1 00:00:12,706 --> 00:00:19,667 {\an8}‪मानिकपुर ‪21 मई 2006 2 00:00:38,000 --> 00:00:42,708 ‪[कुत्तों के भौंकने की आवाज़] 3 00:01:10,833 --> 00:01:15,375 ‪[रहस्मय संगीत बजता है] 4 00:01:50,542 --> 00:01:51,875 ‪साहिब, इधर और है। 5 00:02:02,208 --> 00:02:04,583 ‪साहब, हर घर में लाश है। 6 00:02:24,375 --> 00:02:28,042 ‪[फ़ोन की घंटी बजती है] 7 00:02:35,292 --> 00:02:36,458 ‪-हैलो। ‪-[अंग्रेज़ी में] अमित, डीआईजी 8 00:02:36,542 --> 00:02:37,417 ‪पासवान बोल रहा हूँ। 9 00:02:38,167 --> 00:02:39,583 ‪-जय हिन्द, सर। ‪-जय हिन्द। 10 00:02:40,833 --> 00:02:42,042 ‪[अंग्रेज़ी में] अमित ध्यान से सुनो। 11 00:02:43,042 --> 00:02:45,333 ‪शेख़पुरा के गाँव में एक बड़ा ‪सामूहिक हत्याकांड हुआ है। 12 00:02:46,375 --> 00:02:48,750 ‪तुम्हें वहाँ का एसपी ‪बनाकर भेजने का ऑर्डर टाइप हो रहा है। 13 00:02:49,708 --> 00:02:50,583 ‪[अंग्रेज़ी में] तैयार रहो। 14 00:03:40,292 --> 00:03:44,292 ‪मुँह दिखाई !!! 15 00:03:57,833 --> 00:03:58,708 ‪मिल गया! 16 00:04:03,333 --> 00:04:04,542 ‪ये तुम लोग क्या कर रहे हो जी? 17 00:04:06,625 --> 00:04:09,375 ‪सर, एसपी सर ने बोला है बड़का एच बनाने। 18 00:04:09,875 --> 00:04:11,333 ‪सीएम साब के हेलिकॉप्टर के लिए। 19 00:04:12,333 --> 00:04:15,250 ‪चूना तो मिला नहीं, ‪आटा से काम चला रहे हैं सर। 20 00:04:15,708 --> 00:04:17,750 ‪-आटा? ‪-सर, चिंता नहीं ना कीजिए। 21 00:04:18,583 --> 00:04:21,000 ‪जिस घर से लाएँ हैं, वहाँ ‪कोई बचा ही नहीं है। 22 00:04:22,833 --> 00:04:27,125 ‪[सायरन की आवाज़] 23 00:04:33,792 --> 00:04:35,789 ‪जिला अधिकारी ‪शेख़पुरा 24 00:05:13,792 --> 00:05:15,542 ‪नमस्ते, सर। आइए। 25 00:05:38,708 --> 00:05:40,417 ‪तुम तो, यहीं पर मौजूद थे ना जी, 26 00:05:40,958 --> 00:05:42,417 ‪लाश सब कहाँ गायब हो गया? 27 00:05:42,667 --> 00:05:44,667 ‪सर, गाँव का लोग सारा लाश ले गया सर। 28 00:05:45,583 --> 00:05:47,458 ‪हम बहुत रोकने का कोशिश किए, लेकिन बोले, 29 00:05:47,542 --> 00:05:49,542 ‪जैसे मारे हैं वैसे ही ‪मुख्यमंत्री जी को दिखाएंगे। 30 00:05:49,625 --> 00:05:51,042 ‪-क्या? ‪-सच बोल रहे हैं, सर 31 00:06:16,542 --> 00:06:18,000 ‪सर, मेरा भाई मर गया। 32 00:06:24,958 --> 00:06:27,792 ‪-पुलिस प्रशासन। ‪-मुर्दाबाद, मुर्दाबाद। 33 00:06:27,917 --> 00:06:30,583 ‪-पुलिस प्रशासन। ‪-मुर्दाबाद, मुर्दाबाद। 34 00:06:30,833 --> 00:06:33,333 ‪-पुलिस प्रशासन। ‪-मुर्दाबाद, मुर्दाबाद। 35 00:06:33,583 --> 00:06:36,250 ‪-पुलिस प्रशासन। ‪-मुर्दाबाद, मुर्दाबाद। 36 00:06:38,750 --> 00:06:40,042 ‪इतनी बड़ी घटना घट गई। 37 00:06:40,958 --> 00:06:42,708 ‪इस सबके लिए आपका ‪कौन सा ऑफिसर ज़िम्मेदार है? 38 00:06:46,333 --> 00:06:47,375 ‪किसकी गलती है ये? 39 00:06:48,417 --> 00:06:49,292 ‪सर… 40 00:06:51,042 --> 00:06:52,167 ‪गलती तो नहीं है… 41 00:06:53,792 --> 00:06:55,375 ‪पर हमारी असफलता ज़रूर है। 42 00:06:58,208 --> 00:07:04,125 ‪ये गाँव हमारे ही थाने में आता है, ‪तो, हम ज़िम्मेदारी लेते हैं, सर। 43 00:07:13,667 --> 00:07:18,917 ‪ऐसा ना हो कि हम यहाँ से जाएँ ‪और उसके बाद आप लोग भी यहाँ से चले जाएँ। 44 00:07:20,375 --> 00:07:23,417 ‪आप, एसपी साब यहीं रहेंगे। 45 00:07:24,458 --> 00:07:25,958 ‪डेड बॉडीज कहीं नहीं जाएगा। 46 00:07:26,875 --> 00:07:29,875 ‪डॉक्टर्स का एक टीम आएगा और यहीं ‪गाँव में ही उनका पोस्टमार्टम करेगा। 47 00:07:30,667 --> 00:07:33,583 ‪और उसके बाद दाह संस्कार ‪तक आप दोनों यहीं रहेंगे। 48 00:07:33,917 --> 00:07:35,625 ‪और उसके बाद डीआईजी ‪साब को रिपोर्ट करेंगे आप। 49 00:07:36,333 --> 00:07:37,250 ‪जी, सर। ठीक है। 50 00:07:37,708 --> 00:07:38,958 ‪-कलेक्टर साहब। ‪-जी सर। 51 00:07:39,458 --> 00:07:41,458 ‪अंतिम संस्कार का सारा इंतज़ाम आप करेंगे। 52 00:07:41,625 --> 00:07:42,500 ‪सर। 53 00:07:44,375 --> 00:07:47,167 {\an8}‪सर, इतने बड़े हत्याकांड के ‪पीछे किसकी ज़िम्मेदारी बनती है? 54 00:07:47,375 --> 00:07:49,042 {\an8}‪सर, उनके खिलाफ़ क्या कार्रवाई करेंगे? 55 00:07:53,125 --> 00:07:55,333 {\an8}‪कार्रवाई के बारे में जानने के ‪लिए आज शाम के 7:30 बजे 56 00:07:55,417 --> 00:07:57,583 {\an8}‪का प्रादेशिक समाचार आप लोग सुन लीजिएगा। 57 00:07:58,542 --> 00:08:03,083 {\an8}‪अभी तो, हम इतना ही बता सकते हैं कि अपराधी ‪जल्द से जल्द सलाख़ों के पीछे होंगे। 58 00:08:04,083 --> 00:08:05,708 {\an8}‪बिहार पुलिस के बेस्ट अफसर को, 59 00:08:06,167 --> 00:08:07,792 {\an8}‪हम शेख़पुरा का एसपी बनाकर भेज रहे हैं। 60 00:08:08,333 --> 00:08:11,125 {\an8}‪-लेकिन, सर-- ‪-सर। 61 00:08:22,083 --> 00:08:23,333 ‪[रेडियो न्यूज़] ये आकाशवाणी पटना है। 62 00:08:23,500 --> 00:08:26,875 ‪अब आप अनंत कुमार ‪से प्रादेशिक समाचार सुनिए। 63 00:08:27,000 --> 00:08:30,750 ‪शेख़पुरा जिले के मानिकपुर ‪में हुए, जनसंहार के बाद 64 00:08:31,083 --> 00:08:35,958 ‪वहाँ के एसपी और कसार थाना प्रभारी ‪रंजन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। 65 00:08:36,292 --> 00:08:40,042 ‪साथ ही मुंगेर रेंज के डीआईजी ‪का भी तबादला कर दिया गया है। 66 00:08:40,292 --> 00:08:44,958 ‪गृह मंत्रालय ने हेडक्वार्टर से अटैच ‪युवा आईपीएस अमित लोढ़ा को 67 00:08:45,125 --> 00:08:48,208 ‪फौरन एसपी शेख़पुरा ‪का चार्ज लेने को कहा है। 68 00:08:48,750 --> 00:08:51,875 ‪वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ‪सुधीर कुमार पासवान को 69 00:08:52,000 --> 00:08:54,208 ‪मुंगेर रेंज का डीआईजी बनाया गया है। 70 00:08:54,625 --> 00:08:57,625 ‪उन्हें भी शेख़पुरा में कैंप ‪करने को कहा गया है। 71 00:08:57,875 --> 00:08:59,000 ‪मुख्यमंत्री ने, 72 00:08:59,083 --> 00:09:00,667 ‪प्रति मृतक एक लाख 73 00:09:00,792 --> 00:09:04,417 {\an8}‪और घायलों को 20 हज़ार ‪रुपया मुआवजा देने की घोषणा की है। 74 00:09:21,542 --> 00:09:22,417 ‪जय हिन्द, सर। 75 00:09:24,833 --> 00:09:27,042 ‪-क्या है ये? ‪-सर ये आपका सरकारी आवास है। 76 00:09:27,792 --> 00:09:29,667 ‪वो तो, हमको भी दिख रहा है। ‪लेकिन, ये ऐसा क्यों है? 77 00:09:29,958 --> 00:09:33,500 ‪सर, शेख़पुरा नया-नया जिला बना है ‪तो, अभी एसपी का आवास बना नहीं। 78 00:09:33,792 --> 00:09:36,917 ‪ये तो, पीडब्लूडी का खाली मकान था ‪तो, आपके लिए आवास बनवाया जा रहा है। 79 00:09:40,375 --> 00:09:41,583 {\an8}‪-ऑफिस चलो। ‪-सर। 80 00:09:43,917 --> 00:09:47,500 ‪[फ़ोन की घंटी बजती है] 81 00:09:52,500 --> 00:09:53,708 ‪-हैलो। ‪-हैलो, तनु। 82 00:09:55,083 --> 00:09:55,958 ‪मैं पहुँच गया। 83 00:09:58,667 --> 00:10:02,375 ‪तनु, मैं क्या कह रहा था ‪कि ये बड़ी छोटी सी जगह है। 84 00:10:03,958 --> 00:10:05,292 ‪बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं। 85 00:10:06,292 --> 00:10:07,708 ‪हमारे पटना वाले फ्लैट से भी बुरा है। 86 00:10:09,292 --> 00:10:12,833 ‪कुछ दिनों के लिए तुम ‪अवि को लेकर जयपुर चली जाओ। 87 00:10:17,208 --> 00:10:19,917 ‪अवि को स्कूल के लिए लेट ‪हो रहा है। मैं बाद में बात करती हूँ। 88 00:11:03,333 --> 00:11:05,167 ‪[एक आदमी] जय हिन्द, सर। ‪हम अंदर आ सकते हैं? 89 00:11:06,417 --> 00:11:07,750 ‪जय हिन्द, बताइए। 90 00:11:09,042 --> 00:11:11,708 ‪सर, एसएचओ शेख़पुरा, कन्हैया भारद्वाज। 91 00:11:12,500 --> 00:11:13,792 ‪शेख़पुरा में आपका स्वागत है, सर। 92 00:11:14,958 --> 00:11:16,750 ‪थैंक यू। रख दीजिए वहाँ पर। 93 00:11:20,792 --> 00:11:23,583 ‪बताइए कन्हैया जी। ‪कैसा चल रहा है आपका थाना? 94 00:11:23,958 --> 00:11:25,208 ‪बहुत बढ़िया चल रहा है, सर। 95 00:11:25,333 --> 00:11:27,083 ‪[अंग्रेज़ी में] सबकुछ नियंत्रण में है सर। 96 00:11:27,917 --> 00:11:31,042 ‪सर, हम आपके बैच के ‪आईपीएस किशन भारद्वाज के भाई हैं। 97 00:11:31,625 --> 00:11:33,500 ‪हम भी यूपीएससी ट्राई किए थे। 98 00:11:34,458 --> 00:11:36,000 ‪थोड़ा से रह गए। 99 00:11:37,792 --> 00:11:38,875 ‪कितना थोड़ा से रह गए? 100 00:11:39,875 --> 00:11:41,292 ‪दो बार मेंस लिखे थे। 101 00:11:41,958 --> 00:11:43,875 ‪तीसरी बार, 15 नंबर से लटक गए। 102 00:11:46,333 --> 00:11:48,292 ‪सर, चंदन महतो के मुख्य साथी 103 00:11:48,417 --> 00:11:51,875 ‪और खतरनाक अपराधी ‪विकास चौधरी को गिरफ्तार किए हैं। 104 00:11:52,917 --> 00:11:55,250 ‪उसके पास से एक वो ‪देसी कट्टा भी बरामद हुआ है। 105 00:11:55,833 --> 00:11:56,792 ‪प्रेस वालों को बुलाए हैं। 106 00:11:56,958 --> 00:11:58,792 ‪आप चलके एक बार अनाउंस कर देते। 107 00:11:59,292 --> 00:12:00,792 ‪हमें प्यादों में ‪इंटरेस्ट नहीं है, कन्हैया। 108 00:12:03,542 --> 00:12:04,417 ‪आपने पकड़ा है। 109 00:12:05,292 --> 00:12:06,167 ‪आप ही कर लो। 110 00:12:08,167 --> 00:12:09,833 ‪ठीक है, सर। जय हिन्द। 111 00:12:22,000 --> 00:12:23,583 ‪-नमस्ते सर। ‪-नमस्ते सर। 112 00:12:24,500 --> 00:12:25,417 ‪प्रणाम, भईया। 113 00:12:28,500 --> 00:12:29,667 ‪-नमस्कार, बैठिए। ‪-जी भईया। 114 00:12:38,708 --> 00:12:39,875 ‪क्या किए हो तुम? 115 00:12:45,333 --> 00:12:47,750 ‪ये आँख से चिमनी की तरह ‪आग क्यों बरसा रहे हो? 116 00:12:48,417 --> 00:12:49,417 ‪आराम से बात करो। 117 00:12:49,708 --> 00:12:51,875 ‪अरे तुमको कुछ बूझ रहा है, क्या किए हो तुम? 118 00:12:53,542 --> 00:12:54,750 ‪हाँ, ज़्यादा तो नहीं। 119 00:12:55,833 --> 00:12:58,792 ‪लेकिन, इतना ज़रूर ‪बूझ रहे हैं कि जेल तोड़ने से, 120 00:12:58,875 --> 00:12:59,917 ‪कोई बहुत बड़ा काम किए हैं। 121 00:13:02,167 --> 00:13:05,125 ‪इतना चंदन महतो, चंदन महतो ‪तो, तब भी नहीं हुआ था। 122 00:13:05,833 --> 00:13:07,208 ‪तुम्हारा माथा खराब हो गया है। 123 00:13:08,875 --> 00:13:09,750 ‪तुमको पता है… 124 00:13:10,958 --> 00:13:14,125 ‪अमित लोढ़ा को शेख़पुरा ‪का एसपी बना दिया गया है। 125 00:13:14,750 --> 00:13:16,458 ‪कितना तेज़-तर्रार अफ़सर है वो। 126 00:13:27,375 --> 00:13:28,833 ‪रेलवे प्लेटफॉर्म देखा है? 127 00:13:30,250 --> 00:13:34,708 ‪उसमें वो ट्रेन आता है, ‪रुकता है, चला जाता है। 128 00:13:35,750 --> 00:13:39,000 ‪दूसरा ट्रेन आता है, ‪रुकता है, चला जाता है। 129 00:13:40,333 --> 00:13:42,625 ‪इस शेख़पुरा में एसपीओं के साथ वही होगा। 130 00:13:43,375 --> 00:13:44,750 ‪देखना तुम। 131 00:13:45,042 --> 00:13:48,208 ‪पूरा फोर्स के साथ फ्री-हैंड ‪छोड़ दिया गया है उसको। 132 00:13:48,958 --> 00:13:51,333 ‪वर्मा जी का भी फ़ोन ‪आया था। वो भी नाराज़ हैं। 133 00:13:52,500 --> 00:13:53,708 ‪काहे किए तुम ये? 134 00:13:55,458 --> 00:13:56,792 ‪एक बार हमसे पूछ नहीं सकते थे तुम? 135 00:13:57,708 --> 00:14:01,583 ‪देखो, पूछने का वक़्त अब बीत गया। 136 00:14:05,125 --> 00:14:06,708 ‪हमारे सोने का टाइम हो रहा है। 137 00:14:07,750 --> 00:14:09,875 ‪और जागने का वक़्त हो गया वो एसपी का। 138 00:14:11,125 --> 00:14:12,000 ‪क्या नाम है? 139 00:14:13,042 --> 00:14:14,375 ‪अमित लोढ़ा। 140 00:14:18,667 --> 00:14:19,958 ‪बत्ती काहे बुझाए रे? 141 00:14:20,750 --> 00:14:21,958 ‪अंधेरे में हमको डर लगता है। 142 00:14:22,625 --> 00:14:23,625 ‪हम सो नहीं पाते हैं। 143 00:14:25,208 --> 00:14:26,125 ‪विनायक! 144 00:14:42,375 --> 00:14:43,250 ‪जय हिन्द, सर। 145 00:14:51,167 --> 00:14:52,917 ‪-जय हिन्द, सर। ‪-जय हिन्द। 146 00:14:54,917 --> 00:14:55,917 ‪कॉन्ग्रेच्युलेशन्स, अमित। 147 00:14:56,625 --> 00:14:58,208 ‪आखिर, तुम्हें फिर से जिला मिल ही गया। 148 00:14:59,833 --> 00:15:00,708 ‪हाँ। सर। 149 00:15:02,083 --> 00:15:03,292 ‪इतना बड़ा जिला मिला है। 150 00:15:04,292 --> 00:15:05,667 ‪अरे बड़ा ना सही भाई। 151 00:15:06,083 --> 00:15:08,958 ‪लेकिन, आज की तारीख़ में बिहार ‪का सबसे महत्वपूर्ण जिला मिला है तुम्हें। 152 00:15:09,631 --> 00:15:11,356 ‪[अंग्रेज़ी में] और मुझे लगता है कि तुम ‪इस बात को समझ रहे होगे। 153 00:15:13,042 --> 00:15:14,500 ‪[अंग्रेज़ी में] मैं कोशिश कर रहा हूँ, सर। 154 00:15:21,375 --> 00:15:23,125 ‪अमित, यहाँ एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है। 155 00:15:24,583 --> 00:15:26,042 ‪[अंग्रेज़ी में] इस जगह को ‪तुम्हारी ज़रूरत है। 156 00:15:27,417 --> 00:15:29,000 ‪[अंग्रेज़ी में] केवल अपने ‪करियर, अपनी पोस्टिंग 157 00:15:29,083 --> 00:15:30,583 ‪के बारे, में सोचना ही समझदारी नहीं है। 158 00:15:31,000 --> 00:15:32,250 ‪उसके लिए तो, लाइफ पड़ी है। 159 00:15:35,917 --> 00:15:38,833 ‪अभी तुम्हें यहाँ इसलिए बुलाया गया है ‪क्योंकि शेख़पुरा को तुम्हारी ज़रूरत है। 160 00:15:40,417 --> 00:15:41,750 ‪इसलिए क्योंकि तुम काबिल हो। 161 00:15:43,167 --> 00:15:44,708 ‪तुम चंदन महतो को पकड़ सकते हो। 162 00:15:47,417 --> 00:15:50,583 ‪आईएम सॉरी, सर, पर मुझे लगता ‪है कि मुझे यहाँ इसलिए भेजा गया है 163 00:15:51,308 --> 00:15:53,267 ‪कि अगर चंदन महतो को नहीं पकड़ा, 164 00:15:54,125 --> 00:15:55,833 ‪तो, फिर मुझे बलि का बकरा बनाया जा सके। 165 00:15:59,522 --> 00:16:01,722 ‪[अंग्रेज़ी में] ऐसा लगता है सर, जैसे ये ‪सारा सेट-अप मेरी असफलता के लिए हुआ है। 166 00:16:02,042 --> 00:16:03,208 ‪ये तो, और भी अच्छा है। 167 00:16:04,458 --> 00:16:06,542 ‪तब तो, तुम्हें चंदन महतो ‪को पकड़ना ही पड़ेगा। 168 00:16:08,667 --> 00:16:10,208 ‪मैं चाहता हूँ कि तुम मानिकपुर जाओ। 169 00:16:11,167 --> 00:16:13,167 ‪वहाँ के लोगों से मिलो, उन्हें भरोसा दो। 170 00:16:14,125 --> 00:16:15,375 ‪उनका भरोसा जीतो। 171 00:16:16,875 --> 00:16:17,958 ‪[अंग्रेज़ी में] समझ गए? 172 00:16:18,208 --> 00:16:19,083 ‪सर। 173 00:16:22,042 --> 00:16:25,917 ‪[सायरन की आवाज़] 174 00:19:41,333 --> 00:19:43,292 ‪अभी के अभी शेख़पुरा ‪जिले के हर थाने में चेक करिए। 175 00:19:43,417 --> 00:19:45,625 ‪मुझे चंदन महतो की हर ‪एफआईआर रिपोर्ट अपनी डेस्क पर 176 00:19:45,708 --> 00:19:46,625 ‪कल सुबह तक चाहिए। 177 00:19:48,458 --> 00:19:49,333 ‪चलिए। 178 00:20:07,042 --> 00:20:10,417 ‪[फ़ोन की घंटी बजती है] 179 00:20:40,875 --> 00:20:42,125 ‪आज फिर से बिजली गई हुई है। 180 00:20:42,667 --> 00:20:44,333 ‪ये जनरेटर क्यों नहीं अरेंज ‪कराया आपने अब तक? 181 00:20:44,708 --> 00:20:45,958 ‪ऑर्डर तो दे दिया है, सर। 182 00:20:46,125 --> 00:20:48,708 ‪पर, क्या है ना कि जनरेटर ‪मुंगेर से लेके आना पड़ता है। 183 00:20:49,208 --> 00:20:50,708 ‪कल-परसों तक पक्का आ जाएगा। 184 00:21:01,542 --> 00:21:02,583 ‪ये किसका सामान है? 185 00:21:40,167 --> 00:21:41,458 ‪पापा, कैसे हो? 186 00:21:48,792 --> 00:21:50,083 ‪-कैसा मेरा हीरो? ‪-ठीक। 187 00:21:50,583 --> 00:21:52,458 ‪मुझे लगा पापा को छोड़ कर जयपुर चला गया। 188 00:21:52,583 --> 00:21:53,583 ‪-नो ‪-नहीं गया? 189 00:21:53,750 --> 00:21:54,625 ‪-नहीं। ‪-ओके। 190 00:22:00,958 --> 00:22:02,292 ‪मुझसे कह देती कि आ रही हूँ। 191 00:22:02,625 --> 00:22:04,500 ‪मैं चीज़ों को ठीक करा देता। 192 00:22:08,375 --> 00:22:09,375 ‪कोई बात नहीं। 193 00:22:15,708 --> 00:22:16,583 ‪थोड़ा ऊपर। 194 00:22:18,417 --> 00:22:19,292 ‪हल्का नीचे। 195 00:22:23,500 --> 00:22:27,458 ‪[मोबाइल की घंटी बजती है] 196 00:22:30,708 --> 00:22:31,583 ‪हैलो। 197 00:22:32,208 --> 00:22:35,417 ‪-हैलो, चंदन भईया, पता चला आपको? ‪-क्या? 198 00:22:36,000 --> 00:22:37,542 ‪वो एसपी मानिकपुर आया था। 199 00:22:38,125 --> 00:22:40,167 ‪बहुत भरोसा दे कर गया है गाँव वाला सबको। 200 00:22:42,625 --> 00:22:43,667 ‪हो गया, बाबू। 201 00:22:47,375 --> 00:22:48,583 ‪ए साला एसपीआ! 202 00:22:54,583 --> 00:22:57,292 ‪ए एसपी और हमारा कोई पुराना रिश्ता है। 203 00:22:58,958 --> 00:22:59,958 ‪हमको तो लगता है, 204 00:23:01,417 --> 00:23:02,750 ‪या तो ए हमको मारेगा… 205 00:23:04,417 --> 00:23:05,708 ‪या ए हमारे हाथ से मरेगा। 206 00:23:06,792 --> 00:23:07,958 ‪ए चंदन भईया। 207 00:23:08,375 --> 00:23:09,625 ‪हम एक बात कहते हैं ना। 208 00:23:10,458 --> 00:23:11,958 ‪सीधा एसपिया के घर पर धावा बोल दीजिए। 209 00:23:12,875 --> 00:23:14,500 ‪इसके पहले ए मारे आपको, 210 00:23:15,417 --> 00:23:16,625 ‪आप मार दीजिए एसपिया को। 211 00:23:17,750 --> 00:23:20,333 ‪पूरे देश में आपका नाम हो जाएगा चंदन भईया। 212 00:23:21,375 --> 00:23:22,917 ‪सुझाव तो, सही है मंत्री जी। 213 00:23:24,167 --> 00:23:26,250 ‪भांग-भांग खा खा कर, ‪दिमाग खराब हो गया क्या मंत्रिया? 214 00:23:27,167 --> 00:23:29,750 ‪जब देखो तब उल्टा-सीधा ‪बात भरता रहता है चंदन भईया के कान में। 215 00:23:29,958 --> 00:23:31,083 ‪चीर दें गला? चीरें? 216 00:23:31,292 --> 00:23:32,958 ‪ए, च्यवनप्राश, लग जाएगा। 217 00:23:33,458 --> 00:23:35,125 ‪लगाने के लिए ही लगाए हैं, भईया। 218 00:23:35,667 --> 00:23:39,458 ‪और आपको भी ना चंदन भईया, ‪चंदन भईया कहते हैं तो, भईया रहिए। 219 00:23:39,667 --> 00:23:40,875 ‪बाप मत बन जाइए। 220 00:23:41,625 --> 00:23:44,083 ‪आपको पता है, कितने बड़े ‪खतरे में फँस गए हैं हम लोग? 221 00:23:44,417 --> 00:23:46,708 ‪आप बताए काहे नहीं थे ‪कि मानिकपुर में ये सब करना है? 222 00:23:47,375 --> 00:23:50,292 ‪अरे हमको लगा था वो रविंदर मुखिया ‪के साले की फैमिली को टार्गेट करना है। 223 00:23:50,375 --> 00:23:51,375 ‪जो छोटूआ को पकड़ाया है। 224 00:23:51,500 --> 00:23:54,000 ‪लेकिन, नहीं एक का सज़ा ‪पूरे गाँव को देना है। काहे? 225 00:23:54,917 --> 00:23:56,208 ‪अहंकार बहुत बढ़ गया है आपका? 226 00:23:57,500 --> 00:24:00,250 ‪और ये मंत्रिया जैसा लोग ‪आग में घी झोंकता रहता है। 227 00:24:00,375 --> 00:24:01,667 ‪अरे, च्यवनप्रशवा, आराम से बात कर। 228 00:24:02,042 --> 00:24:03,958 ‪-काट देंगे तुमको भी साले। ‪-ए, चुप! 229 00:24:04,958 --> 00:24:06,458 ‪बिना फ़ीस के वकील मत बनो। 230 00:24:06,917 --> 00:24:07,792 ‪ठीक है? 231 00:24:08,958 --> 00:24:10,750 ‪दोनों भाई के बीच में कोई नहीं बोलेगा। 232 00:24:16,125 --> 00:24:17,125 ‪का बात है, च्यवनप्राश? 233 00:24:19,000 --> 00:24:20,042 ‪सीधा-सीधा बोलो। 234 00:24:20,500 --> 00:24:22,458 ‪हाँ, तो, सीधा बात ये है चंदन भईया। 235 00:24:23,167 --> 00:24:24,875 ‪एक छोटा जेल तोड़कर के निकले थे। 236 00:24:25,458 --> 00:24:28,042 ‪और अब एक बड़ा और खुला ‪जेल में आ करके फँस गए हैं, हम लोग। 237 00:24:29,042 --> 00:24:32,125 ‪पर धीरे-धीरे जब सब लीगलाइज्ड ‪हो रहा था, फिर काहे ये सब… 238 00:24:46,083 --> 00:24:49,708 ‪विरोध ना नारियल के पेड़ जैसा होता है। 239 00:24:51,583 --> 00:24:54,375 ‪देखते-देखते कब आसमान ‪छूने लग जाता है पता ही नहीं चलता। 240 00:24:55,792 --> 00:24:57,833 ‪इसलिए उसे पहले ही काट देना चाहिए। 241 00:24:58,833 --> 00:24:59,917 ‪तो, काट दिए। 242 00:25:03,042 --> 00:25:04,542 ‪वो 25 लोगों का लाश ना, 243 00:25:05,875 --> 00:25:08,750 ‪25 लाख ज़िंदा लोगों को ‪हमारे सामने खड़े नहीं होने देगा। 244 00:25:11,625 --> 00:25:13,417 ‪ज़रूरी था इसीलिए किए। 245 00:25:17,042 --> 00:25:18,875 ‪तुम बताओ तुमको क्या ज़रूरी लगता है? 246 00:25:19,625 --> 00:25:20,625 ‪वो किया जाएगा। 247 00:25:22,333 --> 00:25:26,458 ‪आपको अंदाजा नहीं है ‪कि कितना खतरा है ये सब में। 248 00:25:29,042 --> 00:25:31,292 ‪कुछ दिनों के लिए एक काम ‪करते हैं। ये सब छोड़ देते हैं। 249 00:25:32,458 --> 00:25:33,750 ‪आप भी कहीं निकल जाइए। 250 00:25:33,833 --> 00:25:35,292 ‪और हम भी कहीं निकल जाते हैं। 251 00:25:37,875 --> 00:25:39,167 ‪अरे हमरा क्या है? 252 00:25:39,375 --> 00:25:41,167 ‪हम तो हवा हैं, च्यवनप्राश। 253 00:25:42,125 --> 00:25:43,167 ‪बहता पानी हैं। 254 00:25:44,792 --> 00:25:45,708 ‪अकेले हैं। 255 00:25:46,375 --> 00:25:48,042 ‪आगे नाथ न पीछे पगहा। 256 00:25:51,958 --> 00:25:53,292 ‪तुम्हारा हम समझ सकते हैं। 257 00:25:55,000 --> 00:25:56,750 ‪मीता है, बच्चा लोग हैं। 258 00:25:58,125 --> 00:25:59,750 ‪गैया बाहर कितना चरेगा? 259 00:26:01,667 --> 00:26:03,500 ‪लौट के तो, उसको खूँटे में बंधना है। 260 00:26:06,917 --> 00:26:07,958 ‪तुम एक काम करो। 261 00:26:09,042 --> 00:26:11,083 ‪खूँटे समेत निकल लो। 262 00:26:11,458 --> 00:26:12,667 ‪और आप क्या कीजिएगा, भईया? 263 00:26:13,917 --> 00:26:15,042 ‪तुम हमारी चिंता काहे कर रहे हो? 264 00:26:18,042 --> 00:26:20,042 ‪तुम भाभी और बच्चों को लेकर निकलो। 265 00:26:20,125 --> 00:26:21,000 ‪ठीक है? 266 00:26:25,708 --> 00:26:27,625 ‪जगह तो बहुत अच्छा है, थानेदार बाबू। 267 00:26:28,417 --> 00:26:29,292 ‪आप नए हैं। 268 00:26:30,083 --> 00:26:32,292 ‪पुरानी बात को लेकर ‪मन में कोई धारणा मत बनाइएगा। 269 00:26:34,083 --> 00:26:37,167 ‪बस समझ लीजिए कि एक ‪मछली पूरे पोखर को गंदा कर दिया। 270 00:26:39,542 --> 00:26:40,667 ‪जगह बुरा नहीं है। 271 00:26:42,750 --> 00:26:45,292 ‪हमारा तो, यहाँ का इतना ‪ही दाना-पानी लिखा हुआ था। 272 00:26:46,458 --> 00:26:50,083 ‪वैसे भी परिवार वालों के साथ ‪वक़्त गुजारे हुए बहुत समय हो गया था। 273 00:26:50,542 --> 00:26:51,750 ‪ठीक है, चलते हैं। 274 00:26:52,000 --> 00:26:53,583 ‪हम बस अड्डा छोड़ देते हैं आपको। 275 00:26:54,083 --> 00:26:55,167 ‪ना, ना चले जाएँगे। 276 00:26:55,750 --> 00:26:56,667 ‪नजदीक ही तो है। 277 00:27:07,083 --> 00:27:10,208 ‪[पुलिस सायरन की आवाज़] 278 00:27:15,750 --> 00:27:16,625 ‪अरे क्या हुआ जी? 279 00:27:17,542 --> 00:27:18,583 ‪पंचर हो गया क्या? 280 00:27:20,417 --> 00:27:22,667 ‪रंजन बाबू, एसपी सर का मैसेज है। 281 00:27:23,500 --> 00:27:26,167 ‪आपको पुलिस जीप और फोर्स ‪के साथ शेख़पुरा भेजना है। अभी। 282 00:27:26,750 --> 00:27:29,083 ‪सस्पेंड तो, कर ही दिया ना? तो अब क्या? 283 00:27:29,417 --> 00:27:31,500 ‪देखिए, जैसा हमको आदेश ‪मिला हम आपको बता दिए। 284 00:27:31,625 --> 00:27:34,208 ‪अब चलिए। ए बड़े बाबू का सामान उतारो। 285 00:27:36,750 --> 00:27:40,542 ‪[रंजन] अरे नहीं। काहे इतना ‪निगेटिव सोच रही हैं जी? 286 00:27:41,708 --> 00:27:42,875 ‪गिरफ्तार क्यों करेंगे? 287 00:27:45,750 --> 00:27:49,083 ‪अब क्यों बुलाएँ हैं ये तो, ‪मिलने के बाद ही बता पाएँगे ना? 288 00:28:00,000 --> 00:28:00,875 ‪जय हिन्द, सर। 289 00:28:01,417 --> 00:28:04,000 ‪-निलंबित सब-इंस्पेक्टर, रंजन कुमार। ‪-जा रहे थे आप यहाँ से? 290 00:28:05,083 --> 00:28:07,917 ‪स्वेच्छा से नहीं, सर। निलंबित किए गए हैं। 291 00:28:10,333 --> 00:28:11,708 ‪आप अभी डिसमिस नहीं हुए हैं। 292 00:28:12,083 --> 00:28:13,833 ‪लेकिन, जाँच के बाद शायद हो सकते हैं। 293 00:28:14,625 --> 00:28:16,917 ‪और निलंबित सब-इंस्पेक्टर को ‪रोज़ थाने आकर साइन करना पड़ता है। 294 00:28:17,000 --> 00:28:18,583 ‪जानते हैं कि नहीं आप? 295 00:28:21,833 --> 00:28:23,875 ‪बताइए कैसे हुआ मानिकपुर? 296 00:28:24,458 --> 00:28:26,292 ‪सर, माफ़ी चाहते हैं सर, मगर हम क्या करें? 297 00:28:26,833 --> 00:28:30,333 ‪एक हज़ार बार बोले कि चंदन महतो ‪को पकड़ने के लिए पुलिस दीजिए, फोर्स दीजिए। 298 00:28:30,458 --> 00:28:31,667 ‪पर कोई सुना ही नहीं। 299 00:28:32,500 --> 00:28:34,667 ‪हम जानते थे कि वो ‪मानिकपुर में ज़रूर कुछ करेगा। 300 00:28:36,458 --> 00:28:37,667 ‪आप कैसे जानते थे? 301 00:28:39,167 --> 00:28:40,875 ‪और ये कांड में वो मानिकपुर ‪में क्यों करना चाहता था? 302 00:28:41,333 --> 00:28:43,708 ‪मानिकपुर चंदनवा की ‪बिरादरी का ही गाँव है सर। 303 00:28:45,250 --> 00:28:48,833 ‪चुनाव की लड़ाई को लेकर उसका अपने ही ग्रुप ‪के रविंदर मुखिया के साथ कुछ झड़प हो गया। 304 00:28:49,250 --> 00:28:51,042 ‪हमको बोला कि चुनाव में बैठ जाओ। 305 00:28:51,458 --> 00:28:54,458 ‪नहीं तो, वाइफ़ का बाकी ‪उम्र सफ़ेद साड़ी में कटेगा। 306 00:28:54,708 --> 00:28:57,417 ‪ऐसे में जब चंदनवा एक बहुत ‪बड़ा कांड करने का प्लानिंग, 307 00:28:57,583 --> 00:29:00,458 ‪कर रहा था, तो मुखिया जी ‪अपने साला से उसका मुखबिरी करवा दिया। 308 00:29:01,042 --> 00:29:03,750 ‪हम लोग को सूचना मिली और हम ‪लोग फोर्स लेके वहाँ पहुँच गए। 309 00:29:04,167 --> 00:29:07,167 ‪गोली-वोली चला, चंदनवा को पीछे भागना पड़ा। 310 00:29:07,417 --> 00:29:09,500 ‪लेकिन, इसमें उसका सबसे ‪करीबी छोटू महतो धरा गया। 311 00:29:10,250 --> 00:29:12,875 ‪उसके बाद, हम वहाँ पर एक ‪चौकी बना दिए, कुछ पुलिस वाला बैठा दिए। 312 00:29:13,417 --> 00:29:16,708 ‪लेकिन, फिर पंचायत का चुनाव आया सर। ‪और वहाँ से सब कुछ हटाना पड़ा। 313 00:29:16,792 --> 00:29:18,208 ‪हालांकि, हम मना किए थे। 314 00:29:18,792 --> 00:29:20,542 ‪लेकिन, हमसे सिर्फ एक ही गलती हो गई। 315 00:29:21,333 --> 00:29:24,542 ‪हम ये बात लिखित में नहीं दे पाए सर। 316 00:29:25,833 --> 00:29:27,333 ‪बस… फोर्स हटते ही, 317 00:29:27,458 --> 00:29:29,750 ‪मिल गया मौका चंदनवा को, ‪और कर दिया मानिकपुर कांड। 318 00:29:31,208 --> 00:29:34,083 ‪सर, हम सिर्फ अकेले थे। 319 00:29:35,250 --> 00:29:37,042 ‪जो चंदनवा को पकड़ना चाहते थे। सच में। 320 00:29:38,333 --> 00:29:41,625 ‪और आज हम अकेले ही हैं… ‪जिसको दंड भी मिला है। 321 00:29:43,417 --> 00:29:44,500 ‪संक्षेप में यही है, सर। 322 00:29:46,042 --> 00:29:47,417 ‪25 लोग की जान गई है, रंजन। 323 00:29:48,333 --> 00:29:50,250 ‪किसी एक का सस्पेंशन ‪उसके सामने कुछ भी नहीं। 324 00:29:51,667 --> 00:29:54,042 ‪और तुम ये मत सोचना कि तुम ‪अकेले हो जो उसे पकड़ना चाहते हो। 325 00:29:56,542 --> 00:29:57,917 ‪वो कहते हैं ना तुम्हारे बिहार में, 326 00:29:58,875 --> 00:30:00,583 ‪सब धान, बाईस पसेरी नहीं होता। 327 00:30:02,208 --> 00:30:04,292 ‪इस बार उसका पाला एक ‪गलत अफ़सर से पड़ गया। 328 00:30:17,250 --> 00:30:18,250 ‪-नमस्कार। ‪-नमस्ते सर। 329 00:30:20,250 --> 00:30:22,208 ‪देखिए, हम सब जानते हैं कि आप ‪तमाम लोगों के लिए 330 00:30:22,292 --> 00:30:23,917 ‪चंदन महतो ने एक महीने ‪का रेट फिक्स किया है। 331 00:30:24,292 --> 00:30:28,458 ‪और सब दवाब में या डर से ‪उसे अब तक ये पैसे देते आए हैं। 332 00:30:30,000 --> 00:30:31,875 ‪लेकिन, अब तक जो हुआ उसे जाने देते हैं। 333 00:30:32,708 --> 00:30:38,125 ‪आज के बाद आप में से कोई भी चंदन ‪को एक रुपया, एक पैसा तक नहीं देगा। 334 00:30:42,875 --> 00:30:45,792 ‪घबराने की ज़रूर नहीं है। आप ‪सबकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी पुलिस की है। 335 00:30:46,375 --> 00:30:47,333 ‪हमारी है। 336 00:30:48,083 --> 00:30:51,250 ‪आपकी कम्यूनिटी में आपके ‪रिश्तेदार भी बिजनेस मेन होते हैं। 337 00:30:52,167 --> 00:30:54,292 ‪पता लगा लीजिए हमारे ‪बारे में। हम जहाँ-जहाँ रहे हैं। 338 00:30:55,833 --> 00:30:58,292 ‪हमारे ऑफिस का दरवाज़ा ‪आप लोगों के लिए हमेशा खुला है। 339 00:30:58,833 --> 00:31:01,417 ‪मेरा फ़ोन आप लोगों ‪के लिए 24 घंटा ऑन रहेगा। 340 00:31:02,375 --> 00:31:05,458 ‪अगर कोई भी सेंसिटिव इन्फॉर्मेशन ‪हो या किसी भी तरीके की बात हो, 341 00:31:05,750 --> 00:31:07,292 ‪आप हमें सूचित ज़रूर करिएगा। 342 00:31:07,583 --> 00:31:08,625 ‪-जी सर। ‪-ठीक है सर। 343 00:31:10,042 --> 00:31:11,208 ‪क्यों जायसवाल जी, 344 00:31:12,750 --> 00:31:14,125 ‪बताएँगे ना? 345 00:31:16,083 --> 00:31:17,000 ‪ज़रूर सर। 346 00:31:27,125 --> 00:31:29,208 ‪चलो। अंदर चलो। 347 00:31:43,417 --> 00:31:44,583 ‪अब हम यहाँ रहेंगे? 348 00:31:45,542 --> 00:31:46,542 ‪क्या दिक्कत है यहाँ पर? 349 00:31:47,417 --> 00:31:50,208 ‪अरे वैसे भी यहाँ पर बहुत ‪बड़ा-बड़ा अंग्रेज़ी मीडियम स्कूल है। 350 00:31:50,958 --> 00:31:53,167 ‪हमारा डब्लू यहाँ पढ़ेगा। 351 00:31:53,292 --> 00:31:54,583 ‪काहे, पढ़ेगा ना? 352 00:31:55,750 --> 00:31:58,125 ‪सर, आप प्लीज़ रहने दीजिए। ‪रामलाल पंखा दे देगा। 353 00:31:58,417 --> 00:32:00,208 ‪[अंग्रेज़ी में] अरे, नहीं, नहीं अमित, ‪कोई बात नहीं। 354 00:32:01,375 --> 00:32:02,583 ‪आई एम रियली सॉरी सर। 355 00:32:02,708 --> 00:32:03,792 ‪मैं कल जनरेटर लगवाता हूँ। 356 00:32:06,667 --> 00:32:08,042 ‪अमित, तुम तो, डॉक्टर के बेटे हो। 357 00:32:08,958 --> 00:32:11,750 ‪मैं तो, एक खेती, मज़दूर का बेटा हूँ। 358 00:32:12,458 --> 00:32:14,125 ‪हमने ये सब बहुत देखा और झेला। 359 00:32:16,500 --> 00:32:21,167 ‪सर, अगर चंदन की सही लोकशन ‪जिसको पता होगी तो, वो है रामजतन वर्मा। 360 00:32:24,583 --> 00:32:25,792 ‪उससे उगलवा लें? 361 00:32:27,583 --> 00:32:30,417 ‪[अंग्रेज़ी में] नहीं, हम ऐसा नहीं कर सकते। ‪हमारे पास पुख्ता सबूत नहीं है। 362 00:32:31,917 --> 00:32:33,708 ‪फिर तो, वो अंदर ही अंदर ‪उसकी मदद करता रहेगा। 363 00:32:34,458 --> 00:32:36,083 ‪हो सकता है हमारे काम में भी दखल दे। 364 00:32:38,083 --> 00:32:42,167 ‪अमित, मानिकपुर सीएम के ‪सुशासन पर एक बड़ा धब्बा है। 365 00:32:42,750 --> 00:32:44,750 ‪पर्सनली सीएम चाहते हैं कि वो पकड़ा जाए। 366 00:32:45,042 --> 00:32:47,750 ‪इसलिए बीच में कोई कुछ नहीं ‪करेगा। तुम बिल्कुल निश्चिंत रहो। 367 00:32:48,500 --> 00:32:50,208 ‪तुम मुझे ये बताओ कि तुमने ‪अब तक क्या किया है? 368 00:32:51,292 --> 00:32:53,708 ‪सर, चंदन महतो की इकॉनोमी पर चोट कर दी है। 369 00:32:54,125 --> 00:32:55,708 ‪उसकी जितनी वसूली थी सारी बंद कर दी है। 370 00:32:56,417 --> 00:32:58,542 ‪झूठे नाम से जो माइनिंग या ‪दूसरे ठेके चलाता था, 371 00:32:58,875 --> 00:33:01,333 ‪उन सब पर रेड मारकर कईयों ‪को गिरफ्तार भी किया है। 372 00:33:04,417 --> 00:33:06,750 ‪सर ये सारे गाँव चंदन के ‪छुपने की संभावित जगह हैं। 373 00:33:07,250 --> 00:33:08,667 ‪वो इन्हीं गाँव में घूमता रहता है। 374 00:33:09,208 --> 00:33:11,625 ‪सर इन सारे गाँव में उसकी जाति वाले ‪लोगों की संख्या बहुत अधिक है। 375 00:33:12,792 --> 00:33:14,750 ‪वो इन्हीं में घूमता रहता है। ‪कहीं टिकता नहीं है। 376 00:33:15,792 --> 00:33:18,083 ‪रात कहाँ बिताएगा ये उसके सिवा ‪किसी को पता नहीं होता। 377 00:33:18,833 --> 00:33:20,000 ‪लेकिन, अच्छी बात ये है सर, 378 00:33:20,333 --> 00:33:23,333 ‪कि उसकी जाति के जो पढ़े-लिखे लोग हैं। ‪वो उससे काफी परेशान हैं। 379 00:33:24,417 --> 00:33:25,625 ‪वो हमें सहयोग करने के लिए तैयार हैं। 380 00:33:26,875 --> 00:33:28,167 ‪मैंने उनसे मीटिंग अरेंज की है। 381 00:33:28,292 --> 00:33:29,917 ‪[अंग्रेज़ी में] मैं उसे जल्दी ‪गिरफ्तार करूँगा, सर। 382 00:33:34,000 --> 00:33:35,417 ‪बंद कर रहे हैं क्या, साहू जी? 383 00:33:35,625 --> 00:33:36,500 ‪जी, सर। 384 00:33:36,792 --> 00:33:39,042 ‪-तो एक और चाय ना पिलाइएगा? ‪-जी, सर। 385 00:34:05,167 --> 00:34:07,083 ‪साहू जी, रहने दीजिए। जरा ‪एसिडिटी हो रहा है। 386 00:34:20,917 --> 00:34:22,917 ‪बार-बार बेल क्यों बजा रहे हो? ‪अवि जाग जाएगा। 387 00:34:24,917 --> 00:34:25,792 ‪तनु। 388 00:34:35,042 --> 00:34:36,083 ‪तनु, आई एम रियली सॉरी यार। 389 00:34:38,500 --> 00:34:39,958 ‪उस वक़्त बहुत दिमाग खराब था मेरा। 390 00:34:46,167 --> 00:34:47,458 ‪और यहाँ आने के लिए थैंक यू। 391 00:34:50,458 --> 00:34:52,917 ‪मुझे लगा था कि तुम अवि को ‪लेकर जयपुर चली जाओगी, लेकिन… 392 00:34:56,083 --> 00:34:57,458 ‪तुम यहाँ आ गई, जहाँ कुछ भी नहीं है। 393 00:35:00,667 --> 00:35:01,667 ‪थैंक यू। 394 00:35:04,625 --> 00:35:05,958 ‪तुम्हारी लाइफ पार्टनर हूँ मैं। 395 00:35:07,250 --> 00:35:09,458 ‪पार्टनरशिप निभाने से पीछे नहीं हटूँगी। 396 00:35:13,500 --> 00:35:17,000 ‪अपनी तरफ से मैं बस तुम्हारी इतनी ‪ही मदद कर सकती हूँ। 397 00:35:18,333 --> 00:35:20,083 ‪बाकी तुम्हें खुद देखना होगा। 398 00:35:20,625 --> 00:35:23,583 ‪कि तुम सिचुएशन्स को ‪कैसे अपने ऊपर हावी ना होने दो। 399 00:35:28,750 --> 00:35:30,125 ‪बस इतनी सी बात है। 400 00:35:32,833 --> 00:35:35,708 ‪[मोबाइल की घंटी बजती है] 401 00:35:37,167 --> 00:35:38,417 ‪-इसे उठाना होगा-- ‪-कोई बात नहीं। 402 00:35:46,125 --> 00:35:47,583 ‪-हैलो। ‪-जय हिन्द सर। 403 00:35:48,000 --> 00:35:49,750 ‪निलंबित एसएचओ रंजन कुमार बोल रहे हैं। 404 00:35:50,167 --> 00:35:51,083 ‪हाँ, रंजन, बोलो। 405 00:35:51,500 --> 00:35:53,792 ‪सर अभी-अभी पता चला है कि चंदनवा, 406 00:35:53,875 --> 00:35:56,042 ‪धुरैया गाँव से एक ‪मुंडन अटेंड करके निकला है। 407 00:35:56,542 --> 00:35:59,667 ‪और आज की रात, नरसिंहपुर ‪में प्रधान के घर पर रुक रहा है। 408 00:36:00,500 --> 00:36:02,208 ‪-पक्का? ‪-पक्का खबर है, सर। 409 00:36:02,583 --> 00:36:05,083 ‪रंजन, अगर ये खबर सही ‪हुई और चंदन पकड़ा गया। 410 00:36:05,500 --> 00:36:07,042 ‪तो, तुम्हारा सस्पेंशन हम ख़त्म करवाएँगे। 411 00:36:11,125 --> 00:36:13,750 ‪[मोबाइल की घंटी बजती है] 412 00:36:15,417 --> 00:36:16,292 ‪हाँ, अमित। 413 00:36:16,750 --> 00:36:19,083 ‪सर, चंदन महतो की सटीक लोकेशन मिल गई है। 414 00:36:19,292 --> 00:36:21,375 ‪वो आज रात नरसिंहपुर में है। ‪मैं फोर्स लेकर निकल रहा हूँ। 415 00:36:22,042 --> 00:36:23,250 ‪बेस्ट ऑफ लक, अमित। 416 00:36:25,083 --> 00:36:26,208 ‪[फ़ोन की घंटी बजती है] 417 00:36:27,125 --> 00:36:28,208 ‪-[अमित] भारद्वाज? ‪-जी, सर। 418 00:36:28,458 --> 00:36:29,917 ‪अभी आपके थाने ‪में कितने पुलिस वाले हैं? 419 00:36:30,256 --> 00:36:32,839 ‪सर, 12 कांस्टेबल, ‪चार हेड-कांस्टेबल और एक सब-इंस्पेक्टर। 420 00:36:33,292 --> 00:36:35,208 ‪दो कांस्टेबल और एक हेड-कांस्टेबल को छोड़कर, 421 00:36:35,292 --> 00:36:36,500 ‪तुरंत आप सर्किट हाउस पहुँचिए। 422 00:36:36,625 --> 00:36:37,583 ‪कुछ अर्जेंट है क्या, सर? 423 00:36:37,750 --> 00:36:39,250 ‪हाँ, एक गाँव में रेड मारने जाना है। 424 00:36:39,542 --> 00:36:41,708 ‪-कहाँ सर? ‪-आप पहले पहुँचिए। 425 00:36:41,792 --> 00:36:43,750 ‪कोई दिक्कत नहीं, सर। ‪हम अभी हाजिर होते हैं। 426 00:37:13,292 --> 00:37:14,500 ‪सर, वो रहा नरसिंहपुर गाँव। 427 00:37:15,042 --> 00:37:16,458 ‪और वो रहा प्रधान का घर। 428 00:37:17,375 --> 00:37:18,625 ‪-भारद्वाज। ‪-सर। 429 00:37:19,167 --> 00:37:21,375 ‪तुम आधी टीम लेकर दूसरे रास्ते घेरा डालो। 430 00:37:22,167 --> 00:37:24,458 ‪-मैं सामने की तरफ से रेड मारता हूँ। ‪-ओके सर। 431 00:37:26,083 --> 00:37:27,375 ‪मेरे इंस्ट्रक्शन का इंतज़ार करना। 432 00:37:29,208 --> 00:37:30,250 ‪जी, सर। 433 00:37:39,708 --> 00:37:41,917 ‪-ना, ना। ‪-अरे लीजिए ना भईया, और। 434 00:37:42,875 --> 00:37:44,625 ‪अरे आप ही के लिए तो बकरा काटा है। 435 00:37:45,000 --> 00:37:48,542 ‪मज़े लेके नहीं खाइएगा तो, बकरा ‪की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी ना। 436 00:37:49,542 --> 00:37:51,833 ‪-अरे इनको खिलाइए, इनको खिलाइए। ‪-अरे दीजिए महाराज, दीजिए। 437 00:37:52,125 --> 00:37:53,333 ‪बहुत मेहनत कर रहे हैं आजकल ये। 438 00:38:39,042 --> 00:38:40,333 ‪ए, रुक! रुक! 439 00:38:40,542 --> 00:38:42,292 ‪चंदनवा पीछे से भागा, सर! 440 00:38:56,125 --> 00:38:57,125 ‪चंदन! 441 00:38:58,083 --> 00:38:58,958 ‪चंदन! 442 00:39:02,875 --> 00:39:04,708 ‪वो दूसरी तरफ से निकल रहा है। कवर दो। 443 00:39:04,958 --> 00:39:06,000 ‪आ रहे हैं हम, सर। 444 00:39:14,667 --> 00:39:15,958 ‪-कन्हैया। ‪-सर। 445 00:39:18,417 --> 00:39:20,208 ‪कन्हैया, वो तुम्हारी तरफ आ रहा है। 446 00:39:33,583 --> 00:39:35,375 ‪कहाँ हो सबके सब? कन्हैया? 447 00:39:55,750 --> 00:39:56,750 ‪तू कौन है? 448 00:39:58,958 --> 00:39:59,958 ‪भाग क्यों रहा था? 449 00:40:00,250 --> 00:40:03,458 ‪भाग कहाँ रहे हैं, सर। हम ‪तो, आपको रस्ता दिखा रहे थे। 450 00:40:04,208 --> 00:40:06,833 ‪भईया बोले यहाँ तक ले आओ, तो हम ले आए। 451 00:40:07,417 --> 00:40:08,583 ‪-क्या बोल रहा है? ‪-[सीटी की आवाज़] 452 00:40:22,542 --> 00:40:23,917 ‪एसपी साब… 453 00:40:25,500 --> 00:40:26,375 ‪प्रणाम! 454 00:40:30,125 --> 00:40:31,750 ‪सुने कि आप हमरे गाँव आए हैं। 455 00:40:32,917 --> 00:40:34,833 ‪सोचा, आपसे अच्छे से मिलने आ जाएँ। 456 00:40:36,250 --> 00:40:37,250 ‪वो क्या है, 457 00:40:37,792 --> 00:40:38,958 ‪कि हम आपसे मिले तो हैं। 458 00:40:40,750 --> 00:40:42,875 ‪लेकिन, उस वक़्त आप ‪हम पर इतना ध्यान नहीं दिए। 459 00:40:44,250 --> 00:40:45,208 ‪ना! ना! 460 00:40:46,708 --> 00:40:50,042 ‪बहादुरी दिखाने के चक्कर ‪में बेकार बेमौत मारे जाओगे। 461 00:40:52,958 --> 00:40:55,167 ‪क्या है कि हमारा फोर्स हमरे साथ है। 462 00:40:58,042 --> 00:40:59,542 ‪आपका फोर्स ही नहीं दिख रहा है। 463 00:41:01,125 --> 00:41:02,625 ‪कमजोर पड़ गया शायद, नहीं? 464 00:41:05,750 --> 00:41:06,750 ‪हैं? 465 00:41:08,708 --> 00:41:09,667 ‪एसपी साब… 466 00:41:11,250 --> 00:41:17,000 ‪ये ज़मीन, ये गाँव, ‪ये जिला, ये प्रदेश हमारा है। 467 00:41:18,792 --> 00:41:23,333 ‪यानी कि मैदान हमारा है ‪और आप हैं बाहरी खिलाड़ी। 468 00:41:26,917 --> 00:41:28,625 ‪हमसे पार नहीं पाइएगा। 469 00:41:32,958 --> 00:41:36,792 ‪सुने हैं भौजाई भी आई है शेख़पुरा। 470 00:41:39,792 --> 00:41:43,917 ‪उन्हें अपने शैतान देवर का ‪प्रणाम ज़रूर कहिएगा। 471 00:41:44,500 --> 00:41:46,333 ‪सर, सर, सर क्या कर रहे हैं? 472 00:41:46,458 --> 00:41:47,625 ‪एलएमजी है उनके पास। 473 00:41:49,292 --> 00:41:50,417 ‪फिर मिलेंगे आपसे। 474 00:42:10,181 --> 00:42:11,917 ‪बिहार डायरीज़ बुक पर आधारित: ‪बिहार के सबसे खतरनाक 475 00:42:12,042 --> 00:42:14,172 ‪अपराधी को अमित लोढ़ा ‪द्वारा पकड़ने की सत्य कहानी