1 00:00:27,958 --> 00:00:29,000 ‪[एक पुलिसवाला] ए चल! 2 00:00:29,750 --> 00:00:31,917 ‪[च्यवनप्राश] आराम से चलो भाई। ‪काहे इतना धक्का दे रहे हो? 3 00:00:32,583 --> 00:00:35,000 ‪कम से कम कपड़ा तो उतार ‪दीजिये। बास मार रहा है बहुत देर से। 4 00:00:35,667 --> 00:00:37,125 ‪-चल। ‪-हाथ थोड़ा ढीला कर दीजिये, 5 00:00:37,208 --> 00:00:38,667 ‪छुड़ा कर भाग नहीं जाएँगे। 6 00:00:38,750 --> 00:00:40,000 ‪गाड़ी बदले हैं का? 7 00:00:40,667 --> 00:00:43,292 ‪ए बड़ा बाबू। अरे कौन सा स्कीम चला रहे हैं? 8 00:01:00,958 --> 00:01:05,458 ‪क्या बात है, अजीत जी, इतने हाई-प्रोफ़ाइल ‪क्रिमिनल को अकेले ही गिरफ़्तार कर लिए। 9 00:01:06,917 --> 00:01:07,958 ‪बहुत मुश्किल काम था। 10 00:01:19,375 --> 00:01:21,333 ‪कसार थाना लाये हैं जी? 11 00:01:21,417 --> 00:01:24,917 ‪अरे इस जगह को पहचानने के लिए ‪हमको आँख से देखने का ज़रूरत नहीं है। 12 00:01:25,875 --> 00:01:29,000 ‪इस जगह को तो हम ‪सूँघ के पहचान सकते हैं। 13 00:01:29,667 --> 00:01:31,667 ‪-छोड़! चल। ‪-कसार है ना? 14 00:01:35,375 --> 00:01:36,958 ‪अरे सर, आराम से कीजिये। 15 00:01:45,417 --> 00:01:46,750 ‪[अमित] कैसे हो, च्यवनप्राश? 16 00:01:52,042 --> 00:01:52,917 ‪प्रणाम, सर। 17 00:01:53,792 --> 00:01:56,125 ‪हम मस्त हैं, आप सुनाइए। 18 00:02:03,625 --> 00:02:06,792 {\an8}‪च्यवनप्राश उर्फ़ दिलीप साहू को झारखंड ‪के देवघर से गिरफ़्तार किया गया है। 19 00:02:06,875 --> 00:02:07,922 {\an8}‪10 जुलाई 2006 20 00:02:08,000 --> 00:02:11,333 ‪उसके पास से 55 लाख रुपए कैश ‪और एक पिस्तौल बरामद की गई है। 21 00:02:12,917 --> 00:02:15,750 ‪गिरफ़्तारी के बहुत सारे ब्योरे ‪मैं आप से अभी शेयर नहीं कर सकता। 22 00:02:15,833 --> 00:02:18,125 ‪क्योंकि हमारा ऑपरेशन ‪अभी जारी है, खत्म नहीं हुआ है। 23 00:02:18,292 --> 00:02:20,375 ‪सर, आपको उसके ठिकाने ‪के बारे में कैसे पता चला? 24 00:02:21,375 --> 00:02:22,542 ‪हमारे एक इन्फॉर्मर थे। 25 00:02:22,667 --> 00:02:26,167 ‪बस समझ लीजिये कि महतो गैंग ‪के बहुत ही नज़दीकी के लोग थे। 26 00:02:26,958 --> 00:02:28,125 ‪इससे ज़्यादा अभी बता नहीं सकते। 27 00:02:28,250 --> 00:02:31,083 ‪सर, आपके कहने का मतलब ‪कि आपका कोई इन्फॉर्मर है उसके गैंग में? 28 00:02:32,042 --> 00:02:33,042 ‪अगला सवाल। 29 00:02:33,167 --> 00:02:36,583 ‪सर, च्यवनप्राश ने पुलिस की ‪पूछताछ में कुछ खुलासा किया है? 30 00:02:36,917 --> 00:02:38,750 ‪ये बिहार पुलिस की पूछताछ है। 31 00:02:39,333 --> 00:02:42,625 ‪यहाँ तो, गूँगे भी बोलने लगते हैं ‪और च्यवनप्राश के पास तो, फिर भी ज़ुबान है। 32 00:02:44,375 --> 00:02:47,500 ‪बस समझिए कि महतो गैंग ‪का खेल अब खत्म होने वाला है। 33 00:02:47,750 --> 00:02:51,333 ‪सर, क्या आप बता पाएँगे कि ये चंदन महतो ‪को पुलिस कब तक गिरफ़्तार कर पाएगी? 34 00:02:54,333 --> 00:02:55,917 ‪हैडलाइन दे रहे हैं, लिख लीजिये। 35 00:02:57,125 --> 00:02:58,250 ‪इंडिपेंडेंस डे। 36 00:02:58,875 --> 00:03:03,208 ‪15 अगस्त से पहले हम शेख़पुरा को ‪चंदन महतो से आज़ादी दिलवा देंगे। 37 00:03:04,333 --> 00:03:06,792 ‪15 अगस्त से पहले। जय हिंद। 38 00:03:06,875 --> 00:03:08,958 ‪सर, आप इतने दावे के ‪साथ कैसे कह सकते हैं? 39 00:03:09,042 --> 00:03:10,083 ‪-सर! ‪-सर! 40 00:03:10,167 --> 00:03:11,417 ‪-बिहार पुलिस! ‪-ज़िंदाबाद! 41 00:03:11,500 --> 00:03:13,667 ‪-बिहार पुलिस! ‪-ज़िंदाबाद! 42 00:03:14,042 --> 00:03:15,792 ‪-बिहार पुलिस! ‪-ज़िंदाबाद! 43 00:03:15,875 --> 00:03:17,750 ‪-बिहार पुलिस! ‪-ज़िंदाबाद! 44 00:03:17,833 --> 00:03:19,708 ‪-बिहार पुलिस! ‪-ज़िंदाबाद! 45 00:03:19,833 --> 00:03:21,500 {\an8}‪-बिहार पुलिस! ‪-ज़िंदाबाद! 46 00:03:21,583 --> 00:03:23,708 {\an8}‪ब्रेकिंग न्यूज़ ‪च्यवनप्राश साहू गिरफ़्तार 47 00:03:23,833 --> 00:03:25,958 {\an8}‪-बिहार पुलिस! ‪-ज़िंदाबाद! 48 00:03:26,042 --> 00:03:28,000 ‪-बिहार पुलिस! ‪-ज़िंदाबाद! 49 00:03:30,177 --> 00:03:37,156 ‪पुलिस: द बिहार चैप्टर 50 00:04:05,000 --> 00:04:10,000 ‪मीता जी की लव स्टोरी पार्ट 2 51 00:04:10,833 --> 00:04:12,625 ‪[मोबाइल की घंटी बजती है] 52 00:04:15,375 --> 00:04:17,042 ‪नहीं, हम कहीं आ-जा नहीं रहे हैं। 53 00:04:17,125 --> 00:04:19,500 ‪अरे साला च्यवनप्राश भी पकड़ा गया ‪तो, हम कौन सा खेत का प्याज है रे। 54 00:04:19,625 --> 00:04:21,000 ‪अरे ऐसे ही मार दे। 55 00:04:23,833 --> 00:04:27,542 ‪कौन? चंदन? अरे हमको क्या पता? 56 00:04:27,625 --> 00:04:29,042 ‪हम क्या उसकी बीवी लगते हैं? 57 00:04:29,458 --> 00:04:30,458 ‪रखो फ़ोन! 58 00:04:36,750 --> 00:04:38,333 ‪चंदन का पूरा गैंग हिला हुआ है। 59 00:04:38,875 --> 00:04:40,583 ‪[अंग्रेज़ी में] वो सब डरे ‪और बिखरे हुए लग रहे हैं। 60 00:04:41,708 --> 00:04:42,875 ‪[अंग्रेज़ी में] वक़्त-वक़्त की बात है। 61 00:04:43,167 --> 00:04:44,042 ‪अच्छा है। 62 00:04:44,125 --> 00:04:45,958 ‪[एक आदमी] समझने का कोशिश ‪कीजिये। साहब ऐसे नहीं मिल सकते। 63 00:04:46,042 --> 00:04:48,125 ‪-[एक महिला] आप पूछिये तो उनसे कॉल कर के! ‪-[वही आदमी] अरे, वो नहीं मिलते हैं। 64 00:04:48,208 --> 00:04:50,081 ‪-[वही महिला] अरे, पूछिये तो सही। ‪-[वही आदमी] अरे, घर पर नहीं मिलते हैं। 65 00:04:50,157 --> 00:04:51,131 ‪[वही महिला] पूछिए अभी फ़ोन कर के। 66 00:04:51,231 --> 00:04:53,458 ‪-[वही आदमी] अरे आप समझने का कोशिश कीजिये। ‪-[वही महिला] काहे नहीं? आप पूछिये। 67 00:04:53,542 --> 00:04:55,042 ‪-क्या हो रहा है ये? ‪-अरे सर, देखिये ना। 68 00:04:55,458 --> 00:04:56,375 ‪सर, प्रणाम। 69 00:04:57,792 --> 00:04:59,625 ‪सर एक फ़रियाद लेके आए हैं आपके पास। 70 00:04:59,708 --> 00:05:02,333 ‪ये पुलिस हमको अपने ‪हसबैंड से मिलने नहीं दे रही है। 71 00:05:02,417 --> 00:05:05,292 ‪हमारी बच्ची को अपने ‪पापाजी को देखने नहीं दे रही है। 72 00:05:06,083 --> 00:05:07,792 ‪ये कौन सा कानून है, सर? 73 00:05:08,875 --> 00:05:13,250 ‪सर, हमरा भी तो कोई ह्यूमन राइट होता है। ‪हमारी अबोध बेटी का भी तो कोई अधिकार है। 74 00:05:14,958 --> 00:05:17,125 ‪सर, आईपीसी थोड़ा हम भी जानते हैं। 75 00:05:17,708 --> 00:05:20,917 ‪बहुत अनुभवी क्रिमिनल की ‪वाइफ़ हैं। चुनाव भी लड़ चुके हैं। 76 00:05:21,583 --> 00:05:23,292 ‪आपके पति अभी पुलिस की रिमांड में हैं। 77 00:05:24,083 --> 00:05:25,875 ‪आपको उनसे मिलने की इजाज़त नहीं है। 78 00:05:26,583 --> 00:05:29,125 ‪जब पुलिस उन्हें जेल लेकर ‪जाएगी आप उनसे तब मिल लेना। 79 00:05:29,292 --> 00:05:31,208 ‪सर, पाँच मिनट के लिए मिलने दीजिए, सर। 80 00:05:32,833 --> 00:05:34,292 ‪सर, जी को चैन मिल जाएगा। 81 00:05:35,208 --> 00:05:36,292 ‪सर, हाथ जोड़ते हैं। 82 00:05:39,250 --> 00:05:40,875 ‪सर, और क्या करें आप ही बताइये। 83 00:05:43,167 --> 00:05:44,083 ‪अजीत। 84 00:05:44,792 --> 00:05:46,958 ‪कसार एसएचओ को बोलो ‪कल पाँच मिनट के लिए मिलने दे। 85 00:05:47,792 --> 00:05:48,667 ‪जी, सर। 86 00:05:57,958 --> 00:06:00,458 ‪क्या हुआ? बहुत मारे का ये लोग? 87 00:06:02,167 --> 00:06:03,083 ‪नहीं-नहीं। 88 00:06:04,625 --> 00:06:06,417 ‪साला मारे तो, एक डंडा भी नहीं हैं। 89 00:06:07,667 --> 00:06:09,125 ‪पर तीन दिन से, 90 00:06:09,708 --> 00:06:12,458 ‪दो मिनट भी सोने नहीं दिए हैं, हरामखोर ने। 91 00:06:14,958 --> 00:06:15,958 ‪पर हम ठीक हैं। 92 00:06:17,333 --> 00:06:18,833 ‪और तुम ठीक हो? 93 00:06:20,500 --> 00:06:21,917 ‪बच्चा-बतलू सब ठीक हैं ना? 94 00:06:22,750 --> 00:06:24,458 ‪हाँ, दोनों बच्चा ठीक ही हैं। 95 00:06:25,083 --> 00:06:28,708 ‪खाली पूछता रहता है आपके बारे में। ‪कह दिये हैं कि आप पटना गए हैं। 96 00:06:35,667 --> 00:06:36,583 ‪सो गए हैं क्या? 97 00:06:38,333 --> 00:06:39,917 ‪-हाँ, क्या है? ‪-सोना मना है। 98 00:06:40,000 --> 00:06:41,250 ‪कौन सोया है? 99 00:06:41,333 --> 00:06:44,208 ‪-हाँ, सो मत। ‪-सो कौन रहा है भाई? कौन सो रहा है? 100 00:06:44,292 --> 00:06:48,125 ‪-सो मत। ‪-हाँ, सोएँगे काहे? जागे हैं। 101 00:06:48,292 --> 00:06:50,458 ‪आँख बंद कर के ध्यान लगा रहे हैं। 102 00:06:58,625 --> 00:06:59,958 ‪आप चिंता मत कीजिये। 103 00:07:00,875 --> 00:07:02,500 ‪चंदन भाई साहब हैं ना। 104 00:07:03,708 --> 00:07:05,292 ‪जल्दी ही छुड़वा देंगे आपको। 105 00:07:10,458 --> 00:07:12,208 ‪[फ़ोन की घंटी बजती है] 106 00:07:14,542 --> 00:07:15,542 ‪मैं देखता हूँ। 107 00:07:16,375 --> 00:07:17,708 ‪[फ़ोन की घंटी बजती है] 108 00:07:18,417 --> 00:07:19,750 ‪[मोबाइल की घंटी बजती है] 109 00:07:21,333 --> 00:07:22,458 ‪चंदन का कॉल आ रहा है 110 00:07:22,792 --> 00:07:26,250 ‪[अंग्रेज़ी में] तनु, मुझे ये फ़ोन उठाना ‪पड़ेगा। तुम लैंडलाइन देख सकती हो प्लीज़? 111 00:07:32,167 --> 00:07:33,042 ‪हैलो। 112 00:07:34,875 --> 00:07:35,958 ‪भाभी को प्रणाम। 113 00:07:39,958 --> 00:07:40,833 ‪कौन बोल रहा है? 114 00:07:41,542 --> 00:07:46,125 ‪अरे हम आपके ऐसे देवर बोल रहे हैं ‪जिसका परिचय देने का ज़रूरत नहीं है। 115 00:07:46,208 --> 00:07:48,333 ‪-एसपी साहब से पूछिए ना। ‪-सॉरी? 116 00:07:49,083 --> 00:07:50,375 ‪[अमित अंग्रेज़ी में] कोई बात नहीं, तनु। 117 00:07:52,208 --> 00:07:53,375 ‪[अंग्रेज़ी में] मैं बात करता हूँ। 118 00:07:55,564 --> 00:07:57,917 ‪[अंग्रेज़ी में] प्लीज़ इनसे कहो कि देर रात ‪लैंडलाइन पर फ़ोन ना किया करें। 119 00:08:09,125 --> 00:08:10,000 ‪चंदन। 120 00:08:10,167 --> 00:08:11,417 ‪कैसा है एसपी? 121 00:08:12,833 --> 00:08:15,250 ‪सुने हैं तुम च्यवनप्राश ‪को सोने नहीं दे रहा है? 122 00:08:16,667 --> 00:08:18,375 ‪सही नहीं कर रहा है तुम, बता रहे हैं। 123 00:08:18,833 --> 00:08:20,750 ‪सो तो, तुम भी नहीं पा रहे ना, चंदन? 124 00:08:21,917 --> 00:08:23,542 ‪कहाँ मारे-मारे फिर रहे हो? 125 00:08:24,667 --> 00:08:25,625 ‪सरेंडर कर दो। 126 00:08:26,750 --> 00:08:28,875 ‪जेल में च्यवनप्राश को कंपनी भी मिल जाएगी। 127 00:08:29,583 --> 00:08:31,750 ‪और तुम्हें एक सुकून भरा ठिकाना भी। 128 00:08:33,333 --> 00:08:34,750 ‪तुम्हारे अच्छे की बात कर रहे हैं। 129 00:08:35,042 --> 00:08:38,083 ‪अरे हमारा अच्छा छोड़ो ‪और अपना अच्छा सोचो, एसपी। 130 00:08:38,833 --> 00:08:40,875 ‪च्यवनप्राश हमारा छोटा भाई है। 131 00:08:41,542 --> 00:08:46,417 ‪अब तुम इसे हमारा निर्देश समझो, ‪हमारा रिक्वेस्ट समझो या हमारी धमकी। 132 00:08:47,542 --> 00:08:50,042 ‪लेकिन, च्यवनप्राश का टॉर्चर आज से बंद। 133 00:08:51,708 --> 00:08:54,875 ‪भूलो मत कि अपने पूरे परिवार ‪समेत शेख़पुरा आए हुए हो। 134 00:08:56,292 --> 00:08:58,333 ‪आज भाभी से फ़ोन पे बात की है। 135 00:08:59,000 --> 00:09:00,833 ‪कल हम मिलने भी आ सकते हैं। 136 00:09:01,750 --> 00:09:04,417 ‪तुम बहुत डरे हुए लग रहे हो, चंदन। 137 00:09:06,792 --> 00:09:08,708 ‪तुम्हारे डर का सिर्फ़ एक ही अंत है। 138 00:09:10,458 --> 00:09:11,333 ‪हम। 139 00:09:13,125 --> 00:09:14,083 ‪कर दो सरेंडर। 140 00:09:15,625 --> 00:09:18,083 ‪तुम्हें टॉर्चर नहीं करेंगे ‪और च्यवनप्राश भी सो पाएगा। 141 00:09:18,250 --> 00:09:19,750 ‪हमको भड़काओ मत, एसपी। 142 00:09:21,417 --> 00:09:23,333 ‪वर्ना एक और मानिकपुर हो जाएगा। 143 00:09:24,792 --> 00:09:26,000 ‪और का बोला था तू? 144 00:09:26,958 --> 00:09:29,375 ‪पंद्रह अगस्त से पहले हमको गिरफ़्तार करेगा? 145 00:09:30,792 --> 00:09:33,917 ‪पंद्रह अगस्त से पहले, शेख़पुरा ‪से तुम्हारा विदाई कराएँगे… 146 00:09:34,750 --> 00:09:35,792 ‪या फिर दुनिया से! 147 00:09:38,250 --> 00:09:39,250 ‪जय राम जी की। 148 00:09:54,875 --> 00:09:55,958 ‪यहीं रुको, हम आते हैं। 149 00:10:20,833 --> 00:10:22,000 ‪कैसे हैं, विधायक जी? 150 00:10:24,125 --> 00:10:25,250 ‪और सब बढ़िया? 151 00:10:25,333 --> 00:10:26,542 ‪-प्रणाम भैया जी। ‪-प्रणाम। 152 00:10:26,625 --> 00:10:28,208 ‪बहुत ज़ोर से आपको याद किया जा रहा है। 153 00:10:28,292 --> 00:10:30,625 ‪ए, जाने दो इनको। बाएँ। 154 00:10:30,708 --> 00:10:31,708 ‪नेता जी, प्रणाम। 155 00:10:31,792 --> 00:10:33,542 ‪-प्रणाम भैया जी। ‪-प्रणाम। 156 00:10:33,625 --> 00:10:34,667 ‪भैया जी, इस तरफ़। 157 00:10:41,208 --> 00:10:43,333 ‪-क्या चंदन? ‪-रुको, रुको, रुको। 158 00:10:45,208 --> 00:10:46,667 ‪मर्डर होने वाला है। 159 00:11:05,083 --> 00:11:05,958 ‪अबे! 160 00:11:12,083 --> 00:11:13,333 ‪का हाल है, विधायक जी? 161 00:11:13,458 --> 00:11:14,417 ‪का सोचे हो? 162 00:11:15,250 --> 00:11:16,333 ‪सोचना का है? 163 00:11:18,333 --> 00:11:19,500 ‪एसपी को धमकाए हैं। 164 00:11:20,500 --> 00:11:21,708 ‪बड़ा कठिन जीव है। 165 00:11:23,583 --> 00:11:26,708 ‪सोचते हैं किसी रात अटैक ‪कर के च्यवनप्राश को छुड़ा लें। 166 00:11:31,958 --> 00:11:32,875 ‪ऐसा है ना… 167 00:11:34,125 --> 00:11:35,792 ‪हमको तुम्हारी हिम्मत पे शक नहीं है। 168 00:11:37,542 --> 00:11:39,875 ‪लेकिन, तुम भी उसकी तैयारी पर शक मत करो। 169 00:11:40,542 --> 00:11:43,667 ‪बीएमटी का पूरा एक बटालियन ‪लगा रखा है तुम्हारे चक्कर में उस एसपी ने। 170 00:11:44,625 --> 00:11:48,958 ‪यहाँ तक कि तुम्हारे गैंग से खबर मिलने का ‪बात भी फूट डलवाने के लिए फैला रखा है। 171 00:11:51,208 --> 00:11:53,750 ‪अपना लोग को उस एसपी ‪से ज़्यादा समझते हैं हम। 172 00:11:55,042 --> 00:11:55,917 ‪ठीक है? 173 00:11:59,417 --> 00:12:00,792 ‪लेकिन, सवाल ये है, 174 00:12:02,000 --> 00:12:03,625 ‪कि च्यवनप्राश पकड़ाया कैसे? 175 00:12:04,167 --> 00:12:06,167 ‪हमसे, तुमसे ज़्यादा पढ़ा-लिखा है वो। 176 00:12:07,250 --> 00:12:10,625 ‪तभी वो एसपी है और हम नेता और तुम गुंडा। 177 00:12:11,792 --> 00:12:13,125 ‪ऊपर से इंजीनियर भी है। 178 00:12:13,667 --> 00:12:17,125 ‪तुमको पता है टेक्नोलोजी ‪आजकल कितना फास्ट हो गया है? 179 00:12:20,000 --> 00:12:23,958 ‪अरे हमको तो लगता है कि वो ‪सबका मोबाइल भी सुन रहा है। 180 00:12:28,667 --> 00:12:32,083 ‪मोबाइल? कैसे सुन लेगा? 181 00:12:34,250 --> 00:12:35,792 ‪मोबाइल में तार भी नहीं होता है। 182 00:12:36,000 --> 00:12:37,583 ‪ज़माना बदल चुका है, चंदन। 183 00:12:38,625 --> 00:12:39,708 ‪कुछ भी हो सकता है। 184 00:12:39,833 --> 00:12:43,458 ‪यहाँ कबूतर आँख झपका नहीं ‪कि बिल्ला खट से गर्दन दबोचेगा। 185 00:12:46,333 --> 00:12:47,208 ‪चलते हैं हम। 186 00:12:55,875 --> 00:12:57,375 ‪[मंत्री] हैलो। क्या हाल है, चौरसिया? 187 00:12:57,500 --> 00:12:58,833 ‪आपके प्रताप से बढ़िया है, भैया। 188 00:12:59,208 --> 00:13:01,500 ‪चंदन भैया के लिए एक ‪चौदह वाला पान लगा के रखो। 189 00:13:01,667 --> 00:13:03,708 ‪कच्ची सुपारी, सौंफ़ ज़्यादा, चूना कम और-- 190 00:13:03,792 --> 00:13:06,292 ‪अरे भैया, हमको पता है ‪वो कैसा पान खाते हैं। 191 00:13:06,375 --> 00:13:08,417 ‪आप खुद ही आ रहे हैं या ‪किसी के हाथ कहीं भेजना है? 192 00:13:08,833 --> 00:13:10,667 ‪हम और चंदन भैया दोनों आ रहे हैं। 193 00:13:10,750 --> 00:13:13,000 ‪दस मिनट में पहुँचते हैं, लगा के रखो। 194 00:13:18,208 --> 00:13:20,292 ‪रंजन, गोल चक्कर मार्केट पहुँचो, जल्दी। 195 00:13:49,292 --> 00:13:53,000 ‪हैलो, चौरसिया, भैया बोल रहे ‪हैं आज के लिए प्रोग्राम कैंसल। 196 00:13:53,583 --> 00:13:54,958 ‪फिर कभी आते हैं। 197 00:13:55,042 --> 00:13:55,958 ‪ठीक है। 198 00:14:22,167 --> 00:14:26,208 ‪सर, कल चंदन हाथ आते-आते रह गया। लास्ट ‪मिनट में उसने अपना प्लान बदल दिया। 199 00:14:26,500 --> 00:14:29,417 ‪हम उसके कहीं आने-जाने का ‪इंतज़ार क्यों कर रहे हैं, अमित? 200 00:14:29,500 --> 00:14:32,292 ‪उसके सेलफ़ोन टॉवर की ‪लोकेशन से उसे लोकेट कर सकते हैं। 201 00:14:32,458 --> 00:14:35,167 ‪सर, टॉवर की लोकेशन का जो डिटेल ‪होता है उसको आने में थोड़ा वक़्त लगता है। 202 00:14:35,708 --> 00:14:38,500 ‪और सर टॉवर की रेंज ‪15 से 20 किलोमीटर की है। 203 00:14:39,958 --> 00:14:44,125 ‪ऊपर से ये चंदन लगातार मूव करता रहता है। ‪और उसकी मूवमेंट का कोई एक पैटर्न नहीं है। 204 00:14:45,125 --> 00:14:47,625 ‪सवाल उठने शुरू हो ‪गए हैं अमित कि कहीं तुम-- 205 00:14:48,125 --> 00:14:49,250 ‪[मोबाइल की घंटी बजती है] 206 00:14:53,500 --> 00:14:54,375 ‪जय हिंद, सर। 207 00:14:55,667 --> 00:14:56,875 ‪अरे, पासवान जी। 208 00:14:57,958 --> 00:15:01,875 ‪हम आईजी हो गए हैं तो, क्या हो गया ‪भाई? हैं तो, हम एक ही बैच के, ना? 209 00:15:02,792 --> 00:15:06,375 ‪तो, आप हमको अकेले में चौबे जी कहा करिये। 210 00:15:06,958 --> 00:15:09,542 ‪ये सर-वर जो है ना ये सबके सामने कहें हमें। 211 00:15:09,625 --> 00:15:10,625 ‪जी। 212 00:15:10,875 --> 00:15:11,875 ‪का लगता है? 213 00:15:13,083 --> 00:15:14,750 ‪कब तक बसे रहिएगा शेख़पुरा में? 214 00:15:16,417 --> 00:15:18,458 ‪इस साल हो पाएगा कि नहीं? 215 00:15:18,833 --> 00:15:20,292 ‪अमित आपके अंडर ट्रेंड है। 216 00:15:20,958 --> 00:15:22,333 ‪उसने पब्लिकली अनाउंस किया है 217 00:15:22,500 --> 00:15:25,250 ‪कि वो 15 अगस्त से पहले ‪चंदन महतो को अरैस्ट करेगा, 218 00:15:25,875 --> 00:15:26,875 ‪तो करेगा। 219 00:15:27,458 --> 00:15:32,042 ‪अरे ट्रेंड तो हम किए हैं भाई, पर ‪आजकल वो अपना दिमाग चलाने लगा है। 220 00:15:32,833 --> 00:15:35,417 ‪अब बताइये उदघोषणा करने का ज़रूरत था? 221 00:15:37,250 --> 00:15:41,917 ‪अरे बाघ फ़ोन करके कहता है क्या शिकार ‪से कि हम आ रहे हैं, शिकार करने? 222 00:15:42,875 --> 00:15:43,875 ‪सही कह रहे हैं आप। 223 00:15:44,042 --> 00:15:44,917 ‪तो? 224 00:15:45,542 --> 00:15:47,917 ‪इस हवाबाजी का क्या ज़रूरत है, बताइये हमको? 225 00:15:48,625 --> 00:15:50,958 ‪मुझे लगता है आपको उसे थोड़ा बताना पड़ेगा। 226 00:15:52,000 --> 00:15:53,625 ‪अमित आपका लगाया हुआ पौधा है, 227 00:15:53,750 --> 00:15:56,708 ‪अगर आप नज़र फेरिएगा तो, सूख जाएगा। 228 00:15:57,042 --> 00:16:01,417 ‪आज कल हम बिना माँगे ज्ञान ‪देना एकदम बंद कर दिये हैं भाई। 229 00:16:02,583 --> 00:16:04,500 ‪हम तो, आपको फ़ोन इसलिए किए, 230 00:16:05,542 --> 00:16:09,750 ‪कि यहाँ पटना में सब लोग निश्चिंत बैठे हैं ‪कि हम अमित को ट्रेंड किए हैं, 231 00:16:09,833 --> 00:16:12,042 ‪तो, वो चंदन महतो को पकड़ ही लेगा। 232 00:16:12,875 --> 00:16:17,375 ‪लेकिन, अगर नहीं पकड़ पाया ना ‪पासवान जी, तो, उसका और आपका तो कम 233 00:16:17,917 --> 00:16:19,792 ‪लेकिन, हमारा बहुत बेइज्ज़ती हो जाएगा। 234 00:16:20,833 --> 00:16:23,167 ‪हमारा पूरा इज्ज़त दाँव पर लगा हुआ है। 235 00:16:23,833 --> 00:16:25,333 ‪ये बात समझाइए ज़रा उसको, आप। 236 00:16:26,042 --> 00:16:28,042 ‪-जी। ‪-हाँ, प्रणाम। 237 00:16:34,081 --> 00:16:38,542 {\an8}‪15 जुलाई 2006 238 00:16:44,542 --> 00:16:46,250 ‪ऐसे प्याज कौन काटता है, अमित? 239 00:16:47,208 --> 00:16:49,000 ‪नहीं हेल्प करनी थी तो, नहीं करते ना। 240 00:16:49,458 --> 00:16:52,708 ‪जानबूझ के काम खराब करते हो ‪ताकि आगे से मैं मदद माँगू ही नहीं। 241 00:16:53,208 --> 00:16:56,125 ‪यार शादी से पहले प्याज कम ‪उँगली ज़्यादा काटता था। 242 00:16:57,000 --> 00:16:59,708 ‪तुम्हारे लिए इतना सीख गया हूँ, ‪कभी तारीफ़ तो कर दिया करो यार। 243 00:17:01,500 --> 00:17:04,250 ‪सही में, लगता है कभी-कभी ना कि सरकार ‪से ज़्यादा नाराज़ तुम मुझसे रहती हो। 244 00:17:04,333 --> 00:17:06,750 ‪चालू मत बनो। तुम्हारा ‪ध्यान यहाँ था ही नहीं। 245 00:17:06,917 --> 00:17:08,542 ‪-कहाँ था मेरा ध्यान? ‪-[मोबाइल की घंटी बजती है] 246 00:17:10,208 --> 00:17:12,000 ‪फ़ोन पे, लो बज गया। 247 00:17:12,083 --> 00:17:13,875 ‪तुमसे ज़्यादा हेल्प तो ‪मेरी अजीत कर देता है। 248 00:17:13,958 --> 00:17:16,250 ‪यार प्लीज़ मेरे ऑफिशियल ‪स्टाफ़ से काम मत कराया करो। 249 00:17:16,348 --> 00:17:17,292 {\an8}‪चंदन का फोन आ रहा है 250 00:17:19,458 --> 00:17:20,333 ‪का? 251 00:17:21,333 --> 00:17:23,833 ‪च्यवनप्राश की गिरफ़्तारी पर ‪शेख़पुरा पुलिस ज़िंदाबाद 252 00:17:23,917 --> 00:17:25,875 ‪बोलने वाला लोग इंदरपुर गाँव का था? 253 00:17:26,458 --> 00:17:27,458 ‪[एक आदमी] जी भैया। 254 00:17:29,750 --> 00:17:31,125 ‪साला, हमको पहले से ही शक था। 255 00:17:32,250 --> 00:17:34,833 ‪का है कि हम जानते हैं ‪कौन से जात का वो गाँव है। 256 00:17:35,542 --> 00:17:37,708 ‪बस तुम्हारे मोहर लगाने ‪का इंतज़ार कर रहे थे। 257 00:17:39,917 --> 00:17:41,500 ‪अब तुम देखो। 258 00:17:41,583 --> 00:17:44,667 ‪अगर हम एक घंटा में उस इंदरपुर ‪गाँव को शमशानपुर नहीं बना दिए, 259 00:17:44,750 --> 00:17:46,625 ‪तो हमरा नाम भी चंदन महतो नहीं। 260 00:17:48,417 --> 00:17:51,167 ‪अरे ओ मंत्री, तैयार करो सेना। 261 00:17:51,792 --> 00:17:54,083 ‪अभी एक घंटे में इंदरपुर ‪गाँव पे धावा बोलना है। 262 00:17:58,750 --> 00:18:00,000 ‪-अजीत! ‪-सर। 263 00:18:00,083 --> 00:18:01,625 ‪-गाड़ी निकालो! ‪-जी सर। 264 00:18:03,042 --> 00:18:06,667 ‪हैलो, जितना फ़ोर्स है सबको ‪तैयार करो, पाँच मिनट में। 265 00:18:08,792 --> 00:18:11,000 ‪तनु मुझे निकलना होगा। मैं आके बताता हूँ। 266 00:18:13,583 --> 00:18:14,667 ‪-चलो। ‪-सर। 267 00:18:42,333 --> 00:18:46,231 {\an8}‪पुलिस 268 00:18:48,250 --> 00:18:49,292 ‪-अजीत। ‪-सर। 269 00:18:50,125 --> 00:18:51,000 ‪क्या हो रहा है ये? 270 00:18:51,250 --> 00:18:54,000 ‪सर आज अग्रवाल समाज का कोई फेस्टिवल है। 271 00:18:54,083 --> 00:18:56,792 ‪उसी का झाँकी निकाल ‪रहे हैं। हर साल निकलता है। 272 00:18:59,708 --> 00:19:00,625 ‪[अंग्रेज़ी में] धत्त। 273 00:19:27,542 --> 00:19:29,125 ‪धीरे-धीरे से निकालिए यहाँ से, चलिये। 274 00:19:29,625 --> 00:19:30,917 ‪अरे जल्दी करिए। 275 00:19:39,292 --> 00:19:41,667 ‪-अब गाँधी चौक से लो। ‪-वही ठीक रहेगा सर। 276 00:20:43,417 --> 00:20:46,042 ‪अन्न-जल यहाँ का खाता है तुम लोग। 277 00:20:49,792 --> 00:20:53,083 ‪हवा पानी यहाँ का पीता है। 278 00:20:57,833 --> 00:21:01,958 ‪इस जगह ने तुमको ‪और तुम्हारी तीन पुश्तों को पाला है। 279 00:21:04,625 --> 00:21:06,458 ‪जब आए थे, तो खाली हाथ। 280 00:21:07,917 --> 00:21:08,833 ‪और आज… 281 00:21:10,625 --> 00:21:14,708 ‪घर, दुकान, बैंक सब भरा है। 282 00:21:15,750 --> 00:21:17,667 ‪महल-चौबारा खड़ा है। 283 00:21:21,125 --> 00:21:22,125 ‪और हमारे यहाँ का लोग? 284 00:21:23,917 --> 00:21:24,792 ‪यहाँ आओ। 285 00:21:26,500 --> 00:21:27,708 ‪धँसा हुआ गाल है, 286 00:21:29,417 --> 00:21:30,500 ‪पिचका हुआ पेट, 287 00:21:31,250 --> 00:21:32,792 ‪छुहारे जैसा शरीर है इसका। 288 00:21:35,083 --> 00:21:40,125 ‪और उसका खून पीकर ‪तुम लोग मोटा, ताजा, तुंदियाल। 289 00:21:41,917 --> 00:21:43,500 ‪यहाँ से सिर्फ़ लेना है। 290 00:21:44,833 --> 00:21:46,083 ‪देना नहीं है? 291 00:21:48,542 --> 00:21:49,458 ‪क्यों? 292 00:21:50,512 --> 00:21:52,583 ‪एसपी साहब मना किए थे। 293 00:21:53,667 --> 00:21:55,250 ‪एसपी साहब मना किए थे। 294 00:21:55,750 --> 00:21:57,042 ‪एसपी साहिब? 295 00:21:59,583 --> 00:22:00,750 ‪और हम चंदनवा? 296 00:22:03,250 --> 00:22:06,000 ‪उसका कहा सब कुछ है, ‪और हमारा कुछ नहीं? 297 00:22:09,125 --> 00:22:10,542 ‪किसका है शेख़पुरा? 298 00:22:12,583 --> 00:22:15,333 ‪सरकार का हुकुम बजा रहे हैं, ‪अधिकारी का या हमारा? 299 00:22:17,167 --> 00:22:18,667 ‪सब आप ही का है, चंदन बाबू। 300 00:22:19,583 --> 00:22:20,708 ‪हम लोग बहकावे में आ गए थे। 301 00:22:22,542 --> 00:22:24,250 ‪आगे से सब लोग आपको लेवी देंगे। 302 00:22:25,167 --> 00:22:26,083 ‪कल से ही देंगे। 303 00:22:30,792 --> 00:22:31,958 ‪आज त्योहार का दिन है। 304 00:22:34,500 --> 00:22:37,500 ‪आज क्रोध और हिंसा ठीक नहीं। 305 00:22:41,875 --> 00:22:43,167 ‪मौत तो, आज होगा। 306 00:22:45,083 --> 00:22:46,583 ‪और सिर्फ़ मौत नहीं… 307 00:22:48,250 --> 00:22:49,958 ‪मौत का नाच होगा। 308 00:22:50,083 --> 00:22:51,042 ‪नहीं, चंदन बाबू! 309 00:23:22,042 --> 00:23:23,208 ‪[मोबाइल की घंटी बजती है] 310 00:23:24,875 --> 00:23:25,750 ‪हैलो? 311 00:23:52,208 --> 00:23:53,292 ‪घबराने की ज़रूरत नहीं है। 312 00:23:53,417 --> 00:23:56,292 ‪आप सबकी सुरक्षा की ‪ज़िम्मेदारी पुलिस की है, हमारी है। 313 00:24:16,875 --> 00:24:17,958 ‪च्यवनप्राश कहाँ है? 314 00:24:18,458 --> 00:24:20,167 ‪खोलो। खोलो लॉकअप! 315 00:24:31,167 --> 00:24:33,542 ‪सर, रुक जाइए। 316 00:24:34,125 --> 00:24:35,667 ‪अरे क्या कर रहे हैं, सर? 317 00:24:35,750 --> 00:24:37,375 ‪सर, रुक जाइए। 318 00:24:38,125 --> 00:24:40,000 ‪रुक जाइए, सर। ये बहुत गलत हो जाएगा। 319 00:24:40,083 --> 00:24:42,417 ‪रिमांड खत्म होने ‪वाला है, कोर्ट में पेशी है। 320 00:24:57,625 --> 00:24:59,083 ‪का रे, च्यवनप्राशवा? 321 00:25:00,333 --> 00:25:04,833 ‪आदमी-औरत, बच्चा-बच्ची, बूढ़ा-जवान ‪किसी को नहीं छोड़े रे तुम लोग? 322 00:25:06,708 --> 00:25:08,000 ‪जायसवालवा को भी नहीं? 323 00:25:09,542 --> 00:25:11,292 ‪वो तो, तुम लोग का मदद किया था। 324 00:25:17,042 --> 00:25:20,708 ‪क्रिमिनल सब का भी अपना ‪नियम होता है, मर्यादा होती है। 325 00:25:21,417 --> 00:25:23,333 ‪सब तोड़ दिया चंदनवा। 326 00:25:25,250 --> 00:25:29,292 ‪उस जैसे को अपना बड़ा भाई ‪मानते हुए तुझे शर्म नहीं आता है? 327 00:25:38,208 --> 00:25:40,708 ‪-पुलिस प्रशासन! ‪-हाय-हाय! 328 00:25:40,792 --> 00:25:43,625 ‪-अमित लोढ़ा को! ‪-बर्खास्त करो! 329 00:25:44,000 --> 00:25:47,375 ‪-पुलिस प्रशासन! ‪-हाय-हाय! 330 00:25:47,458 --> 00:25:49,500 ‪-पुलिस प्रशासन! ‪-हाय-हाय! 331 00:25:49,583 --> 00:25:53,083 ‪[न्यूज़] शेख़पुरा व्यापारी हत्याकांड ‪के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। 332 00:25:53,167 --> 00:25:56,458 ‪वे एसपी लोढ़ा को बर्खास्त ‪करने की माँग कर रहे हैं। 333 00:26:03,958 --> 00:26:05,375 ‪बैठ जाइए। बैठिए सब। 334 00:26:05,458 --> 00:26:06,542 ‪बिठाइये सबको। 335 00:26:09,833 --> 00:26:13,958 ‪कल जो दुखद घटना घटी ‪शेख़पुरा में, वो मेरा फेलियर है। 336 00:26:14,542 --> 00:26:16,250 ‪मेरे एसपी अच्छा काम कर रहे हैं। 337 00:26:17,208 --> 00:26:20,125 ‪उन्होंने चंदन महतो के राइट हैंड ‪च्यवनप्राश को अरैस्ट किया। 338 00:26:20,917 --> 00:26:24,792 ‪और उसी से बौखलाकर पहली नज़र में ये ‪चंदन महतो का किया गया काम लग रहा है। 339 00:26:26,042 --> 00:26:29,750 ‪बाकी हमारी इन्वेस्टिगेशन और चंदन महतो ‪को पकड़ने का काम जारी है। 340 00:26:31,292 --> 00:26:34,667 ‪और उसे हमारे एसपी ‪अमित लोढ़ा, ही लीड कर रहे हैं। 341 00:26:36,000 --> 00:26:38,167 ‪इस बारे में डीजीपी सर ‪से भी हमारी बात हो गई है। 342 00:26:39,083 --> 00:26:40,000 ‪थैंक यू। 343 00:26:40,833 --> 00:26:44,708 ‪पर सर, इस नरसंहार की ज़िम्मेदारी अगर ‪एसपी लोढ़ा की नहीं है तो, फिर किसकी है? 344 00:26:46,208 --> 00:26:47,167 ‪जवाब दीजिये। 345 00:26:48,000 --> 00:26:49,000 ‪-सर। ‪-सर। 346 00:26:59,250 --> 00:27:00,125 ‪एक्सक्यूज़ मी, सर। 347 00:27:05,292 --> 00:27:06,458 ‪[अंग्रेज़ी में] सर, थैंक यू, लेकिन… 348 00:27:08,958 --> 00:27:11,708 ‪जो हुआ उसके लिए मैं ज़िम्मेदार हूँ ‪और मुझे सज़ा मिलनी चाहिए। 349 00:27:14,792 --> 00:27:16,417 ‪[अंग्रेज़ी में] आपको मुझे ‪बचाने की ज़रूरत नहीं है। 350 00:27:22,833 --> 00:27:24,542 ‪[अंग्रेज़ी में] मैं तुम्हें ‪बचा नहीं रहा हूँ, अमित। 351 00:27:26,375 --> 00:27:28,708 ‪[अंग्रेज़ी में] मैं चंदन को पकड़ना ‪चाहता हूँ और मुझे अभी भी भरोसा है 352 00:27:28,792 --> 00:27:30,500 ‪कि तुम सबसे काबिल ‪इंसान हो इस काम के लिए। 353 00:27:41,208 --> 00:27:42,417 ‪जय गंगा मैया। 354 00:27:59,792 --> 00:28:01,625 ‪[रंजन की आवाज़] अमित सर ‪जानते थे कि चूहा कांड कर के 355 00:28:01,750 --> 00:28:03,917 ‪बहुत गहरे बिल में घुस चुका है। 356 00:28:04,625 --> 00:28:08,167 ‪उसे पुराने तरीके से इस बार ‪बाहर नहीं निकाला जा सकता। 357 00:28:08,875 --> 00:28:11,250 ‪उन्हें बिल्कुल ही नई तरकीब लगानी पड़ेगी। 358 00:28:14,375 --> 00:28:17,417 ‪हैप्पी बर्थडे टू यू। 359 00:28:18,625 --> 00:28:22,125 ‪हैप्पी बर्थडे टू यू। 360 00:28:22,208 --> 00:28:25,917 ‪हैप्पी बर्थडे टू यू। 361 00:28:26,208 --> 00:28:27,542 ‪-सर। ‪-सर। 362 00:28:27,875 --> 00:28:28,792 ‪-सर। ‪-सर। 363 00:28:30,667 --> 00:28:33,708 ‪बहुत सही मौका पर आए ‪हैं, सर। आज जन्मदिन है हमारा। 364 00:28:33,833 --> 00:28:35,167 ‪सर, केक। 365 00:28:35,333 --> 00:28:37,333 ‪जन्म दिन की बहुत-बहुत ‪शुभकामनाएँ, कन्हैया जी। 366 00:28:37,583 --> 00:28:38,458 ‪थैंक यू, सर। 367 00:28:39,333 --> 00:28:41,042 ‪आज से आपको सस्पेंड किया जाता है। 368 00:28:43,875 --> 00:28:47,625 ‪अपने थाने के अंडर आने वाले ‪शेख़पुरा मार्केट के इतने बड़े, 369 00:28:47,708 --> 00:28:49,042 ‪हत्याकांड को आप रोक नहीं पाए। 370 00:28:50,625 --> 00:28:52,750 ‪उस कुर्सी पे बैठने का आपको कोई हक नहीं। 371 00:28:55,833 --> 00:28:57,000 ‪-झा जी! ‪-जी, सर। 372 00:28:58,125 --> 00:28:59,792 ‪शेख़पुरा टाउन के नए एसएचओ आप हैं। 373 00:29:00,083 --> 00:29:01,667 ‪जी सर, ओके, सर। 374 00:29:01,917 --> 00:29:02,958 ‪कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। 375 00:29:03,083 --> 00:29:04,042 ‪मौका नहीं देंगे, सर। 376 00:29:05,833 --> 00:29:06,708 ‪-सर। ‪-जय हिंद, सर। 377 00:29:06,792 --> 00:29:10,042 ‪सर, हमारे भैया एसपी हैं। ‪एक बार उनसे बात कर लेते, सर। 378 00:29:10,167 --> 00:29:12,000 ‪ए, क्या केक फैला के रखे हो? 379 00:29:12,458 --> 00:29:15,083 ‪हटाओ ये सब। साफ करो जल्दी। ‪इस थाना में नहीं चलेगा ये सब। 380 00:29:20,667 --> 00:29:24,167 ‪अमित लोढ़ा को शक है ‪कि तुम हमसे, चंदन से जुड़ा है। 381 00:29:25,208 --> 00:29:26,417 ‪इसीलिए सस्पेंड किया वो। 382 00:29:26,833 --> 00:29:28,417 ‪ऐसा बात नहीं है, महासचिव जी। 383 00:29:29,042 --> 00:29:31,250 ‪बात ये है कि हमारे एरिया ‪में इतना बड़ा कांड हुआ है, 384 00:29:31,708 --> 00:29:34,958 ‪इसीलिए सब थाना प्रभारी ‪को ही बली का बकरा बनाते हैं। 385 00:29:35,042 --> 00:29:38,042 ‪अरे मानिकपुर के बाद ‪रंजन भी तो, नापा गया था। 386 00:29:38,625 --> 00:29:42,500 ‪पर एक बात अजीब लग रहा है। ‪चंदन भैया को हम इतना मानते हैं 387 00:29:43,375 --> 00:29:45,792 ‪और वो हमारे एरिया ‪में ही कांड कर दिए, महाराज। 388 00:29:45,875 --> 00:29:48,125 ‪एक बार कह देते तो हम छुट्टी पर चले जाते। 389 00:29:48,208 --> 00:29:51,333 ‪हमारा भी इज्ज़त रह जाता ‪उनका भी काम हो जाता। 390 00:29:53,917 --> 00:29:55,667 ‪अब हमसे क्या चाहते हो? 391 00:29:56,500 --> 00:29:58,458 ‪हमारा सस्पेंशन हटवा दीजिये। 392 00:30:00,125 --> 00:30:02,292 ‪हम कुछ दिन ठहरने के ‪बाद डीजीपी से बात करेंगे। 393 00:30:03,417 --> 00:30:06,917 ‪पहले मानिकपुर और फिर ‪शेख़पुरा मार्केट कांड के बाद जो है 394 00:30:07,000 --> 00:30:08,708 ‪वो हवा एकदम खराब कर दिया है। 395 00:30:08,833 --> 00:30:10,375 ‪अरे गठबंधन की सरकार है। 396 00:30:10,458 --> 00:30:12,625 ‪सहयोगी पार्टी का वोटर है ये अग्रवाल लोग। 397 00:30:12,792 --> 00:30:16,000 ‪उधर से भी प्रेशर है। ‪फिर हम पहले से बदनाम हैं। 398 00:30:16,542 --> 00:30:18,750 ‪थोड़ा धीरज रखो, हम बताते हैं। 399 00:30:19,000 --> 00:30:20,125 ‪[मोबाइल की घंटी बजती है] 400 00:30:24,375 --> 00:30:25,833 ‪-का हुआ? ‪-अरे साला! 401 00:30:26,583 --> 00:30:28,750 ‪-एसपी का फ़ोन है। ‪-लाउड स्पीकर पे डाल। 402 00:30:31,792 --> 00:30:34,000 ‪-जय हिंद, सर। ‪-बधाई हो कन्हैया। 403 00:30:34,875 --> 00:30:36,625 ‪तुम्हारा सस्पेंशन हटने वाला है। 404 00:30:37,417 --> 00:30:41,583 ‪थैंक यू, सर। आपको तो, ‪पता है, सर। हमारा गलती नहीं था। 405 00:30:42,833 --> 00:30:44,792 ‪सबकी गलती कवर होगी, कन्हैया। 406 00:30:44,875 --> 00:30:47,125 ‪तुम रोओ मत। खुशी का मौका है। 407 00:30:48,083 --> 00:30:51,042 ‪हमारी एक सीक्रेट टीम थी ‪जो चंदन को पकड़ने में लगी हुई थी। 408 00:30:52,167 --> 00:30:53,958 ‪कल रात उसने चंदन का एनकाउंटर कर दिया। 409 00:30:55,375 --> 00:30:56,500 ‪मारा गया चंदन महतो। 410 00:30:58,500 --> 00:31:00,667 ‪कल सुबह तक उसकी ‪डेड बॉडी यहाँ पहुँच जाएगी। 411 00:31:01,667 --> 00:31:03,875 ‪तुम एक काम करना, पासवान सर से मिल लेना। 412 00:31:04,417 --> 00:31:06,167 ‪हट जाएगा तुम्हारा सस्पेंशन। 413 00:31:07,250 --> 00:31:08,667 ‪ये बात अभी किसी को बताना मत। 414 00:31:09,500 --> 00:31:11,750 ‪ठीक है सर। जय हिंद, सर। 415 00:31:14,625 --> 00:31:15,667 ‪[मोबाइल की घंटी बजती है] 416 00:31:19,792 --> 00:31:21,458 ‪राम जे वर्मा का कॉल आ रहा है 417 00:31:22,458 --> 00:31:25,625 ‪अरे वीरेंद्र डॉक्टर, चंदन ‪का एनकाउंटर हो गया क्या? 418 00:31:26,625 --> 00:31:28,083 ‪हमरा तो, कल रात ही बात हुआ था। 419 00:31:29,542 --> 00:31:30,458 ‪बात करते हैं अभी। 420 00:31:38,708 --> 00:31:40,625 ‪-हाँ, विनायक। ‪-डॉक्टर, का सुन रहे हैं हम ये? 421 00:31:40,792 --> 00:31:43,042 ‪[रंजन की आवाज़] चंदन के मरने की बात ‪सुनते ही सब महत्वपूर्ण लोगों ने… 422 00:31:43,125 --> 00:31:44,125 ‪वीरेंद्र डॉक्टर 423 00:31:44,208 --> 00:31:46,000 ‪…वीरेंद्र डॉक्टर नाम के ‪आदमी को कॉल करना शुरू कर दिया। 424 00:31:46,083 --> 00:31:47,250 ‪-हैलो। ‪-सौम्या जी। 425 00:31:47,375 --> 00:31:50,583 ‪अभी वर्मा और विनायक ने जिस नंबर ‪पर फ़ोन किया था, मुझे वो नंबर चाहिए। 426 00:31:51,667 --> 00:31:55,208 ‪[रंजन की आवाज़] उसने दस मिनट बाद ‪सबको बताया कि उसकी चंदन से बात हो गई है। 427 00:31:55,292 --> 00:31:56,542 ‪और ये एक अफ़वाह है। 428 00:31:57,125 --> 00:31:59,042 ‪इसमें कोई एसपी का ट्रिक लगता है। 429 00:31:59,208 --> 00:32:00,125 ‪बीएसएनएल 430 00:32:00,208 --> 00:32:04,000 ‪अमित इससे तो सिर्फ एक ही आउटगोइंग ‪कॉल है आखिरी दस मिनट में, वर्मा जी को। 431 00:32:04,083 --> 00:32:06,125 ‪और तो, कोई आउटगोइंग कॉल है नहीं। 432 00:32:06,208 --> 00:32:08,042 ‪-ओके, ठीक है, थैंक यू। ‪-[अंग्रेज़ी में] कोई बात नहीं। 433 00:32:10,542 --> 00:32:13,625 ‪[रंजन की आवाज़] इसका मतलब ये ‪कि उसने किसी और नंबर से कॉल किया था। 434 00:32:18,289 --> 00:32:21,125 ‪वीरेंद्र डॉक्टर 435 00:32:21,708 --> 00:32:24,542 ‪[रंजन की आवाज़] राशन कार्ड के ‪अनुसार उसका नाम है वीरेंद्र कर्मा। 436 00:32:25,167 --> 00:32:26,292 ‪दो भाई हैं। 437 00:32:26,375 --> 00:32:29,125 ‪एक तो, स्कूल में टीचर है ‪और ये खुद जानवरों का डॉक्टर है। 438 00:32:30,167 --> 00:32:33,333 ‪कोई पुलिस रिकॉर्ड नहीं है। ‪कभी कोई शिकायत भी दर्ज नहीं हुआ है। 439 00:32:33,625 --> 00:32:38,417 ‪यहाँ तक कि इसके पड़ोसी को भी नहीं ‪मालूम है कि ये चंदनवा का इतना करीबी है। 440 00:32:38,875 --> 00:32:40,667 ‪सर, ए जो चंदन महतो है ना, सर, 441 00:32:41,333 --> 00:32:43,667 ‪ये अपने गैंग में इस इलाके के पहलवान, 442 00:32:43,750 --> 00:32:46,125 ‪बेरोज़गार और मंदबुद्धि ‪लौंडों को तो, रखता ही है। 443 00:32:46,375 --> 00:32:49,792 ‪लेकिन, दूसरे क्रिमिनल लोगों से ‪बिल्कुल अलहदा एक काम करता है। 444 00:32:50,667 --> 00:32:54,500 ‪सर, ये समाज के पढ़े-लिखे शरीफ़ ‪लोगों को भी अपने साथ जोड़ता है। 445 00:32:55,125 --> 00:32:58,083 ‪और ये लोग चुपचाप उसके ‪लिए मास सपोर्ट की खातिर, 446 00:32:58,167 --> 00:33:00,625 ‪ज़मीन बनाते हैं और दरख़्त तैयार करते हैं। 447 00:33:01,208 --> 00:33:04,958 ‪चंदन महतो के होने को बौद्धिक ‪रूप से सही ठहराते हैं, सर। 448 00:33:06,375 --> 00:33:09,917 ‪अभी तो, चंदनवा के उस इलाके में होने ‪का कोई निशानी नहीं दिख रहा है, सर। 449 00:33:10,000 --> 00:33:11,875 ‪हालाँकि, हम अपना ‪सब मुखबिर छोड़ दिए हैं। 450 00:33:12,542 --> 00:33:15,000 ‪जैसे ही कोई हरकत होगा, ‪हमको तुरंत पता चल जाएगा। 451 00:33:16,833 --> 00:33:19,708 ‪सुबह, दोपहर, शाम ‪तीन टाइम दोगे। ठीक है? 452 00:33:20,750 --> 00:33:21,667 ‪चलो। 453 00:33:21,917 --> 00:33:23,375 ‪[मोबाइल की घंटी बजती है] 454 00:33:24,583 --> 00:33:25,583 ‪[मोबाइल की घंटी बजती है] 455 00:33:32,708 --> 00:33:35,417 ‪हैलो वीरेंद्र भैया, ‪ये सब का कह रहे हैं? 456 00:33:35,500 --> 00:33:37,042 ‪ये का कह रहे हैं सब, साहिब को मार दिया? 457 00:33:37,375 --> 00:33:40,167 ‪ये एसपी दुष्ट, हरामजादा! इसपे कीड़े पड़ें। 458 00:33:40,250 --> 00:33:43,042 ‪-बिजली गिरे उसपे। ‪-अरे, भाभी झूठ है। 459 00:33:44,667 --> 00:33:47,083 ‪बिल्कुल ठीक हैं चंदन ‪भाई। बात हुई है हमारी। 460 00:33:48,125 --> 00:33:49,042 ‪भरोसा रखिए। 461 00:33:49,833 --> 00:33:53,625 ‪वो सुरक्षित हैं, आराम से हैं, ‪एकदम मस्त हैं। रखते हैं फ़ोन। 462 00:33:53,750 --> 00:33:57,125 ‪वीरेंद्र भैया, आप कह रहे थे ‪हमारा बात कराएँगे आप साहब से। 463 00:33:57,250 --> 00:33:58,750 ‪काहे इतना बेचैन हो रही हैं, भाभी? 464 00:34:00,208 --> 00:34:01,500 ‪कराते हैं ना, आराम से। 465 00:34:01,625 --> 00:34:03,500 ‪नहीं हमको चैन नहीं है, अभी कराइए बात। 466 00:34:05,083 --> 00:34:07,792 ‪देखिये हम आपको अभी बात नहीं करा सकते हैं। 467 00:34:07,875 --> 00:34:11,958 ‪-अस्पताल में हैं हम। ‪-वीरेंद्र भैया, बहुत सुन चुके हैं हम आपका। 468 00:34:12,042 --> 00:34:14,583 ‪आपका घर नहीं देखे हैं, ‪पर अस्पताल देखे हैं। 469 00:34:14,792 --> 00:34:16,083 ‪पहुँच जाएँगे वहाँ। 470 00:34:16,458 --> 00:34:18,792 ‪आपको बुझाता है हम पर का बीत रहा है? 471 00:34:18,875 --> 00:34:19,792 ‪हाँ? 472 00:34:21,583 --> 00:34:23,500 ‪कराइएगा बात या पहुँचे अस्पताल? 473 00:34:23,583 --> 00:34:24,625 ‪दो घंटा लगेगा। 474 00:34:24,750 --> 00:34:26,708 ‪अरे रुको पाँच मिनट। 475 00:34:28,792 --> 00:34:29,833 ‪बोलते हैं हम उसको। 476 00:34:30,000 --> 00:34:31,333 ‪कॉल करेगा। 477 00:34:36,792 --> 00:34:37,792 ‪हैलो। 478 00:34:37,875 --> 00:34:39,417 ‪[अंग्रेज़ी में] सौम्या जी, ‪ये थोड़ा अर्जेंट है। 479 00:34:39,833 --> 00:34:42,708 ‪वीरेंद्र के नंबर पे जो फ़ोन आया था मुझे उस ‪नंबर की कॉल ऑब्जर्वेशन फैसिलिटी चाहिए। 480 00:34:42,833 --> 00:34:43,833 ‪[अंग्रेज़ी में] तुरंत, प्लीज़। 481 00:34:45,125 --> 00:34:46,875 ‪[अंग्रेज़ी में] इसमें कम से कम ‪दस मिनट लगेंगे, अमित। 482 00:34:46,958 --> 00:34:48,458 ‪[अंग्रेज़ी में] ये सच में बहुत अर्जेंट है। 483 00:34:48,542 --> 00:34:50,083 ‪पाँच मिनट में उस नंबर पे फ़ोन आने वाला है। 484 00:34:50,167 --> 00:34:51,958 ‪[अंग्रेज़ी में] ओके, जितना ‪जल्दी हो सके, मैं करती हूँ। 485 00:34:54,333 --> 00:34:56,125 ‪बीएसएनएल ‪डायनेमिक कॉल ट्रैकिंग 486 00:34:56,292 --> 00:34:59,042 ‪दूल्हा के पकड़े जाने के ‪बाद बहुत परेशान बुझा रही है। 487 00:35:00,250 --> 00:35:02,292 ‪चंदन का गैंग भी मारा-मारा फिर रहा है। 488 00:35:03,250 --> 00:35:05,750 ‪ऐसे में इसका सुध कौन लेते बैठेगा, सर? 489 00:35:05,833 --> 00:35:06,708 ‪हाँ, सर। 490 00:35:07,542 --> 00:35:12,000 ‪ये चंदन महतो और च्यवनप्राश का जो हिस्ट्री, ‪केमिस्ट्री है ना सर, वो कमाल का है। 491 00:35:12,375 --> 00:35:14,542 ‪[मोबाइल की घंटी बजती है] 492 00:35:15,583 --> 00:35:17,500 ‪[रिंग जाने की आवाज़] 493 00:35:19,958 --> 00:35:21,583 ‪-[मीता] हाँ, हैलो। ‪-हाँ मीता जी। 494 00:35:22,875 --> 00:35:24,750 ‪कैसी हैं? सब ठीक? 495 00:35:25,333 --> 00:35:27,542 ‪हम कैसे भी हैं, आपको क्या करना है? 496 00:35:29,083 --> 00:35:32,042 ‪आपको कोई फर्क पड़ता है हम जिएँ या मरें? 497 00:35:32,125 --> 00:35:33,542 ‪अरे फर्क कैसे नहीं पड़ता है? 498 00:35:34,708 --> 00:35:37,917 ‪अब फर्क नहीं पड़ता तो, ऐसे ‪हालात में भी फ़ोन कर रहे होते? 499 00:35:38,000 --> 00:35:39,167 ‪मरने का बात मत कीजिये। 500 00:35:39,833 --> 00:35:43,500 ‪इतना सब कुछ जो कर रहे ‪हैं, किसके लिए कर रहे हैं? 501 00:35:43,792 --> 00:35:44,833 ‪चलिये छोड़िए। 502 00:35:45,667 --> 00:35:49,333 ‪पता है हमको, पिस्तौल वाला ‪गोली भी बहुत अच्छा चलाते हैं, 503 00:35:49,417 --> 00:35:52,083 ‪और ये भुलावे वाला गोली भी ना ‪बहुत अच्छा देते हैं आप। 504 00:35:54,208 --> 00:35:55,667 ‪कितना गुस्सा थे हम आप से। 505 00:35:56,292 --> 00:36:00,250 ‪पर ये आवाज़ सुन के सारा गुस्सा ‪बर्फ की तरह पिघल जाता है। 506 00:36:01,042 --> 00:36:04,333 ‪पाँच दिन में कम से कम एक बार ‪तो फ़ोन कर लिया कीजिये हमको। 507 00:36:06,292 --> 00:36:07,417 ‪हम मर जाएँगे, साहब। 508 00:36:08,750 --> 00:36:10,333 ‪बहुत लव करते हैं आपसे। 509 00:36:10,667 --> 00:36:12,542 ‪तेरी बहिनिया को चो-- 510 00:36:13,667 --> 00:36:16,833 ‪-सॉरी सर। कंट्रोल ही नहीं कर पाए। ‪-हाँ, ये? 511 00:36:17,375 --> 00:36:19,792 ‪दुनिया में हमको बहुत मान-सम्मान मिला है... 512 00:36:21,500 --> 00:36:23,250 ‪बहुत लोग गाली भी दिया है। 513 00:36:25,583 --> 00:36:28,042 ‪पर प्यार हमको सिर्फ मीता देवी दी है। 514 00:36:31,417 --> 00:36:33,667 ‪आई लव यू टू, थ्री, फोर… 515 00:36:34,625 --> 00:36:35,625 ‪पाँच और छह। 516 00:36:38,500 --> 00:36:40,708 ‪बस मरने का बात मत करना। 517 00:36:43,333 --> 00:36:45,167 ‪क्या है कि तुम को कुछ हो गया ना... 518 00:36:47,292 --> 00:36:49,042 ‪तो, हम पूरी दुनिया में आग लगा देंगे। 519 00:36:52,542 --> 00:36:54,167 ‪समझ रही हो, हमार कलेजा? 520 00:36:56,333 --> 00:36:57,542 ‪अब रखते हैं। 521 00:36:59,083 --> 00:37:00,083 ‪जल्द बात करेंगे। 522 00:37:00,583 --> 00:37:03,667 ‪अच्छा सुनिए। एक बार फिर से, 523 00:37:04,333 --> 00:37:07,375 ‪लव यू और… 524 00:37:11,958 --> 00:37:13,417 ‪अपना ध्यान रखिएगा। 525 00:37:13,958 --> 00:37:16,375 ‪ये पति का पकड़ाना ‪जैसे-तैसे हम बर्दाश्त कर लिए हैं, 526 00:37:16,458 --> 00:37:18,208 ‪आपका एकदम नहीं कर पाएँगे। 527 00:37:18,333 --> 00:37:21,000 ‪बता देते हैं। समझे? चलिये रखिए। 528 00:37:27,997 --> 00:37:29,708 ‪अमित लोढ़ा की किताब ‪"बिहार डायरीज़ - बिहार के सबसे 529 00:37:29,792 --> 00:37:31,939 ‪खतरनाक अपराधी को पकड़ने ‪की सच्ची कहानी" पर आधारित।