बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ों को गेंद करना ज़्यादा पसंद है। 577 00:31:19,421 --> 00:31:22,508 दाएँ हाथ के बल्लेबाज़ों की तुलना में, बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ मेरा रिकॉर्ड बेहतर है। 578 00:31:22,591 --> 00:31:25,260 इससे तो मुझे कोई फ़ायदा नहीं होगा, है ना? 579 00:31:26,887 --> 00:31:29,223 जोफ़्रा इंग्लैंड के लिए भी खेलते हैं। 580 00:31:29,306 --> 00:31:34,937 और उनके साथ, जोफ़्रा ने सन् 2019 में क्रिकेट का सबसे बड़ा ख़िताब, वर्ल्ड कप जीता था। 581 00:31:35,521 --> 00:31:37,689 मुझे थोड़ा अंदाज़ा दीजिए कि गेंद कैसे आने वाली है। 582 00:31:38,941 --> 00:31:40,359 यह तो ठीक है। 583 00:31:40,442 --> 00:31:43,820 पहले मैं आपको थोड़ा आत्मविश्वास लेने देता हूँ, फिर मैं असली खेल दिखाऊँगा। 584 00:31:44,655 --> 00:31:49,701 जब वाक़ई ज़रूरत पड़ती है, वह 145 किलोमीटर प्रति घंटा से भी ज़्यादा की रफ़्तार से गेंद फेंक सकते हैं। 585 00:31:50,911 --> 00:31:52,120 एक और, वह क़रीब से गयी थी। 586 00:31:53,163 --> 00:31:56,041 लेकिन अभी के लिए, वह मेरे मुताबिक़ रफ़्तार से गेंद फेंक रहे हैं। 587 00:31:59,002 --> 00:32:00,879 नहीं, आपको बल्ले का इस्तेमाल करना है! 588 00:32:00,963 --> 00:32:02,881 - आपको उसे मारना होगा। - यह भारी है। 589 00:32:02,965 --> 00:32:03,966 कोई दबाव नहीं है। 590 00:32:08,387 --> 00:32:11,431 - यह अच्छा था? - हाँ, बहुत अच्छा। बहुत अच्छा। 591 00:32:11,515 --> 00:32:14,977 अब मुझे वापस अभ्यास पर जाना है, यूजीन, लेकिन आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। 592 00:32:15,060 --> 00:32:17,145 और आज यहाँ से जाने से पहले मैं आपसे फिर मिलूँगा। 593 00:32:17,229 --> 00:32:18,230 - ओह, बढ़िया। बढ़िया। - ठीक है। 594 00:32:18,897 --> 00:32:21,275 जबकि जोफ़्रा थोड़ा असली अभ्यास करने चले गए हैं, 595 00:32:21,358 --> 00:32:24,903 मेरे लिए यह प्रमुख कोच, राहुल द्रविड़ से मिलने का एक मौक़ा है। 596 00:32:24,987 --> 00:32:27,948 कह सकते हैं यह क्रिकेट के बेब रूथ हैं। 597 00:32:28,031 --> 00:32:30,075 मुझे उम्मीद है उन्होंने मेरी बल्लेबाज़ी नहीं देखी हो। 598 00:32:31,076 --> 00:32:33,704 क्योंकि, मतलब, वह ख़ास अच्छी नहीं थी। 599 00:32:33,787 --> 00:32:37,124 दरअसल, मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरी बल्लेबाज़ी कोई न देखे। 600 00:32:37,207 --> 00:32:39,168 - राहुल। - हे, यूजीन। 601 00:32:39,251 --> 00:32:40,502 कैसे हैं आप? 602 00:32:40,586 --> 00:32:44,256 राहुल को आज तक के सबसे महान बल्लेबाज़ों में से एक माना जाता है। 603 00:32:44,840 --> 00:32:47,634 और उन्हें एक सच्चे राष्ट्रीय नायक के रूप में देखा जाता है। 604 00:32:47,718 --> 00:32:49,011 क्या आपने मुझे वहाँ खेलते हुए देखा? 605 00:32:49,094 --> 00:32:51,597 - हाँ। मैंने देखा आप काफ़ी अच्छा खेलते हैं, हाँ? - हाँ, मैं और जोफ़्रा। 606 00:32:52,139 --> 00:32:54,183 क्या आप… क्या उनके ख़िलाफ़ खेलना आसान है? 607 00:32:54,766 --> 00:32:56,018 मतलब, 608 00:32:56,101 --> 00:32:58,645 पता नहीं आपने ध्यान दिया या नहीं, मैंने एक बार गेंद को मार दिया था… 609 00:32:58,729 --> 00:33:00,397 बहुत कम लोग यह दावा कर सकते हैं कि उन्होंने ऐसा किया है, तो… 610 00:33:00,480 --> 00:33:05,110 मैं कहने वाला था कि ऐसा नहीं है कि उन्हें और काम करने की ज़रूरत है लेकिन… 611 00:33:05,194 --> 00:33:07,988 अगर मैं उनकी गेंद को मार सकता हूँ, तो शायद आपको उन्हें अभ्यास के बाद रोक लेना चाहिए। 612 00:33:09,156 --> 00:33:10,908 हाँ। मुझे उम्मीद है कि आप इस खेल को 613 00:33:10,991 --> 00:33:13,452 थोड़ा-बहुत समझ गए होंगे जो इस देश का एक बहुत ख़ूबसूरत खेल है। 614 00:33:13,535 --> 00:33:17,497 हाँ। अब मैं सच में कह सकता हूँ कि जहाँ तक क्रिकेट की बात है, यह मेरी टीम है। 615 00:33:17,581 --> 00:33:20,042 बिल्कुल, हमें एक और समर्थक, एक और फ़ैन मिल गया है। 616 00:33:21,835 --> 00:33:25,005 मैं बस हर तरह के खेलों की टीमों को अपना रहा हूँ। 617 00:33:25,088 --> 00:33:27,883 स्पेन में, मैंने रेयाल बेटिस को चुना। 618 00:33:28,759 --> 00:33:30,719 इंग्लैंड में, ज़ाहिर है, ऐस्टन विला। 619 00:33:30,802 --> 00:33:33,222 और बेशक, यहाँ रॉयल्स। 620 00:33:33,305 --> 00:33:37,351 मैं बस… मैं दुनिया भर की टीमों का फ़ैन बन रहा हूँ। 621 00:33:37,434 --> 00:33:41,146 यूजीन, अब जबकि आप राजस्थान रॉयल के फ़ैन बन गए हैं, हम आपके लिए एक ख़ास टी-शर्ट लाए हैं। 622 00:33:41,230 --> 00:33:42,231 लेवी 623 00:33:42,314 --> 00:33:44,399 उम्मीद है कि आप हमारे मैच देखते समय इसे गर्व के साथ पहनेंगे। 624 00:33:44,483 --> 00:33:46,360 ओह, हाँ! यह बहुत अच्छी है। 625 00:33:46,944 --> 00:33:49,821 मेरी यहाँ की यात्रा को याद करने के लिए एक ख़ास निशानी। 626 00:33:51,907 --> 00:33:54,576 और जबकि मैं यह सब स्टैंड्स से देख रहा हूँ, 627 00:33:54,660 --> 00:33:57,996 मुझे फिर से उन बच्चों की याद आ रही है, जिनके साथ मैंने गली क्रिकेट खेला था। 628 00:33:58,622 --> 00:34:01,792 और किसी ऐसी टीम के साथ खेलने के उनके सपनों की। 629 00:34:03,335 --> 00:34:05,337 कैसे हैं आप, यूजीन? मैं कुमार हूँ। 630 00:34:05,420 --> 00:34:06,421 कुमार। 631 00:34:06,505 --> 00:34:09,842 श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने 632 00:34:09,925 --> 00:34:11,635 और रॉयल्स की कोचिंग करने के बाद, 633 00:34:11,717 --> 00:34:15,013 अब कुमार संगाकारा उनके क्रिकेट डायरेक्टर हैं। 634 00:34:15,889 --> 00:34:17,975 आपको क्या लगता है, क्रिकेट में ऐसा क्या है, 635 00:34:18,058 --> 00:34:21,895 जो इस पूरे देश में सबको इतना पसंद आता है? 636 00:34:21,978 --> 00:34:25,649 यह खेल ब्रिटिश उपनिवेशवाद के दौरान भारत में आया। 637 00:34:25,732 --> 00:34:27,775 हमने इसे सीखा और अपना बना लिया। 638 00:34:27,860 --> 00:34:31,737 तो भारत में क्रिकेट की अपनी एक भारतीय शैली है। 639 00:34:31,822 --> 00:34:33,489 और हमें आज़ादी मिलने के बाद से, 640 00:34:33,574 --> 00:34:38,078 इसने उम्र, धर्म, नस्ल और राजनीति की परवाह किए बिना, सभी लोगों को 641 00:34:38,161 --> 00:34:39,161 एकजुट कर दिया है। 642 00:34:39,246 --> 00:34:43,000 और कभी-कभी इसका मक़सद, आप यहाँ जो देख रहे हैं, इससे कहीं ज़्यादा बड़ा होता है। 643 00:34:43,083 --> 00:34:47,963 यह बहुत अद्भुत है। मुझे नहीं पता कि ऐसा किसी और दूसरे खेल में होता है या नहीं, 644 00:34:48,045 --> 00:34:50,132 जहाँ वह लोगों की इस तरह एकजुट कर देता हो। 645 00:34:50,215 --> 00:34:54,844 आप भारत में जहाँ भी जाएँगे, आप देखेंगे कि क्रिकेट भारत की आत्मा का हिस्सा है। 646 00:34:56,388 --> 00:35:00,934 यहाँ आने से पहले मैं क्रिकेट के महत्व के बारे में नहीं जानता था। 647 00:35:01,852 --> 00:35:06,982 और मुझे कहना होगा, इस ट्रिप पर यह पहली बार नहीं है कि मैं किसी चीज़ से इतना प्रभावित हुआ हूँ। 648 00:35:07,065 --> 00:35:08,734 स्वागत है। कैसा रहा? 649 00:35:08,817 --> 00:35:10,527 मतलब, 650 00:35:10,611 --> 00:35:14,823 आपको जानकर ख़ुशी होगी कि मुझे बहुत मज़ा आया। 651 00:35:14,907 --> 00:35:19,369 जोफ़्रा की एक गेंद पर तो मैंने शॉट मार ही दिया, और एक गेंद मेरे शरीर पर भी आ लगी। 652 00:35:19,453 --> 00:35:22,039 क्या आप ख़ुश हैं कि आप भारत आए? 653 00:35:22,122 --> 00:35:23,498 मुझे ख़ुशी है कि मैं यहाँ आया। 654 00:35:23,582 --> 00:35:24,583 उस दिन आपने कहा था, 655 00:35:24,666 --> 00:35:28,337 यहाँ रहना सहज नहीं है, लेकिन आपको इसकी आदत हो जाती है। 656 00:35:29,421 --> 00:35:32,883 जो कि मुझे लगता है, एक काफ़ी सटीक बात है। 657 00:35:32,966 --> 00:35:34,718 - आप 78 साल के हैं… - हाँ। 658 00:35:34,801 --> 00:35:36,845 मैं 38 साल का हूँ। हमारे बीच पीढ़ियों का अंतर है। 659 00:35:36,929 --> 00:35:39,515 आप इतनी दूर भारत घूमने आए हैं… 660 00:35:39,598 --> 00:35:43,477 आपको सलाम, लेकिन मुझे नहीं पता क्या… मतलब, पता नहीं, यह प्रेरणादायक है। 661 00:35:44,645 --> 00:35:47,731 मुझे एहसास हुआ कि कैसे यहाँ पर तेज़ रफ़्तार ज़िंदगी के साथ 662 00:35:47,814 --> 00:35:53,070 शांति और आध्यात्मिकता के अप्रत्याशित पल भी मिलते हैं। 663 00:35:53,904 --> 00:35:58,325 और मैं अबीश के रूप में एक नया दोस्त बनाकर अपने घर लौटूँगा। 664 00:35:59,159 --> 00:36:00,744 आपके साथ घूमकर मज़ा आया। 665 00:36:00,827 --> 00:36:03,038 वह सच में एक… छक्के जैसा अनुभव था। 666 00:36:03,121 --> 00:36:04,122 - हाँ। - हाँ। 667 00:36:04,206 --> 00:36:05,332 - छक्का! - हाँ! 668 00:36:05,415 --> 00:36:06,625 हाँ, सर। 669 00:36:07,751 --> 00:36:12,005 तो अब मेरी बकेट लिस्ट में सिर्फ़ एक रोमांच यात्रा बाक़ी है, 670 00:36:12,089 --> 00:36:15,801 और यह आख़िरी यात्रा मेरे घर के बहुत पास होने वाली है। 671 00:36:19,471 --> 00:36:22,724 ज़रा यह देखिए। वैनकूवर, कनाडा। 672 00:36:22,808 --> 00:36:25,102 हम यहाँ मेरे अपने इलाक़े में हैं। 673 00:36:25,185 --> 00:36:27,729 - मेरी बकेट लिस्ट में अगली चीज़… - व्हू-हू! 674 00:36:27,813 --> 00:36:29,314 यूजीन लेवी। 675 00:36:29,398 --> 00:36:30,524 माइकल बूब्ले। 676 00:36:30,607 --> 00:36:31,692 - हे। मुझे बहुत घबराहट हो रही है। - हा! 677 00:36:33,819 --> 00:36:34,820 हाँ, मज़ा आया। 678 00:36:36,029 --> 00:36:37,823 - यह नहीं काट सकता। नहीं। - यह नहीं काट सकता? 679 00:37:04,016 --> 00:37:06,018 उप-शीर्षक अनुवादक : पुनीत कुसुम