1 00:00:11,792 --> 00:00:17,750 ‪♪ जरा हल्के गाड़ी हांकों, ‪मेरे राम गाड़ी वाले ♪ 2 00:00:17,875 --> 00:00:23,292 ‪♪ जरा धीरे-धीरे गाड़ी ‪हांकों, मेरे राम गाड़ी वाले ♪ 3 00:00:23,375 --> 00:00:27,958 ‪♪ जरा हल्के गाड़ी हांकों, ‪मेरे राम गाड़ी वाले ♪ 4 00:00:28,042 --> 00:00:29,833 ‪ओ बाबा, प्रणाम! 5 00:00:40,958 --> 00:00:45,375 ‪♪ जरा हल्के गाड़ी हांकों, ‪मेरे राम गाड़ी वाले ♪ 6 00:00:45,500 --> 00:00:49,958 ‪♪ जरा धीरे-धीरे गाड़ी ‪हांकों, मेरे राम गाड़ी वाले ♪ 7 00:01:00,917 --> 00:01:02,042 ‪[दरवाज़ा पीटने की आवाज़] 8 00:01:03,125 --> 00:01:04,542 ‪[एक आदमी] हे, चंदनवा! 9 00:01:14,375 --> 00:01:15,625 ‪हे, चंदनवा! 10 00:01:20,500 --> 00:01:21,667 ‪आ गए। 11 00:01:25,042 --> 00:01:26,167 ‪सुनाई नहीं दे रहा तुमको? 12 00:01:26,333 --> 00:01:27,833 ‪कहाँ तीन-चार दिन से गायब हो तुम? 13 00:01:28,667 --> 00:01:29,708 ‪और ट्रक कहाँ गया? 14 00:01:30,750 --> 00:01:32,958 ‪चल, अवनि बाबू ने बुलाया है तुमको। 15 00:01:33,792 --> 00:01:35,917 ‪-चोरी हो गया। पेशाब करने गए थे-- ‪-चुप! 16 00:01:36,500 --> 00:01:41,000 ‪चल। तुम्हारी सारी कहानी ‪ना अवनि बाबू के साथ ही सुनेंगे। 17 00:01:51,958 --> 00:01:53,208 ‪कहाँ लेके जा रहे हैं? 18 00:01:54,333 --> 00:01:57,625 ‪कुर्ता-पजामा पहन कर अपने आपको ‪सचमुच का नेता बूझने लगे हो क्या? 19 00:01:58,625 --> 00:02:00,208 ‪बताए तुमको नेतागिरी। 20 00:02:00,833 --> 00:02:02,000 ‪हमरा गाँव है ये। 21 00:02:02,333 --> 00:02:04,958 ‪गाँव, हम घुसेड़ देंगे तुम्हारे अंदर। समझे? 22 00:02:05,625 --> 00:02:06,875 ‪तमीज़ से बात करो। 23 00:02:08,458 --> 00:02:10,625 ‪हम अवनि बाबू से बात करके आते हैं। 24 00:02:11,083 --> 00:02:12,583 ‪समझ लेंगे वो हमारी बात। 25 00:02:31,417 --> 00:02:33,208 ‪भुनसर, बुद्धू, मिनरा... 26 00:02:33,458 --> 00:02:34,750 ‪-सवाई आई है? ‪-हाँ। 27 00:02:35,125 --> 00:02:36,875 ‪कभी आती है, कभी नहीं आती है ये। 28 00:02:48,333 --> 00:02:50,667 ‪आओ चंदन, कहाँ थे भाई? 29 00:02:51,167 --> 00:02:52,375 ‪देर कर दी आने में। 30 00:02:53,375 --> 00:02:54,833 ‪देखो, पूरी चाय ठंडी हो गई। 31 00:02:55,042 --> 00:02:56,083 ‪पियो। 32 00:02:58,875 --> 00:03:00,375 ‪-फ्रेश बनवा दें? ‪-नहीं। 33 00:03:04,958 --> 00:03:05,958 ‪पियो, पियो। 34 00:03:11,333 --> 00:03:12,250 ‪कैसा है? 35 00:03:13,833 --> 00:03:14,958 ‪चाय बढ़िया है। 36 00:03:21,833 --> 00:03:25,583 ‪चाय के बारे में नहीं पूछ रहे हैं। ‪ट्रक के बारे में पूछ रहे हैं। 37 00:03:30,042 --> 00:03:31,458 ‪ट्रक चोरी हो गया, अवनि बाबू। 38 00:03:32,542 --> 00:03:34,208 ‪वो तो हम चोरी का रिपोर्ट लिखा दिए हैं। 39 00:03:36,042 --> 00:03:40,667 ‪पहले, तुम ये बताओ, तुम गए थे किस काम ‪के लिए और क्या करके आए हो? 40 00:03:42,250 --> 00:03:45,792 ‪हमसे गलती हो गया, अवनि बाबू। हम नहीं ‪जानते थे कि ये काम था। 41 00:03:46,417 --> 00:03:48,000 ‪नहीं जानते थे मतलब? 42 00:03:48,833 --> 00:03:51,625 ‪तुम साला होता कौन है? हमारे ट्रक का ऐसे ‪कामों के लिए यूज करने वाला। 43 00:03:51,708 --> 00:03:53,875 ‪तुमको ड्राइवर बनाए थे, मालिक नहीं। 44 00:03:57,333 --> 00:04:00,667 ‪गलती हो गया हमसे। ‪आगे से नहीं होगा अवनि बाबू। 45 00:04:04,250 --> 00:04:05,542 ‪ठीक है, माफ़ कर दिया। 46 00:04:07,958 --> 00:04:09,750 ‪ये महीना में 20 दिन काम किए हो। 47 00:04:09,833 --> 00:04:12,208 ‪चार हजार के हिसाब से ‪जितना भी होता है जोड़ लो। 48 00:04:12,875 --> 00:04:15,708 ‪ले लो अपना वेतन और हमारा पिंड छोड़ दो। 49 00:04:16,750 --> 00:04:18,542 ‪गलती हो गई तुमको रख कर। 50 00:04:20,792 --> 00:04:22,167 ‪कितना हुआ बताओ? 51 00:04:24,833 --> 00:04:27,625 ‪रहने दो। कितना जोड़ोगे? 52 00:04:28,708 --> 00:04:30,000 ‪ये लो। 53 00:04:30,083 --> 00:04:32,542 ‪चार-साढ़े चार हजार जो भी हैं। 54 00:04:32,792 --> 00:04:36,125 ‪रख लो और हमको माफ़ करो। 55 00:04:52,292 --> 00:04:53,708 ‪हाँ, दरोगा जी। 56 00:04:55,083 --> 00:04:56,917 ‪हाँ, हमारे सामने ही खड़ा है। 57 00:04:57,417 --> 00:05:00,833 ‪आइए और लेकर जाइए इसको। और हमारे ‪''रोड़ के राजा'' को बेदाग कीजिए। 58 00:05:01,167 --> 00:05:03,292 ‪-जी ‪-ना, ना। 59 00:05:03,375 --> 00:05:04,458 ‪ठीक। 60 00:05:04,875 --> 00:05:07,083 ‪अवनि बाबू, पुलिस में नहीं। 61 00:05:10,458 --> 00:05:11,667 ‪हमें बचा लीजिए। 62 00:05:12,042 --> 00:05:13,958 ‪बचाना तो हम भी चाहते हैं तुमको चंदन। 63 00:05:14,667 --> 00:05:15,833 ‪लेकिन क्या करें? 64 00:05:16,333 --> 00:05:18,833 ‪हम अपने ''रोड़ के राजा'' को बचाएँ या तुमको? 65 00:05:21,958 --> 00:05:23,250 ‪ये आप ठीक नहीं कर रहे हैं। 66 00:05:24,042 --> 00:05:25,333 ‪क्या बोला? 67 00:05:29,792 --> 00:05:31,833 ‪तू साला हमको बताएगा, ठीक और गलत का मतलब? 68 00:05:31,917 --> 00:05:33,000 ‪हाथ नीचे कर। 69 00:05:33,542 --> 00:05:34,542 ‪हाथ नीचे कर। 70 00:05:34,875 --> 00:05:36,333 ‪हाथ नीचे कर। 71 00:05:36,458 --> 00:05:38,167 ‪-अवनि बाबू। ‪- हाथ नीचे कर! 72 00:05:39,167 --> 00:05:40,208 ‪नीचे कर। 73 00:05:46,583 --> 00:05:47,583 ‪नीचे कर। 74 00:05:47,667 --> 00:05:49,000 ‪ये साला! 75 00:05:52,500 --> 00:05:54,875 ‪तुमने साला... गोली चला दिया। 76 00:05:56,250 --> 00:05:58,083 ‪आप हमारे मुँह पर हाथ चला सकते हैं... 77 00:05:59,875 --> 00:06:02,417 ‪हम आपके पैर पर भी गोली नहीं चला सकते? 78 00:06:02,625 --> 00:06:03,792 ‪पकड़ो, साले को। 79 00:06:04,583 --> 00:06:07,625 ‪-चाभी दे, चाभी दे। ‪-पकड़ साले को, पकड़ साले को। 80 00:06:14,875 --> 00:06:15,833 ‪घड़ी भी दे। 81 00:06:32,917 --> 00:06:37,167 ‪कहते हैं, साधू और शैतान ‪दोनों का जन्म दो बार होता है। 82 00:06:37,750 --> 00:06:41,125 ‪उस दिन चंदन महतो का दूसरा जन्म हुआ। 83 00:06:41,952 --> 00:06:48,931 ‪पुलिस: द बिहार चैप्टर 84 00:07:16,833 --> 00:07:21,875 ‪चंदनवा का जन्म ! 85 00:07:22,208 --> 00:07:24,292 ‪ये चंदनवा का कुछ अता-पता है क्या? 86 00:07:24,500 --> 00:07:26,917 ‪सर, उस दिन के बाद वो दिखाई ही नहीं पड़ा। 87 00:07:27,000 --> 00:07:29,833 ‪विनायक नेता उसी का ‪बचपन का दोस्त है। पूछिए इसी से। 88 00:07:33,208 --> 00:07:34,792 ‪और कौन-कौन है उसके परिवार में? 89 00:07:35,500 --> 00:07:38,083 ‪-मतारी-बाप तो बचपन में गुजर गए थे। ‪-हम्म। 90 00:07:38,167 --> 00:07:39,792 ‪जैसे-तैसे करके वो बड़ा हुआ। 91 00:07:40,250 --> 00:07:44,042 ‪ब्याह हुआ, लेकिन मेहरारू से ‪पटा नहीं तो, वो भी छोड़ के चली गई। 92 00:07:44,125 --> 00:07:46,542 ‪बाकी हम लोग से भी ज़्यादा ‪ताल्लुक नहीं है उसका। 93 00:07:46,792 --> 00:07:49,083 ‪ठीक है, अगर कुछ पता चलता है तो हमको बताना। 94 00:07:49,417 --> 00:07:50,375 ‪जी। 95 00:07:50,458 --> 00:07:53,333 ‪ऐसे, हमारे हाथ लग जाए तो ज़्यादा अच्छा है। 96 00:07:53,458 --> 00:07:56,667 ‪अभ्युदय सिंह के हाथ लग गया ‪तो फिर भगवान ही मालिक है उसका। 97 00:08:04,958 --> 00:08:06,875 ‪शाबाश, भैया जी। मारो, भैया जी। 98 00:08:07,958 --> 00:08:08,833 ‪मारो भैया। 99 00:08:10,167 --> 00:08:13,250 ‪अभ्युदय भैया 11 पॉइंट। टिंकू-भोला शून्य। 100 00:08:13,625 --> 00:08:14,542 ‪किल शॉट, भैया। 101 00:08:16,958 --> 00:08:18,042 ‪ये, चुप रहो। 102 00:08:19,500 --> 00:08:20,542 ‪क्या है बे? 103 00:08:20,625 --> 00:08:22,792 ‪तुम दोनों मिलकर ढंग से खेल नहीं पा रहे? 104 00:08:23,042 --> 00:08:26,875 ‪साला तुम लोगों की वजह से ‪हमारा गेम ऊपर उठ ही नहीं पा रहा। 105 00:08:34,750 --> 00:08:35,958 ‪औकात में रहकर खेलो। 106 00:08:36,042 --> 00:08:38,042 ‪सामने शाबाशी ज़रूर देते हैं। 107 00:08:38,125 --> 00:08:40,667 ‪बाद में दूसरे बहाने से ‪दम भर गरियाते भी हैं। 108 00:08:40,792 --> 00:08:43,667 ‪क्या खुसुर-फुसुर बे? ‪सरकार गिराओगे क्या? 109 00:08:43,750 --> 00:08:44,792 ‪यहाँ ध्यान दो। 110 00:08:48,500 --> 00:08:49,833 ‪वाह, वाह, भईया। 111 00:08:50,875 --> 00:08:54,042 ‪अभ्युदय भैया 12 पॉइंट। ‪टिंकू-भोला एक पॉइंट। 112 00:08:54,167 --> 00:08:58,042 ‪एक लड़की है विदेश की। मार्टिना हिंगिस। 113 00:08:58,667 --> 00:09:01,083 ‪अभ्युदय भैया बिल्कुल उसी ‪की तरह मैच खेलते हैं। 114 00:09:01,708 --> 00:09:02,583 ‪फैन हैं उसके। 115 00:09:04,125 --> 00:09:07,750 ‪रात-रात भर जागकर टीवी पर ‪उसका मैच देखते हैं। 116 00:09:07,833 --> 00:09:10,833 ‪भईया, कुछ फरियादी आए हैं। बुला लें? 117 00:09:12,167 --> 00:09:13,208 ‪आओ जी। 118 00:09:15,625 --> 00:09:18,667 ‪साहब, हमारी बिटिया की शादी है। 119 00:09:18,750 --> 00:09:22,542 ‪सब कुछ पहले ही तय हो चुका था, लेकिन अभी ‪वो लोग दोगुना दहेज मांग रहे हैं। 120 00:09:22,917 --> 00:09:24,542 ‪जबकि दस दिन के बाद ही शादी है साहब। 121 00:09:24,917 --> 00:09:28,167 ‪लड़के के बाप का नाम और पता ‪वकील सिंह को लिखवा दो। 122 00:09:28,250 --> 00:09:29,125 ‪-जाओ ‪-ठीक है साब। 123 00:09:31,833 --> 00:09:33,125 ‪भईया, बाबूजी बीमार हैं। 124 00:09:33,375 --> 00:09:36,208 ‪डॉक्टर साहब ने ऑपरेशन का ‪पूरा 12 हजार खर्चा बोला है। 125 00:09:36,750 --> 00:09:38,917 ‪बाबू, इतना सारा पैसा लाए तो ‪हम कहाँ से लाए? 126 00:09:39,000 --> 00:09:40,500 ‪बाप को मरते हुए नहीं देख पा रहे हैं। 127 00:09:40,792 --> 00:09:41,875 ‪हे, टोला। 128 00:09:45,000 --> 00:09:46,042 ‪लो। 129 00:09:47,083 --> 00:09:51,458 ‪बाबू साब, बेटे ने इंजीनियर कॉलेज का ‪परीक्षा पास कर लिया है। 130 00:09:52,417 --> 00:09:53,417 ‪पचहत्तर हजार फीस है। 131 00:09:54,375 --> 00:09:56,667 ‪पचास हजार तो जैसे-तैसे जुटा लिए हैं। 132 00:09:57,583 --> 00:09:59,583 ‪पच्चीस हजार का मदद हो जाएगा तो 133 00:09:59,667 --> 00:10:01,167 ‪उसका बेड़ा पार हो जाएगा 134 00:10:01,875 --> 00:10:03,208 ‪ज़िंदगी भर आपका नाम लेगा। 135 00:10:03,292 --> 00:10:05,208 ‪इंजीनियर बन कर वो क्या करेगा? 136 00:10:08,125 --> 00:10:12,625 ‪और सुनो, हम ना बहुत बड़े वाले बोर्डिंग ‪स्कूल में पढ़ाई करते थे। 137 00:10:12,708 --> 00:10:15,583 ‪हमको साला वो लोग रेस्टीगेट कर दिया। ‪क्या फर्क पड़ा? कुछ नहीं। 138 00:10:16,917 --> 00:10:19,125 ‪हमारे साथ का लौंडा बड़ा पढ़ाकू था। 139 00:10:19,542 --> 00:10:20,625 ‪क्या कर रहे हैं? 140 00:10:20,708 --> 00:10:23,000 ‪मल्टीनेशनल कंपनी में यस सर, यस सर। 141 00:10:23,083 --> 00:10:25,583 ‪और हमें देखो। अपने मन के राजा हैं। 142 00:10:25,667 --> 00:10:27,500 ‪जाओ बेटे को बोलो खेत जोते... 143 00:10:28,125 --> 00:10:29,167 ‪हमारा। 144 00:10:29,833 --> 00:10:31,167 ‪जाओ। कल भेज देना। 145 00:10:42,792 --> 00:10:44,833 ‪पुलिस और अभ्युदय ‪दोनों ढूँढ रहे हैं तुम्हें। 146 00:10:46,417 --> 00:10:47,917 ‪-अब? ‪-अब क्या? 147 00:10:50,167 --> 00:10:51,958 ‪वर्मा जी से बात की? 148 00:10:52,042 --> 00:10:53,000 ‪नहीं। 149 00:10:53,083 --> 00:10:54,458 ‪क्यों फ़ोन नहीं कर रहे हो तुम? 150 00:10:54,583 --> 00:10:57,167 {\an8}‪[फ़ोन की घंटी बजती है] 151 00:10:57,250 --> 00:10:59,708 {\an8}‪रामजतन वर्मा, जनरल सेक्रेटरी, एसपीपी 152 00:11:00,000 --> 00:11:03,000 ‪वर्मा जी प्रणाम। हम विनायक महतो ‪सरसी गाँव से। 153 00:11:03,167 --> 00:11:06,250 ‪हमने आपको बताया था अपने चचेरे भाई ‪चंदन महतो के बारे में, 154 00:11:06,583 --> 00:11:08,042 ‪दारोगा जी आए और बोल रहे थे-- 155 00:11:08,167 --> 00:11:10,417 ‪थोड़ा आग ठंडा होने दो, फिर देखते हैं। 156 00:11:14,708 --> 00:11:16,625 ‪-क्या हुआ? ‪-फ़ोन काट दिया। 157 00:11:17,458 --> 00:11:19,917 ‪बोले पहले आग को ठंडा होने दो, ‪फिर देखेंगे। 158 00:11:20,125 --> 00:11:23,250 ‪आग के ठंडा होने तक अगर हम बच गए, 159 00:11:23,333 --> 00:11:25,083 ‪तो वर्मा जी किस काम के? 160 00:11:25,167 --> 00:11:26,333 ‪इतना परेशान क्यों हो रहे हो? 161 00:11:26,458 --> 00:11:29,167 ‪क्या करें हम? तुम बताओ। ‪क्या करें? 162 00:11:29,250 --> 00:11:32,500 ‪अगर आज हमारी जात की सरकार होती। ‪अरे सरकार छोड़ो! 163 00:11:32,583 --> 00:11:35,708 ‪कोई बड़ा क्रिमिनल भी होता ना तो, हम भी ‪देखते किसी की हिम्मत थी। 164 00:11:37,625 --> 00:11:39,000 ‪है ही कमजोर समाज तो... 165 00:11:40,625 --> 00:11:41,875 ‪करें तो क्या करें? 166 00:11:46,125 --> 00:11:47,667 ‪-जाने दो भाई हमको। ‪-रुको। 167 00:11:48,167 --> 00:11:49,917 ‪-खड़े रहो! ‪-अभ्युदय भैया! 168 00:11:50,000 --> 00:11:51,917 ‪आपके आदमी लोग हमको खोज रहे थे। 169 00:11:53,000 --> 00:11:54,833 ‪हमारा नाम चंदन महतो है। 170 00:11:55,875 --> 00:11:57,458 ‪हम खुद ही मिलने आ गए आपसे। 171 00:12:18,542 --> 00:12:19,833 ‪तुमको क्या लगा? 172 00:12:20,625 --> 00:12:24,750 ‪तुम हमारे समाज के प्रतिष्ठित ‪अवनि बाबू पर गोली चलाओगे, 173 00:12:25,125 --> 00:12:26,917 ‪और हम तुमको कुछ नहीं करेंगे? 174 00:12:29,875 --> 00:12:31,833 ‪आपको मारना है तो मार लीजिए, बाबू साब। 175 00:12:33,331 --> 00:12:34,542 ‪हम तो खुद ही आपके पास आए हैं। 176 00:12:36,958 --> 00:12:38,250 ‪बस एक बार हमारा बात सुन लीजिए। 177 00:12:39,958 --> 00:12:42,125 ‪हमारे आदमी तुमको उठा कर लाते 178 00:12:43,750 --> 00:12:45,167 ‪तो, नहीं सुनते। 179 00:12:46,458 --> 00:12:48,958 ‪चलो एक मिनट में अपनी बात ख़त्म करो। बोलो। 180 00:12:52,833 --> 00:12:58,750 ‪बाबू साब, अवनि बाबू हमको ‪गाली दिए, हम कुछ नहीं बोले। 181 00:12:59,792 --> 00:13:02,667 ‪हमको मारे, हम कुछ नहीं बोले। 182 00:13:04,750 --> 00:13:08,458 ‪लेकिन हमको पुलिस में दे रहे थे। ‪क्या करते हम? 183 00:13:11,625 --> 00:13:13,500 ‪इसलिए हमने पैर में गोली मारी। 184 00:13:14,667 --> 00:13:17,250 ‪चाहते तो छाती पर भी मार सकते थे। 185 00:13:19,417 --> 00:13:21,125 ‪छाती पर गोली मार सकते हो? 186 00:13:32,083 --> 00:13:33,625 ‪पाँच गोली और है इसमें। 187 00:13:37,542 --> 00:13:38,958 ‪और क्या-क्या कर सकते हो? 188 00:13:40,833 --> 00:13:42,000 ‪जो आप बोलो... 189 00:13:43,500 --> 00:13:45,917 ‪ड्राइवरी से गोली चलाने तक। 190 00:14:04,500 --> 00:14:05,625 ‪[कीपैड दबाने की आवाज़] 191 00:14:14,792 --> 00:14:15,750 ‪हाँ, भईया। 192 00:14:16,500 --> 00:14:18,125 ‪अब जाने दो, अवनि बाबू। 193 00:14:18,542 --> 00:14:19,500 ‪क्या? 194 00:14:19,750 --> 00:14:25,542 ‪ऐसे समझो कि 20 साल पुराना ट्रक था। ‪कबाड़ी वाला बेच कर पैसा खा गया। 195 00:14:26,167 --> 00:14:27,917 ‪-क्या? ‪-और सुनो। 196 00:14:28,500 --> 00:14:30,417 ‪चंदनवा अब हमारी शरण में है। 197 00:14:31,000 --> 00:14:32,083 ‪ध्यान रहे। 198 00:14:34,042 --> 00:14:36,625 ‪भईया, लेकिन अरे भईया... 199 00:14:40,542 --> 00:14:43,417 ‪जो बोले हो ना वो एक्शन में दिखना चाहिए। 200 00:14:48,000 --> 00:14:50,500 {\an8}‪पटना 201 00:14:50,625 --> 00:14:52,917 {\an8}‪मुख्यमंत्री निवास, पटना 202 00:14:56,458 --> 00:15:00,000 ‪अपोजीशन गाय, गाय, गाय चिल्लाता रहता है 203 00:15:00,375 --> 00:15:02,625 ‪और घर पर अल्सेशियन कुत्ता पाल के रखा है। 204 00:15:02,708 --> 00:15:03,625 ‪जी। 205 00:15:03,875 --> 00:15:06,792 ‪एक भी कोई गाय दोह के दिखा दे जिस ‪दिन, हम मान जाएँगे। 206 00:15:06,875 --> 00:15:07,917 ‪संभव नहीं है, सर। 207 00:15:08,208 --> 00:15:10,125 ‪हम तो सींग पर चढ़ के दिखा दें। 208 00:15:11,417 --> 00:15:13,375 ‪सर, आप ज़मीन के स्तर के नेता हैं सर। 209 00:15:14,583 --> 00:15:17,250 ‪अब आजकल का नेता जो है ना वो तो... 210 00:15:18,667 --> 00:15:21,500 ‪बलून के जैसे हवा में उड़ते रहते हैं। 211 00:15:21,958 --> 00:15:23,833 ‪ये बात आप ठीक ही कह रहे हैं। 212 00:15:25,750 --> 00:15:29,167 ‪बताइए आपका जिला कैसा चल ‪रहा है? नालंदा नरेश। 213 00:15:29,250 --> 00:15:32,458 ‪सर आपकी कृपा से एकदम फ़र्स्ट ‪क्लास चल रहा है। 214 00:15:33,000 --> 00:15:35,958 ‪सर हम कामरूप कामाख्या गए थे। 215 00:15:36,792 --> 00:15:41,167 ‪आपके अलकतरा घोटाला केस से फ्री ‪होने की मन्नत मांगने। 216 00:15:41,292 --> 00:15:42,583 ‪प्रसाद लाए थे। 217 00:15:45,000 --> 00:15:46,125 ‪दे दीजिए। 218 00:15:46,917 --> 00:15:48,875 ‪-एक लाईची दाना दीजिए। ‪-अच्छा। 219 00:15:53,958 --> 00:15:56,125 ‪-घोटाला, वोटाला है ना... ‪-जी, सर। 220 00:15:57,542 --> 00:15:59,333 ‪ये सब अपोजीशन का प्रोपोगेंडा है। 221 00:15:59,417 --> 00:16:00,458 ‪जी सर। 222 00:16:00,958 --> 00:16:02,708 ‪-जनता बेवकूफ है? ‪-नहीं। 223 00:16:02,833 --> 00:16:04,708 ‪-ऐसे है बिठा कर रखी है हमको। ‪-अरे नहीं, सर। 224 00:16:05,333 --> 00:16:07,000 ‪सब बूझते हैं हम, पंडित जी। 225 00:16:07,083 --> 00:16:08,583 ‪-अरे सर। ‪-जान जाइए आप। 226 00:16:09,042 --> 00:16:11,500 ‪अब, आप ये बताइए आपके आने ‪का क्या प्रयोजन है? 227 00:16:12,333 --> 00:16:13,667 ‪हमारा प्रमोशन ड्यू है सर। 228 00:16:14,292 --> 00:16:16,208 ‪अगर आपकी कृपा हो जाती तो? 229 00:16:17,042 --> 00:16:18,375 ‪अब, देखिए, पंडित जी। 230 00:16:18,500 --> 00:16:20,708 ‪आप से ज़्यादा काबिल हमको कोई मिल ‪ही नहीं रहा। 231 00:16:20,792 --> 00:16:21,667 ‪सर। 232 00:16:21,750 --> 00:16:23,542 ‪नहीं तो, आपका कब से प्रोमोशन कर दिए होते। 233 00:16:24,375 --> 00:16:26,375 ‪आप ही बताइए, देखिए कोई है? 234 00:16:26,458 --> 00:16:29,250 ‪-बताइए कोई तरीका? ‪-सर, सोमेष कुमार? 235 00:16:30,917 --> 00:16:33,625 ‪-सोमेषवा बेईमान है जी। ‪-अच्छा। तो मूली पाठक? 236 00:16:35,750 --> 00:16:36,875 ‪पंकज चोर है। 237 00:16:39,375 --> 00:16:41,792 ‪तो फिर सर त्रिवेणी सिंह को लगा देते हैं? 238 00:16:43,792 --> 00:16:45,167 ‪सर, एक लड़का है सर। 239 00:16:46,833 --> 00:16:48,000 ‪युवा है सर। 240 00:16:48,708 --> 00:16:50,792 ‪पटना में एएसपी है। 241 00:16:51,375 --> 00:16:53,875 ‪अमित लोढ़ा। अच्छा काम कर रहा है सर। 242 00:17:04,583 --> 00:17:05,792 ‪अमित लोढ़ा। 243 00:17:06,167 --> 00:17:07,167 ‪जी। 244 00:17:07,250 --> 00:17:08,583 ‪ये कौन सी जात का है जी? 245 00:17:08,958 --> 00:17:11,083 ‪सर, जात का तो पता नहीं है सर। 246 00:17:11,708 --> 00:17:13,333 ‪अपने यहाँ लोढ़ा होता नहीं है सर। 247 00:17:13,875 --> 00:17:15,042 ‪वो लोढ़ा लिखता है। 248 00:17:21,583 --> 00:17:22,667 ‪नाम हम भी सुने हैं। 249 00:17:22,750 --> 00:17:24,167 ‪-काबिल है। ‪-जी। 250 00:17:25,542 --> 00:17:27,375 ‪-फाइनल कीजिए। ‪-जी। 251 00:17:27,500 --> 00:17:30,333 {\an8}‪नालंदा ‪एक महीने के बाद 252 00:17:57,250 --> 00:17:59,208 ‪वहाँ क्या खड़ा है? यहाँ आओ। 253 00:18:09,917 --> 00:18:13,708 ‪अरे एसपी साहब से कहिए ना कि नालंदा के ‪सांसद लाजो सिंह आए हुए हैं। 254 00:18:13,792 --> 00:18:15,958 ‪अंदर, नगर विकास मंत्री सुमेर यादव है। 255 00:18:16,042 --> 00:18:17,583 ‪कुछ देर इंतज़ार कर लीजिए। 256 00:18:17,708 --> 00:18:20,333 ‪इंतज़ार करने में बेइज़्ज़ती फील होती है इनको। 257 00:18:21,792 --> 00:18:23,042 ‪बाबू साब है। 258 00:18:23,708 --> 00:18:26,625 ‪सब काम पहले ही पहले करने की आदत है। 259 00:18:27,792 --> 00:18:30,708 ‪थोड़ा वक़्त के साथ ताल-मेल ‪बिठाइए, लाजो बाबू। 260 00:18:31,542 --> 00:18:34,958 ‪ये, भर्ता, थोड़ा पैजामा में रह। 261 00:18:36,167 --> 00:18:39,792 ‪साले यहीं उठाके पटकेंगे। दोनों चूतड़ पर ‪मारेंगे एक-एक गोली। तीन छेद होंगे। 262 00:18:39,875 --> 00:18:42,708 ‪तीन जगह से हगेगा कुत्ता। 263 00:18:43,167 --> 00:18:44,500 ‪चिड़िया मार बंदूक चलाई है कभी? 264 00:18:47,958 --> 00:18:49,125 ‪चिड़िया मारी है? 265 00:18:49,208 --> 00:18:51,583 ‪-मार के बताइए-- ‪-क्या कर रहे हों आप लोग? 266 00:18:53,875 --> 00:18:57,250 ‪पुराना एसपी ऑफिस ज़रूर है, ‪पर एसपी साब नए हैं। 267 00:18:57,792 --> 00:18:59,667 ‪सुना है ना उनके बारे में? 268 00:18:59,750 --> 00:19:02,667 ‪दोनों को जेल में बंद कर देंगे, फिर वहाँ ‪करते रहिएगा मलयुद्ध। 269 00:19:08,792 --> 00:19:10,792 ‪चल भर्ता, चल। 270 00:19:20,500 --> 00:19:22,833 ‪माननीय लाजो सिंह जी,जाइए। 271 00:19:22,917 --> 00:19:24,125 ‪चलो चंदन। 272 00:19:36,917 --> 00:19:39,625 ‪हम लाजो सिंह, यहाँ के लोकसभा सदस्य। 273 00:19:40,208 --> 00:19:41,625 ‪नमस्कार। बैठिए। 274 00:19:53,625 --> 00:19:55,083 ‪नालंदा में आपका स्वागत है। 275 00:19:55,375 --> 00:19:58,792 ‪उम्मीद है आप इस जिले को ‪भयमुक्त और अपराध मुक्त बनाएँगे। 276 00:20:00,625 --> 00:20:04,583 ‪आप तो, जहाँ-जहाँ गए अमित जी, ‪सब शहर एकदम सुधर गए। 277 00:20:06,000 --> 00:20:09,708 ‪आपकी कीर्ति और ख्याति तो ‪बिहार में चारों ओर फैली हुई है। 278 00:20:10,125 --> 00:20:12,333 ‪ये दशहेरी आम हमारे ही लगाए हुए पेड़ के हैं। 279 00:20:12,583 --> 00:20:14,375 ‪आप मना कीजिएगा तब भी नहीं मानेंगे। 280 00:20:15,625 --> 00:20:17,000 ‪रखना पड़ेगा आपको। 281 00:20:17,917 --> 00:20:19,500 ‪अब सब ऐसे ही जबर्दस्ती करते रहेंगे-- 282 00:20:19,583 --> 00:20:22,875 ‪अरे! ये तो यहाँ के लोगों का ‪प्यार है आपके प्रति अमित जी। 283 00:20:23,250 --> 00:20:25,750 ‪नालंदा जिले को बहुत उम्मीद है आपसे। 284 00:20:25,833 --> 00:20:28,875 ‪अभी हम संसद सत्र के लिए दिल्ली जा रहे हैं, 285 00:20:28,958 --> 00:20:31,042 ‪नहीं तो, हम आपका थोड़ा और वक़्त लेते। 286 00:20:32,167 --> 00:20:36,500 ‪अब दिल्ली से लौट कर आते हैं, तब इत्मीनान ‪से आपके साथ बैठ कर चाय पिएँगे। 287 00:20:36,917 --> 00:20:38,125 ‪जी, ज़रूर। 288 00:20:38,208 --> 00:20:39,458 ‪-प्रणाम। ‪-प्रणाम। 289 00:20:41,792 --> 00:20:43,000 {\an8}‪21 अगस्त 2002 290 00:20:43,125 --> 00:20:46,375 {\an8}‪♪ जिसके लिए मरता था...♪ 291 00:20:46,542 --> 00:20:50,583 ‪♪ जीता था जिसके लिए...♪ 292 00:20:50,667 --> 00:20:54,917 ‪♪ जिसके लिए मरता था ♪ 293 00:20:55,083 --> 00:20:58,583 ‪♪ एक ऐसी लड़की थी ♪ 294 00:20:58,667 --> 00:21:02,958 ‪♪ जिसे मैं प्यार करता था...♪ 295 00:21:03,042 --> 00:21:06,708 ‪हे, टोला सिंह, जब देखो ‪तू दर्द भरा गीत सुनाता है। 296 00:21:06,792 --> 00:21:08,417 ‪बड़ा दर्दीला दीवाना है तू। 297 00:21:08,500 --> 00:21:12,375 ‪अच्छा एक बात बता, वो पिक्चर में, पार्टी ‪में अजय देवगन जो गाना गया था 298 00:21:12,458 --> 00:21:13,833 ‪वो गाना कौन सा था? 299 00:21:13,917 --> 00:21:15,917 ‪-ये चंदन, रेडियो बंद कर। ‪-रेडियो बंद कर। 300 00:21:16,000 --> 00:21:21,083 ‪♪ मौका मिलेगा तो हम बता देंगे ♪ 301 00:21:21,167 --> 00:21:23,208 ‪♪ तुम्हें कितना प्यार करते हैं सनम ♪ 302 00:21:23,292 --> 00:21:29,375 ‪अच्छा, सुन-सुन जो वो बीच में गाना रोक के ‪शायरी बोलता है कि-- 303 00:21:29,958 --> 00:21:32,000 ‪-हमें तो अपनों ने लूटा-- ‪-हमें तो अपनों ने लूटा 304 00:21:32,083 --> 00:21:34,625 ‪हमें तो अपनों ने लूटा, परायों में ‪कहाँ दम था। 305 00:21:34,708 --> 00:21:38,542 ‪परायों नहीं बे। गधे। ‪ये चंदन क्या था रे वो? 306 00:21:38,625 --> 00:21:41,250 ‪-भईया, हम क्या जाने-- ‪-तू भी बड़ा वाला है। 307 00:22:02,000 --> 00:22:03,917 ‪ये, पकड़ उनको। 308 00:22:28,125 --> 00:22:30,125 ‪बहुत हुआ कृष्ण का कूटनीति। 309 00:22:31,917 --> 00:22:33,750 ‪अब रौद्र रूप धारण करना होगा। 310 00:22:37,417 --> 00:22:40,458 ‪ये, चंदनवा, हमारे साथ चलेगा? 311 00:22:40,583 --> 00:22:41,667 ‪ज़रूर आऊँगा, बाबू साब। 312 00:22:42,208 --> 00:22:43,458 ‪कुछ भी हो सकता है। 313 00:22:44,250 --> 00:22:46,958 ‪हमारे पास आदमी लोगों की कमी नहीं है। ‪इसलिए सोच कर बोलना। 314 00:22:47,875 --> 00:22:49,375 ‪सोचना क्या है? 315 00:22:49,458 --> 00:22:52,125 ‪जब ओखल में सिर डाल ‪दिया है तो, मूसल से डर क्या! 316 00:22:52,500 --> 00:22:54,500 ‪ठीक है। ये सुनो रे सब। 317 00:22:54,958 --> 00:22:57,417 ‪शनिवार से पहले अपना छोटा-मोटा ‪काम निपटा लो। 318 00:22:57,750 --> 00:23:00,125 ‪इस कांड के बाद अंडरग्राउंड होना पड़ेगा। 319 00:23:00,208 --> 00:23:01,250 ‪जी, भईया। 320 00:23:01,417 --> 00:23:02,417 {\an8}‪28 अगस्त 2002 321 00:23:02,542 --> 00:23:05,333 {\an8}‪[एक आदमी] हम आह भी करते ‪हैं तो, हो जाते हैं बदनाम। 322 00:23:05,750 --> 00:23:09,667 ‪हम आह भी करते हैं, तो हो जाते हैं बदनाम। 323 00:23:09,750 --> 00:23:13,167 ‪वो कत्ल भी करते हैं तो, चर्चा नहीं होता। 324 00:23:13,708 --> 00:23:19,917 ‪दोस्तो कत्ल का सामान ले कर आ ‪रही हैं, पायल और पूजा। 325 00:23:27,250 --> 00:23:28,375 ‪भईया जी। 326 00:23:32,042 --> 00:23:36,125 ‪लो घूंट मार लो। मर्डर करने ‪से पहले लगता है। 327 00:23:36,667 --> 00:23:38,500 ‪ना, हम मारके पिएँगे बाबू साब। 328 00:23:39,625 --> 00:23:42,375 ‪अरे! इसके बिना आदमी नहीं मारा जाता है। 329 00:23:42,458 --> 00:23:45,000 ‪आदमी मारना बहुत जिगर का काम है। 330 00:23:45,292 --> 00:23:49,417 ‪हमको ज़रूरत नहीं है, भईया। ‪हमसे ऐसे ही हो जाएगा। 331 00:24:47,375 --> 00:24:49,625 ‪भईया, रुकिए। हथियार हैं उनके पास। 332 00:25:43,833 --> 00:25:47,833 ‪[न्यूज़] अभी मैं, नालंदा जिले ‪के बाबूपुर गाँव में हूँ। 333 00:25:47,917 --> 00:25:53,958 ‪यहाँ कल रात एक बारात में गोली मारकर पाँच ‪लोगों की निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी गई। 334 00:25:54,042 --> 00:25:56,333 ‪पाँचों मृतक यादव जाति के थे। 335 00:25:56,417 --> 00:26:00,000 ‪और बिहार लोक पार्टी के कार्यकर्ता थे। 336 00:26:00,125 --> 00:26:03,542 ‪अभी पाँच दिन पहले नालंदा के बड़े ‪ज्वेलरी व्यापारी 337 00:26:03,625 --> 00:26:07,208 ‪आशीर्वाद अग्रवाल की उनकी ही दुकान में ‪हत्या कर दी गई। 338 00:26:07,292 --> 00:26:11,000 ‪और आज ये वारदात पुलिस की ‪नाकामयाबी बयां कर रही है। 339 00:26:11,083 --> 00:26:13,042 ‪एक नंबर के निकम्मे हैं आप सब लोग। 340 00:26:14,083 --> 00:26:17,042 ‪जब आप लोगों को मालूम था ‪अभ्युदय सिंह पर अटैक हुआ है, 341 00:26:17,125 --> 00:26:19,333 ‪तो उसकी मूवमेंट पर नज़र रखना चाहिए था ना। 342 00:26:19,417 --> 00:26:22,417 ‪सर अंदाजा नहीं था कि वह यादवराज में ‪इतना बड़ा कांड करेगा। 343 00:26:22,500 --> 00:26:23,917 ‪[अंग्रेज़ी में] चुप करो। 344 00:26:24,292 --> 00:26:26,458 ‪कोई भी जाति की सरकार नहीं होती है। 345 00:26:26,542 --> 00:26:28,125 ‪सरकार सिर्फ पार्टी की होती है। 346 00:26:29,542 --> 00:26:32,125 ‪सस्पेंड होने वाला काम ‪किया है आप सब लोगों ने। 347 00:26:32,208 --> 00:26:36,542 ‪अब जाइए, अभ्युदय सिंह और उसके आदमियों के ‪जितने ठिकाने हैं सब पर रेड मारिए 348 00:26:36,625 --> 00:26:37,750 ‪और सबको उठाइए। 349 00:26:37,833 --> 00:26:40,125 ‪हमें 24 घंटे के अंदर अभ्युदय सिंह चाहिए। 350 00:26:40,208 --> 00:26:41,833 ‪-जाइए। ‪-जी, सर। 351 00:26:42,625 --> 00:26:49,292 ‪♪ जिये तो जिये कैसे? ♪ 352 00:26:50,083 --> 00:26:53,333 ‪♪ बिन आपके ♪ 353 00:26:54,292 --> 00:27:00,125 ‪♪ जिये तो जिये कैसे? ♪ 354 00:27:03,000 --> 00:27:05,875 ‪♪ बिन आपके ♪ 355 00:27:06,542 --> 00:27:11,500 ‪♪ लगता नहीं दिल कहीं ♪ 356 00:27:12,458 --> 00:27:15,083 ‪♪ बिन आपके ♪ 357 00:27:15,167 --> 00:27:16,208 ‪ए, टोला। 358 00:27:17,667 --> 00:27:20,833 ‪-जूलिजा तुम्हारा ट्रू लव थी ना? ‪-जी,भईया। 359 00:27:22,625 --> 00:27:24,292 ‪उसके ब्याह को कितना टाइम हो गया रे? 360 00:27:25,042 --> 00:27:27,708 ‪सात साल, पाँच महीने, 27 दिन। 361 00:27:28,250 --> 00:27:29,958 ‪वाह, रे मेरे सच्चे आशिक। 362 00:27:31,250 --> 00:27:37,333 ‪पता है उसको लड़का पैदा हुआ, ‪उसका नाम उसने टोला सिंह रखा। 363 00:27:40,667 --> 00:27:42,000 ‪क्यों हँस रहा है रे? 364 00:27:42,625 --> 00:27:44,583 ‪ये मारेंगे। 365 00:27:44,917 --> 00:27:46,250 ‪उसकी मोहब्बत है रे। 366 00:27:46,542 --> 00:27:49,042 ‪क्या हुआ रे? 367 00:27:49,667 --> 00:27:51,250 ‪क्यों हँस रहा है रे? 368 00:27:52,208 --> 00:27:53,333 ‪अरे! 369 00:27:54,167 --> 00:27:56,917 ‪हे, चंदन, थोड़ा सा मुर्गा लाना। 370 00:27:57,292 --> 00:27:59,042 ‪और थोड़ा पानी भी लेते आना। 371 00:27:59,125 --> 00:28:00,250 ‪हे, चंदन। 372 00:28:01,208 --> 00:28:02,458 ‪बैठ वापस। 373 00:28:07,167 --> 00:28:08,375 ‪ये क्या है वकील? 374 00:28:09,500 --> 00:28:13,792 ‪तेरा नाम वकील क्या पड़ गया तू तो, सच में ‪अपने आप को वकील समझने लगा। 375 00:28:14,958 --> 00:28:17,292 ‪-क्यों, भईया? ‪-चंदन तेरा नौकर है क्या? 376 00:28:20,958 --> 00:28:22,792 ‪-है? ‪-ना, भईया। 377 00:28:23,333 --> 00:28:24,750 ‪छोटा भाई है। 378 00:28:26,958 --> 00:28:28,125 ‪सुनो रे, सब। 379 00:28:28,792 --> 00:28:31,792 ‪चंदन छोटा भाई है और छोटे ‪भाई से कैसे पेश आना है, 380 00:28:31,875 --> 00:28:33,292 ‪मालूम है ना तुम लोगों को? 381 00:28:34,417 --> 00:28:35,917 ‪-क्या? ‪-हाँ, भईया। 382 00:28:38,458 --> 00:28:40,667 ‪देख, छोटे भाई की प्लेट ‪में चिकन खत्म हो गया। 383 00:28:40,750 --> 00:28:45,167 ‪अब तू जाएगा और छोटे भाई ‪की प्लेट में चिकन लाएगा। 384 00:28:55,250 --> 00:28:56,417 ‪ए सुन... 385 00:28:57,833 --> 00:28:59,583 ‪बढ़िया वाला लेग पीस चाहिए। 386 00:29:01,792 --> 00:29:02,875 ‪जी, भईया। 387 00:29:04,542 --> 00:29:05,750 ‪[मोबाइल की घंटी बजती है] 388 00:29:09,542 --> 00:29:10,833 ‪जी, भईया। 389 00:29:10,917 --> 00:29:13,167 ‪तुम खाली भईया कहते हो या ‪भईया मानते भी हो? 390 00:29:13,250 --> 00:29:15,250 ‪-क्या हुआ? ‪-क्या हुआ? 391 00:29:15,333 --> 00:29:18,417 ‪इतना बड़ा कांड कर दिया ‪और पूछते हो क्या हुआ? 392 00:29:18,500 --> 00:29:20,875 ‪भईया, वो सुमेर यादव का हम कमर तोड़ दिए हैं। 393 00:29:21,375 --> 00:29:22,750 ‪और वो भर्ता मर गया है। 394 00:29:24,625 --> 00:29:28,583 ‪हमको लगा कि आप हमको शाबाशी देंगे ‪तो, आप उसके मौत के शोक में चले गए। 395 00:29:28,667 --> 00:29:30,833 ‪अभ्युदय, हर चीज़ का एक टाइम होता है। 396 00:29:31,208 --> 00:29:32,417 ‪टाइम नहीं था। 397 00:29:32,500 --> 00:29:36,208 ‪अगर हम उसको नहीं मारते ‪तो, वो हमको मार देता, भईया। 398 00:29:36,875 --> 00:29:38,958 ‪कुछ दिन के लिए अंडरग्राउंड हो जाओ। 399 00:29:39,042 --> 00:29:40,708 ‪एकदम जीरो एक्टिविटी। 400 00:29:41,167 --> 00:29:42,708 ‪हम लॉयर साब से बात कर रहे हैं। 401 00:29:43,333 --> 00:29:48,250 ‪शायद, तुमको बैक डेट में किसी अस्पताल में ‪भर्ती होकर किसी चीज़ का ऑपरेशन करवाना पड़े। 402 00:29:49,375 --> 00:29:50,583 ‪चलो, हम रखते हैं। 403 00:29:51,417 --> 00:29:52,542 ‪ठीक। 404 00:29:55,250 --> 00:29:57,542 ‪परेशान करके रख दिया इस अभ्युदय सिंह ने। 405 00:29:58,458 --> 00:30:01,083 ‪एक बार मिल गया ना, ठोक दूँगा। 406 00:30:01,667 --> 00:30:03,125 ‪ऐसा सोचना भी मत। 407 00:30:04,750 --> 00:30:07,667 ‪एक तो, पहले तुम उसे इतनी ‪आसानी से पकड़ नहीं पाओगे। 408 00:30:08,000 --> 00:30:11,375 ‪और दूसरा वो बाकी के ‪हार्ड कोर क्रिमिनल्स की तरह नहीं है। 409 00:30:12,042 --> 00:30:14,083 ‪मेंबर ऑफ पार्लियामेंट है उसका भाई। 410 00:30:15,167 --> 00:30:16,713 ‪[अंग्रेज़ी में] अपने दिमाग का ‪इस्तेमाल करो, अमित 411 00:30:16,813 --> 00:30:18,667 ‪जो तुमने आजकल बिल्कुल ‪यूज करना बंद कर लिया है। 412 00:30:18,750 --> 00:30:20,292 ‪यार कर तो रहा हूँ। 413 00:30:20,375 --> 00:30:21,625 ‪पर क्या करूँ? 414 00:30:21,750 --> 00:30:24,333 ‪कहीं रेड मारने जाता हूँ ‪तो वहाँ से पहले ही निकल जाता है। 415 00:30:26,167 --> 00:30:28,917 ‪पता नहीं, उसको हमारी रेड ‪की इन्फॉर्मेशन मिल कहाँ से रही है। 416 00:30:30,458 --> 00:30:31,792 ‪उस पर ये प्रेशर अलग। 417 00:30:32,833 --> 00:30:33,792 ‪[मोबाइल की घंटी बजती है] 418 00:30:34,667 --> 00:30:35,625 ‪ये लो। 419 00:30:35,875 --> 00:30:37,500 ‪-कौन है? ‪-प्रेशर। 420 00:30:40,958 --> 00:30:42,000 ‪जय हिन्द सर। 421 00:30:42,083 --> 00:30:46,500 ‪[अंग्रेज़ी में] मैंने सुना है कि कुछ ‪अंदरूनी कारणों के चलते, 422 00:30:46,583 --> 00:30:48,792 ‪तुम सिंह लोगों को गिरफ्तार ‪नहीं कर रहे हो? 423 00:30:49,567 --> 00:30:51,125 ‪[अंग्रेज़ी में] किस प्रकार के अंदरूनी कारण? 424 00:30:52,000 --> 00:30:54,875 ‪[अंग्रेज़ी में] मुझे कैसे पता होगा अमित? ‪तुम्हें पता होना चाहिए। 425 00:30:55,622 --> 00:30:58,167 ‪[अंग्रेज़ी में] मैं बस यही चाहता हूँ तुम ‪जितनी जल्दी हो सके उन्हें अरेस्ट करो। 426 00:30:59,189 --> 00:31:00,667 ‪[अंग्रेज़ी में] सर, मैं पूरी कोशिश ‪कर रहा हूँ। 427 00:31:00,750 --> 00:31:02,583 ‪[अंग्रेज़ी में] वे जल्दी ही ‪सलाखों के पीछे होंगे। 428 00:31:03,167 --> 00:31:04,083 ‪सर। 429 00:31:06,958 --> 00:31:09,500 ‪तनु, मुझे ऑफिस जाना होगा। लेट हो रहा है। 430 00:31:09,583 --> 00:31:11,542 ‪एडीजी सर का गुस्सा खाने पर मत उतारो। 431 00:31:12,417 --> 00:31:14,542 ‪[अंग्रेज़ी में] प्रेशर को मैच्योरिटी ‪के साथ हैंडल करो। 432 00:31:15,125 --> 00:31:17,167 ‪चुपचाप बेठो और नाश्ता खत्म करो। 433 00:31:24,625 --> 00:31:28,625 ‪यार, थोड़ा तो धीरे डांटा ‪करो। कोई सुन लेगा। 434 00:31:38,208 --> 00:31:39,500 ‪[मोबाइल की घंटी बजती है] 435 00:31:41,125 --> 00:31:42,083 ‪हैलो। 436 00:31:42,167 --> 00:31:44,417 ‪[एक आदमी] मिस्टर लोढ़ा, ‪सीएम सर बात करेंगे। 437 00:31:44,500 --> 00:31:46,375 ‪गाड़ी रोक। 438 00:31:46,792 --> 00:31:48,042 ‪एसपी लोढ़ा। 439 00:31:48,125 --> 00:31:49,917 ‪आप लोग रुकिए। हम बात करते हैं। 440 00:31:50,792 --> 00:31:52,792 ‪-कप्तान साहेब। ‪-जय हिन्द, सर। 441 00:31:53,000 --> 00:31:54,875 ‪आपके जिले में पाँच यादव मरे हैं। 442 00:31:56,167 --> 00:31:57,417 ‪पाँच इंसान मरे हैं, सर। 443 00:31:57,708 --> 00:32:01,667 ‪नहीं, पाँच यादव मरे हैं। याद कर लीजिए। 444 00:32:01,875 --> 00:32:03,667 ‪ये बिहार है। समझे ना? 445 00:32:03,750 --> 00:32:07,125 ‪कौन, कहाँ, क्या है? ये जितना जल्दी समझ ‪लेंगे, उतना अच्छा होगा आपके लिए। 446 00:32:07,208 --> 00:32:09,083 ‪नहीं, तो फेरा में पड़ जाइएगा। 447 00:32:10,125 --> 00:32:12,458 ‪लाजो सिंह का नाम क्यों नहीं ‪है एफआईआर में? 448 00:32:13,333 --> 00:32:16,208 ‪सर, वो दिल्ली में पार्लियामेंट के समर सेशन ‪को अटेंड कर रहे थे। 449 00:32:16,292 --> 00:32:17,875 ‪घटना के दिन जीरो हार्स में टीवी पर 450 00:32:17,958 --> 00:32:19,333 ‪सवाल पूछ रहे थे। 451 00:32:19,417 --> 00:32:21,625 ‪अगर उनका नाम डाल देंगे ‪तो पूरी एफआईआर गलत हो जाएगी सर। 452 00:32:21,708 --> 00:32:23,583 ‪अब हम ज़्यादा अगर-मगर नहीं सुनना चाहते। 453 00:32:23,667 --> 00:32:26,208 ‪पकड़िए सबको जो इन्वॉल्व हैं ‪और रिपोर्ट करिए। 454 00:32:34,792 --> 00:32:35,750 ‪जय हिन्द सर। 455 00:32:35,833 --> 00:32:38,125 ‪-कहिए, सुखदेव। ‪-सर, आपको एक बात बतानी थी। 456 00:32:38,417 --> 00:32:39,333 ‪बोलिए। 457 00:32:40,167 --> 00:32:42,875 ‪-सर, आप राजस्थान से हैं? ‪-हाँ, हैं। 458 00:32:43,375 --> 00:32:47,542 ‪सर, वैसे तो हम बिहारी हैं, लेकिन हमारा ‪ओरिजन भी राजस्थान से ही है सर। 459 00:32:48,208 --> 00:32:49,125 ‪ओके। 460 00:32:49,500 --> 00:32:51,042 ‪हम भी राजपूत हैं, सर। 461 00:32:52,208 --> 00:32:55,000 ‪अच्छा और कौन राजपूत है इधर? 462 00:32:55,125 --> 00:32:57,292 ‪-सर, यहाँ... ‪-[मोबाइल की घंटी बजती है] 463 00:32:58,417 --> 00:32:59,708 ‪-सर। ‪-अमित... 464 00:33:00,750 --> 00:33:04,750 ‪हम उजियार बाबू से लड़ के तुमको ‪नालंदा जैसा पहला जिला दिलाए, 465 00:33:05,375 --> 00:33:06,833 ‪और तुम हमको ही नहीं बताए। 466 00:33:07,917 --> 00:33:08,833 ‪क्या, सर? 467 00:33:08,917 --> 00:33:10,208 ‪यही कि तुम राजपूत हो। 468 00:33:14,083 --> 00:33:16,708 ‪हम इतना तो जानते थे कि तुम ‪राजस्थान से हो, लेकिन-- 469 00:33:16,792 --> 00:33:19,125 ‪सर, किसने कहा आपको कि हम राजपूत हैं? 470 00:33:19,208 --> 00:33:21,625 ‪अरे पूरे डिपार्टमेंट में हल्ला है भाई। 471 00:33:22,250 --> 00:33:26,250 ‪कि अगर तुम राजपूत नहीं होते तो, अभी तक ‪अभ्युदय को अरेस्ट नहीं कर लिए होते। 472 00:33:26,333 --> 00:33:28,333 ‪सर, एक तो हम राजपूत हैं नहीं। 473 00:33:28,417 --> 00:33:30,625 ‪और दूसरा हम, हमारी तरफ से पूरी ‪कोशिश कर रहे हैं। 474 00:33:31,250 --> 00:33:33,083 ‪हम जल्द ही अभ्युदय सिंह को ‪अरेस्ट कर लेंगे। 475 00:33:33,583 --> 00:33:37,042 ‪अच्छा, तुम सच में राजपूत नहीं हो? 476 00:33:38,333 --> 00:33:40,333 ‪तो सबसे पहले तुम एक काम करो, 477 00:33:40,417 --> 00:33:43,208 ‪तुम दो,चार, छह राजपूत पकड़ ‪के जेल के अंदर करो। 478 00:33:44,292 --> 00:33:47,333 ‪और अपना जाति का स्टेटस क्लियर करो। 479 00:33:48,083 --> 00:33:51,875 ‪नहीं तो, डिपार्टमेंट में ये सब फालतू ‪की बातें चलती रहेंगी। 480 00:33:52,000 --> 00:33:55,542 ‪और हम भी अपनी तरफ से कोशिश करेंगे ‪कन्फ़्यूजन दूर करने की। 481 00:33:55,875 --> 00:33:57,208 ‪समझे? 482 00:33:57,292 --> 00:34:00,250 ‪और चिंता मत करना। रखते हैं। 483 00:34:03,917 --> 00:34:05,000 ‪निकलो यहाँ से। 484 00:34:09,583 --> 00:34:11,208 ‪[फ़ोन की घंटी बजती है] 485 00:34:16,292 --> 00:34:18,958 ‪-अमित, अमित। ‪-हम्म। 486 00:34:19,375 --> 00:34:20,750 ‪फ़ोन बज रहा है। 487 00:34:22,875 --> 00:34:23,917 ‪मैं देखता हूँ। 488 00:34:30,375 --> 00:34:31,500 ‪हैलो? 489 00:34:44,708 --> 00:34:47,083 ‪हर-हर महादेव, आ रहे हैं। 490 00:34:47,500 --> 00:34:48,792 ‪तुम लोग सचेत रहना। 491 00:35:00,708 --> 00:35:02,333 ‪जीवन हॉस्पिटल रिसेप्शन 492 00:35:10,458 --> 00:35:14,917 ‪डॉ. हिरेन्द्र शर्मा, एमबीबीएस, डीजीओ ‪डॉ. नमिता अग्रवाल, एमबीबीएस, डीजीओ 493 00:35:47,667 --> 00:35:48,750 ‪[बंदूक लोड करने की आवाज़] 494 00:35:51,625 --> 00:35:53,083 ‪[अमित] आइए, अभ्युदय सिंह। 495 00:35:53,417 --> 00:35:55,708 ‪हम सब डॉक्टर लोग आपका ही ‪इंतज़ार कर रहे थे। 496 00:35:57,667 --> 00:35:59,875 ‪गलत है, चीटिंग है ये। 497 00:36:01,083 --> 00:36:03,208 ‪सर, हम सिर्फ ड्राइवरी करते हैं। 498 00:36:03,625 --> 00:36:05,125 ‪हमको छोड़ दीजिए, सर। 499 00:36:05,208 --> 00:36:08,000 ‪क्या आप भारत यादव के मर्डर में शामिल है? 500 00:36:08,083 --> 00:36:10,125 ‪हम मासूम हैं। हमको फँसाया जा रहा है। 501 00:36:10,417 --> 00:36:12,333 ‪राजनीति हो रही है हमारे साथ। 502 00:36:48,625 --> 00:36:49,917 ‪शुक्रिया, नंदलाल जी। 503 00:36:51,625 --> 00:36:54,500 ‪आपका उस अस्पताल का कर्मचारी होना ‪हमारे बहुत काम आया। 504 00:36:57,375 --> 00:36:59,583 ‪ये आपको पुलिस के वेलफेयर ‪फंड से दे रहे हैं। 505 00:37:01,583 --> 00:37:03,708 ‪अपने बेटे से कहिए कि अच्छी तरह से पढ़े। 506 00:37:05,125 --> 00:37:08,833 ‪इस देश को किसान और इंजीनियर ‪दोनों की ज़रूरत है। 507 00:37:24,500 --> 00:37:26,333 ‪हम तो दोनों तरफ से गए ना। 508 00:37:27,250 --> 00:37:32,417 ‪एक और सुमेर यादव को भाई के मरने की सारी ‪सहानुभूति मिल जाएगी। 509 00:37:34,083 --> 00:37:36,375 ‪दूसरा तुम रहोगे जेल के अंदर। 510 00:37:36,833 --> 00:37:42,833 ‪जैसे भी हो, चुनाव के पहले तुम्हारा जेल से ‪बाहर निकलना बहुत ज़रूरी है। 511 00:37:43,250 --> 00:37:45,958 ‪बस हम और कुछ नहीं जानते। 512 00:37:46,583 --> 00:37:47,917 ‪बहुत मुश्किल है लाजो बाबू। 513 00:37:49,000 --> 00:37:50,875 ‪बहुत चालाकी से केस बनाया है। 514 00:37:51,583 --> 00:37:55,167 ‪हमने सुना है कि पुलिस क्रिमिनल कंट्रोल ‪एक्ट भी लगाने वाली है। 515 00:37:56,083 --> 00:37:59,292 ‪अगर पीसीसीए लगा दिया तो, छह महीने ‪तो ऐसे ही गए समझिए। 516 00:37:59,417 --> 00:38:01,458 ‪अरे, कोई तो उपाय होगा ना। 517 00:38:02,375 --> 00:38:03,667 ‪एक तरीका है। 518 00:38:04,542 --> 00:38:07,708 ‪अगर कोई पाँचों मर्डर का इल्जाम ‪अपने ऊपर ले ले तो। 519 00:38:08,292 --> 00:38:10,125 ‪और अगर ये काम बैकवर्ड कास्ट का आदमी करे, 520 00:38:10,208 --> 00:38:11,542 ‪तो और अच्छा होगा। 521 00:38:11,625 --> 00:38:14,708 ‪पुलिस की थ्योरी भी गलत साबित होगी ‪और प्रैक्टिकल भी। 522 00:38:46,500 --> 00:38:47,583 ‪[लाजो] डरो मत। 523 00:38:47,917 --> 00:38:49,875 ‪अभ्युदय के बाद तुम्हें ही छुड़वाएँगे। 524 00:38:51,458 --> 00:38:53,208 ‪चुनाव के बाद सब कुछ बदल जाएगा। 525 00:38:55,583 --> 00:38:56,458 ‪क्या? 526 00:38:59,125 --> 00:39:00,333 ‪क्या सोच रहे हो? 527 00:39:02,375 --> 00:39:06,500 ‪चंदन, भूल गए एक ही थाली ‪में खिलाए हैं तुमको। 528 00:39:07,417 --> 00:39:09,042 ‪और सोच रहे हो तुम? 529 00:39:13,000 --> 00:39:14,917 ‪ले लेंगे, भईया। 530 00:39:15,000 --> 00:39:16,500 ‪जियो शेर। 531 00:39:18,542 --> 00:39:21,083 ‪वकील साहब पेपर बनवाइए। 532 00:39:21,333 --> 00:39:25,000 ‪ठीक है। आज तो शनिवार है, सोमवार ‪को आते हैं एफिडेविट कराने। 533 00:39:26,292 --> 00:39:27,333 ‪ठीक। 534 00:39:54,583 --> 00:39:55,625 ‪चंदन महतो। 535 00:39:56,500 --> 00:39:59,583 ‪चंदन भईया से मिलने का पैसा नहीं ‪लगता है। रख लीजिए। 536 00:40:00,417 --> 00:40:01,792 ‪चंदन भईया को बुलाओ। 537 00:40:07,917 --> 00:40:10,583 ‪क्या हुआ? गंभीर लग रहे हो तुम। 538 00:40:11,167 --> 00:40:12,208 ‪सब ठीक है ना अंदर? 539 00:40:16,917 --> 00:40:20,750 ‪कह रहे हैं कि पाँचों मर्डर ‪हम स्वीकार लें। 540 00:40:23,667 --> 00:40:28,542 ‪अभ्युदय सिंह छूट जाएँगे। हमारा भी ‪थोड़ा नाम हो जाएगा। 541 00:40:30,917 --> 00:40:32,375 ‪उसके बाद हमको छुड़ा लेंगे। 542 00:40:36,167 --> 00:40:38,250 ‪लगता है तुमको, करेंगे ऐसा? 543 00:40:48,333 --> 00:40:51,042 ‪हमको च्यवनप्राश साहू से मिलना है। ‪वाइफ़ हैं उनकी। 544 00:40:51,250 --> 00:40:54,333 ‪पता है। रोज़ आपको एक ही बात समझाना पड़ेगा? 545 00:40:54,458 --> 00:40:58,000 ‪20 रुपए नज़राना लगता है मिलने का ‪और टिफिन का 80 रुपए। 546 00:40:58,125 --> 00:40:59,458 ‪उससे कम नहीं होगा। 547 00:40:59,542 --> 00:41:01,750 ‪बेकार में चिक-चिक करके कोई फायदा नहीं है। 548 00:41:02,083 --> 00:41:04,458 ‪रोज़-रोज़ कहाँ से लाए नज़राना? 549 00:41:04,542 --> 00:41:05,833 ‪हमारा आदमी जेल में है। 550 00:41:05,917 --> 00:41:08,167 ‪हम क्या बाहर पैसा छापने की मशीन लगाए हैं? 551 00:41:08,250 --> 00:41:10,167 ‪धर्मशाला नहीं है। जेल है। 552 00:41:10,250 --> 00:41:11,750 ‪सात दिन बाद आना। 553 00:41:11,833 --> 00:41:13,875 ‪हफ्ता में एक ही दिन का नियम है। 554 00:41:13,958 --> 00:41:16,500 ‪अपने पति से मिल लेगी तो कुछ ‪बिगड़ जाएगा क्या तुम्हारा? 555 00:41:18,000 --> 00:41:20,542 ‪अब से जब आए मिलाओ उसे हमारे कोटे पर। 556 00:41:20,625 --> 00:41:22,708 ‪जी, भाई। च्यवनप्राश साहू को बुलाओ। 557 00:41:25,542 --> 00:41:27,208 ‪च्यवनप्राश साहू। 558 00:41:34,208 --> 00:41:35,250 ‪तुमको क्या लग रहा है? 559 00:41:36,500 --> 00:41:39,083 ‪अब छुड़ाएँगे या नहीं छुड़ाएँगे ‪ये हम नहीं जानते। 560 00:41:41,500 --> 00:41:43,500 ‪हमारा तो दिमाग ही काम करना ‪बंद कर दिया है। 561 00:41:46,000 --> 00:41:47,375 ‪समझ में नहीं आता। 562 00:41:50,083 --> 00:41:51,375 ‪अब कहे हैं तो... 563 00:41:52,917 --> 00:41:54,292 ‪करना तो पड़ेगा। 564 00:41:58,292 --> 00:41:59,375 ‪चलते हैं अब। 565 00:42:01,875 --> 00:42:03,042 ‪ध्यान रखना। 566 00:42:10,708 --> 00:42:11,958 ‪नमस्कार, चंदन भईया। 567 00:42:19,750 --> 00:42:22,250 ‪-कैसे हैं? ‪-ठीक ही हैं। 568 00:42:23,958 --> 00:42:27,167 ‪तुम ऐसे टिप-टॉप बनकर हमसे जेल ‪में मिलने आओगी तो, 569 00:42:27,250 --> 00:42:29,167 ‪हम कैसे रहेंगे यहाँ? 570 00:42:30,000 --> 00:42:31,042 ‪हाथ देना। 571 00:42:31,125 --> 00:42:32,625 ‪इसलिए तो ऐसे आते हैं। 572 00:42:46,000 --> 00:42:46,917 ‪नमस्कार, चंदन भईया। 573 00:42:48,750 --> 00:42:50,625 ‪हमारा नाम च्यवनप्राश साहू है। 574 00:42:51,333 --> 00:42:54,542 ‪गेट पर आपने हमारी ही वाइफ़ की मदद की थी। 575 00:42:55,917 --> 00:42:57,833 ‪खाना? घर का है। 576 00:43:05,500 --> 00:43:07,833 ‪सबका पहला सवाल हमारे ‪नाम को ही लेकर रहता है। 577 00:43:09,042 --> 00:43:12,375 ‪क्या है कि बचपन में जब ‪छोटे थे तो, बहुत कमजोर थे। 578 00:43:13,208 --> 00:43:14,417 ‪बड़े ही नहीं हो रहे थे। 579 00:43:15,000 --> 00:43:18,042 ‪हर कोई कहता था। च्यवनप्राश खाया करो, ‪च्यवनप्राश खाया करो। 580 00:43:18,250 --> 00:43:21,375 ‪तब से नाम ही पड़ गया च्यवनप्राश साहू। 581 00:43:22,625 --> 00:43:24,000 ‪चटनी लीजिए भईया। 582 00:43:25,333 --> 00:43:29,292 ‪भईया, सुना है पाँचों यादव को ‪आपने ही मारा है। 583 00:43:31,375 --> 00:43:34,083 ‪आपके साथ के सभी लोगों की तो ‪हवा टाइट हो गई थी। 584 00:43:37,875 --> 00:43:39,042 ‪तुमको कैसे पता? 585 00:43:40,792 --> 00:43:42,042 ‪भईया, ये जेल है। 586 00:43:43,000 --> 00:43:45,042 ‪जितना बाहर लोगों को नहीं पता रहता ना, 587 00:43:45,125 --> 00:43:47,625 ‪उससे कहीं ज़्यादा यहाँ भीतर पता रहता है। 588 00:43:49,750 --> 00:43:51,583 ‪जेल में आपके नाम की धाक जमा हुई है। 589 00:43:52,167 --> 00:43:53,292 ‪हम बता रहे हैं आपको। 590 00:43:54,167 --> 00:43:56,250 ‪हर कोई एक ही बात बोलता है। 591 00:43:57,167 --> 00:44:00,292 ‪आपसे ज़्यादा डेरिंग आदमी नहीं है कोई ‪अभ्युदय सिंह के गैंग में। 592 00:44:04,292 --> 00:44:06,500 ‪हमारे साथ कोई नई बात नहीं ‪हो रही है चंदन भईया। 593 00:44:07,542 --> 00:44:09,667 ‪सतयुग से यही तो करते आ रहे हैं ये लोग। 594 00:44:11,000 --> 00:44:12,667 ‪अपने अर्जुन को बचाने के लिए, 595 00:44:13,083 --> 00:44:15,417 ‪धोखे से हमारे एकलव्य का अंगूठा काट लिया। 596 00:44:15,792 --> 00:44:18,042 ‪तो कभी महारथी कर्ण का कवच-कुंडल, 597 00:44:18,125 --> 00:44:20,375 ‪छीन कर मरने के लिए छोड़ दिया। 598 00:44:20,708 --> 00:44:22,667 ‪वही कहानी दोहराई जा रही है अभी। 599 00:44:23,750 --> 00:44:26,333 ‪हमको तो लगता है कि दुनिया ‪को पहले इस्तेमाल करें 600 00:44:26,417 --> 00:44:29,583 ‪फिर लात मारने का सिद्धांत ‪इन्हीं लोगों ने दिया है। 601 00:44:31,750 --> 00:44:32,833 ‪खैर... 602 00:44:33,667 --> 00:44:35,125 ‪आप अपना ध्यान रखिए, भईया। 603 00:44:36,125 --> 00:44:38,667 ‪हम भी सोचते हैं, आप भी सोचिए। 604 00:44:39,750 --> 00:44:40,750 ‪नमस्कार। 605 00:45:40,417 --> 00:45:44,375 ‪अरे, चंदनवा। तुम ये सब क्यों कर रहे हो? 606 00:45:44,458 --> 00:45:46,833 ‪तुम पहले ही हमारे लिए इतना ‪सब कर चुके हो। 607 00:45:49,500 --> 00:45:51,333 ‪एक, दो दिन की बात है बाबू साब। 608 00:45:51,958 --> 00:45:55,667 ‪फिर आप फ्री हो जाएँगे। ‪हमको फिर मौका नहीं मिलेगा। 609 00:46:01,167 --> 00:46:03,583 ‪हर हर गंगे। हर हर गंगे। 610 00:46:09,542 --> 00:46:11,042 ‪[बाल्टी लुढ़कने की आवाज़] 611 00:46:30,083 --> 00:46:32,167 ‪वो ऐसे था, बाबू साहेब 612 00:46:33,417 --> 00:46:38,250 ‪"हमें तो अपनों ने लूटा, ‪गैरों में कहाँ दम था 613 00:46:39,125 --> 00:46:44,708 ‪मेरी कश्ती वहीं डूबी, जहाँ पानी कम था"